Bahraich - मदरसे की बड़ी लापरवाही: सातवीं का छात्र सप्ताह के दिनों के नाम नहीं लिख पाया, अफसर ने लगाई फटकार
बहराइच जिले के महसी ब्लॉक स्थित एक मदरसे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान सातवीं कक्षा का एक छात्र सप्ताह के सात दिनों के नाम तक नहीं लिख पाया, जिससे अधिकारी हैरान रह गए। इस पर उन्होंने मदरसा टीचर को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि 92 हजार रुपये तनख्वाह लेने के बावजूद शिक्षा की यह स्थिति क्यों है। निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस लापरवाही पर संबंधित शिक्षकों को चेतावनी दी गई है और आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|