Back
बाड़ी में सीवर लाईन ने सड़क को किया जर्जर, प्रशासन क्यों है मौन?
BSBhanu Sharma
FollowJul 16, 2025 09:06:57
Dholpur, Rajasthan
बाड़ी ,धौलपुर-
बाड़ी में पेयजल पाईप लाईन के साथ कोढ़ में खाज साबित हो रही सीवर लाईन,
सीवर लाईन के नाम पर खोद डाला है मुख्य सड़क समेत कई गलियों को,
महाराज बाग से लेकर कोतवाली तक की मुख्य सड़क की हालत सबसे ज्यादा कर दी गई है खराब,
मरम्मत के नाम पर गहरे गड्ढों को खोदकर कर दी गई है सड़क की लीपापोती,
ऐसे में मुख्य सड़क पूरी तरह हो गई है जर्जर तथा खोखली,
लीपापोती के चलते कई बार धंस चुकी है और फिर धंसने के कगार पर है मुख्य सड़क,
दिन भर आवागमन करने वाले प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को नहीं दिखती जर्जर सड़क,
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kumar
FollowJul 16, 2025 15:38:57Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- बीएसएफ जवानो का मानवीय चेहरा आया सामने। घायल अवस्था मे तड़प रही महिला का किया उपचार। नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे तैनात जवान ग्रामीणों की कर रहे मदद। नक्सल प्रभावित क्षेत्र महला केम्प का मामला।
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 16, 2025 15:38:50Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंगन्यूज़
कटंगी के निदान वॉटरफॉल में युवक डूबा
युवक की तलाश जारी
जबलपुर की रानी दुर्गावती वार्ड का रहने वाला है युवक
राजेंद्र झरिया बताया जा रहा है युवक का नाम
अपने साथियों के साथ नहाने के लिए आया था निदान फॉल
नहाने के दौरान हुआ हादसा
कटंगी पुलिस मामले की जांच में जुटी
निदान वॉटरफॉल में अक्सर होता है हादसा
खूबसूरती देखने के चक्कर में लोग बरतते हैं लापरवाही
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 16, 2025 15:38:44Damoh, Madhya Pradesh:
सिस्टम से लड़ने एक अकेला शख्स उतरा मैदान में लोगो ने कहा हम भी देंगे साथ..
एंकर/ अक्सर आपने फिल्मों ने किसी नायक के सिस्टम के खिलाफ अकेले मैदान में आने के दृश्य देखे होंगे और उन्हें देखकर रोमांचित भी हुए होंगे लेकिन असल जिंदगी में यदि ऐसी तशवीरें देखने को मिले तो भला आप क्या कहेंगे, एमपी के दमोह में एक ऐसा ही शख्स सामने आया है जो सिस्टम से लड़ने अकेला मैदान में है और लोग कह रहे हैं हम भी देंगे साथ.. क्या है पूराम मामला देखिए इस रिपोर्ट में...
वीओ-एक बैनर जिसमे भारत माता की तःश्वीर है, साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी दिखाई दे रहे है और उस बैनर के सामने बैठा एक शख्श जो गांधी के अहिंसात्मक आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है, वो बिना कुछ कहे भी सब कुछ कह रहा है, जिसे देखकर लोग थमते है पूछते है और फिर कहते है बढ़िया काम कर रहे हो कुछ लोग उसके साथ कुछ पल गुजारते भी है और साहस बंधाते है , गांधी के रास्ते पर चलने वाला ये शख्स सिस्टम से लड़ रहा है, सिस्टम की नाकामियों से जंग लड़ रहा है, लड़ाई अव्यवस्थाओं और नादिरशाही से है और लड़ाई लगातार किये जा रहे विकास के दावों से है। शख्श का नाम है लक्ष्मण रैकवार, लक्ष्मण कई महिंनो से जिम्मेदारों से गुहार लगा चुका है अपने इलाके में फैली अव्यवस्था को ठीक