एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड पर गुरुकुल के सामने एक दुर्घटना में जनपद अलीगढ़ के थाना पाली के गांव तरेंची निवासी की जान चली गई। व्यक्ती अपनी पत्नी, 6 माह के पुत्र और पुत्री के साथ फिरोजाबाद से अपने गांव लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।
एटा में गुरुकुल के सामने दुर्घटना, गांव निवासी की गई जान
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रविवार को थाना व कस्बा मूसानगर के निकट भोगनीपुर घाटमपुर मार्ग पर एक ज्वार लदा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। ग्रामीणों के प्रयास से करीब एक घंटे बाद जाम को खोला जा सका।
रविवार को घने कोहरे के बीच मणिकर्णिका तीर्थ में नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। गंगा की तलहटी से पॉलिथीन, कपड़े और अन्य गंदगी को साफ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने किया। स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों से तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। मणिकर्णिका चक्र पुष्करणी कुंड की गंदगी को साफ कर नगर निगम को सौंपा गया।
स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर एच.एल.एस.टी. संजय कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए बेरोजगारों को रोजगार और घर बनाने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक केवल 8.5% ब्याज दर पर मामूली फॉर्मेलिटी के साथ होम लोन उपलब्ध करवा रहा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे स्टैंडअप स्कीम भी रोजगार और व्यवसाय को बढ़ावा देने में मददगार हैं। बैंक इन योजनाओं को सरल और सुलभ बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर हाईवे पर रविवार दोपहर एक ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक सड़क किनारे जा रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक घायल हो गया और ई-रिक्शा बुरी तरह टूट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ओवरलोड गन्ना लादने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
नैमिषारण्य की शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में कड़ाके की ठंड के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। आम दिनों में जहां हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से यहां आते थे, वहीं ठंड के कारण इस बार मंदिर लगभग खाली नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं की कमी का असर स्थानीय व्यापार पर भी पड़ा है जो पूरी तरह मंदिर आने वाले भक्तों पर निर्भर है। व्यापारी इस स्थिति से निराश हैं और ठंड के कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं की संख्या फिर बढ़ सके।
हरपालपुर के पलिया में भाकियू दशहरी गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। किसान यूनियन के पदाधिकारी ठंड और शीतलहर के बीच अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनने नहीं पहुंचा है। किसानों का प्रदर्शन जारी है।
पूरनपुर में रविवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ब्लॉक रोड से सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। इसकी शुरुआत 12 बजे हुई जिसमें महिलाएं कीर्तन करती रहीं और बच्चों ने करतब दिखाए। फूलों से सजी पालकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कीर्तन का स्वागत किया। कार्यक्रम को लेकर पुलिस भी सतर्क रही। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई। पूरे नगर में गुरु गोविंद सिंह जी के पावन नाम की गूंज रही।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में 25 वर्षीय युवक ने अपने प्लांट पर जान दे दी। हालांकि, परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और रंजिश का आरोप लगा रहे हैं। युवक की जान जाने की खबर पूरे क्षेत्र में फैलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इकनौरा-लमकन गांव के पास चोरी का सामान ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री चुराई थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
इटावा वन विभाग ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 528 कछुए बरामद किए हैं। ये सभी कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं। ट्रक दिल्ली से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश के ढाका जा रहा था। वन विभाग की एसटीएफ टीम ने टिप ऑफ के आधार पर ट्रक को कार्री पुलिया के पास तड़के 3 बजे रोका। चेकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर रखे गए कछुए मिले। ट्रक में बिजली का सामान भी भरा हुआ था जिसकी आड़ में कछुओं की तस्करी की जा रही थी। DFO अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन टीम ने उसे समय रहते पकड़ लिया। मामले की जांच जारी है।