औरैया के सेंट फ्रांसिस स्कूल की एक ओमनी वैन का वीडियो सामने आया है, जिसमें गाड़ी खराब होने पर ड्राइवर बच्चों से धक्का लगवा रहा है। यह घटना कानपुर रोड स्थित बदनपुर पूर्वी इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में देखा गया कि तेज धूप में छोटे-छोटे बच्चे गाड़ी को धक्का लगा रहे हैं, जबकि गार्जियन यह सोचते हैं कि उनके बच्चे स्कूल तक सुरक्षित पहुंचते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग वाहन चालक की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।