Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amethi227816

अमेठीः मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम पंचायत पर दो हजार रुपए मांगने का पीड़ित ने लगाया आरोप

Jan 01, 2025 15:59:09
Deokali, sarafraz, Uttar Pradesh

जगदीशपुर विकासखंड क्षेत्र के माहेमऊ गांव के व्यक्ति ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंचायत सचिव पर दो हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित मोहम्मद शकील ने बताया उसने अपनी मां साजिदा का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए बीते 3 दिसंबर को आवेदन किया था जो अभी तक नही बना है। इसको लेकर जब पंचायत सचिव के पास गया तो उन्होंने प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत की मांग की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 02, 2025 10:33:28
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 02, 2025 10:32:55
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज मंगलवार को लाठी क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विभिन्न गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली व प्रशासनिक दिक्कतों से जुड़ी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। विधायक ने संबंधित विभागों से समन्वय कर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। दौरे के दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ SIR अभियान को लेकर समीक्षा बैठकें भी कीं। उन्होंने अभियान को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने पर जोर दिया। महंत प्रतापपुरी महाराज ने पोकरण क्षेत्र को पंचायती राज व्यवस्था में 46 नई ग्राम पंचायतों और 1 नई पंचायत समिति की सौगात देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई प्रशासनिक इकाइयों के गठन से विकास कार्यों को गति मिलेगी और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। लाठी क्षेत्र के इस दौरे के दौरान विधायक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Dec 02, 2025 10:32:42
Vidisha, Madhya Pradesh:जहर की पुड़िया लेकर पहुँचे दम्पति. बेटा-बहू पर घर से निकालने का आरोप. जन-सुनवाई में सुनाई पीड़ा. पुलिस ने कहा की पुलिस पंचायत में होगी सुनवाई. विदिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें आमवाली कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति जहर की पुड़िया लेकर जनसुनवाई में पहुँचे. दम्पति का आरोप है कि उनका बेटा-बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया, वहीं बेटी और दामाद द्वारा मारपीट करने की भी शिकायत है. पीड़ित दम्पति का कहना है कि वे इस मामले में थाने में करीब छह शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई; मजबूर होकर आज वे जहर खाकर आत्महत्या करने की मंशा से जनसुनवाई पहुँचे. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कहा कि दोनों पक्षों को समझाइश दी गई है और मामला बुधवार को होने वाली सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की सुनवाई में रखा जा रहा है, जहां सभी पक्षों को बुलाया जाएगा और मामले का समाधान निकाला जाएगा.
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 02, 2025 10:32:23
Jaipur, Rajasthan:नीमराणा (कोटपूतली-बहरोड़) जिले के नीमराना थाना क्षेत्र में बीते दिनों बड़ी नकबज़नी की वारदात का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विपिन सिंह उर्फ़ ब्रजमोहन (22 वर्ष) निवासी टांकड़ी थाना बावल, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने चोरी हुए सोने–चांदी के कीमती जेवरात जिनकी बाज़ार कीमत लगभग 15–16 लाख रुपये है, उन्हें बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम गठित थी; थाना प्रभारी राजेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने टेक्नीकल विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर जानकारी के आधार पर 48 घंटे में आरोपी को दबोच लिया। घटना 27 नवंबर को उस समय हुई जब पीड़ित अभिषेक कुमार सोनी, निवासी नीमराना, परिवार के साथ घर से बाहर गया हुआ था। लौटकर आने पर घर के मुख्य दरवाज़े का ताला टूटा मिला और अलमारी में रखे सोने–चांदी के जेवरात गायब थे। पीड़ित द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण के दौरान पुलिस टीम को संदिग्ध युवक की मूवमेंट के सुराग मिले। बाद में आरोपी विपिन सिंह को बावल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। बरामदगी में सोने के जेवर, चांदी के आभूषण आदि कीमती वस्तुएँ शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15–16 लाख रुपये बताई जा रही है।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 02, 2025 10:31:56
