औरैया के सेंट फ्रांसिस स्कूल की एक ओमनी वैन का वीडियो सामने आया है, जिसमें गाड़ी खराब होने पर ड्राइवर बच्चों से धक्का लगवा रहा है। यह घटना कानपुर रोड स्थित बदनपुर पूर्वी इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में देखा गया कि तेज धूप में छोटे-छोटे बच्चे गाड़ी को धक्का लगा रहे हैं, जबकि गार्जियन यह सोचते हैं कि उनके बच्चे स्कूल तक सुरक्षित पहुंचते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग वाहन चालक की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।

Auraiya: स्कूली वैन खराब होने पर बच्चों से लगवाया धक्का, वीडियो वायरल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पीलीभीत में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मनीष कश्यप द्वारा फेसबुक पर सिख समुदाय के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश फैल गया। बिलसंडा के गुरुद्वारा सिंह सभा में लोग एकत्र हुए और थाने पहुंचकर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की। सिख समाज ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति मनीष से जुड़ा रहेगा, उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक ने स्पष्ट किया कि मनीष कश्यप का संगठन से कोई संबंध नहीं है। मौके पर कई सपा नेता भी पहुंचे।
चंदौली तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिवक्ताओं और बीडीओ के बीच शौचालय की गंदगी को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। अधिवक्ता कचहरी परिसर में सफाई की शिकायत लेकर पहुंचे थे लेकिन BDO द्वारा जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने पर विवाद बढ़ गया। स्थिति को बिगड़ता देख एसडीएम दिव्या ओझा ने बीच में आकर मामला शांत कराया।
धनबाद के डुमरा गेस्ट हाउस में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ब्लॉक-02 क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले विधायक और यूनियन के महामंत्री अरुप चटर्जी मौजूद रहे। श्रमिकों ने उन्हें बुके और माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन में ब्लॉक-02 की नई कमिटी का गठन किया गया और नए सदस्यों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। विधायक अरुप चटर्जी ने भी श्रमिकों के हक की बात रखते हुए सरकार को घेरा।
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र आर्यन राय ने सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा में 97.8% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रिंसिपल किरण बरनवाल और चेयरमैन हरिकृष्ण बरनवाल ने फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान किया। आर्यन को ₹11,000 की छात्रवृत्ति और प्रेरणा स्वरूप ₹21,000 अतिरिक्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। आर्यन ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया और बताया कि वह सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं।
महराजगंज में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में BJP ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति की भावना बढ़ाना और सेना की वीरता को सलाम करना था। इस दौरान पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।
विक्रमपुर गांव में शादी समारोह के दौरान चोरी के शक में एक युवक के साथ मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार, बीती रात कृष्णा वडकड़े को गांव के ही प्रकाश, इंदल और सुरेश उइके ने पीट दिया। घायल युवक ने सारनी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे उसका मेडिकल घोड़ाडोंगरी अस्पताल में कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्नाव के अचलगंज निवासी सुभाष चंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके पैतृक मकान पर पड़ोस के युवकों ने जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ित का कहना है कि शिकायत के बावजूद अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। इससे आहत होकर उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शनिवार को बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मती कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आर.सी.सी. ढलाई, फ्लाईओवर के जोड़, मरम्मत में उपयोग की जा रही सामग्री, जेसीबी और न्यूमेटिक मशीन से निकाली जा रही पुरानी परत सहित कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए 10 जून तक मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्नाव जिले के नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत सोहरामऊ के हिम्मतगढ़ गांव में सफाई कर्मियों की लापरवाही से रास्ते और नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं। यह रास्ता गांव के सरकारी स्कूल और बाहर की ओर जाता है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण विपिन, सोनू, राकेश, पिंटू, मुकेश, विजय, मकसूद, हारून और समीम ने बताया कि गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और स्वच्छता मिशन की पहल भी प्रभावित हो रही है।