Back
Amroha - चैत्र मास की अमावस्या पर गंगाधाम तिगरी में हजारों ने लगाई डुबकी
Amroha, Uttar Pradesh
चैत्र मास की अमावस्या पर गंगाधाम तिगरी में हजारों ने लगाई डुबकी, अव्यवस्थाएं रहीं हावी. हालांकि इस बार तिगरी में कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव में होकर गंगा को जाने वाले सभी मार्गों, गलियों में जाम लगा रहा. इससे श्रद्धालुओं को काफी तकलीफ हुई. कई श्रद्धालु अपने वाहन लेकर गंगा की धारा के बिल्कुल करीब आ गए थे. गांव निवासी पंडित गंगासरन शर्मा ने शनिवार को स्नान पर्व पर अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया. आइए आप भी देखिए और सुनिए।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sharma
FollowJul 16, 2025 09:11:59Noida, Uttar Pradesh:
*दिग्गी ने सड़क पर नमाजियों को लात जबकि कांवड़ सड़क पर आराम से निकलने में एक देश मे कानून बताए तो मोहन के मंत्री ने दिग्विजय को बताया मौलाना दिग्विजय और पाकिस्तान परस्त कांवड़ पर विवाद खड़ा करने का षड्यंत्र*
- कावड़ को लेकर दिग्विजय सिंह विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं...
- दिग्विजय सिंह सड़क पर नमाज और कावड़ की तुलना कर विवाद खड़ा करने की साजिश कर रहे हैं...
- मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को मौलाना दिग्विजय सिंह बताते हुए कहा कि पाकिस्तान परस्ती की बात करते हैं जाकिर नायक की तारीफ करने वालों से और क्या उम्मीद की जा सकती है...
- जब इन्हें मौका मिलता है तब सनातन का विरोध और सवाल उठाते हैं दिग्विजय सिंह...
बाइट - विश्वास सारंग केबिनेट मंत्री
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 16, 2025 09:11:43Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बरेली में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, सीलिंग की जमीन पर बनाई गई अवैध निर्माण पर चला बाबा का बुलडोजर, नोटिस के बाद की गई कार्रवाई, नवाबगंज थाना क्षेत्र के बिहार नगला में की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,
1
Share
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowJul 16, 2025 09:11:29Ramban, :
Army Organizes Quiz Competition on Indo-Pak Agra Summit in Banihal area of JK's Ramban
Slug-1607ZS_RBN_ARMY_QUIZ_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Ramban
Anchor :In a continued effort to foster educational engagement and historical awareness among the youth, the Halemaidan Company Operating Base (COB) of the 12 Rashtriya Rifles organized an insightful Quiz Competition at the Upper Primary School, Tantreypura in Banihal area of Ramban.
The event was focused on the historic Indo-Pak Agra Summit, aiming to deepen student's understanding of regional diplomacy and peace efforts.
The event witnessed enthusiastic participation from students of various classes, who displayed commendable knowledge and curiosity on the theme.
The quiz was structured in multiple rounds, covering key facts, personalities involved, historical context, and the outcomes of the Agra Summit held in July 2001.
Officers and senior officials of the 12 RR were present to encourage the participants, highlighting the importance of understanding India's diplomatic history and nurturing a sense of national pride and critical thinking among young minds.
Speaking on the occasion, the Officer emphasized, “Our aim is not just to ensure security, but also to contribute to the holistic development of the region’s youth. Events like these promote awareness, foster education, and build a bridge of trust and knowledge between the Army and the local community.”
Prizes were awarded to the top-performing teams, while all participants received tokens of appreciation for their spirited involvement.
The event concluded with a vote of thanks by the school principal, who praised the Indian Army’s continued support and active role in community engagement and youth development in the region.
This initiative is part of the Army’s ongoing Operation Sadbhavana, which seeks to win hearts and minds through educational and community outreach programs
Feed.
Shots
Bytes.