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:एंकर बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय मुकाबले का आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक जगदलपुर में किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस वर्ष बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए बस्तर संभाग के 3 लाख 91 हजार खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया था, जोन स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर के बाद अब संभाग स्तरीय फाइनल मुकाबले में संभाग के 7 जिलों के लगभग 3500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं आठवीं टीम के रूप में नक्सल हिंसा पीड़ित और आत्म समर्पित माओवादियों की टीम (नुवा बाट) शामिल होगी। बस्तर में जिन्होंने कभी हिंसा का रास्ता चुना था एवं माओवाद हिंसा हुए लोग अब एक टीम के रूप में मुख्य धारा में शामिल होकर अपना हुनर दिखाएंगे। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2024 में 350 से अधिक सरेंडर माओवादी और नक्सल पीड़ित मैदान में उतरे थे, वहीं इस साल यह संख्या 600 पार करने जा रही है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Dec 02, 2025 10:31:00
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर शहर में खुलेआम चल रहे जुंआ, सटटा और मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर स्थानीय लोगों ने एसपी के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय लोगों ने ज्ञापन में बताया शहर के वार्ड नंबर 10 कमरदीपुरा में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं, इसके अलावा यहां जुंआघर भी संचालित हो रहा है। पूरे शहर में खुलेआम सट्टा संचालित हो रहा है। कोतवाली थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जा रही है। एसपी के ना मिलने पर एडिशनल एसपी अनिल मालवीय को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। घरों से निकलना मुश्किल पूरे वार्ड में मादक पदार्थों की ब्रिकी और जुंआ, सट्टा संचालित होने से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। मोहल्ले में बदमाशों का आतंक है। महिलाएं और बच्चों को अकेले घर से नहीं जाने दे रहे हैं। कोतवाली पुलिस की मिली भगत से यह काम हो रहा है। इस मामले में डॉ मंजूर मोहम्मद ने बताया शहर के वार्ड नंबर 10 कमरदीपुरा में खुलेआम जुंआ, सट्टा चल रहा है। इसके अलावा मादक पदार्थों भी बेचे जा रहे हैं। पूर्व में भी पुलिस को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत करने पर अवैध व्यवसाय करने वाले दबंग धमकी देते हैं। परेशान होकर आज एसपी को शिकायत करने के लिए आए थे लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एडिशनल एसपी अनिल मालवीय ने बताया शहर के कमरदीपुरा से संभ्रांत व्यक्ति आएं थे और उन्होंने शिकायती आवेदन देकर बताया खुलेआम जुंआ और सट्टा संचालित हो रहा है। वार्ड में गांजा और स्मेक की पुड़िया भी बेची जा रही है। शिकायत मिलने पर इसे दिखाते हैं और पुलिस शीघ्र ही कार्रवाई करेगी。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 02, 2025 10:30:42
