Back
Vinit Kumar
Etah207001blurImage

ऐटा में रोडवेज बस व कैंटर की आमने-सामने भिड़ंत, 7 लोग घायल

Vinit KumarVinit KumarOct 22, 2024 13:22:38
Etah, Uttar Pradesh:

ऐटा में नोएडा डिपो की रोडवेज बस और कैंटर की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम ललहट के पास हुई, जब बस सवारियों के साथ अलीगंज जा रही थी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस और कैंटर की ड्राइवर साइड गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Etah207001blurImage

एटा के मुमताज मार्केट में संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

Vinit KumarVinit KumarSept 03, 2024 05:50:32
Etah, Uttar Pradesh:

एटा के बाबूगंज स्थित मुमताज मार्केट की सीढ़ियों पर संदिग्ध परिस्थिति में एक शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बाबूगंज निवासी के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। ASP ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली है।

0
Report
Etah207001blurImage

एटा में किशोरी की जान लेने के मामले में चाचा हुआ गिरफ्तार

Vinit KumarVinit KumarAug 31, 2024 06:30:58
Etah, Uttar Pradesh:

एटा के ग्राम गदनपुर में 15 दिन पहले हुए किशोरी के हत्याकांड का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जान लेने के आरोप में रिश्ते के चाचा को गिरफ्तार किया। बदनीयती में असफल रहने के कारण चाचा ने भतीजी की जान ली थी। अभियुक्त की निशादेही पर जान लेने में प्रयुक्त हथियार नहर के किनारे झाड़ियों से बरामद की गई। पुलिस कप्तान श्याम नरायन ने मीडिया को जानकारी दी।

0
Report
Etah207001blurImage

एटा में गुरुकुल के सामने दुर्घटना, गांव निवासी की गई जान

Vinit KumarVinit KumarAug 30, 2024 06:42:54
Etah, Uttar Pradesh:

एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड पर गुरुकुल के सामने एक दुर्घटना में जनपद अलीगढ़ के थाना पाली के गांव तरेंची निवासी की जान चली गई। व्यक्ती अपनी पत्नी, 6 माह के पुत्र और पुत्री के साथ फिरोजाबाद से अपने गांव लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।

0
Report
Etah207001blurImage

भैंस चराने गए युवक का मिला शव

Vinit KumarVinit KumarAug 21, 2024 11:12:36
Etah, Uttar Pradesh:

थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम अगर में युवक का शव मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक 18 अगस्त को भैंस चराने के लिए घर से निकला था और 20 अगस्त को उसके शव को गांव के पास ही पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Etah207001blurImage

महिला डॉक्टर की हुई हत्या के विरोध में IMA के चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च

Vinit KumarVinit KumarAug 18, 2024 10:01:08
Etah, Uttar Pradesh:

एटा शहर क़े कचेहरी रोड पर डॉ राजेश सक्सेना क़े क्लिनिक से घंटाघर तक सभी डॉक्टरो नें निकाला केंडल मार्च। IMA क़े अध्यक्ष डॉ आशुतोष गुप्ता और सचिव डॉ ऋषव सक्सेना क़े नेतृत्व में निकाला गया केंडल मार्च। शहर क़े लगभग सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर रहे केंडल मार्च मे शामिल। कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की वर्वरता से हत्या के बाद देश भर मे विरोध प्रदर्शन जारी। 

0
Report
Etah207001blurImage

एटा में हाईवे पर चलती कार में लगी आग

Vinit KumarVinit KumarAug 16, 2024 05:21:19
Etah, Uttar Pradesh:

एटा जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र में एक दुर्घटना हुई। नेशनल हाईवे पर विरामपुर ओवर ब्रिज के पास एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

0
Report
Etah207001blurImage

एटा में मकान की छत गिरने से चार की गई जान, दो घायल

Vinit KumarVinit KumarAug 03, 2024 13:44:29
Etah, Uttar Pradesh:

एटा के जेथरा क्षेत्र के ग्राम कूकपुरा में मकान की छत गिरने से 6 लोग दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने मिलकर घायलों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में दो की जान चली गई। पुलिस कप्तान श्याम नारायण सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों से जानकारी ली। घटना में युवक की तीन बेटियां और दो बेटे अपनी दादी के साथ कमरे में सो रहे थे तभी अचानक छत गिर गई। 