1. Mohd Yaseen, Student.
2. Madhya Firdous, Student.
3. Shoket Ahmed, Principal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
4
Share
Report
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
बुधवार को आदर्श नगर पंचायत नगर बाज़ार के वार्ड नंबर 08 में नगरीय झील/पोखरा संरक्षण वित्तीय वर्ष 2023 _24 के अंतर्गत खोभवा पोखरे का नव- सौंदरीकृत का उद्घाटन समारोह आज धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने फीता काटकर तालाब के नए स्वरूप का लोकार्पण किया।इस सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत तालाब के आसपास [विशिष्ट कार्य जैसे- पक्का घाट, बैठने की व्यवस्था, पौधारोपण आदि का निर्माण किया गया है। परियोजना का उद्देश्य तालाब को न केवल सुंदर बनाना है, बल्कि इसे स्थानीय लोगों के लिए एक मनोरंजन और सामुदायिक केंद्र के रूप में विकसित करना भी है।
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 16, 2025 09:08:24Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के बरौनी प्रखंड अंतर्गत नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) वजाहत अली फारूखी को काम में लापरवाही और गलत सूचना देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार के आवेदन पर रिफाइनरी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर की गई जांच में वजाहत अली को दोषी पाया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी चैनल पर गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित गलत जानकारी साझा की और कार्य में निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत व्यवहार किया। इसके बाद जिला समाहरणालय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीएलओ के निलंबन और प्राथमिकी की पुष्टि की गई। हालांकि निलंबन के बाद वजाहत अली फारूखी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।क्योंकि उन्होंने मीडिया में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी। फारूखी के अनुसार, उन्हें लगातार एक महिला कर्मचारी द्वारा फोन कर जल्दी-जल्दी फॉर्म अपलोड करने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा, 'हम चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार डोर-टू-डोर काम कर रहे थे, लेकिन ऑफिस से कहा जा रहा था कि घर-घर न जाकर खुद से ही फॉर्म भरिए और सबमिट कर दीजिए.'वजाहत अली ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मीडिया में बीडीओ और एसडीओ को शो-कॉज किए जाने की बात कही थी।जिसके बाद अधिकारियों को बचाने के लिए उन पर झूठा केस लाद दिया गया। उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। जिसमें कथित तौर पर बरौनी ब्लॉक से एक महिला कर्मचारी उन्हें दबाव बनाकर काम करने के लिए कह रही है। अभी तक वजाहत अली को औपचारिक रूप से निलंबन की सूचना नहीं दी गई है, और 14 जुलाई तक वह ड्यूटी पर थे. उन्होंने दावा किया कि अब तक 1400 में से 1000 मतदाता फॉर्म उन्होंने भरे और जमा किए हैं।जांच रिपोर्ट के बाद मटिहानी विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बेगूसराय को आदेश दिया गया है। कि नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में अब तक जमा किए गए सभी फॉर्म की दोबारा जांच की जाए। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से हम पर दबाव देकर और हम फिल्म घर में ही करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे फसाने का काम किया गया है और ऑडियो वायरल होने की उन्होंने अपने स्तर से पुष्टि किया है कि एक महिला अधिकारी बनकर मुझे फोन कर कराए घर में ही फॉर्म फिल्लूप कीजिए। उन्होंने जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग से जांच कि गुहार लगाई गई है।इस मामले में रिफाइनरी थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि बरौनी बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। हालांकि इसको लेकर बीएलओ ने जिला प्रशासन से गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से एक महिला अधिकारी बनकर फोन किया और उसमें कहा जा रहा है कि घर में बैठकर ही फॉर्म भरकर फिलप करें। वही संबंध में लोगों का कहना है कि जिस तरीके से BLO पर कार्रवाई की गई है वह सरासर गलत है। उन्होंने यह भी बताया है कि अधिकारी दबाव देकर BLO से काम कराया जा रहा है और कह रहे हैं कि घर में ही रहकर फॉर्म फिल्लूप कर दीजिए।
बाइट बजाहत आली फारूकी
बाइट मोहम्मद शाकिर
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 16, 2025 09:07:23Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- पंचायत चुनाव में भाजपा ने झोकी ताकत।
एंकर :--- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज एक दिवसीय प्रवास पर विकासनगर पहुंचे...जहां उन्होंने पार्टी प्रभारियो के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उत्साह के साथ चुनाव लड़ने का आह्वान किया।
इस अहम बैठक में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर,भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी सहित पार्टी के बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता उत्साह के साथ चुनाव लड़ेंगे और पूरा पंचायत चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए जा रहे विकास के मुद्दे पर ही केंद्रित होगा …
महेंद्र भट्ट ने कहाँ कि पिछले पंचायत चुनाव में पार्टी ने 12 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार जिला पंचायत की सभी 12 सीटों पर पार्टी जीत दर्ज करने जा रही है.... महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि 89 ब्लाक प्रमुख पदो पर भी सबसे ज्यादा बीजेपी के ही ब्लॉक प्रमुख बनने तय है....
