Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
C.Mohan
Amethi227407

Amethi - घर के बरामदे से तीसरी बार साइकिल हुई चोरी, ग्रामीण ने वीडियो बनाकर किया वायरल

CC.MohanApr 05, 2025 18:26:18
Bisesarganj, Uttar Pradesh:

संग्रामपुर कनू पूरे घीसा में घर के सामने खड़ी ग्रामीण की साइकिल चोरी हो गई। ग्रामीण ने लगातार तीसरी बार घर से साइकिल चोरी होने की तहरीर देते हुए संग्रामपुर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पूरे घीसा निवासी मिथिलेश मिश्रा ने शनिवार को संग्रामपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 7:00 बजे घर के सामने से साइकिल गायब हो गई। इसके पहले भी 8 जनवरी 2025 और 20 जनवरी 2024 की रात्रि घर के बरामदे से साइकिल गायब हुई थी जिसकी सूचना थाने में दी गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही कोई घटनास्थल पर जांच करने आया। संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि शिकायतकर्ता के घर बर्तन धोने आए मजदूर की साईकिल घर के सामने से गायब हुई है। 

0
comment0
Report
Amethi227407

Amethi - अनियंत्रित बोलेरो ने ई - रिक्शा को मारी टक्कर

CC.MohanMar 03, 2025 09:27:26
Bisesarganj, Uttar Pradesh:

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अम्मरपुर मोड़ ठेंगहा के पास सोमवार की सुबह करीब 11 बजे सवारी लेकर जा रहे ई-रिक्शा में सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा चालक अमित मिश्रा (30) निवासी किशुनगंज, प्रतापगढ़ और सवारियो में ऊषा 35 पत्नी गिरिजेश, निवासी दला का पुरवा, छाछा, तथा उनकी बेटियां मानसी 13 और नैंसी 8 घायल हो गईं. बोलेरो का चालक हादसे के बाद मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से अमेठी सीएचसी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने ई-रिक्शा चालक अमित मिश्रा, ऊषा और उनकी बेटी मानसी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

0
comment0
Report
Amethi227407

Amethi: संग्रामपुर विकास खंड में नीलगायों के आतंक से किसान परेशान, फसल हो रही बर्बाद

CC.MohanFeb 27, 2025 10:18:49
Bisesarganj, Uttar Pradesh:

संग्रामपुर विकास खंड में नीलगायों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है। दिन हो या रात, नीलगाय झुंड में आकर खेतों को रौंद रही हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। भौसिंहपुर, कनू, कसारा कटरा और जरौटा गांव के किसान इस समस्या से परेशान हैं। कनू के राजकुमार ने बताया कि आवारा पशुओं से बची फसल को नीलगाय चौपट कर रही हैं। कसारा के नरेंद्र कुमार दूबे ने कहा कि नीलगाय जंगलों से निकलकर खेतों में घुसकर बैरिकेटिंग तक तोड़ देती हैं, जिससे फसल बचाना मुश्किल हो गया है।

0
comment0
Report
Amethi227407

Amethi- जलाभिषेक के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

CC.MohanFeb 26, 2025 12:45:20
Bisesarganj, Uttar Pradesh:

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बुधवार को कालिकन धाम और गणेश देवतन पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने जल, दूध, बेल पत्र, धतूर, चंदन व धूपबत्ती अर्पित कर श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा अर्चना की. वही कालिकन धाम पर स्थित शिवलिंग व गणेश देवतन महादेव पर दर्जनों लोगों ने रुद्राभिषेक भी किया. गणेश देवतन महादेव के महत्व को लेकर कालिकन धाम पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि यह च्यवन ऋषि की तपोस्थली है. महर्षि द्वारा प्राचीन काल में इस शिवलिंग की स्थापना की गई थी, जो कि आज भी विद्यमान है. महाशिवरात्रि पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमडती है और मेला लगता है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए आते है।

0
comment0
Report
Advertisement
Amethi227407

अमेठीः जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, 5 घायल

CC.MohanFeb 04, 2025 13:01:40
Bisesarganj, Uttar Pradesh:

संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर खदरी में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार दोपहर राजेंद्र कुमार और रामधन के परिवार के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष से राजेंद्र कुमार और उनकी पत्नी पूजा और मां रामपति घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से शिव कुमारी पत्नी रामधन और रीता देवी पत्नी लालजी घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को संग्रामपुर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से इलाज के बाद दोनों पक्षों ने संग्रामपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top