करने मिन्नतें कर चुका है लेकिन जब जिम्मेदारों के कानों में जूं नही रेंगी तो फिर लक्ष्मण ने आमरण अनशन पर बेठने का निर्णय लिया। ये तःश्वीर है प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी के विधानभा क्षेत्र की जहां शहरी इलाके में हालात बद्दतर है, बुनियादी सुविधाओं से लोग जूझ रहे हैं लेकिन अफ़सरशाही इस कदर हावी है कि आम लोगो की सुनने वाला कोई नही है। लक्ष्मण तेंदुखेड़ा शहर के वार्ड नम्बर 12 में रहते हैं, आज़ादी के बाद से अब तक इस इलाके में सुविधाए कुछ भी नही है। बिजली की सप्लाई है लेकिन बिजली के पोल नही है डंडों और छतों के सहारे बिजलीं के तार घरो तक पहुंचते हैं , हर घर जल का नारा इस वार्ड में लागू नही होता मतलब वाटर सप्लाय जैसी कोई व्यवस्था नही है, सड़क यहाँ के वाशिंदों में कभी देखी नही और अभी जब बरसात का मौसम है पूरा इलाका कहीं तालाब की शक्ल में है तो कहीं नाले की तरह नजर आता है, पानी की निकासी का कोई इंतज़ाम नही और अक्सर बरसात के दिनों में या तो लोग घरों में कैद रहते हैं या फिर जोखिम उठाकर निकलते है। कई बच्चे बारिश ने हादसो का शिकार हो चुके है। ये सब आज की बात नही बल्कि सालो से आलम यही है और कई सालों से लक्ष्मण अपने आस पड़ोस के लोगों की तकलीफ को देखकर जिम्मेदारों को बता चुके हैं पर सुनने वाला कोई नही। कुछ दिन पहले लक्ष्मण ने फिर एसडीएम और नगर पालिका अधिकारी को सूचना दी समस्या समाधान का आग्रह किया और ये भी कहा कि समस्या हल नही हुई तो मजबूरन उसे आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा। इस चेतावनी का भी असर नही हुआ और अब लक्ष्मण अपने वादे के मूताबिक अकेले ही अनशन पर चले गए है।
बाईट- लक्ष्मण रैकवार ( अनशनकारी तेंदुखेड़ा दमोह)
वीओ- लक्ष्मण साधारण नागरिक है राजनीति और नेतानागरी से इनका कोई वास्ता नही है लिहाजा सिस्टम के खिलाफ उनकी लड़ाई बिना लाउड स्पीकर और बिना भाषणबाजी के ही है बस वो जिम्मेदारों को इतना बताना चाहते हैं कि गांधी के देश मे सत्याग्रह आंदोलन और अनशन उपवास आज भी कायम है। उन्हें अकेले मैदान में डटे देखकर अब लोग उनका समर्थन कर रहे है, और अपने इलाके की समस्या बताते हुए कह रहे है कि मांगे नही मानी गई तो वो भी इसी जगह पर अनशन करेंगे।
बाईट- स्थानीय नागरिक गण
बाईट-तमाम तरह की बुनियादी सुविधाओ के लिए जिम्मेदार अफसर इस अनशन के बाद भी व्यवस्थाये सही करने के मूड में नही है, अफसरो की दलील है कि वार्ड में गौर कानूनी तरीके से निर्माण हुए है, लोगों को कॉलोनाइजर ने प्लॉट बेंचे और लोगों ने घर बना लिए जितनी सुविधाएं दी जा सकती थी दी गई बाकी नगर पंचायत के हाँथ में नही है।
बाईट- पीयूष अग्रवाल ( सीएमओ नगर पंचायत तेंदुखेड़ा दमोह)
वीओ- लक्ष्मण के साथ इस वार्ड में रहने वाले तमाम लोग बाकायदा नगर पंचायत का टेक्स जमा करते हैज़ चुनाव में वोट भी डालते हैं लेकिन अफसर इस इलाके को अवैध बता रहे हैं और सवाल यही है कि यदि ये घर मकान अवेध है तो फिर नगर पंचायत टेक्स किस बात का और क्यों लेती है? जब प्रशासन को पता है कि सब अवेध है तो सालो से इन मकानों को हटाने का काम क्यों नही किया गया? सवाल और भी बहुत है लेकिन बड़ा सवाल यही की आखिर विकास कहाँ है? क्यों किसी आम आदमी को सड़क पर आने मजबूर होना पड़ रहा है?
