थाना क्वार्सी क्षेत्र के धोर्रा माफी स्थित वकार हॉस्पिटल में जवान युवक की संदिग्ध परिस्थिति मे मौतहो गयी बीमार युवक पित्त की पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती हुआ था वही मरीज को हस्पताल प्रवंधन ने एनेस्थीसिया का ओवर डोज इंजेक्शन लगा दिया जिससे ऑपरेशन करने से पहले ही मरीज की मौत हो गयी
वकार हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ वालों ने बताया कि डॉक्टर आतिफ ने दिया एनेस्थीसिया दिया है मृतक का नाम शोएब खान पुत्र शमी अहमद आयु 32 वर्ष नामक युवक पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती हुआ था मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना देदी मौके पर थाना क्वार्सी प्रभारी मय फोर्स के मौजूद हैं,आवश्यक कार्यवाही मे मुस्तेद नजर आ रहे है l
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
त्रिपुरारी शरण
एंकर ..नेपाल में जारी हिंसा को देखते हुए सीतामढ़ी जिले से लगने वाली भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सीमा की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है बोर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है ।दोनों देशों के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है ।संदिग्ध लोगों की पहचान को लेकर सीतामढ़ी पुलिस और SSB बॉर्डर इलाके में ज्वाइंट आपरेशन चला रही है ।सीतामढ़ी के सोनबरसा , भिट्ठामोड़ मेजरगंज ,बैरगनिया ,सुप्पी, परिहार समेत कई प्रखंड नेपाल सीमा से जुड़े हुए है ।नेपाल में जारी हिंसा की वजह से इन इलाकों की भी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश सीतामढ़ी SP अमित रंजन के द्वारा दिया गया है । गश्ति और चौकसी बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए है ।
बाइट - अमित रंजन एसपी सीतामढ़ी
टोडाभीम कस्बे मे गन्दगी और बदबू से अटे रास्ते,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - केंद्र और राज्य सरकार द्वारा भले ही सफाई व्यवस्था को लेकर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे है लेकिन आज भी कस्बे शहरों में जगह जगह गंदगी का आलम पसरा हुआ है । जिससे मच्छर जनित बीमारियां फैलने की आशंका रहती है । लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का नतीजा टोडाभीम कस्बे देखने को मिला जहाँ कॉलोनी के रास्ते मे कचरे का अंबार लगा हुआ है और गंदगी के कारण मच्छर जनित बीमारियां फैलने की आशंका है वही लोगो का निकलना भी दूभर हो रहा है । जी हां ये हाल है टोडाभीम नगर पालिका के वार्ड नं 20 में स्टेप बाई स्टेप स्कूल के पास वाली गली में रखे पालिका के कचरा पात्र के पास का है जहां गंदगी का आलम इस कदर पसरा हुआ है कि रास्ते से होकर निकलने में लोगो को अपने नाक मुह बंद कर निकलना पड़ता है । इसके साथ ही कचरे के ढेर में आवारा जानवर दिनभर मुह मारते रहते है । जिससे लोगो को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही मच्छरो के पनपने से बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है । सामाजिक कार्यकर्ता हबीब फारूकी सहित स्थानीय लोगो ने बताया कि परेशानी को लेकर नगर पालिका प्रशासन को भी कई बार अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी और ना नही कचरे के ढेर को हटवाया गया । वही सफाई व्यवस्था के नाम पर सरकारी बेबसाइट व आंकड़ो में फोटो लगाकर सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम कर्मचारियों द्वारा बखूबी कर लिया जाता है । लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आता है । मामले को लेकर लोगो ने चेतावनी देते हुये बताया कि यदि शीघ्र ही नगरपालिका प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी ।
बाइट - क्षेत्रवासी
बाइट - क्षेत्रवासी
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने बेगूसराय को बताया क्रांतिकारियों की भूमि, BIP नेताओं पर किया पलटवार, बोले - अगर दम है तो इसी मैदान में आकर इतने लोगों की सभा कर के दिखा दें, पता चल जाएगा कौन फेसबुकिया नेता है। इस दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश के मंत्री-अफसरों पर फिर साधा निशाना, बोले - भ्रष्ट सरकार के ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। नीतीश कुमार, इनके इर्द-गिर्द रहने वाले मंत्री और अफसरों ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में खरीदी संपत्ति। उन्होंने बताया है कि कर ऐसे मंत्री हैं जिसका कल चित था हमने कुछ मीडिया के सामने उजागर किया है। आने वाला समय में चारों मंत्री को भी सामने लाएंगे।
बाइट प्रशांत किशोर जन सुराज के सूत्रधार
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
#Jalore#Sanchore-चितलवाना क्षेत्र में लूणी नदी उफान पर,लूणी नदी के तेज बहाव में बहा बुजुर्ग,स्थानीय तैराकों ने बुजुर्ग की जान बचाई,नदी पार करते समय तेज बहाव में बह गए थे बुजुर्ग,स्थानीय तैराकों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को निकाला बाहर,पादरड़ी गांव का मामला
रतलाम से बड़ा बयान सामने आया है, महापौर प्रहलाद पटेल ने हिंदू संगठनों पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संगठन के लोगो का इस तरह गाली-गलौज करना और धमकी देना बेहद गलत है।
दरअसल, तीन दिन पहले नगर निगम के कचरा वाहन से मृत गोवंश ले जाने का आरोप लगाकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद निगम कमिश्नर ने बिना जांच किए वाहन चालक और कर्मचारी को हटा दिया, जिससे सफाई कर्मचारी आक्रोशित होकर हड़ताल पर चले गए।
महापौर के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म हुई और कर्मचारियों को बहाल कर दिया गया। इस दौरान महापौर ने हिंदू संगठनों पर सफाई कर्मियों के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए कहा कि गली गलोच करना, धमकी देना यही अच्छी बात नहीं है महापौर ने कहा की वह खुद खुद आरएसएस प्रमुख से बात करेंगे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
बाइट - प्रहलाद पटेल (महापौर रतलाम
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में दिल्ली, मुंबई, झारखंड सहित 5 राज्यों में छापेमारी कर रही है, जिसमें अब तक कुल 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली से आफताब और सूफियान नाम के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुंबई में भी इनके ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने इनके पास से हथियार और आईईडी (IED) बनाने का सामान बरामद किया है.
नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शन और हिंसा के दृष्टिगत भारत नेपाल सीमा पर आवश्यक सुरक्षा हेतु नगरपालिका धारचूला के व्यापारियों/SSB/पुलिस/नगरपालिका अध्यक्षा धारचूला की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी धारचूला कार्यालय में बैठक की गई।जिसके बाद भारत नेपाल को जोड़ने वाले पुल पर आवाजाही रोकी गई है । आपातकालीन स्थिति में ही आवाजाही करने के निर्देश दिए ।
साथ ही SSB को अलर्ट मोड पर तैनात किया गया है । बता दे कि नेपाल का राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है. काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी हैं.वही नेपाल के दार्चुला जिले में भी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिसके बाद नेपाल पुलिस के जवान लगातार गश्त लगा रहे है ।
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम धारचूला के नेपाल से सटे सीमा में गस्त करते हुए
नेपाल की हालतों को देखते हुए एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने व्यापारियो और एसएसबी ,पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
बुधवार शाम को 11 वाहिनी एसएसबी के एसी जुबैर अंसारी और पुलिस के एसआई बिशन बिष्ट के नेतृत्व में जवानों ने झूला पुल से लेकर हाट काली नदी के किनारे गस्त की
स्लग-NH पर सफर करना जोखिम भरा फिर भी जिला प्रशासन ने यात्रा की शुरू
रिपोर्ट -हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद में हर्षिल और धराली की आपदा के करीब 34 दिन बाद अब जिला प्रशासन ने पुनः चारधाम यात्रा सुचारु कराने की तैयारियों कर दी है।गंगोत्री यात्रा को सीमित संख्या में शुरू किया गया है और यमुनोत्री यात्रा शुरू होने वाली है।हालांकि गंगोत्री , यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करना काफी जोखिम भरा है क्योंकि लगातार NH पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही है।जिससे लोगों को घंटों मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है।लेकिन जिलाधिकारी प्रशांत आर्य का कहना है कि धराली आपदा के बाद गंगोत्री धाम की यात्रा बीते दिन से शुरू हो चुकी है।लेकिन यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अनेक स्थानों पर बाधित होने से यमुनोत्री धाम की यात्रा अगले 13 सितम्बर से शुरू कराने का निर्णय लिया जाएगा। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने गंगोत्री की यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अपील की है कि अपने स्वयं के वाहन से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय तक ही सफर करें जिला मुख्यालय से आगे यात्रा यहां के स्थानीय वाहनों से करें क्योंकि आगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरारनी ,हेल्कुगाड़ सहित कुछ स्थानों पर काफी जोखिम भरा है।