बाइट :--- महेंद्र भट्ट ( प्रदेश अध्यक्ष भाजपा)
2
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 16, 2025 09:07:15Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
रास्ते में दबंग युवक ने ब्लेड से चेहरे पर किया हमला, CCTV आया सामने,
दबंगों ने युवक को रास्ते में घेरकर पीटा, ब्लेड से काटा चेहरा,
युवक को घेरकर ब्लेड से हमला कर घायल करने का CCTV वीडियो आया सामने,
घायल को परिजन पुलिस के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुँचे,
पुलिस ने घटना में 3 ज्ञात और एक अज्ञात 4 आरोपियों के विरुद्ध FIR की दर्ज,
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,
देहली गेट थाना इलाके के नगला मेहताब की घटना।
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 16, 2025 09:07:06Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर के खंडार थाना अंतर्गत छाण गांव में चोरों की धमाचौकड़ी देखने को मिली चोरों ने विद्युत पोल से ट्रांसफार्मर गिराकर कीमती धातु तांबा निकाल लिया वहीं बोरबेल में लगी सर्विस केबल भी चुरा ले गए पीड़ित ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 16, 2025 09:06:57Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी ,धौलपुर-
बाड़ी में पेयजल पाईप लाईन के साथ कोढ़ में खाज साबित हो रही सीवर लाईन,
सीवर लाईन के नाम पर खोद डाला है मुख्य सड़क समेत कई गलियों को,
महाराज बाग से लेकर कोतवाली तक की मुख्य सड़क की हालत सबसे ज्यादा कर दी गई है खराब,
मरम्मत के नाम पर गहरे गड्ढों को खोदकर कर दी गई है सड़क की लीपापोती,
ऐसे में मुख्य सड़क पूरी तरह हो गई है जर्जर तथा खोखली,
लीपापोती के चलते कई बार धंस चुकी है और फिर धंसने के कगार पर है मुख्य सड़क,
दिन भर आवागमन करने वाले प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को नहीं दिखती जर्जर सड़क,
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 16, 2025 09:06:47Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय बामनवास के
न्यायालय में "मीडिएशन फॉर द नेशन" अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।जिसमें 90 दिनों तक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निशुल्क और गोपनीय निस्तारण किया गया।पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी ने दिलाई आमजन को जानकारी।शिविर का संचालन सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बामनवास अंशिका दिनकर के दिशा-निर्देशन में किया।
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर की एक मां 5 महीने से अपने बेटे की हत्या के बाद इंसाफ की आस में दर-दर भटक रही है। बेटा मार दिया गया, हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हुई, लेकिन आज तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। सवाल उठता है कि आखिर पुलिस कार्रवाई से क्यों बच रही है?
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 16, 2025 09:06:38Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय बामनवास के मैन बाजार स्थित केशव देव मंदिर में चल रही भागवत कथा का आज अतिम दिन है। सजीव झांकियों के संग सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन
हुआ।
मुख्यालय के केशव देव मंदिर में चल रही भागवत कथा पहुँची अंतिम पड़ाव पर है। केशव देव मंदिर पुजारी पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि आचार्य प्रभुदास जी महाराज जी द्वारा श्रीकृष्ण-सुदामा की अमर दोस्ती की गाथा सुनाई गई।आज हवन व प्रसाद वितरण
होगा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, मंदिर परिसर भक्ति का केंद्र बना।
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 16, 2025 09:06:30Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण
जिले भर में आज लगाए गए डेड लाख पेड़
जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ हेमल्यावाला गांव में
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत दौसा जिले में सघन वृक्षारोपण का अभियान जारी है आज एक दिन में जिले भर में डेढ़ लाख पेड़ लगाए गए जहां जिला स्तरीय वृक्षारोपण का आयोजन रामगढ़ पचवारा के हेमल्यावाला गांव में किया गया जहां कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने आमजन के साथ मिलकर पेड़ लगाएं ।
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 16, 2025 09:06:22Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
लालसोट में फल सब्जी के थोक व्यापारियों का प्रदर्शन
मंडी में अव्यवस्थाओं को लेकर किया प्रदर्शन
साथ मनमाना टेक्स वसूली का भी आरोप
दौसा के लालसोट में कृषि उपज मंडी में स्थित फल सब्जी के थोक विक्रेताओं ने आज मंडी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मंडी में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया साथ ही मनमाना मंडी टैक्स वसूली को लेकर भी व्यापारियों ने नाराजगी जताई व्यापारियों ने एसडीएम विजेंद्र मीणा और मंडी समिति के सचिव को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह कामकाज ठप करेंगे ।
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 16, 2025 09:06:12Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर के बयाना उपखंड की बिडयारी ग्राम पंचायत के गांव भीमनगर में नलों में आ रहे गंदे पानी की शिकायत को लेकर आज स्थानीय महिला एवं पुरुषों ने जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सुबह आने वाली पेयजल सप्लाई में गंदा पानी आ रहा है। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है।
साथ ही लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जल्दी समस्या के समाधान की मांग की है।
0
Share
Report