Back
दौसा में हरियालो राजस्थान अभियान: एक दिन में डेढ़ लाख पेड़ लगाए!
LSLaxmi Sharma
FollowJul 16, 2025 09:06:30
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण
जिले भर में आज लगाए गए डेड लाख पेड़
जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ हेमल्यावाला गांव में
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत दौसा जिले में सघन वृक्षारोपण का अभियान जारी है आज एक दिन में जिले भर में डेढ़ लाख पेड़ लगाए गए जहां जिला स्तरीय वृक्षारोपण का आयोजन रामगढ़ पचवारा के हेमल्यावाला गांव में किया गया जहां कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने आमजन के साथ मिलकर पेड़ लगाएं ।
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowJul 16, 2025 14:34:11Dholpur, Rajasthan:
शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान
जिला कलक्टर की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
नष्ट करवाई 500 किलो दूषित मिठाई, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
धौलपुर
आमजन को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चले सघन जांच अभियान के दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मनिया क्षेत्र के रांडोली श्री रामहरि डेयरी पर छापा मार कर चार नमूने मावा, इलायची दाना, स्कीम मिल्क पाउडर तथा घी के लिए गए। इस दौरान करीब 20 किलोग्राम घी एवं 10 किलोग्राम पाउडर को सीज किया गया। इस दौरान करीब 30 किलोग्राम मावा को नष्ट करवाया गया
दूसरी कार्यवाही राजाखेड़ा के श्यामू का घेर स्थित राजाखेड़ा नमन मिल्क फूड प्रोडक्ट्स एवं मां रहना वाली मिल्क फूड प्रोडक्ट्स पर की गई। नमन मिल्क फूड प्रोडक्ट से 500 किलोग्राम दूषित बर्फी नष्ट करवाई। साथ ही रिफाइंड तेल एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लिया। रहना वाली मिल्क फूड प्रोडक्ट से वनस्पति एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 16, 2025 14:33:33Nawada, Bihar:
नवादा में रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने निरीक्षण किया। दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने नवादा रेलवे स्टेशन के नए एवं पुराने भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चलाया जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा वह नवादा के पुराने रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुराने रेलवे स्टेशन के कई भावनाओं का पुनः फिर से इस्तेमाल किया जाएगा और अलग-अलग कार्यों के लिए उसे फिर से तैयार किया जा रहा है।इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है कि हसे इस्तेमाल लायक बनाया जाय। साथ ही साथ मानसून के सीजन में रेलवे ट्रैक एवं रेलवे से जुड़ी कई उपकरणों का निरीक्षण किया जाता है इसी को लेकर आज वह नवादा पहुंचे थे।
बाइट----- जयंत कुमार चौधर,डीआरएम दानापुर।
1
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 16, 2025 14:32:54Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...इंडियन मुस्लिम लीग के उपाध्यक्ष कौशर हयात में कांवड़ियों को लोगों को खतरा बताया उनके इस बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कावड़िये सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का कुछ भी पालन नहीं कर रहे हैं जबकि मोहर्रम में और ईद में मुस्लिम समुदाय ने सरकार की गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन किया कावड़िये जरा सी चूक पर वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं जबकि सरकार ने कांवड़ियों के लिए बेहद शानदार गाइडलाइन तैयार की है लेकिन कावड़िये उसे गाइडलाइन को बिल्कुल भी फॉलो नहीं कर रहे हैं
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 16, 2025 14:32:40Giridih, Jharkhand:
एभीबी : बरवाडीह से कबरीबाद होते हुए बनियाडीह और मुफ्फसिल मोड़ तक जाने वाली मुख्य सड़क एक बार फिर खतरनाक हो गई है। बुधवार की दोपहर कबरीबाद माइंस के समीप सड़क के बीचोंबीच अचानक भूधसान हो गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा मौके पर पहुंचे और तत्काल ओवरबर्डन (ओबी) की भराई का कार्य शुरू कराया। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सड़क किनारे चल रहे अवैध कोयला खनन का नतीजा है, जिससे अक्सर इस क्षेत्र में भूधसान और दरारें आती रहती हैं। परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने बताया कि सड़क की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है और अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। हाल के दिनों में ऐसे खनन कार्यों में लिप्त 20 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं, जिनका इस्तेमाल कोयला ढुलाई में किया जा रहा था। गौरतलब है कि यह वही सड़क है जिसका निर्माण कुछ माह पूर्व ही करोड़ों रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था। लेकिन निर्माण के तुरंत बाद ही भूधसान जैसी घटनाएं सड़क की गुणवत्ता और आसपास के इलाके में हो रहे अवैध खनन पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन इस मार्ग पर अविलंब सुरक्षा उपाय करे और अवैध खनन पर स्थायी रोक लगाए, ताकि भविष्य में जानमाल की क्षति न हो।
बाईट : जीएस मीणा, जीएम
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 16, 2025 14:32:32Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal
भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव का बयान
दिग्विजय सिंह बिगाड़ रहे हैं प्रदेश का माहौल
मुख्यमंत्री ने दिए हैं तत्काल जांच के निर्देश
भाजपा सरकार में नहीं होता किसी से भी भेदभाव
बाइट...भाजपा प्रवक्ता ...अजय सिंह यादव..
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 16, 2025 14:32:23Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
गौशाला संचालकों के साथ मारपीट को लेकर जिले भर के गौ संचालको में आक्रोश
गौ माता के जयकारे के साथ जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन , जमकर जताया विरोध
मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
चूरू। जिले की बीदासर तहसील में गौशाला संचालकों के साथ गत दिनों हुई मारपीट को लेकर जिले की सभी तहसीलों के गौशाला संचालकों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने सभा की एवं विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन दिया। गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष ललित दाधीच ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी गौ सेवा करते है उन सब का हम सम्मान करते हैं आदर करते हैं एवं उनका अभिनंदन भी करते हैं,लेकिन जो गौ सेवा के आड़ में गुंडागर्दी करते हैं अनैतिक कार्य करते हैं। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए । जिले भर में कुछ लोग ऐसा कृत्य करते है । जो गौशालाओं में अनाधिकृत रूप से एवं असमय घुसकर गौशाला संचालकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तथा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर देखने को ना मिले । दाधीच ने बीदासर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि रात के अंधेरे में कथिक गौ रक्षक गौशाला में घुसे एवं
सुबह तक हुड़दग मचाया गौशाला की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया साथ में गौशाला के बहुत ही वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ मारपीट करके उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का प्रयास किया गया । इस तरह की हरकत करने वाले गौ सेवक कभी नहीं हो सकते । जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा एवं पुलिस अधीक्षक जय यादव से मांग करते हुए कहा कि इन लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए । उन्होंने जिला कलेक्टर से गौशालाओं में मृत गोवंश के निस्तारण की समस्या एवं गौशाला संचालकों की प्रशिक्षण हेतु तहसील स्तर पर एक
प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करने मांग करते हुए बात कही । ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करके जो वास्तव में सेवा कर रहे हैं उन्हें संरक्षण दिया जाए उनका पहचान पत्र जारी किया । ताकि कोई फर्जी गौरक्षक बनकर इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सके । जिले भर के गौशाला संचालको का असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी वीडियो बनाकर जो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है उसे पर अंकुश लगे पुलिस प्रशासन गौशाला संचालकों की शिकायत को प्राथमिकता देवे । गौ माता का जयकारे लगाते हुए सभी गौशाला संचालक ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन दिया । इस अवसर पर जिले भर के सैकड़ो गौशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे ।
बाईट--ललित दाधीच, गौ ग्राम सेवा संघ प्रदेशाध्यक्ष।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 16, 2025 14:32:06Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - नियमितीकरण ,जॉब सुरक्षा, ग्रेड पे ,अनुकंपा नियुक्ति ,मेडिकल बीमा ,27 प्रतिशत वेतन वृद्धि जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं की मांग करते हुए आज कांकेर में छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन आज सातवें दिन भी जारी रहा । विरोध प्रदर्शन की इस कड़ी में आज ताली और थाली रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए सौंपा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगे जल्द ही नहीं पूरी की जाती हैं तो प्रदेश में एनएचएम के 16 हज़ार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी किसी बड़े अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने को विवश हो जाएंगे। जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में जो असुविधा होगी उसके लिए शासन -प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। गौरतलब है कि कांकेर जिले में 550 के करीब एन एच एम कर्मचारी कार्यरत हैं। ये कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से अपनी सेवा शर्तों में सुधार,नियमितीकरण, अपनी नौकरी की सुरक्षा, समान काम समान वेतन, जैसी मांग लगातार करते आ रहे हैं पर इनकी बात किसी भी सरकार ने नहीं सुनी लिहाजा भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने थाली और ताली बजाकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
0
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 16, 2025 14:31:34Mandsaur, Madhya Pradesh:
14 लाख की शराब जप्त , पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कर रहे थे तस्करी
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.44 लाख की अवैध शराब जप्त की है , यह शराब वैक्यूम टैंकर में फिल्मी तरीके से छुपाकर ले जाई जा रही थी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना दलौदा व चौकी कचनारा पुलिस द्वारा मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए महू नीमच हाईवे रोड कचनारा चौकी के सामने नाकाबंदी करते वेक्युम टेंकर क्रमांक GJ 24 X 9921 के चालक मुकुल पिता पारस मेवाडा जाति कलाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुडी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड तहसील लुणी जिला जोधपुर (राजस्थान) से पूछताछ की ,, चालक से वेक्युम टैंकर में भरी सामग्री के बारे में पूछते ट्रक के पिछे वेक्युम टैंकर के अन्दर स्कीम बनाकर अंग्रेजी शराब बीयर की पेटिया भरी पाई गई बताया बाद वेक्युम टैंकर के पीछे वाला ढक्कन खुलवाकर देखा तो उक्त वेक्युम टेंकर के अन्दर स्कीम बनाकर एक खिडकी नुमा दरवाजा बना हुआ था, जिसे खोलकर देखते खाकी रंग के पुष्ठे में अग्रेजी शराब TUBORG कंपनी बीयर की पेटिया (टीन वाली) भरी होना पायी गयी। वेक्युम टैंकर में भरी अंग्रेजी शराब बीयर की पेटियो को नीचे ऊतरवाकर चैक व गिनती की गयी जो अंग्रेजी शराब बीयर TUBORG कम्पनी की कुल 415 पेटिया (टीन वाली) जिसकी प्रत्येक पैटी में 24 बीयर (टीन के) व प्रत्येक बीयर (टीन) में 500 एमएल क्षमता की भरी होकर कुल 4980 बल्क लीटर होकर कुल किमती 14 लाख 44 हजार, 200 /- रुपये की होना पायी गयी जो जप्त की गई। उक्त शराब आरोपी द्वारा राजस्तान जौधपुर से भर कर सुरत गुजरात तरफ ले जाना बताया गया जिसके संबंध मे पुलिस जांच कर रही है
जप्त की गई सामग्री
1. अंग्रेजी शराब बीयर TUBORG कम्पनी की कुल 415 पेटिया (टीन वाली) जिसकी प्रत्येक पैटी में 24 बीयर (टीन के) व प्रत्येक बीयर (टीन) में 500 एमएल क्षमता की भरी होकर कुल 4980 बल्क लीटर होकर कुल किमती 14 लाख 44 हजार, 200/- रुपये।
2. एक वेक्युम टेंकर क्रमांक GJ 24 X 9921 किमती 30,000,00/- रुपये।
गिरफ्तार आरोपी
1. मुकुल पिता पारस मेवाडा जाति कलाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुडी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड तहसील लुणी जिला जोधपुर (राजस्थान)
2
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 16, 2025 14:31:21Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा कलेक्टर अजित वसंत द्वारा पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जारी किये गए नोटिस पर पूर्व राजस्व मंत्री का प्रेस कांफ्रेंस,