बाइट-प्रशांत आर्य जिलाधिकारी उत्तरकाशी
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1109ZUP_FZB_SCROLL_R)
Date--11/09/2025
न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - जिले के कांच निर्यातकों को सता रही नेपाल सीमा पर फंसे माल की चिंता।
फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों के मकानों में घुसा यमुना का पानी।
फिरोजाबाद -- जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में हुए 71 लाख रूपए की सब्सिडी घोटाले में थाना उत्तर पुलिस ने यूको बैंक प्रबंधक, फील्ड अफसर सहित 6 पर दर्ज किया केश।
फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मिलखानपुर में बाबा साहब के चित्र के साथ अभद्रता।
फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर दो छात्रों के गुटों में जमकर बीच सड़क पर मारपीट।
फिरोजाबाद -- जिले के टुंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली से मैनपुरी जा रही एक बस में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग।
फिरोजाबाद-- जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत टैक्सी चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पत्नी पर हत्या का आरोप।
फिरोजाबाद- जिले में भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 से, कार्यकर्ताओं ने को तैयारी।
फिरोजाबाद - जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जेएस यूनिवर्सिटी के चांसलर समेत सात के खिलाफ केस दर्ज।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
*“खाकी पर उठे सवाल… कटघरे में मुसाफिरखाना कोतवाल… पुलिस पर लगे गंभीर आरोप”*
“अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है… जहां कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रही 19 वर्षीय छात्रा का दबंगों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया।
छात्रा के पिता ने जब विरोध किया तो उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया… और भागते वक्त गाड़ी का पहिया उनके पैर पर चढ़ा दिया गया। इस दौरान पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल पुलिस की कार्यशैली को लेकर उठ रहा है। पीड़ित पिता का आरोप है कि जब वे तहरीर लेकर थाने पहुँचे तो पुलिसकर्मियों ने उनकी लिखी शिकायत को फाड़ दिया… और अपनी मर्जी की तहरीर लिखकर जबरन उन पर हस्ताक्षर करा दिए।
प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति जैसे अभियान चला रही हो… लेकिन जमीनी हकीकत इस घटना से साफ दिखाई देती है। खुलेआम छात्रा का अपहरण, पिता को कुचलने की कोशिश और फिर पुलिस की लापरवाही ने खाकी की साख पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब देखना यह है कि क्या प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सख्त कदम उठाएगा… या फिर यह मामला भी पुलिस की फाइलों में दबकर रह जाएगा।”
डासना मंदिर के महंत और अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। मुजफ्फरनगर के एक मंदिर में चल रहे बगलामुखी यज्ञ के दौरान उन्होंने हिंदू समाज में कम संतान पैदा किए जाने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
नरसिंहानंद ने कहा कि “एक बेटे को जन्म देने वाली मां नागिन के समान होती है। जैसे नागिन अपने अंडे देकर खुद ही खा जाती है, वैसे ही इकलौते बेटे की मां उसके विनाश का कारण बनती है।” उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम ने भाई के महत्व को स्वयं अपने जीवन में समझाया था। लक्ष्मण के शक्ति लगने के बाद उन्होंने माना कि अगर पहले से यह पता होता तो वनवास स्वीकार न करते या फिर सीता को छोड़कर भी लक्ष्मण को साथ ले जाते।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन परिवारों ने केवल एक ही संतान पैदा की है, उनका प्रायश्चित यही है कि वे अपने बेटे-बहुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करवाएं।