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 16, 2025 15:38:30Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर ।
हिंदू जोडो संगठन की गुंडागर्दी ,हिंदू ढाबा संचालक को कृष्णा ढाबा लिखने की दी सजा ,ढाबे के होडिंग मे लिखा था बिरयानी एक्सप्रेस जिस पर हिंदूवादी संगठनो ने उठाई आपत्ति ,ढाबा संचालक को दी उठक बैठक करने की सजा ,होडिंग के सामने कृष्णा नाम से मंगवाई मांफी ,हिंदूवादी संगठनो की हरकत का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,बायरल बीडीओ मे होंडिग हटवाकर दोबारा इस नाम का उपयोग न करने की दी धमकी ,महाराजपुर थाना क्षेत्र का मामला ।
बाईट-,जयराम चौरसिया -ढाबा संचालक
0
Share
Report
SNShashi Nair
FollowJul 16, 2025 15:38:21Hisar, Haryana:
एंकर-
हिसार में डीजे विवाद मैं युवा की मौत के मामले को लेकर सिविल अस्पताल में चल रहे धरने पर आज सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा पहुंची। शैलजा ने कहा कि सरकार का रवैया इनको लेकर ठीक नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर और अभय चौटाला को मिली धमकी पर कुमारी शैलजा ने कहा कि आमजन हो या राजनैतिक, लोगो मैं भय है । प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को जवाब देना होगा।
बाइट -
कुमारी सैलजा
कांग्रेस सांसद
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 16, 2025 15:38:13Jalore, Rajasthan:
#Jalore : बागोड़ा पुलिस की ऑपरेशन खुलासा के तहत बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने एक दर्जन चोरी की वारदातों का किया पर्दाफाश,दुकानों के शटर तोड़कर चांदी के जेवरात व तांबे के तार चोरी करने वाली गैंग के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार,थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन नकबजनी वारदातों का किया खुलासा,आरोपी रूपसिंह निवासी बोरली,मनोज व कमलेश निवासी गुड़ामालानी व राणासर खुर्द जिला बाड़मेर को किया गिरफ्तार,माल मशरूका बरामदगी के लिए पूछताछ जारी,मुख्य आरोपी कृष्णकुमार निवासी मेड़ा पुरोहितान फरार जिसकी तलाश जारी,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी हुकमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्रवाई,
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 16, 2025 15:38:03Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर। वर्ष 2011 में जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट के मामले में एक आरोपी को दोषी करार देते हुए विशिष्ट न्यायालय डकैती प्रभावित क्षेत्र धौलपुर ने 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
मामला 26 अक्टूबर 2011 का है, जब जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में पांच आरोपियों ने लूट की योजना के तहत ट्रेन की चेन पुलिंग कर उसमें सवार यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट की थी। इस घटना की जांच जीआरपी थाना भरतपुर द्वारा की गई और जांच के पश्चात पांच आरोपियों के विरुद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।
प्रकरण की सुनवाई विशिष्ट न्यायालय डकैती प्रभावित क्षेत्र धौलपुर में चल रही थी। सुनवाई पूरी होने के बाद 16 जुलाई 2025 को न्यायाधीश राकेश गोयल की अदालत ने आरोपी वीरभान पुत्र विद्याराम निवासी पलटूआ पुरा, थाना निबोरा, जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) को दोषी करार देते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास तथा 10 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया।
वहीं, मामले के अन्य चार आरोपी अब भी न्यायालय में हाजिर नहीं हो सके हैं और उन्हें मफरूर घोषित किया गया है।
Byte- सतीश शर्मा, लोक अभियोजक
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 16, 2025 15:37:56Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने आज डीग जिले में पुलिस लाइन में पुलिस अन्वेषण भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने पुलिस लाइन में पौधरोपण भी किया। रेंज आईजी राहुल प्रकाश को
डीग पहुँचने पर पुलिस जवानो ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वही एसपी डीग राजेश मीणा,एएसपी डीग अखिलेश शर्मा ने
उनका स्वागत किया। इस मौके पर डीग जिले के समस्त पुलिस थानों के एसएचओ,सभी पुलिस सर्किल के डीएसपी व डीग और कामां एएसपी मौजूद रहे।
रेंज आईजी ने एसपी कार्यालय डीग का भी निरीक्षण किया और सभी थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों से संवाद किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि डीग जिले में साईबर अपराध में 83 प्रतिशत तक की कमी आई है जो कि एक बेहतर उपलब्धि है डीग पुलिस के लिए। इस दिशा में और भी काम करने की जररूत है। रेंज में भी इस पर शानदार काम हुआ है।
बाईट-राहुल प्रकाश रेंज आईजी भरतपुर ।
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 16, 2025 15:37:43Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने आज डीग जिले में पुलिस लाइन में पुलिस अन्वेषण भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने पुलिस लाइन में पौधरोपण भी किया। रेंज आईजी राहुल प्रकाश को
डीग पहुँचने पर पुलिस जवानो ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वही एसपी डीग राजेश मीणा,एएसपी डीग अखिलेश शर्मा ने
उनका स्वागत किया। इस मौके पर डीग जिले के समस्त पुलिस थानों के एसएचओ,सभी पुलिस सर्किल के डीएसपी व डीग और कामां एएसपी मौजूद रहे।
रेंज आईजी ने एसपी कार्यालय डीग का भी निरीक्षण किया और सभी थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों से संवाद किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने कहा कि डीग जिले में साईबर अपराध में 83 प्रतिशत तक की कमी आई है जो कि एक बेहतर उपलब्धि है डीग पुलिस के लिए। इस दिशा में और भी काम करने की जररूत है। रेंज में भी इस पर शानदार काम हुआ है।
बाईट-राहुल प्रकाश रेंज आईजी भरतपुर ।
1
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 16, 2025 15:37:33Karauli, Rajasthan:
जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन,
विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला विकास एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक मे सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, आम लोगों की समस्याओं और प्रशासन को मिलने वाली शिकायतों के समाधान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सांसद भजन लाल जाटव ने पालनहार योजना और सिलिकोसिस पीड़ितों को पेंशन के भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने योजनाओं में भुगतान और पेंशन मिलने में विलंब पर भी चिंता जताई।
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हेमराज परिडवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिव चरण मीणा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। सांसद ने अधिकारियों से समन्वय और संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।
बैठक में जिला कलेक्टर के विलंब से पहुंचने के कारण एक समय सांसद कक्ष से उठकर चले गए थे। हालांकि, लगभग आधे घंटे बाद वे जिला कलेक्टर के साथ लौटे और समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।
उन्होंने करणपुर और टोडाभीम क्षेत्र की खराब सड़कों को लेकर भी अधिकारियों से सवाल किए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बिजली संबंधी समस्याओं के समय पर समाधान न होने, ट्रांसफार्मर मिलने में देरी, कनेक्शन लंबित रहने और हिंडौन विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाए जाने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की। हर घर नल से जल योजनाओं में देरी और पेयजल आपूर्ति जैसे अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों से करौली शहर के प्रस्तावित बाईपास और करौली-हिंडौन फोरलेन रोड की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
बैठक के बाद जब पत्रकारों ने सांसद से करौली क्षेत्र में सांसद निधि का उपयोग न करने और विकास कार्यों के लिए कोष से स्वीकृति न देने के संबंध में प्रश्न पूछे, तो सांसद कुछ पल के लिए अचंभित रह गए। बाद में उन्होंने कहा कि सांसद कोष में केवल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, जिससे क्षेत्र का विकास पर्याप्त रूप से नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने क्षेत्र में बाईपास और सड़कों की स्वीकृति दिलाई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्थानों पर धनराशि स्वीकृत की गई है और वे बाद में इसकी सूची उपलब्ध करा देंगे।
बाइट - भजनलाल जाटव , सांसद , करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
2
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 16, 2025 15:36:55Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद की रेलमगरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
दो दिन पहले गांव चौकड़ी में जानलेवा हमला कर मारपीट करने से जुड़े मामले में कार्रवाई,
रेलमगरा थाना पुलिस ने पूरे मामले में कुल 7 लोगों को किया गिरफ्तार,
तीन लोगों को इस प्रकरण में, तो वहीं चार लोगों को शांति भंग में किया है गिरफ्तार,
रेलमगरा थानाधिकारी सोनाली शर्मा के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई,
राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में की गई है कार्रवाई,
राजसमंद।
राजसमंद जिले की रेलमगरा थाना पुलिस ने चौकड़ी गांव में दो दिन पहले हुए जानलेवा हमले और मारपीट के मामले में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि इसमें से तीन लोगों को हमले और मारपीट के प्रकरण में, जबकि चार अन्य को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व रेलमगरा थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने किया, जबकि ऑपरेशन राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 16, 2025 15:36:42Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - अगले महीने के अंत में भगवान गणेश की प्रतिमाएं गणेश उत्सव के दौरान विभिन्न जगहों पर झांकी लगाई जाएगी। उसके एक महीने के अंतराल पर दुर्गा प्रतिमाएं भी स्थापित होगी। इस कार्य को लेकर मूर्तिकार अपने कार्य में जुड़ चुके हैं। शहर में मूर्तिकार का काम कर रहे भंवरलाल प्रजापति ने बताया कि 2 महीने पहले ही मूर्तियां निर्माण का काम प्रारंभ हो चुका है गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव को लेकर लगभग 80 प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं।
बाइट - भंवर लाल प्रजापति, मूर्तिकार ।
नोट - विजुअल - ब्लर कर दिया जाए।
मूर्ति के ‘अधूरे रूप’ को दिखाना अशुभ माना जाता है।
अधूरी मूर्ति को देखने से श्रद्धालुओं की आस्था और भावना पर असर पड़ सकता है।
देवी-देवताओं की प्रतिमा के निर्माण के दौरान उसे सार्वजनिक रूप से न दिखाने की परंपरा केवल धार्मिक भावना नहीं, बल्कि श्रद्धा, पवित्रता और मानसिक एकाग्रता से भी जुड़ी हुई है। यह परंपरा हमें यह सिखाती है कि "ईश्वर" केवल मूर्ति में नहीं, बल्कि उस श्रद्धा और विधि में होता है जिससे मूर्ति को पूजा का पात्र बनाया जाता है।
0
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 16, 2025 15:35:57Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DM_MEETING
DATE:-16.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसको लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने लखीसराय नगर परिषद सभागार में जनप्रतिनिधियों ,बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की। बूथ-वार प्रगति, फॉर्म वितरण, ऑनलाइन अपलोडिंग सहित कार्यों की विस्तृत समीक्षा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे और अपात्रों के नाम हटाए जाएं। बीएलओ द्वारा सामने रखी गई समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन डीएम ने दिया। डीएम ने चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हर बूथ का निरीक्षण किया जा रहा है, और सभी मतदान केंद्रों की स्थिति पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही वार्ड पार्षद से अपील करते हुए डीएम ने बीएलओ और उनके सहयोगियों को फार्म कलेक्शन के लिए मदद की अपील किया।
बाइट- मिथिलेश मिश्र, डीएम लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 16, 2025 15:35:48Muju, Jeonbuk State:
एंकर - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा...फेडरेशन के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के 117 संघ ने एक साथ अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देती थी उसे दिया जाए प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय - समय पर देव महंगाई भत्ते की लंबित एरियस राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए वेतन विसंगतियों एवं अन्य मुद्दों के लेकर गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए, प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नति समय मान वेतनमान क्रमशः 8 वर्ष 16 वर्ष व 24 वर्ष एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने उपरांत लागू किया जाए सहायक शिक्षक पद्य पर नियुक्त शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समय मान वेतन स्वीकृत आदेश जारी किया जाए प्रदेश में अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति कर्मचारी के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जाए प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति निसर्त लागू करने अस्थाई आदेश जारी किया जाए वर्तमान में 10% सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समय पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए मध्य प्रदेश की भर्ती छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय सेवकों को 300 दिवस अर्जित अवकाश नगड़ीकरण दिया जाए प्रदेश के शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन के लाभ हेतु एनपीएस खाते में कटौती तिथि से सेव करना की जय सती पूर्ण सस्पेंशन की पात्रता हेतु नीति निर्धारित की जाए प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेटअप पुनरक्षित नहीं होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी विभागों में समानता आदि हुए सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित्र संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारी का नियम नीति कारण करते हुए नियमित पदस्थापना में नियुक्त किया जाए अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर आज सभी अधिकारी कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर कहा कि शासन प्रशासन अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करती तो आने वाले समय में बड़े आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी
बाइट - 1 के एस कवर (अध्यक्ष ) राजपत्रित कर्मचारी संघ एमसीबी
बाइट - 2 गोपाल सिंह (संयोजक ) कर्मचारी अधिकारी फॉरेशन, एमसीबी
बाइट -3 गोपाल बुनकर (पेंशनर संघ ) एमसीबी
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 16, 2025 15:35:20Saharanpur, Uttar Pradesh:
ये फीड नेशनल के लिये है।
Date....16.7.202
/Name ... Neena jain
location... saharanpur
anchor....For DNA Show
Maulana reax required -
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्कूलों में श्लोक पढ़ाई जाने और श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक के गीत पाठ के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब उत्तराखंड के स्कूलों में इसकी शुरुआत हो गई है। स्कूलों में प्रार्थना सभा में हर दिन श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक गूंजेंगे।
इस बारे में हाफिज मोहम्मद उवैश का कहना है पहले में जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड को धन्यवाद देना चाहते हैं कि वह उनकी हर बात को उठाते रहे हैं सभी की बात करते हैं इसके लिए चैनल बहुत-बहुत बधाई का पात्र है उन्होंने कहाकी स्कूलों में श्लोक पढ़ाई जाएंगे जिसकी जैसी आस्था है वैसे श्लोक पड़े कोई जबरदस्ती नहीं है श्रीमद् भागवतगीता के श्लोक अपने-अपने धर्म के अनुसार सभी पढ़े जैसे जिसकी श्रद्धा है वैसे पड़े लेकिन किसी के साथ कोई जबरदस्ती नाहो
बाइट... हाफिज मोहम्मद उवैश
1
Share
Report