प्रेस कांफ्रेंस में पोस्ट को डिलीट न कर नोटिस का जवाब देने कि कही बात,
कहा हम कलेक्टर के मातहत कर्मचारी नहीं जिन्हे आदेश या निर्देशित किया जाए,
अगर निवेदन कर ये कहे कि ये गलत हो रहा है जिससे छवि ख़राब हो रही है तो पोस्ट डिलीट करने का विचार करेंगे,
इस दौरान नोटिस में कलेक्टर द्वारा पूर्व गृहमंत्री के अभिवादन किये जाने के उल्लेख पर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह ने ननकीराम द्वारा मीडिया में दिए बयान को कोड करते कहा कि ननकीराम तो अपमान कि बात कर रहे हैँ,
आगे कहा कि कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस का जवाब तो ननकी राम कँवर ने अभिवादन नहीं अपमान हुआ है कह कर दे दिया,
पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह ने यह भी कहा कि विवादित फोटो तो जनसंपर्क द्वारा जारी किया गया...
गौरतलब है कि पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के कमेंट को सही बताते पूर्व गृह मंत्री ननकी राम ने कहा है कि एक राजनितिक व्यक्ति के साथ गलत होता है तो स्वाभाविक है वे कमेंट करेंगे,
अपने बयान में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर ने भी महामहिम राज्यपाल के सामने कलेक्टर के बैठने को बताया है अनुचित,
पूर्व गृह मंत्री ननकी राम ने तो यह तक कहा है कि जितनी मैंने राजनीतिक क्षेत्र में काम किया उतनी तो कलेक्टर कि उम्र नहीं,
पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि बहुत ही गलत आदमी को बना दिया गया है कोरबा का कलेक्टर,
दरअसल प्रदेश के राज्यपाल रामेन डेका के दो दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान ज्ञापन देते प्रदेश के राज्यपाल और कोरबा कलेक्टर के सामने खड़े है पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर,
उक्त फोटो में ननकीराम कँवर का अपमान बताते कलेक्टर पर पूर्व राजस्वमंत्री ने किया था कटाक्ष,
कलेक्टर अजित वसंत ने इसे दुर्भावनापूर्ण तरीके से फोटोग्राफ्स को प्रचारित-प्रसारित करने और सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखने साथ ही शासन, प्रशासन की छवि धूमिल कर आम नागरिकों के मन में असंतोष की भावना को जन्म देने हेतु लक्षित बताते जारी किया है नोटिस, जारी नोटिस में पोस्ट को तत्काल डिलीट करने के दिए निर्देश,
नोटिस जारी होने के बाद पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कँवर और पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कलेक्टर को लिया टारगेट पर और जारी किया दोनों ने बयान...
बाइट -ननकीराम कँवर
बाइट -जयसिंह अग्रवाल
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 16, 2025 14:31:02Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली पुलिस ने महिला अपराध के प्रति गंभीरता का परिचय देते हुए लगभग पंद्रह दिन के अंदर नाबालिग को भगा ले जाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जगतपुर थाना इलाके का है। यहाँ अपनी दीदी के घर आई नाबालिग को गदागंज निवासी शिवांशु बहला फुसलाकर भगा ले गया था। बीते माह के अंतिम सप्ताह में दर्ज हुई एफआईआर पर पुलिस ने काम करते हुए आज नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपी शिवांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 16, 2025 14:30:54Bareilly, Uttar Pradesh:
ANCHOR.....उत्तराखंड में धामी सरकार ने स्कूलों में भागवत गीता का पाठ करने का आदेश जारी किया है इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जी को यह जानकारी होना बेहद जरूरी है कि यह कोई धार्मिक राज्य नहीं है बल्कि यहां पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्म के लोग रहते हैं और ऐसे में स्कूल में भागवत का पाठ करना बेहद गलत है अगर सरकार स्कूलों में भागवत का पाठ करना लागू करना ही चाहती है तो उनको और धर्म के भी धार्मिक ग्रंथो को पढ़ने का आदेश जारी करना चाहिए जैसे मुसलमानों के लिए कुरान और पंजाबियों के लिए गुरु ग्रंथ साहिब है
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 16, 2025 14:30:40Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1607ZUP_AMR_MAARPIT_R
एंकर अमरोहा में फिल्मी अंदाज़ में भिड़े दो गुट, बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, युवक के गाल पर काटा!
