Back
राजस्थान में 49,883 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर अनुशंसा, 13 हजार नौकरियों की उम्मीद
DRDamodar Raigar
Jan 22, 2026 12:06:04
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर— राजस्थान के मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास की अध्यक्षता में सचिवालय में स्टेट एम्पावर्ड कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें राज्य की निवेश प्रोत्साहन नीतियों के तहत कस्टमाइज्ड पैकेज के लिए करीब 49,883.85 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की अनुशंसा की गई। ऊर्जा, सीमेंट, खनन, टेक्सटाइल, पेट्रोकेमिकल, स्टील, स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े इन निवेश प्रस्तावों के धरातल पर उतरने पर 13 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार नए अवसर बढेंगे। इन प्रस्तावों को अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले निवेश बोर्ड में रखा जाएगा।
वीओ 1— मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही निवेश अनुकूल नीतियों और योजनाओं के कारण राज्य में निवेश का सकारात्मक माहौल बना है। व्यापार और उद्योग स्थापना की प्रक्रिया को भी पहले की तुलना में काफी आसान कर दिया गया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। राज्य सरकार के इन प्रयासों और अपार उद्योग संभावनाओं के कारण देश-विदेश के निवेशक प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। इससे निजी क्षेत्र में भी युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बढेंगे। पिछले एक साल में राज्य सरकार ने इन्वेस्टमेंट इकोसिस्टम को मज़बूत करने के लिए कई सुधार किए हैं, जिसमें 20 से ज़्यादा प्रोग्रेसिव पॉलिसी लॉन्च करना और ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस सुधारों को लागू करना शामिल है।
1. सिंगल-विंडो प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन MoU सुविधा,
2. राजनिवेश पोर्टल के ज़रिए समय पर अप्रूवल देना (जो 19 विभागों में 170 से ज़्यादा सर्विस देता है),
3. GIS-इनेबल्ड इंडस्ट्रियल ज़मीन डेटाबेस, और ज़मीन अलॉटमेंट के लिए ई-ऑक्शन पोर्टल जैसी पहलों से, राजस्थान ने रेगुलेटरी एफिशिएंसी में काफी सुधार किया है,
4. भारत सरकार के 'कंप्लायंस बर्डन कम करने' के अभियान के तहत, राज्य कंप्लायंस कम करने में भी अच्छा प्रदर्शन करने में उभरा।
वीओ 2— मुख्य सचिव ने बताया कि निवेशकों का भरोसा बढ़ाने में एक अहम हिस्सा राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (RIPS) का रहा है, जिसके तहत FY 2025-26 में पहले ही 1500 करोड़ रुपये के इंसेंटिव दिए जा चुके हैं। सरकार बिज़नेस करने की लागत को कम करने और इन्वेस्टर को समय पर फायदे पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन लगातार सुधारों ने 8 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा के MoU को ज़मीन पर उतारने में अहम भूमिका निभाई है, जिससे राजस्थान देश में सबसे ज़्यादा इन्वेस्टर-फ्रेंडली जगहों में से एक के तौर पर अपनी स्थिति मज़बूत कर रहा है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने बताया कि जिंदल रिन्यूएबल पावर, स्टार सीमेंट, डालमिया भारत ग्रीन विजन, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, हिंदुस्तान जिंक, चंबल फर्टिलाइसर और केमिकल्स, संगम इंडिया लिमिटेड, फॉर्च्यून फाउंडेशन, गोयल फैशंस और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड ने कस्टमाइज पैकेज के लिए आवेदन किया है, बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा कर इनकी अनुशंसा की गई है। अब इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले निवेश बोर्ड में रखा जाएगा।
वीओ 3— बैठक में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, वन और पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनन्द कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अजिताभ शर्मा, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया, खान और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी.रविकान्त, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग आयुक्त सुरेश कुमार ओला और निवेश संवर्धन ब्यूरो के अतिरिक्त आयुक्त जुगल किशोर मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJan 22, 2026 13:21:550
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJan 22, 2026 13:20:360
Report
PSPramod Sharma
FollowJan 22, 2026 13:20:130
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJan 22, 2026 13:20:010
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJan 22, 2026 13:19:48Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा..युवराज की मौत का मामला, मेरठ से SIT की टीम पहुंची घटनास्थल, घटना स्तर पर ले रही है जायजा, 5 दिन में इस टीम को मुख्यमंत्री को सौंपनी है रिपोर्ट,
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowJan 22, 2026 13:19:380
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJan 22, 2026 13:18:570
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowJan 22, 2026 13:18:380
Report
APANOOP PRATAP SINGH
FollowJan 22, 2026 13:18:110
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowJan 22, 2026 13:17:49Noida, Uttar Pradesh:राजस्थान पुलिस के अफसरों का प्रमोशन 38 डीएसपी का एडिशनल अफसर पर प्रमोशन हाल ही डीपीसी में किया गया था प्रमोशन पर विचार अब प्रमेशन लिस्ट की गई है जारी
0
Report
KCKumar Chandan
FollowJan 22, 2026 13:17:400
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJan 22, 2026 13:17:320
Report
BSBhanu Sharma
FollowJan 22, 2026 13:17:160
Report
PSPradeep Soni
FollowJan 22, 2026 13:16:570
Report