Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203001

तहेरे बहन के प्रेम संबंध के चक्कर में भाभी की हत्या, देवर-ननद पर शक

MGMOHIT Gomat
Nov 21, 2025 10:38:25
Bulandshahr, Uttar Pradesh
Bulandshahr: Thana Chhataree kshetra mein taheere behan bhai ke avaidha sambandhon ke chakkar mein bhabhi ki hatya Thaana Chhataree kshetra se sansankh-kajankmala mamla saamne aaya hai, jahaan tahehri behan se prem sambandhon mein roda ban rahi bhabhi ki kathit roop se devar ne hatya kar di. Mili jankari ke anusar, bhabhi ko unke hi devar aur taheeri nanad ne milkar maut ke ghaat utar diya. Bataaya ja raha hai ki dono ke beech avaidha sambandh the, jiska virodh mritka kar rahi thi. Isi wajah se dono ne saazish rachanakar vaarat ko anjaam diya. Ghatna ki soochna milte hi police mauke par pahunchi aur shav ko kabze mein lekar postmortem ke liye bhej diya hai. Police ne maamalay darj kar jaanch shuru kar di hai aur aaropiyon ki talash jaari hai. Police ka kehna hai ki jaanch mein tathya saamne aane ke baad aage ki karvai ki jaayegi.
59
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Nov 21, 2025 11:18:18
Delhi, Delhi:वार्ड नंबर 173 ग्रेटर कैलाश चौपाल दिल्ली नगर निगम में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं निगम के 12 वार्डो पर उपचुनाव होना है 30 नवंबर को मतदान होगा जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं ऐसे में बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जोर-जोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। दिल्ली में तीनों ही प्रमुख दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। निगम के 12 वार्डों में से एक वार्ड में ZEE Delhi NCR Haryana की टीम पहुंची लोग इस बार क्या सोच रहे हैं क्या उनके मुद्दे हैं इसको लेकर वार्ड नंबर 173 ग्रेटर कैलाश के लोगों से बातचीत की गई है। वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस बीजेपी आप अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है , वार्ड 173 ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की अंजुम मंडल ,आप की एशना गुप्ता और कांग्रेस से शिखा कपूर उम्मीदवार है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 21, 2025 11:18:05
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर   मुंगेर में जीविका की जिला स्तरीय बैंकिंग कार्यशाला संपन्न मुंगेर: संग्रहलाय सभागार भवन मे शुक्रवार को जीविका की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय बैंकिंग कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिले की बैंक सखियों, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों, रीजनल हेड, डीसीओ, शाखा प्रबंधकों सहित जीविका कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी निखिल धनराज  निप्पीणीकर , जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार और राज्य परियोजना प्रबंधक (सूक्ष्म वित्त) मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया。 कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए बैंकिंग सहयोग को मजबूत करना था। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा 3 दिसंबर तक 100 करोड़ रुपये की निकासी एवं ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे महिलाओं को आजीविका संबंधी गतिविधियों को विस्तार देने में मदद मिलेगी。 जिला पदाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी बन चुकी हैं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से समयबद्ध ऋण वितरण और लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने की अपील की। कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों के लंबित खाते, ऋण आवेदन और दस्तावेजों की शीघ्र समीक्षा कर अनुमोदन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 21, 2025 11:17:46
Dhanbad, Jharkhand:ऐंकर धनबाद में गुरुवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोयला कारोबार से जुड़े ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। चिरकुंडा स्थित कोयला कारोबारी एल. बी. सिंह के सहयोगी बिनोद महतो के आवास पर सुबह से ही कार्रवाई जारी रही। कई घंटों तक की तलाशी के बाद ईडी ने बिनोद महतो को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। छापेमारी के दौरान ईडी टीम ने बिनोद महतो के घर से 21,50,000 नकद 14 जमीनों के डीड और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कागजात को जब्त किया है। ये सभी दस्तावेज ईडी की टीम अपने साथ ले गई है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कोयला कारोबार और कथित काले धन से जुड़े लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है। ईडी की टीमें धनबाद और आसपास के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही हैं, जो अब भी जारी है।
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 11:17:20
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन पहुंची पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी पर हमला, बोले यूपी में जंगलराज, बोले- हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालो को देशद्रोही करार दिया जाए, धीरेंद्र शास्त्री पर हो राष्ट्रद्रोह उत्तर प्रदेश को बताया अपराधों में देश का नंबर 1 राज्य, बोल मौर्य अपराधियों को बचा रही है भाजपा सरकार, हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे लोगों को मिल रहा है सरकारी संरक्षण, जिसे जेल जाना चाहिए उसे पुलिस सुरक्षा दे रही है, बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर फेल है और अपराधों का गढ़ बना यूपी, शराब की दुकान खोलने की योजना तैयार, लेकिन स्कूल को किया जा रहा बंद- मौर्य, जालौन में स्वामी प्रसाद मौर्य के तीखे बयान ने बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी, जालौन के मुख्यालय उरई पहुंचे थे स्वामी प्रसाद मौर्य।
