Baharich - धर्मापुर रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर तेंदुए का शव बरामद हुआ
बहराइच के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नर तेंदुए का शव मिलने से हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का मजमा लग गया, हरखापुर गांव में देर शाम को तेंदुए का शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने चोटिल अवस्था में बरामद तेंदुए के शव को रेंज कार्यालय में ले गयी। जहाँ वन महकमें की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है, जानकारी के अनुसार मृत तेंदुआ नर था। जिसकी उम्र तकरीबन डेढ़ से दो वर्ष के बीच थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। वहीं वन विभाग की टीम मामले की गहन पड़ताल की कार्रवाई में जुटी हुई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|