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक शिवसेना मंत्री गुलाबराव पाटील निकाल लांबणीवर सर्व निवडणुका झाल्यावरच निकाल देण्याचा कोर्टाने सांगितलेला आहे आणि शेवटी कोर्टाचा निर्णय आहे .. तो सर्वांना मान्य करावा लागेल विरोधकांचे कामच असतं आरोप करणे.. शेवटी पोलीस यंत्रणा आहे... सगळ्या गोष्टी कडे लक्ष ठेवायला.. एखादी बॅग त्यांनी पकडायला पाहिजे होती. शेवटी मतदान अजूनही सुरू आहे संध्याकाळपर्यंत समजेल.. आता चालू चालू तुम्ही राष्ट्रवादीत गेले आहे त्यामुळे तुम्ही मला सांगण्याचा काही काम नाही. पहिले तुम्ही कोण होता काय होता. शरद पवारांना धोका देऊन तुम्हाला आता अजित पवारांची बढाई मारून पुढे जायचे आहे तुमचे भ्रष्टाचार दाबायचे आहे म्हणून तुम्ही अजित पवारांची बढाई मारता आहेत.. अजित पवार सत्तेत आहे म्हणजे आम्ही त्यांना सत्तेत बसवला आहे ना.. त्यामुळे वादग्रस्त वक्तव्य करणारी निवडणूक आयोगाच्या रडावर मी काय बोललो... लक्ष्मी म्हणजे आपल्या माय बहिणी देखील असतात.. अजित पवार नाशिक पालकमंत्री पद ते उपमुख्यमंत्री आहेत त्यांना बोलण्याचा अधिकार आहे... बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 02, 2025 10:30:13
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर के नौगांव में अवैध गैस सिलेंडर कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। लगातार मिल रही शिकायतों और मुखबिर की सूचना के आधार पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में तहसीलदार एवं खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में टीम को बिलहरी गांव भेजा गया। मुखबिर से सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने मौके पर तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 108 घरेलू गैस सिलेंडर—भरे और खाली—बरामद किए, जिन्हें अवैध रूप से संग्रहित किया जा रहा था। टीम की इस बड़ी कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। अधिकारियों ने मौके पर ही पंचनामा तैयार करते हुए पूरा प्रकरण पंजीबद्ध किया। प्रारंभिक जांच में पता चला हैं कि सिलेंडरों का उपयोग अवैध रीफिलिंग और काला बाज़ारी के लिए किया जा रहा था। अब तैयार प्रकरण छतरपुर कलेक्टर महोदय को भेजा जा रहा है, जिसके बाद संबंधित व्यक्तियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की संभावना है। बाइट - गोपाल शरण पटेल एसडीएम नौगांव बाइट- रमेश कोल -तहसीलदार
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 02, 2025 10:25:57
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां 64 साल के एक रिटायर्ड कर्मचारी को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट में फँसा लिया था। तीन दिनों तक बुजुर्ग को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। लेकिन सही समय पर की गई पुलिस की कार्रवाई ने उनकी जान और पैसा दोनों बचा लिए। आइए देखते हैं पूरी रिपोर्ट। बैतूल पुलिस ने डब्ल्यूसीएल से रिटायर्ड 64 वर्षीय चेतराम नरवरे को डिजिटल अरेस्ट से सुरक्षित रेस्क्यू किया है। तीन दिनों तक चेतराम ठगों के जाल में फँसे रहे और उन्हें बताया गया कि उनके बैंक खातों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में हुआ है। ठगों ने खुद को CBI अधिकारी बताकर चैथराम को बोला कि उनके खातों का पैसा पहलगाम हमला और दिल्ली ब्लास्ट में उपयोग हुआ है। दहशत में आए चेतराम भोपाल से पाथाखेड़ा पहुंचे और एक होटल में कमरा लेकर वहीं डिजिटल अरेस्ट में फँसते चले गए। ठगों ने लगातार धमकियाँ देकर चेतराम से उनकी FD तुड़वाई और रकम सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर करवाया। यहां तक कि चेतराम RTGS फॉर्म लेकर भी होटल पहुँच गए थे। डर के कारण उन्होंने परिवार से भी यह पूरी बात छिपाए रखी। जब परिजनों को चेतराम के व्यवहार पर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत बैतूल पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और कुछ ही मिनटों में होटल पहुँचकर चेतराम को ठगों के वीडियो-ऑडियो कॉल से जोड़ा पाया। इतना ही नहीं,ठगों ने असल पुलिस को भी धमकाने की कोशिश की। लेकिन बैतूल पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए चेतराम को सुरक्षित रेस्क्यू किया और संभावित आर्थिक नुकसान से बचा लिया। बैतूल एसपी के अनुसार ठगों ने असम से 27 सिमकार्ड लेकर यह नेटवर्क ऑपरेट किया है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट से बचाने में बैतूल पुलिस की तत्परता ने एक बड़ा नुकसान होने से रोक दिया। साइबर ठगी के ये नए तरीके लगातार सामने आ रहे हैं,ऐसे में पुलिस की सलाह है कि किसी भी अंजान कॉल या वीडियो कॉल पर भरोसा न करें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top