
ऐटा में रोडवेज बस व कैंटर की आमने-सामने भिड़ंत, 7 लोग घायल
ऐटा में नोएडा डिपो की रोडवेज बस और कैंटर की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम ललहट के पास हुई, जब बस सवारियों के साथ अलीगंज जा रही थी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस और कैंटर की ड्राइवर साइड गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एटा के मुमताज मार्केट में संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
एटा के बाबूगंज स्थित मुमताज मार्केट की सीढ़ियों पर संदिग्ध परिस्थिति में एक शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बाबूगंज निवासी के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। ASP ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली है।
एटा में किशोरी की जान लेने के मामले में चाचा हुआ गिरफ्तार
एटा के ग्राम गदनपुर में 15 दिन पहले हुए किशोरी के हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जान लेने के आरोप में रिश्ते के चाचा को गिरफ्तार किया। बदनीयती में असफल रहने के कारण चाचा ने भतीजी की जान ली थी। अभियुक्त की निशादेही पर जान लेने में प्रयुक्त हथियार नहर के किनारे झाड़ियों से बरामद की गई। पुलिस कप्तान श्याम नरायन ने मीडिया को जानकारी दी।
एटा में गुरुकुल के सामने दुर्घटना, गांव निवासी की गई जान
एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड पर गुरुकुल के सामने एक दुर्घटना में जनपद अलीगढ़ के थाना पाली के गांव तरेंची निवासी की जान चली गई। व्यक्ती अपनी पत्नी, 6 माह के पुत्र और पुत्री के साथ फिरोजाबाद से अपने गांव लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।
भैंस चराने गए युवक का मिला शव
थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम अगर में युवक का शव मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक 18 अगस्त को भैंस चराने के लिए घर से निकला था और 20 अगस्त को उसके शव को गांव के पास ही पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।