Back
रोहतक पुलिस का बड़ा एक्शन: 500 बांग्ला देशी और रोहिंग्या हिरासत में!
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 17, 2025 02:02:42
Rohtak, Haryana
बांग्ला देशी और रोहंगिया को लेकर रोहतक पुलिस का बड़ा एक्शन
रोहतक पुलिस ने जिले भर में बांग्ला देशी और रोंगंगिया होने एक शक में पांच सौ से अधिक लोगों को लिया हिरासत में
पुलिस ने कल से झुग्गी झोपड़ियों से उठाया गया इन लोगों को
शहर में कूड़ा और कबाड़ का काम करते है यह सब लोग
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए महिला पुरुष बच्चे है
सभी को अलग अलग पुलिस की निगरानी में रखा गया है
असम के कूड़ा उठाने वाले के लिए इन लोगों के ठेकेदार और रोहतक से कबाड़ उठाने के कबाड़ियों को बेचने वाले कबाड़ी ने कहा यह सब असम के रहने वाले
हर पंद्रह अगस्त और 26 जनवरी को इन सभी की पुलिस करती है इंक्वारी
एंकर रोहतक पुलिस द्वारा जिले में बांग्ला देश और म्यांमार से आए लोगों के खिलाफ सर्च अभियान काफी दिनों से चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत बांग्ला देशी और रोहिंग्या होने के शक में रोहतक पुलिस ने जिले भर में झुग्गी झोपड़ियों में कूड़ा उठाने और कबाड़ का काम करने वाले पांच से भी ज्यादा लोगों को डिटेन किया गया। कल सुबह से ही रोहतक जिले के दर्जन भर से ज्यादा थाना पुलिस ने इन लोगों को पकड़ने का काम शुरू किया और शाम तक इन लोगों को ट्रैकों में भर भर पुलिस लाइन में पुलिस की निगरानी में कम्युनिटी सेंटर में रखा गया। वहीं ज्यादा संख्या होने की वजह से कई जगह पर रखा गया है। पुलिस ने इन लोगों को पकड़ने का अभी तक ठोस कारण नहीं बताया है। पुलिस ने अभी तक इन पांच सौ से अधिक लोगों को पकड़ने पर एक भी अभी तक किसी बांग्ला देशी और रोहिंग्या होने की पुष्टि नहीं की।
फोन पर पुलिस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने सिर्फ इतना बताया कि पांच सौ लोगों को पुलिस अलग अलग जिले के जगहों से पकड़ा है। इन पांच सौ लोगों में पुरुष महिला और बच्चे शामिल है।
वहीं वहां एक असम से अनवर ने बताया कि वह काफी सालो से शहर से कोठियों घरों से कूड़ा उठवाने का काम करता है। उसने बताया कि वह असम का रहने वाला है और आज पुलिस ने सुबह से हमारे लोगों को उठा कर ले आई है अभी तक पुलिस कुछ नहीं बता रही है।
कोई भी बांग्ला देश और रोहंगिया नहीं है यह सभी असम के रहने वाले है। हम हर पंद्रह अगस्त और 26 जनवरी को अपने लोगो की पूरी इंक्वायरी करवाते है। सुबह से लोग भूखे प्यासे है।
वहीं एक और कबाड़ की दुकान मालिक ने बताया कि वह कबाड़ की दुकान चलाता है बीस पच्चीस लोग मेरे लिए काम करते है यह शहर से कबाड़ इक्कठा करते है। इनमें कोई भी बांग्ला देशी और रोहंगिया नहीं है। सभी असम के रहने वाले है। कल पुलिस ने सभी की इंक्वारी की थी मगर आज सभी को पकड़ कर ले आए है अभी तक पुलिस कुछ नहीं बता रही है।
बाइट मंजीत कबाड़ी रोहतक निवासी
बाइट अनवर असम ठेकेदार कूड़ा उठाने वाले।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement