एटा के मुमताज मार्केट में संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
एटा के बाबूगंज स्थित मुमताज मार्केट की सीढ़ियों पर संदिग्ध परिस्थिति में एक शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बाबूगंज निवासी के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। ASP ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली है।
एटा में किशोरी की जान लेने के मामले में चाचा हुआ गिरफ्तार
एटा के ग्राम गदनपुर में 15 दिन पहले हुए किशोरी के हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जान लेने के आरोप में रिश्ते के चाचा को गिरफ्तार किया। बदनीयती में असफल रहने के कारण चाचा ने भतीजी की जान ली थी। अभियुक्त की निशादेही पर जान लेने में प्रयुक्त हथियार नहर के किनारे झाड़ियों से बरामद की गई। पुलिस कप्तान श्याम नरायन ने मीडिया को जानकारी दी।
एटा में गुरुकुल के सामने दुर्घटना, गांव निवासी की गई जान
एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड पर गुरुकुल के सामने एक दुर्घटना में जनपद अलीगढ़ के थाना पाली के गांव तरेंची निवासी की जान चली गई। व्यक्ती अपनी पत्नी, 6 माह के पुत्र और पुत्री के साथ फिरोजाबाद से अपने गांव लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।
भैंस चराने गए युवक का मिला शव
थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम अगर में युवक का शव मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक 18 अगस्त को भैंस चराने के लिए घर से निकला था और 20 अगस्त को उसके शव को गांव के पास ही पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला डॉक्टर की हुई हत्या के विरोध में IMA के चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च
एटा शहर क़े कचेहरी रोड पर डॉ राजेश सक्सेना क़े क्लिनिक से घंटाघर तक सभी डॉक्टरो नें निकाला केंडल मार्च। IMA क़े अध्यक्ष डॉ आशुतोष गुप्ता और सचिव डॉ ऋषव सक्सेना क़े नेतृत्व में निकाला गया केंडल मार्च। शहर क़े लगभग सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर रहे केंडल मार्च मे शामिल। कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की वर्वरता से हत्या के बाद देश भर मे विरोध प्रदर्शन जारी।
एटा में हाईवे पर चलती कार में लगी आग
एटा जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र में एक दुर्घटना हुई। नेशनल हाईवे पर विरामपुर ओवर ब्रिज के पास एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
एटा में मकान की छत गिरने से चार की गई जान, दो घायल
एटा के जेथरा क्षेत्र के ग्राम कूकपुरा में मकान की छत गिरने से 6 लोग दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने मिलकर घायलों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में दो की जान चली गई। पुलिस कप्तान श्याम नारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों से जानकारी ली। घटना में युवक की तीन बेटियां और दो बेटे अपनी दादी के साथ कमरे में सो रहे थे तभी अचानक छत गिर गई।
एटा में जमीनी विवाद के चलते बेटे ने ली पिता की जान
एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। शहनौआ गांव के पास खेतों में एक बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर जान ले ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय तुकमान सिंह के रूप में हुई है, जो एक सरकारी शिक्षक थे। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साड़ी की दुकान से ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने साड़ी की चोरी
एटा के प्रमुख बाजार बाबूगंज स्थित नारायण साड़ी सेंटर पर ग्राहक बनकर आई पांच महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझा कर 3 साड़ी चोरी कर ली, जब उसे शक हुआ तो उसने महिलाओं का पीछा कर उन्हें जिला अस्पताल के सामने जीटी रोड पर पकड़ लिया. और सूचना पर पहुंची पुलिस महिलाओं को कोतवाली नगर ले गई। महिलाओ से चोरी की तीन साड़ी भी बरामद कर ली गई।
इब्राहिमपुर नगरिया में मिला लापता युवक का शव
एटा के थाना रिजोर क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर नगरिया में झाड़ियों में चार दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। लोगों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एटा में अलीगढ़ IG और SSP ने किया थाना सकीट में जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन
एटा जिले के थाना सकीट में अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर और एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन किया। सूचना के अनुसार थाना समाधान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एटा के ग्राम मीरापुर में युवक की गई जान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एटा जिले के मारहरा क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में 48 वर्षीय युवक की सोते समय जान ले ली गई। इस घटना के पीछे बताया गया है कि आरोपी आकाश का निर्धारण हुआ है क्योंकि वह मृतक की पुत्री से प्रेम करता था और जब लड़की की शादी दूसरी जगह तय करने पर उसने जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा और मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एटा में राहगीरों को ठगने वाले 3 शातिर अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार
एटा में कोतवाली नगर पुलिस ने राहगीरों को ठगने की फिराक में बैठे 3 शातिर अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 तमंचे, कारतूस, और 500-500 रुपये के आकार की एक लाख रुपये की कागज की गड्डी बरामद हुई। ये आरोपी दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु, चेन्नई, लखनऊ, फिरोजाबाद, एटा आदि शहरों में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों में फिरोजाबाद थाना दक्षिण मोहल्ला कर्बला निवासी गोपाल, आकाश राठौर और जनपद कौशांबी के ग्राम लुटिया आना सराय निवासी आकाश शामिल हैं।