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Nov 21, 2025 11:17:16
Baramati, Maharashtra:इंदापूर तालुक्यात केळी उत्पादक शेतकऱ्यांची बिकट अवस्था.... केळीला मिळणाऱ्या एक ते तीन रुपयांच्या दरामुळे उभ्या पिकावर रोटावेटर फिरवण्याचा निर्णय... ANCHOR— कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे यांच्या इंदापूर तालुक्यातील शहा गावात केळी उत्पादक शेतकऱ्यांचे हाल अधिकच बिकट झाले आहेत. केळीला मिळत असलेल्या अवघ्या एक ते तीन रुपयांच्या दरामुळे उत्पादनाचा खर्चसुद्धा निघत नाही. खर्चाचा डोंगर आणि मिळणारा कवडीमोल दर यामुळे अनेक शेतकऱ्यांनी आपल्या उभ्या केळीच्या पिकावर रोटावेटर फिरवून पिकाची नासधूस करण्याचा निर्णय घेतला आहे. शेतकरीवर्गातून राज्य सरकारकडे तातडीने मदत आणि योग्य दर मिळण्यासाठी ठोस धोरण करण्याची मागणी होत आहे. Bait — महिला शेतकरी
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Nov 21, 2025 11:16:34
Hoshiarpur, Punjab:श्रीनगर से आए नगरकीर्तन का मुकेरियां पहुंचने पर भव्य स्वागत। गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित श्रीनगर से आए विशाल नगरकीर्तन का आज मुकेरियां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। भारी संख्या में संगतों ने इस नगर कीर्तन का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान प्रशासन द्वारा भी पूरा इंतेज़ाम किया गया था। जानकारी देते हुए डेरा रामपुर खेड़ा के मुखी संत बाबा सेवा सिंह ने बताया कि यह नगर कीर्तन श्रीनर से 19 नवंबर होकर आज मुकेरियां पहुंचा है और आज शाम गुरुद्वारा खेड़ा साहिब में सभी संगतें विश्राम करेंगी। कल सुबह गुरुद्वारा खेड़ा साहिब से नगरकीर्तन शुरू होगा और कल रात तक श्री आनंदपुर साहिब पहुंच जाएगा।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 21, 2025 11:15:32
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर नसीराबाद के निकट 28 करोड़ की लागत से दिलवाड़ी में देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय का शिलान्यास समारोह नसीराबाद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दिलवाड़ी में लगभग 28 करोड़ की लागत से 25 बीघा क्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा देवनारायण योजना द्वारा संचालित देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह पूर्वक किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा और विधायक रामस्वरूप लांबा के विशेष आतिथ्य में किया गया। समारोह विधानसभा क्षेत्र के कई सरपंच, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गांवों के पंच पटेल आदि मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों सहित बालिकाओं की उन्नति एवं विकास के लिए भी विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोई आदमी बीमार हो जाता है, उसकी जांच करके दवाई दी जाती है, उसी प्रकार खेतों में बुवाई से पूर्व भी मिट्टी की जांच कराई जाए। बालिकाओं के लिए इस आवासीय विद्यालय के बारे में बताया कि इससे निसंदेह बालिकाएं उन्नति करेगी। विधायक रामस्वरूप लांबा ने भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि देवनारायण बोर्ड द्वारा नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के पीसांगन और दिलवाड़ी में इन आवासीय विद्यालय के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए हैं. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल और देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भढ़ाना का आभार व्यक्त किया। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भढ़ाना ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि राजस्थान में देवनारायण बोर्ड द्वारा सबसे अधिक पैसा नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किया है। बीते 60-65 साल में इस क्षेत्र को नजर अंदाज करके रखा गया। जन प्रतिनिधित्व मिलने के बावजूद देवनारायण बोर्ड द्वारा कभी कोई विशेष योजना नसीराबाद विधानसभा में नहीं चलाई गई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विकासशील सोच के कारण इस क्षेत्र एवं प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए हरसंभव कार्य किया जा रहे हैं। बालिकाओं के लिए यह विद्यालय उच्च शिक्षा के लिए पंख लगाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 300 बालिकाओं के इस आवासीय विद्यालय में 60 प्रतिशत एनबीसी और 40 प्रतिशत अन्य बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने देवनारायण मंदिर के निकट सामुदायिक भवन निर्माण कराने की भी घोषणा की। मंच संचालन अशोक वैष्णव ने किया। बाइट - भागीरथ चौधरी, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 11:12:55
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी करारी में महाबल सिंह और रामबाबू सिंह गुर्जर की पुण्य स्मृति में भव्य एवं रोमांचक विराट दंगल का आयोजन किया गया। दंगल की शान और गरिमा हजारों दर्शकों की उपस्थिति से और अधिक बढ़ गई। कार्यक्रम का संचालन मेहरबान मास्टर द्वारा किया गया। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संदीप सरावगी उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में पार्षद गोकुल दुबे, संजय राजपूत, संजय राय बबीना, वी. पी. सिंह गुर्जर, राव राजा गुर्जर, नीतू गुर्जर, गंधर्व सिंह गुर्जर, कैलाश पार्षद, कामेश पार्षद (लहार), दारा सिंह पहलवान तथा चंद्र प्रकाश राव (बबीना) शामिल रहे।दंगल में हुए प्रमुख मुकाबलों में जतिन झांसी ने ढिकोली के मंगल को मात दी, वहीं राजवीर करारी ने अलीगढ़ के सामी पर शानदार जीत दर्ज की। सोनू हरियाणा और शाक्यनूर मेरठ के बीच हुई भिड़ंत ज़बरदस्त संघर्ष के बाद बराबरी पर समाप्त हुई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top