Auraiya: अजीतमल पुलिस ने 6.7 किलो चरस के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर अजीतमल पुलिस और SWAT टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो 700 ग्राम चरस के साथ चार अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये आरोपी नेपाल से चरस लाते थे। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए अपने दुधमुंहे बच्चों को भी अपने साथ रखा। यह गिरफ्तारी अजीतमल थाना क्षेत्र के हंसुलिया चौराहे से की गई।
औरैया- हत्या के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ़्तार
औरैया मंडी के व्यापारियों ने 'डीएम को दिया ज्ञापन'
औरैया: कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
औरैया: अजीतमल तहसील क्षेत्र के तिवरलालपुर में आज कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हो गया।सबसे पहले पांच नदियों के संगम से कलश में जल भरा गया और परीक्षित कथा की पोथी लेकर गांव के सभी मंदिरों पर पहुंच कर कथा में आने का आव्हान किया।गांव की महिलाएं सिर बार कलश लेकर गांव की सभी गलियों में घूम कर कथा श्रवण का न्योता दिया।इस दौरान भगवान के जयकारे लगते रहे।
औरैयाः दुकानदारों में चले लाठी डंडे और जमकर हुई मारपीट
औरैया के दिव्यापुर रोड भोले मंदिर के पास दुकान के बाहर सामान रखने पर आपस में हुई जमकर मारपीट। मारपीट इतनी हुई कि सड़क पर लेट-लेट कर मारा दुकानदारों ने एक दूसरे को। पवन ब्रेकरी और गोपाल बेकरी के नाम से मशहूर है दुकानदार। लोग बचाने के बजाय तमाशीर बनकर देख रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल। शहर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड भोले मंदिर के पास का मामला।
औरैया: पुलिस अधीक्षक ने नगर में किया पैदल गस्त
औरैया पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने आज औरैया नगर में पैदल ग्रस्त व्यापारियों आम जनमानस और उन लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों या आम जनमानस को कोई भी समस्या हो तो वह तत्काल उन्हें या थाना कोतवाली में संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का तत्काल निदान किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बैंक कर्मचारी गोपाल शुक्ला छात्र-छात्राओं को दे रहे हैं निशुल्क प्रशिक्षण
औरैया तिलक महाविद्यालय में प्रशिक्षक गोपाल शुक्ला द्वारा छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण दिया जा रहा हैं जिसमें छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए रोजगार दिलाने के लिए निःशुल्क क्लास तिलक महाविद्यालय में लगाकर उनको सिखाया जा रहा है। गोपाल शुक्ला का कहना है कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान अगर ऐसे प्रशिक्षण मिलते रहते हैं तो छात्र छात्राओं को पढ़ाई के बाद तुरंत रोजगार मिल जाता हैं हमारा उद्देश्य है कि युवा अपने पैरों पर जल्द खड़े हो जाते हैं तो उनका जीवन खुशमय रहता हैं।
औरेयाः शहर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, लोगों को सुरक्षा के लिए दिलाया भरोसा
औरैया पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर.शंकर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने पैदल मार्च निकाला। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखे क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली औरैया पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों को चेक किया और लोगों से संवाद करके उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया ।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, तीन लोगों की हुई मौत।
औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कार अनलिमिटेड होकर पेड़ में टकरा गई जिस कार में कुल सात लोग सवार बताये गये,सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।कानपुर देहात के रसूलाबाद के रहने वाले सभी लोग बताये जा रहे है।कार सवार रसूलाबाद से ग्वालियर के लिए जा रहे थे।तो वही पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते हुये जांच पड़ताल में जुटी ।औरैया जनपद के सहायल थाना क्षेत्र का मामला।
जयमाला से पहले दूल्हे ने पी शराब, दुल्हन ने लौटाई बारात
औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात बारात लेकर आए दूल्हे को बिना दुल्हन लिए ही वापस जाना पड़ा। दूल्हे के दारु पीकर आने से दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। हालांकि इसके बाद सबने अथक प्रयास किए कि संबंध बना रहे मगर नशे की विरोधी दुल्हन ने अपने जीवन का वास्ता देते हुए दूल्हे से शादी से साफ़ इंकार कर दिया।वहीं लड़की के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़के के जीजा ने जयमाला से पहले दूल्हे को शराब पिला दी शराब पीता देख बेटी ने शादी से इंकार कर दिया।