
Auraiya - शादी में बुलेट बाइक की मांग पर हुई मारपीट
औरैया लड़की व लड़के पक्ष में दहेज में बुलेट बाइक की अतिरिक्त मांग को लेकर हुआ विवाद। जिसके बाद शादी में जमकर हुई मारपीट, फेंकी गई कुर्सियां. मारपीट की घटना CCTV कैमरे में हुई कैद। शादी में बुलेट बाइक नही मिलने पर बिना फेरे लौटी बारात। लड़की के पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाद होने का लगाया आरोप। औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्वा बाबरपुर स्थिति एक गेस्ट हाउस का मामला।
Auraiya: स्कूली वैन खराब होने पर बच्चों से लगवाया धक्का, वीडियो वायरल
औरैया के सेंट फ्रांसिस स्कूल की एक ओमनी वैन का वीडियो सामने आया है, जिसमें गाड़ी खराब होने पर ड्राइवर बच्चों से धक्का लगवा रहा है। यह घटना कानपुर रोड स्थित बदनपुर पूर्वी इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में देखा गया कि तेज धूप में छोटे-छोटे बच्चे गाड़ी को धक्का लगा रहे हैं, जबकि गार्जियन यह सोचते हैं कि उनके बच्चे स्कूल तक सुरक्षित पहुंचते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग वाहन चालक की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।
Auraiya - वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
औरैया की फफूंद थाना पुलिस व स्वाट टीम ने 6 शातिर चोरों व 2 बाल अपचारी को चोरी के तकरीबन 6 लाख के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त कार व पिकअप के साथ गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपियों ने कान्हो के पास बनी पानी की टंकी से 21 बड़े सोलर पैनल आदि चोरी किये थे.पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने कान्हो से चोरी किये गए सोलर पैनल के अलावा इटावा से चोरी किये 10 सोलर पैनल भी बरामद किये ।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर शंकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Auraiya: होली से पहले खाद्य सुरक्षा टीम की कार्रवाई, 200 किलो छेना नष्ट
जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। आज खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर लगभग 200 किलो छेना नष्ट किया। होली के त्योहार को देखते हुए मिलावटी और खराब खाद्य पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Auraiya: अजीतमल पुलिस ने 6.7 किलो चरस के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर अजीतमल पुलिस और SWAT टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो 700 ग्राम चरस के साथ चार अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये आरोपी नेपाल से चरस लाते थे। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए अपने दुधमुंहे बच्चों को भी अपने साथ रखा। यह गिरफ्तारी अजीतमल थाना क्षेत्र के हंसुलिया चौराहे से की गई।