Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277209

बलियाः रेवती में ग्राम देवता प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली जल यात्रा

Jan 31, 2025 15:33:14
Khirodharpur, Uttar Pradesh

कॉलेन पाण्डेय टोला में ग्राम देवता के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आचार्य मोहित पाठक के नेतृत्व में आज जल यात्रा निकाला गया। भारी संख्या में भक्त झूमते गाते हाथी घोड़े के साथ मंदिर प्रांगण से पैदल ही हुकुम छपरा गंगापुर घाट पर जलयात्रा पहुंची। आचार्यों ने विधि पूर्वक गंगापूजन कराया। पूजन के बाद सभी कलश में जल भरकर पुनः रवाना हुए l यज्ञाचार्य श्री मोहित पाठक जी बताया कि यह यज्ञ ग्राम देवता के प्रतिष्ठा के लिए हो रहा है। आज से तीन दिन तक यह यज्ञ चलेगा जिसमें वेदीपूजन भी होगा।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAMIT SONI
Oct 27, 2025 05:18:25
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 05:17:46
Delhi, Delhi:

आज देशभर में आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली, पटना, बनारस, लखनऊ और अन्य शहरों के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। व्रतधारी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में भगवान सूर्य और छठी मइया की पूजा-अर्चना में लीन नजर आईं। घाटों को फूलों, दीयों और रंगोली से सजाया गया है। छठ घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के यमुना घाटों और पटना के गंगा घाटों पर “छठ मइया के गीत” से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया और संतान सुख, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की। कल उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पर्व का समापन होगा।

0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 27, 2025 05:17:28
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क साध्वी प्राची के दंगे में शामिल नाबालिग मुस्लिमों दंगाइयों के एनकाउंटर और मुस्लिमों के वोट का अधिकार खत्म किए जाने के बयान पर भड़क गए हैं। सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने साध्वी प्राची के बयान पर भड़कते हुए कहा है कि साध्वी प्राची को एनकाउंटर की परिभाषा नहीं पता है; यूपी में जिस तरह के एनकाउंटर्स किए जा रहे हैं, उनका यह बयान एएनकाउंटर को बढ़ावा देने वाला है। साध्वी प्राची ने यह बयान एक साजिश के तहत दिया है; इस बयान की गहराई से जांच कर साध्वी प्राची के खिलाफ तुरंत मुकदमा कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने साध्वी प्राची के मुस्लिमों का वोट देने के अधिकार को खत्म करने के बयान के मामले में साध्वी प्राची को चुनौती के अंदाज में कहा है कि अगर किसी में हिम्मत है तो मुस्लिमों के वोट के अधिकार को खत्म कर दिखाएं—मुस्लिमों का वोट संवैधानिक अधिकार है, जिसे कोई भी खत्म नहीं कर सकता। खेलधारा के دیگر हिस्सों में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने बीजेपी नेता संगीत सोम के बुर्के को लेकर दिए गए बयान पर भी निशाना साधा है। सांसद ने कहा है, बीजेपी के लोगों को बुर्के, टोपी और दाढ़ी में ही दहशतगर्दी नजर आती है; हकीकत कुछ और है, बुर्के में शराफत झलकती है; बुर्का/muzahab ए इस्लाम का पर्दा करने का पैगाम है; बीजेपी नेता कभी भी यह साबित नहीं कर सकते कि बुर्के की आड़ में दहशतगर्दी होती है; बीजेपी के नेता सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 27, 2025 05:17:08
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज पुलिस की रविंद्र कुमार उर्फ मुन्नू पासी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अली से हुई मुठभेड़, धूमनगंज थाना क्षेत्र के लाल बिहारा में देर रात हुई मुठभेड़, पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि दो बदमाश अली और नुरैन लाल बिहार कॉलोनी से 500 मीटर दूरी पर ट्यूबेल पर छुपे हुए हैं, इस सूचना पर थाना धूमनगंज, थाना कर्नलगंज और एसओजी टीम घेराबंदी की, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, मुठभड़ में अली के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा आरोपी नूरैन अधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, घायल अली का इलाज काल्विन अस्पताल में किया जा रहा है, मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुए हैं, घायल हेड कांस्टेबल को भी अस्पताल भेजा गया है, डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल के मुताबिक मामले में अग्रिम विधि कार्यवाही की जा रही है, रोडवेज में संविदा ड्राइवर रविंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी की 21 अक्टूबर मंगलवार को ईंट पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई थी, धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा चुंगी परिस्थित पेट्रोल पंप के पास वारदात हुई थी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, इस मामले में मृतक रविंद्र पासी के भाई नरेंद्र कुमार उर्फ राजन पासी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है, धूमगंज थाना पुलिस ने हसनैन, नुरैन, अली,कामरान, इरफान, हुसैन कैफ और तीन-चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, सभी आरोपी माफिया अतीक अहमद के मरियाडीह के रहने वाले हैं, नामजद अभियुक्तों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है, पुलिस की टीम में लगातार अन्य व्यक्तियों की तलाश के लिए भी दबिश दे रही हैं। बाइट --‌ मनीष शांडिल्य, डीसीपी सिटी, प्रयागराज
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 27, 2025 05:16:51
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड राज्य स्थापना को 9 नवंबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। रजत जयंती वर्ष को लेकर ज़ी मीडिया से खास बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि ये राज्य के लिए भी ख़ास मौका होगा जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री राज्य में होंगे। 25 साल का यह उत्सव हमारे लिए गौरव का विषय है। यहां से राज्य को और आगे लेकर जाना है। 1 नवंबर से 11 नवंबर तक रजत जयंती वर्ष के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उत्तराखंड का हर व्यक्ति इसमें सहभागी बनेगा। ग्रीन सेस को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हमारी पहल है । हमेशा राज्य हैं जो पर्यावरण में विशेष योगदान देता है जल से लेकर शुद्ध हवा में उत्तराखंड का विशेष योगदान है। उत्तराखंड को विकास और आर्थिक तौर पर मजबूत करने और पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह ग्रीन सेस लागू किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि कालनेमि को लेकर 6000 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गई है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो ऐसे कालनेमि लोगों के हिमायती हैं। जब कार्रवाई की जाती है तो इन लोगों को दिक्कत ज्यादा होती है। ऐसे लोगों को भी उजागर किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने छठ महापर्व के पूरे देश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास जिसे बूढ़ी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है कि भी प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी है।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 27, 2025 05:15:27
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर दरगाह अजमेर शरीफ पर बॉलीवुड में आर्मी ट्रेनर व फिल्म अदाकार याक़ूब ख़ान अजमेर ज़ियारत करने पहुंचे। जहां उन्होंने सूफी हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की बारगाह में अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। याक़ूब खान और उनके साथियों को दरगाह में ज़ियारत अंजुमन मेम्बर सैय्यद मुनव्वर पहलवान ने करवाई और सैय्यद क़ासिम अली ने उन्हें तबर्रुक पेश किया। इस मौके पर याक़ूब खान ने अपनी ज़िंदगी मे क़ामयाबी की दुआ भी मांगी। खिदमाते खल्क का जज़्बा लिए याक़ूब खान ने अपनी ज़िंदगी अब आम इंसान को मुफ्त आर्मी ट्रेनिंग देने के लिए वक़्फ़ कर दी है। खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फ़िल्म दुनिया मे उन्हें खूब इज़्ज़त मिली और उन्होंने बॉलीवुड के कई फ़िल्म स्टार को आर्मी ट्रेनिंग भी दी है। कभी किसान की ज़िंदगी जीने वाले याक़ूब खान ने बताया की उन्होंने बड़ी मेहनत और तालीम के दम पर स्पोर्ट्स में कौमी सतह पर खेला है। मुम्बई में उन्होंने सरकारी नौकरी की ट्रेनिंग के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर भी खोला और खिदमाते खल्क व मुल्क की खिदमत में आम लोगो को आर्मी की फ्री ट्रेनिंग भी दी। इसी तरह उन्होंने आगे बॉलीवुड में भी कदम बढ़ाया। फ़िल्म अदाकारा जाह्नवी कपूर को आर्मी की ट्रेनिंग दी। फ़िल्म "न्यूट्रल" में 40 आर्टिस्ट्स को भी आर्मी की ट्रेनिंग दी। फ़िल्म "बेताल" और अदाकार अक्षय कुमार की फ़िल्म "केसरी" में भी आर्मी, स्पोर्ट्स ,बॉडी फ़िटनेस की ट्रेनिंग दी है। खान ने बताया कि उन्हें मुल्क की ख़िदमात और समाजी इस्लाहत का जज़्बा रहा है। खान ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में ज़्यादा दिलचस्पी नही थी मगर फिर भी कई फिल्मों में आर्मी ऑफिसर की तरह किरदार का रोल किया है। जिसमे बिग बी अमिताभ बच्चन की फ़िल्म " दीवार" और अमीर खान की फ़िल्म "राजा हिंदुस्तानी", कादर खान की फ़िल्म " हम है कमल के" के अलावा अक्षय कुमार,अजय देवगन की फ़िल्म में अपनी अदाकारी और हुनर का मुज़ाहरा किया है। इस क़ामयाबी पर वो अल्लाह का शुक्र अदा करते है। याक़ूब खान के खानदान का तालुक राजशाही दरबार से रहा है, उनके वालिद जस्सू खां कामदार यानी कमांडर जैसी एक पोस्ट होती है उस पर रहे और राजशाही घराने से करीबी रिश्ते रहे है। उनके वालिद पहले मेड़तिया घराना में रहे, फिर तीन राजाओं के दरबार मे रहे। इसी तरह जोधपुर दरबार मे भी रहे और उन्हें कई अवार्ड से भी नवाज़ा गया। याक़ूब खान के पिता जस्सू खा कामदार एक फ़्रीडम फाइटर के साथ साथ मरते दम तक बलामुक़ाबला गाँव बदलिया नौसर से सरपंच भी रहे। अपने वालिद की तरबियत और नसीहतों पर अमल करते हुए उन्होंने अपनी ज़िंदगी खिदमते खल्क और मुल्क की खिदमत में वक़्फ़ कर दी। अजमेर दरगाह पहुंचने पर याक़ूब खान का ख़ुद्दामें ख्वाजा ने सांफ़ा बांध कर इस्तखबाल भी किया और ज़िंदगी मे क़ामयाबी की दुआओ से भी नवाज़ा।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 05:12:25
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top