Back
बलरामपुर में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला: तीन आरोपी गिरफ्तार, 1.40 लाख रिश्वत सामने
PTPawan Tiwari
Jan 31, 2026 10:50:22
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति के नाम पर बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करते हुए बलरामपुर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में 1,40,000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें संगठित तरीके से रिश्वतखोरी का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया है।
कैसे खुला पूरा मामला
मामले की शुरुआत 29 जनवरी 2026 को हुई, जब जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) इफ्तखार अहमद ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि तुलसीपुर ब्लॉक के लोलबोझी निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि उनकी पत्नी रुबी सिंह को आंगनबाड़ी कार्यकत्री बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई।
जिलाधिकारी ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरैया सतघरवा और बाल विकास परियोजना अधिकारी बलरामपुर देहात की संयुक्त जांच समिति गठित की। समिति ने गहन जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में पाया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय तुलसीपुर के परियोजना लिपिक जमुना प्रसाद ने दलाल मुन्नालाल जायसवाल उर्फ साधू जायसवाल के माध्यम से 1,40,000 रुपये रिश्वत ली थी। इस रकम में तत्कालीन चयन पटल सहायक रामसुचित वर्मा की भी संलिप्तता पाई गई।
रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली नगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 8 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 29/26 दर्ज किया गया।
बिजलीपुर बाईपास से गिरफ्तारी
शनिवार 31 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को बिजलीपुर बाईपास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त हैं मे
मुन्नालाल जायसवाल उर्फ साधू जायसवाल (निवासी जयनगरा, महराजगंज तराई, बलरामपुर)
जमुना प्रसाद (तत्कालीन लिपिक, बाल विकास परियोजना कार्यालय तुलसीपुर, वर्तमान निवासी मोतीझील कॉलोनी, ऐशबाग, लखनऊ)
रामसुचित वर्मा (तत्कालीन चयन पटल सहायक, विकास भवन बलरामपुर, मूल निवासी पवइयाबाद, बाराबंकी, वर्तमान पता आवास विकास कॉलोनी, बाराबंकी) शामिल है। जिनको
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया。
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने प्रेसवार्ता में बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि आंगनबाड़ी भर्ती में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को अलग-अलग बहानों से बुलाकर उनसे पैसों की मांग की जाती थी।
पुलिस के अनुसार, अब तक दो अभ्यर्थियों से क्रमशः 90,000 और 1,40,000 रुपये मांगने की पुष्टि हुई है। आरोपी इस लेन-देन के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे, बल्कि अभ्यर्थियों को आमने-सामने बुलाकर सौदेबाजी करते थे ताकि कोई डिजिटल सबूत न रहे।
जांच में यह भी सामने आया कि चयन पटल सहायक रामसुचित वर्मा के मोबाइल से मिले डेटा के आधार पर रिश्वत की रकम को शेयर बाजार में निवेश किया गया और कुछ रकम जमीन-जायदाद की खरीद-फरोख्त में लगाई गई। पुलिस अब इस धन के स्रोत और उपयोग की विस्तृत विवेचना कर रही है。
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आंगनबाड़ी सहित किसी भी सरकारी भर्ती में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJan 31, 2026 12:03:530
Report
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJan 31, 2026 12:03:210
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJan 31, 2026 12:02:530
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJan 31, 2026 12:01:570
Report
JGJugal Gandhi
FollowJan 31, 2026 12:01:450
Report
VKVasim Khan
FollowJan 31, 2026 12:00:490
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
JSJitendra Soni
FollowJan 31, 2026 11:54:150
Report
DKDeepesh Kumar
FollowJan 31, 2026 11:54:060
Report