
अमेठीः जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, 5 घायल
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर खदरी में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार दोपहर राजेंद्र कुमार और रामधन के परिवार के बीच मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष से राजेंद्र कुमार और उनकी पत्नी पूजा और मां रामपति घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष से शिव कुमारी पत्नी रामधन और रीता देवी पत्नी लालजी घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को संग्रामपुर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से इलाज के बाद दोनों पक्षों ने संग्रामपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
अमेठीः नवजात की मौत के मामले में पीड़ित दंपति और चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ का बयान दर्ज
संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और एसीएमओ की टीम ने नवजात की मौत के मामले में बंद कमरे में जांच करते हुए टीम ने पीड़ित और चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ के बयान दर्ज किया है। पीड़ित दंपति ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी। डीएम ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और एसीएमओ को जांच के लिए नामित किया था। मंगलवार दोपहर बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रीती तिवारी एसीएमओ डॉ राम प्रसाद, डॉ. पीके उपाध्याय ने सीएचसी में पीड़ित दंपति इंद्र कुमार और ओजस्वी सिंह के बयान दर्ज किया। इसके बाद टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों के बयान दर्ज किया पीड़ित दंपति ने बताया कि अधिकारियो को साक्ष्य के साथ पूरी जानकारी दी गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह, डॉ. निधि, स्टाफ नर्स रेखा और आशा सहित अन्य का बयान जांच टीम ने लिया है।
अमेठीः आईएस हीरालाल ने नेवादा में संगोष्ठी को संबोधित कर कर्मचारियों को लगाई फटकार
सिंचाई और जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव हीरालाल ने शुक्रवार को संग्रामपुर ब्लॉक के नेवादा में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ग्रामीणों और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं को गांव के विकास को लेकर जागरूक किया। भूमि संरक्षण और कृषि विभाग के अधिकारियों को लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की हीलाहवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की गाइड लाइन और विभागीय सभी परियोजना का कर्मचारी भली-भांति अध्ययन कर लें और योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करें। इसके साथ ही तालाब निर्माण की पूरी फाइल के साथ 3 फरवरी को लखनऊ में होने वाली बैठक में तलब किया गया है। इसके बाद संग्रामपुर ब्लाक मुख्यालय पर बन रहे कृषि भवन का निरीक्षण कर रवाना हो गए।
Amethi - आवारा पशु से टकराकर दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जरौटा गांव में मुन्शीगंज अस्पताल में इलाज कराने जा रहे दो युवक छुट्टा जानवर से टकरा कर घायल हो गए.जनप्रतिनिधि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. थाना क्षेत्र के शंकरपुर पतापुर निवासी रमाशंकर मौर्या तथा पूरे खुशियाल तिवारी बुधवार को बाइक से इलाज के लिए मुंशीगंज निजी अस्पताल जा रहे थे. जरौटा गांव में बाइक तेज रफ्तार होने के चलते सड़क पार कर रहे आवारा पशु से टकरा गए.जिससे दोनों घायल हो गए. ग्रामीणों द्वारा घायलों को गौरीगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है।
Amethi -सहजीपुर बॉर्डर सील होने के चलते 2 किलोमीटर लंबी लगी श्रद्धालुओं के गाड़ियों की कतार
प्रयागराज में महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ और श्रद्धालुओं की मौत के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहजीपुर बॉर्डर पर भी प्रशासनिक सख्ती के चलते मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजे से शाम तक के लिए सीमा सील कर दी गई है, जिसके कारण वहां करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. दोपहर 3 बजे तक सहजीपुर बॉर्डर से ठेंगहा तक लगभग सैकड़ो गाड़ियों से आए कई हजार श्रद्धालु फंसे हुए है. बॉर्डर पर पानी और चाय-नाश्ते की दुकानें न होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अमेठीः संत फक्कड़ साहेब की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन
