Amethi- जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बुधवार को कालिकन धाम और गणेश देवतन पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने जल, दूध, बेल पत्र, धतूर, चंदन व धूपबत्ती अर्पित कर श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा अर्चना की. वही कालिकन धाम पर स्थित शिवलिंग व गणेश देवतन महादेव पर दर्जनों लोगों ने रुद्राभिषेक भी किया. गणेश देवतन महादेव के महत्व को लेकर कालिकन धाम पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि यह च्यवन ऋषि की तपोस्थली है. महर्षि द्वारा प्राचीन काल में इस शिवलिंग की स्थापना की गई थी, जो कि आज भी विद्यमान है. महाशिवरात्रि पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमडती है और मेला लगता है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए आते है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|