यति नरसिंहानंद के इस बयान ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान को लेकर धार्मिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
बाइट यति नरसीहानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा महंत, डासना देवी मंदिर
करनाल के तरावड़ी की दुर्गा कॉलोनी में रेड करने गई करनाल की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम पर हमला , इसमें एसआई रोहताश की हालत गंभीर है। सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से उन्हें नागरिक अस्पताल से निजी अस्पताल रेफर किया गया है। घटनास्थल पर डायल 112 पुलिस ने हवाई फायर करके भीड़ को दूर किया और घायल को लेकर गए।
नारकोटिक्स सेल की टीम दो दिन पहले एनडीपीएस का केस दर्ज किया था। इस मामले को लेकर तरावड़ी की दुर्गा कॉलोनी में बुधवार देर रात टीम पहुंची थी। इसके बाद एसआई पर हमला हो गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल भी अपनी टीम के साथ दुर्गा कॉलोनी में पहुंच थे।
तरावड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम दुर्गा कॉलोनी में रेड करने के लिए पहुंची थी। रेड के दौरान ही टीम पर हमला हुआ है। एसआई रोहताश पर लाठी या डंडों से हमला हुआ है इसकी जांच की जा रही है। वहीं करनाल से सीआईए टीमें भी कॉलोनी पहुंच गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस घरों में तलाशी ले रही है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग गए हैं।
डायल 112 की टीम के जांच अधिकारी ने बताया कि हमें इवेंट आया था हम मौके पर पहुंचे थे पुलिस अधिकारी को मारा जा रहा था महिलाएं और कुछ व्यक्ति उसे मार रहे थे वह जमीन पर लेटे हुए थे पुलिस अधिकारी को नीचे गिरकर मर जा रहा था मजबूरन हवाई फायरिंग करनी पड़ी और आरोपियों को खदेड़ना पड़ा
बाइट राजपाल थाना प्रभारी तरावड़ी
बाइट जांच अधिकारी 112
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
कल देर शाम किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद गुरनाम सिंह सिंह चढूनी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने की किसानों से जुड़ी कई मांगे रखी।
जैसे जिन किसानों की फैसले बाढ़ के पानी में खराब हो गई उन्हें कम से कम ₹50000 प्रति एकड़ मुआवजा दियाजाए
जिन किसानों के नलकूप और मोटरें बाढ़ में खराब हो गई। उन्हें 2 से 3 लख रुपए मुआवजा दिया जाए।
नदी और नहरों की पर्याप्त सफाई की व्यवस्था जाए । जिससे बारिश मैं पानी खेतों में ना घुसे।
जिन किसानों के खेतों में नदी का पानी घुसा हो और वहां पर रेत जमा हो उन किसानों को उस रेत को बेचने की अनुमति दी जाए।
खाद वितरण व्यवस्था मैं सुधार किया जाए। ताकि सभी किसानों को बिना परेशानी खाद मिल सके। खाद वितरण पोर्टल के माध्यम से नहीं होना चाहिए।
अलग-अलग आंदोलनों और प्रदर्शनों में किसानों पर जो केसे हुए हैं। उन्हें वापस लिया जाए ।
बाइट- गुरनाम सिंह चढूनी
गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग का सख्त प्रवर्तन अभियान
आबकारी आयुक्त के आदेश पर, ज़िलाधिकारी और पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में तथा ज़िला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में एक व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आबकारी टीमों ने जिले भर की देशी शराब की दुकानों, कम्पोजिट शॉप्स, मॉडल शॉप्स, प्रीमियम रिटेल शॉप्स और सीएल-5CC दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दुकानों की कैनटीन का गहनता से परीक्षण किया गया तथा गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज भी करवाए गए, जिससे अनियमितताओं की पहचान की जा सके। सभी दुकानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे नियमों का पूरी तरह पालन करें। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि दुकानों पर लगे CCTV कैमरे वास्तविक समय (रियल टाइम) में चालू रहें तथा बिक्री पूरी तरह POS मशीन के माध्यम से की जाए।
ट्रेन की लगेज बोगी में निकला धुआं।
पूर्णिया स्पेशल ट्रेन की लगेज बोगी में आग लगने से निकला धुआं।
आनंद विहार से पूर्णिया जा रही थी ट्रेन।
ट्रेन से बोगी को अलग कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना।
आग पर पाया गया काबू।