संत फक्कड़ महाराज की वार्षिकी पर कालिकन धाम के गणेश देवतन पर हवन-पूजन और भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। संग्रामपुर ब्लॉक मुख्यालय के गणेश देवतन पर संत फक्कड़ साहेब की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार सुबह से अखंड भंडारे का आयोजन शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एसपी अपर्णा रजत कौशिक और सीडीओ सूरज पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह ने फक्कड़ साहेब की समाधि पर पूजन किया और इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रामू सिंह कसारा, संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,आशीष सिंह धौरहरा, डम्पी सिंह, जितेंद्र सिंह, भीम प्रजापति, अरविंद सिंह, राजमोहन यादव, बृजेश मिश्रा,सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे
Amethi - अज्ञात युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
अमेठी,संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा मालती नदी के पास बीती देर रात रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे रेलवे पुलिस को रेलवे पुल के पास अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला था,जिसकी सूचना रेलवे पुलिस द्वारा संग्रामपुर पुलिस को दी गई, सूचना पर मंगलवार की तड़के सुबह मौके पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त शुरू कर दी है, वही पुलिस द्वारा घटना को लेकर हत्या या आत्महत्या की जांच पड़ताल भी की जा रही है।
Amethi: बाइक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
अमेठी के कोतवाली क्षेत्र के रेभा गांव निवासी युवक सोमवार दोपहर बाइक से प्रतापगढ़ के बाबूगंज जा रहे थे तभी सहजीपुर रेलवे फाटक के पास बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए संग्रामपुर सीएचसी भेजा जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।
Amethi - पूर्व ग्राम प्रधान ने मौजूदा ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
अमेठी , संग्रामपुर के मिसरौली बड़गांव में विकास कार्य मे अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों व पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से की है. संग्रामपुर के मिसरौली बड़गांव पूर्व प्रधान रामकृष्ण यादव व मातादीन, लालू प्रसाद, गोविंद, रमेश कुमार, केश कुमारी, ध्रुवराज आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि नहर के पुल से गरीबी के पुरवा संपर्क मार्ग पर खडण्जा लगाने हेतु , धन का आहरण एक वर्ष पूर्व किया गया , लेकिन अभी तक स्थल पर कार्य नहीं किया गया है।
अमेठी - सांड के हमले से बुजुर्ग की मृत्यु , ग्रामीणों का प्रदर्शन
अमेठी, संग्रामपुर ब्लॉक के नेवादा कनू गांव में आवारा सांड के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वही ग्राम प्रधानपति मेवा लाल व ग्रामीण हरिश्चंद्र सिंह का कहना है कि यह सांड पिछले एक साल से क्षेत्र में आतंक मचा हुए है। अब तक यह कई ग्रामीणों को घायल कर चुका है। सचिव व बीडीओ को बार-बार सूचित करने के बावजूद सांड को पकड़ने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया।
AMETHI-नैनहा बरतली गांव में देर रात्रि चली गोली मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नैनहा बरतली निवासी रितुराज शुक्ल बुधवार देर रात खाना खाकर घर पर सोने जा रहे थे। इनके पड़ोसी से रास्ते के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश काफी दिनो से चली आ रही है। आरोप है देर रात परिजनों के साथ घर आकर गाली देने लगे। इस पर आपत्ति की गई तो मारपीट करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान विपक्षी अवैध तमंचे से फायरिंग करने लगे, इस घटना में एक युवक के हाथ मे गोली लग गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत 112 नंबर को दी । प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल किया गया। सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस ने मौके पहुंच गई।
अमेठीः ज्वेलरी व्यवसायी के दुकान से 7 किलो चांदी, 1 लाख के सोने के आभूषण और 75 हजार चुरा ले गया चोर, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुन्नपुर नहर के पास बीते मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे नकाबपोश अज्ञात चोर ने महुए के पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर फेरी करने वाले ज्वेलरी व्यवसायी पन्नालाल बरनवाल के दुकान में से करीब 7 किलो चांदी, करीब 1 लाख के सोने के आभूषण और किराना दुकान कैश काउंटर में रखे करीब 75 हजार रुपए नगद उठा ले गया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें बेखौफ नकाबपोश चोर घटना को अंजाम देने के बाद दबे पांव छत के सहारे मौके से फरार हो गया। बुधवार की तड़के सुबह घटना की जानकारी होने पर व्यवसायी के होश उड़ गए। उसने तुरंत घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
