Back
बीएलओ वजाहत अली का निलंबन: क्या है सच?
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 16, 2025 09:08:24
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के बरौनी प्रखंड अंतर्गत नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) वजाहत अली फारूखी को काम में लापरवाही और गलत सूचना देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार के आवेदन पर रिफाइनरी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर की गई जांच में वजाहत अली को दोषी पाया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी चैनल पर गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित गलत जानकारी साझा की और कार्य में निर्धारित प्रक्रिया के विपरीत व्यवहार किया। इसके बाद जिला समाहरणालय कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीएलओ के निलंबन और प्राथमिकी की पुष्टि की गई। हालांकि निलंबन के बाद वजाहत अली फारूखी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है।क्योंकि उन्होंने मीडिया में अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई थी। फारूखी के अनुसार, उन्हें लगातार एक महिला कर्मचारी द्वारा फोन कर जल्दी-जल्दी फॉर्म अपलोड करने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा, 'हम चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार डोर-टू-डोर काम कर रहे थे, लेकिन ऑफिस से कहा जा रहा था कि घर-घर न जाकर खुद से ही फॉर्म भरिए और सबमिट कर दीजिए.'वजाहत अली ने यह भी दावा किया कि उन्होंने मीडिया में बीडीओ और एसडीओ को शो-कॉज किए जाने की बात कही थी।जिसके बाद अधिकारियों को बचाने के लिए उन पर झूठा केस लाद दिया गया। उन्होंने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। जिसमें कथित तौर पर बरौनी ब्लॉक से एक महिला कर्मचारी उन्हें दबाव बनाकर काम करने के लिए कह रही है। अभी तक वजाहत अली को औपचारिक रूप से निलंबन की सूचना नहीं दी गई है, और 14 जुलाई तक वह ड्यूटी पर थे. उन्होंने दावा किया कि अब तक 1400 में से 1000 मतदाता फॉर्म उन्होंने भरे और जमा किए हैं।जांच रिपोर्ट के बाद मटिहानी विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता बेगूसराय को आदेश दिया गया है। कि नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में अब तक जमा किए गए सभी फॉर्म की दोबारा जांच की जाए। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से हम पर दबाव देकर और हम फिल्म घर में ही करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे फसाने का काम किया गया है और ऑडियो वायरल होने की उन्होंने अपने स्तर से पुष्टि किया है कि एक महिला अधिकारी बनकर मुझे फोन कर कराए घर में ही फॉर्म फिल्लूप कीजिए। उन्होंने जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग से जांच कि गुहार लगाई गई है।इस मामले में रिफाइनरी थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि बरौनी बीडीओ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। हालांकि इसको लेकर बीएलओ ने जिला प्रशासन से गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से एक महिला अधिकारी बनकर फोन किया और उसमें कहा जा रहा है कि घर में बैठकर ही फॉर्म भरकर फिलप करें। वही संबंध में लोगों का कहना है कि जिस तरीके से BLO पर कार्रवाई की गई है वह सरासर गलत है। उन्होंने यह भी बताया है कि अधिकारी दबाव देकर BLO से काम कराया जा रहा है और कह रहे हैं कि घर में ही रहकर फॉर्म फिल्लूप कर दीजिए।
बाइट बजाहत आली फारूकी
बाइट मोहम्मद शाकिर
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement