
तरारी उपचुनाव: जिला प्रशासन ने की पूरी तैयारी, सुचारू मतदान के लिए सुरक्षा पुख्ता
भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और मतदान सुचारू रूप से हो सके। भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने प्रेस वार्ता में बताया कि 13 तारीख के मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए हर मतदान केंद्र पर एक दंडाधिकारी और सशस्त्र बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका को रोका जा सके।
तरारी उपचुनाव के लिए आज जोरदार प्रचार का अंतिम दिन, तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार
भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव में आज प्रचार का आखिरी दिन काफी जोरदार रहा। सभी पार्टियां अपनी ताकत दिखाने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तरारी विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त हुंकार भरते हुए इंडी गठबंधन के उम्मीदवार राजू यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की। तेजस्वी ने राज्य और केंद्र सरकार पर तीखे तंज कसे और कहा कि इस चुनाव में विपक्ष को पटखनी देने की तैयारी है। उन्होंने दावा किया कि तरारी में उनकी जीत तय है।
आरा में जलेबी खाने से 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार, दुकान सील
आरा में जलेबी खाने के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना आरा के नगर थाना क्षेत्र के बाबू बाजार स्थित एक प्रसिद्ध जलेबी की दुकान पर हुई। जलेबी खाने के 10 मिनट बाद ही लोगों को समस्याएं शुरू हो गईं। घटना के बाद दुकान को सील कर दिया गया और जलेबी बनाने का सामान जब्त कर लिया गया। सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
भोजपुर के प्राचीन सूर्य मंदिर में छठ पूजा की तैयारी, लाखों श्रद्धालु करेंगे अर्घ्यदान
भोजपुर जिले के प्राचीन सूर्य मंदिर पर आज देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्यदान करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के महासचिव पंकज नंदा ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव पंकज नंदा ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठ का यह पावन पर्व हर ओर खुशहाली और आस्था की छटा बिखेरता है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से सभी देशवासियों को लोक आस्था और विश्वास के महापर्व छठ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।