अमेठी-24 घंटे के अंदर दूसरी बार नहर कटने से 25 बीघा फसल जलमग्न, आक्रोशित किसानों का प्रदर्शन
अमेठी । संग्रामपुर विकासखंड के पूरे पतऊ का पुरवा मजरे संग्रामपुर में 24 घंटे के अंदर एक ही स्थान पर दूसरी बार विभाग की लापरवाही से नहर कटने से लगभग 15 किसानों के 25 बीघा से अधिक फसल जलमग्न हो गई है। दूसरी बार फसल जलमग्न हो जाने पर किसानों ने नहर विभाग के मौजूद कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। शारदा सहायक खंड-41 जायस रजबहा से निकली संग्रामपुर माइनर का पानी 24 घंटे से किसानों के खेत मे जा रहा है
Amethi - सीएमओ ने संग्रामपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
अमेठी, मंगलवार को संग्रामपुर सीएचसी का अमेठी सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में रात ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारी छोड़ सभी कर्मचारी रजिस्टर में उपस्थित पाए गए. वही हेल्थ एटीएम मशीन और डेंटल चेयर इंस्टॉल को लेकर एलटी और दंत चिकित्सक को सीएमओ ने जमकर फटकार लगाई . सीएमओ के औचक निरीक्षण में अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
अमेठीः बीबीयू की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों से गायब, एफआईआर के लिए थाने का चक्कर लगा रही मां
बीबीयू की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। रामपुर महाबाल पोस्ट खोरीपाकर जनपद बलिया निवासी रीता सिंह पत्नी रवींद्र नाथ की बेटी बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। माता का आरोप है कि आठ दिसंबर को शाम पांच से छह बजे के बीच कई बार फ़ोन किया तो वार्डन ने फ़ोन नहीं उठाया। उसी दिन तीन बजे से मेरी बेटी गायब है। छात्रवास की प्राइवेट वार्डन महिला की मिलीभगत से एक छात्र लेकर चला गया। एफआईआर के लिए वह तीन दिन से थाने का चक्कर लगा रही है।
अमेठीः फ्लैग मार्च के दौरान दरोगा को पड़ा दिल का दौरा, मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर
6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस और जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए संग्रामपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा था। इसी दौरान संग्रामपुर थाने में तैनात दरोगा राकेश कुमार पांडेय (57) को पैदल गश्त के दौरान दिल का दौरा पड़ गया। दरोगा शीतलागंज रोड पर कनू गांव स्थित मस्जिद के पास गिर पड़े। मौके पर मौजूद साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, उन्हें संग्रामपुर सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमेठीः चार दिन से थाने का चक्कर लगा रही महिला, पुलिस नहीं लिख रही मुकदमा
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुपुर खदरी निवासी साधना सिंह का आरोप है कि चार दिन से थाने का चक्कर लगा रही हूं, लेकिन थाना प्रभारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और नहीं तो उलटे हमारे ऊपर ही धौंस दिखा रहे है. महिला का कहना है कि थाने जाने पर थाना अध्यक्ष उसे चरित्रहीन कहते हुए थाने से भगा देते हैं. महिला अपनेे पति और ज्येष्ठ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है. उसने पति और ज्येष्ठ पर आरोप लगाया कि शराब पीकर मारते हैं.
बुलेट और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक घायल, स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में कराया गया भर्ती
अमेठी । बुलेट और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अमेठी सीएचसी पहुंचाया गया जहां इनका प्राथमिक इलाज किया गया। हालत गम्भीर होने की वजह से उनकों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान हिमांशु और अंकित के रुप में हुई है। यह हादसा अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अंतू रोड हीरो एजेंसी के सामने हुआ। बुलेट सवार मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया।
उत्तर प्रदेश परिवहन का हाल-बेहाल, अमेठी बस अड्डे पर रोडवेज बस को धक्का लगाते यात्री और स्टाफ
अमेठी में श्रीमद्भागवत कथा में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह
ठेंगहा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विवाह उत्सव के दौरान भजनों पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। कथा व्यास राघव रामानुज दास सुधाकर जी महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा कि रुक्मिणी भगवान की माया के समान थीं। उन्होंने मन ही मन श्रीकृष्ण को अपना जीवनसाथी मान लिया था, लेकिन उनके भाई रुक्मी भगवान कृष्ण से द्वेष रखते थे और रुक्मिणी का विवाह शिशुपाल से कराना चाहते थे।