संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अम्मरपुर मोड़ ठेंगहा के पास सोमवार की सुबह करीब 11 बजे सवारी लेकर जा रहे ई-रिक्शा में सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा चालक अमित मिश्रा (30) निवासी किशुनगंज, प्रतापगढ़ और सवारियो में ऊषा 35 पत्नी गिरिजेश, निवासी दला का पुरवा, छाछा, तथा उनकी बेटियां मानसी 13 और नैंसी 8 घायल हो गईं. बोलेरो का चालक हादसे के बाद मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से अमेठी सीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने ई-रिक्शा चालक अमित मिश्रा, ऊषा और उनकी बेटी मानसी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।