Amethi - घर के बरामदे से तीसरी बार साइकिल हुई चोरी, ग्रामीण ने वीडियो बनाकर किया वायरल
संग्रामपुर कनू पूरे घीसा में घर के सामने खड़ी ग्रामीण की साइकिल चोरी हो गई। ग्रामीण ने लगातार तीसरी बार घर से साइकिल चोरी होने की तहरीर देते हुए संग्रामपुर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पूरे घीसा निवासी मिथिलेश मिश्रा ने शनिवार को संग्रामपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 7:00 बजे घर के सामने से साइकिल गायब हो गई। इसके पहले भी 8 जनवरी 2025 और 20 जनवरी 2024 की रात्रि घर के बरामदे से साइकिल गायब हुई थी जिसकी सूचना थाने में दी गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही कोई घटनास्थल पर जांच करने आया। संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि शिकायतकर्ता के घर बर्तन धोने आए मजदूर की साईकिल घर के सामने से गायब हुई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|