0
Report
Etah207001blurImage

एटा में जमीनी विवाद के चलते बेटे ने ली पिता की जान

Vinit KumarVinit KumarJul 25, 2024 07:25:04
Etah, Uttar Pradesh:

एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। शहनौआ गांव के पास खेतों में एक बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर जान ले ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय तुकमान सिंह के रूप में हुई है, जो एक सरकारी शिक्षक थे। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Etah207001blurImage

साड़ी की दुकान से ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने साड़ी की चोरी

Vinit KumarVinit KumarJul 20, 2024 14:28:38
Etah, Uttar Pradesh:

एटा के प्रमुख बाजार बाबूगंज स्थित नारायण साड़ी सेंटर पर ग्राहक बनकर आई पांच महिलाओं ने दुकानदार को बातों में उलझा कर 3 साड़ी चोरी कर ली, जब उसे शक हुआ तो उसने महिलाओं का पीछा कर उन्हें जिला अस्पताल के सामने जीटी रोड पर पकड़ लिया. और सूचना पर पहुंची पुलिस महिलाओं को कोतवाली नगर ले गई। महिलाओ से चोरी की तीन साड़ी भी बरामद कर ली गई।

0
Report
Etah207001blurImage

इब्राहिमपुर नगरिया में मिला लापता युवक का शव

Vinit KumarVinit KumarJul 16, 2024 17:26:44
Etah, Uttar Pradesh:

एटा के थाना रिजोर क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर नगरिया में झाड़ियों में चार दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। लोगों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Etah207001blurImage

एटा में अलीगढ़ IG और SSP ने किया थाना सकीट में जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन

Vinit KumarVinit KumarJul 14, 2024 04:17:10
Etah, Uttar Pradesh:

एटा जिले के थाना सकीट में अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर और एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन किया। सूचना के अनुसार थाना समाधान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

0
Report
Etah207001blurImage

एटा के ग्राम मीरापुर में युवक की गई जान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Vinit KumarVinit KumarJul 12, 2024 08:11:55
Etah, Uttar Pradesh:

एटा जिले के मारहरा क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में 48 वर्षीय युवक की सोते समय जान ले ली गई। इस घटना के पीछे बताया गया है कि आरोपी आकाश का निर्धारण हुआ है क्योंकि वह मृतक की पुत्री से प्रेम करता था और जब लड़की की शादी दूसरी जगह तय करने पर उसने जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा और मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

0
Report
Etah207001blurImage

जलेसर कस्बा में SDM और CO ने हटवाया अवैध अतिक्रमण

Vinit KumarVinit KumarJul 12, 2024 07:46:52
Etah, Uttar Pradesh:

एटा जिले के जलेसर एसडीएम राजकुमार मौर्य और जलेसर के सीओ कृष्ण मुरारी के साथ नायब तहसीलदार की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया है। इस कदम को लेकर आगामी कावड़ यात्रा की तैयारियां में SDM, CO, और इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने सहायता प्रदान की है। जलेसर के थाना अध्यक्ष ने इसे लेकर बताया कि अब अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी।

0
Report
Etah207001blurImage

एटा में राहगीरों को ठगने वाले 3 शातिर अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ्तार

Vinit KumarVinit KumarJul 11, 2024 11:37:21
Etah, Uttar Pradesh:

एटा में कोतवाली नगर पुलिस ने राहगीरों को ठगने की फिराक में बैठे 3 शातिर अंतर्जनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 तमंचे, कारतूस, और 500-500 रुपये के आकार की एक लाख रुपये की कागज की गड्डी बरामद हुई। ये आरोपी दिल्ली, बंगाल, तमिलनाडु, चेन्नई, लखनऊ, फिरोजाबाद, एटा आदि शहरों में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों में फिरोजाबाद थाना दक्षिण मोहल्ला कर्बला निवासी गोपाल, आकाश राठौर और जनपद कौशांबी के ग्राम लुटिया आना सराय निवासी आकाश शामिल हैं।

0
Report