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवक गुटों में मामूली कहासुनी के बाद बीच सड़क पर जमकर मारपीट होने लगी। घटना कोतवाली के सामने की बताई जा रही है, जहां दिनदहाड़े सड़क पर लात-घूंसे चलते रहे और राहगीर तमाशबीन बनते रहे।
हैरान करने वाली बात यह रही कि एक युवक ने फिल्मी अंदाज में दूसरे गुट के युवक के गाल में दांतों से काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मी को मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करना पड़ा। इस सड़कछाप मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली और कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
HKHitesh Kumar
FollowJul 16, 2025 14:30:30Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के मानसी बाजार के यूको बैंक के बैंक मैनेजर अमर कुमार और एक दलाल राजेश पासबान को सीबीआई की टीम ने कल देर शाम गिरफ्तार किया था। उसके बाद आज लगातार पूछताछ और घर पर तलाशी ली गई जिसमें कई कागजात भी बरामद किया गया। उसके बाद सीबीआई की टीम ने बैंक मेनेजर और दलाल को गिरफ्तार कर पटना लेकर गई। हलाॅकी छापेमारी टीम में शामिल सीबीआई की टीम कूछ भी बताने से परहेज करती रही। बताया जा रहा है की एक ग्राहक से लोन दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की गई थी जिसके बाद ग्राहक ने सीबीआई को शिकायत दर्ज करबाई थी। जिसके आधार पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर दोनो को रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 16, 2025 14:30:15Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor-- डीजी हेल्थ रतनपाल सुमन अयोध्या आज पहुंचे और अयोध्या के सीतापुर आंख अस्पताल उच्चीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। अयोध्या पहुंचे डिजी मेडिकल हेल्थ रतन पाल सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 300 शैय्या के अस्पताल बनना तय हुआ है। अस्पताल की जमीन और लोकेशन बहुत ही अच्छी जगह पर है। अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द ही कार्यदायीं संस्था शुरू करने जा रही है। डीजी हेल्थ ने कहा कि अस्पताल में जनता को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी ।मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल में ओपीडी ब्लॉक और वार्ड के साथ इमरजेंसी और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। हाई प्रोफाइल अस्पताल जल्द बनाकर अयोध्या की जनता को समर्पित होगा। रतनपाल सुमन ने कहा कि अयोध्या में सभी अस्पताल में चिकित्सीय सेवाएं बहुत ही अच्छे से उपलब्ध कराई जा रही है। मैंने पहले भी अयोध्या के अस्पतालों का निरीक्षण किया है। चिकित्सीय सेवा है निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी तरीके की कोई शिकायत नहीं है।
Byte-- रतन पाल सुमन, डीजी हेल्थ
0
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 16, 2025 14:19:59Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग…
सोसाइटी की लिफ्ट में जमकर हुई मारपीट
आपस में भिड़ गए आधा दर्जन से ज्यादा लोग
दो पक्षों में जमकर चले लात और घुसे
शराब पीने के बाद हुआ था विवाद
विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस जांच में जुटी, सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिग्सन व्यंन सोसाइटी ईटा टू सेक्टर का वीडियो हुआ वायरल।
10
Share
Report