Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211

Kapra में रियल एस्टेट व्यवसायी की हत्या: बदमाशों ने गोली-छुरे से वार

DSDM Seshagiri
Dec 08, 2025 08:05:19
Hyderabad, Telangana
Another Shocking Murder in Kapra Real Estate Businessman Brutally Killed Hyderabad witnessed another gruesome killing in Kapra, under the Jawahar Nagar Police Station limits, where a real estate businessman was brutally murdered. The victim, identified as Venkata Ratnam (54), was attacked by unidentified assailants in Saket Colony. According to reports, the attackers first opened fire with a gun and then launched a brutal knife attack, killing him on the spot. The horrifying nature of the crime has caused panic and fear among residents in the area. Local people, who heard the gunshots and commotion, immediately alerted the police. Responding swiftly, Jawahar Nagar police reached the scene, secured the area, and registered a case. Forensic teams inspected the location and began collecting evidence. Police have launched a detailed investigation to identify the assailants and determine the motive behind the murder. Authorities have urged the public to share any information that may help in tracing the culprits.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 12:17:03
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -मुर्तिहा कोतवाली अंतर्गत चुरुवा गांव निवासी रमजान पुत्र बाराती उम्र 35 वर्ष दिन सोमवार को तहसील कार्य निपटा कर शाम लगभग 4:00 बजे अपने दो साथियों के साथ बाइक से वापस चुरवा गांव जा रहे थे जैसे ही बाराती मोटरसाइकिल लेकर बिच परी से आगे बढ़े तभी सामने आ रहे ट्रैक्टर के बगल से सुनील पुत्र पप्पू उम्र 17 वर्ष निवासी गौरा पिपरा की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई, इस टक्कर से रमजान के सर में चोट लग गई साथियों ने तत्काल सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया अन्य दो लोगों को हल्की-फुल्की चोटे आई है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 08, 2025 12:16:56
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में चिकित्सा सेवाओं को लेकर लंबे समय से उठ रही समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रतापगढ़ पीएमओ आलोक कुमार यादव, धर्मेंद्र सिंह राजपूत और दुर्गेश गिरी गोस्वामी ने जयपुर में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के साथ मिलकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीसवर से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा मंत्री को जिला चिकित्सालय की वास्तविक स्थिति, संसाधनों की कमी तथा मरीजों को रोज़ाना झेलनी पड़ रही दिक्कतों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले का प्रमुख अस्पताल होते हुए भी कई आवश्यक उपकरणों की कमी बनी हुई है, स्टाफ की उपलब्धता संतोषजनक नहीं है तथा उपचार व्यवस्था और निर्माण कार्यों से जुड़े कई मुद्दे लंबे समय से लंबित हैं। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीसवर ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत आवश्यक दिशा–निर्देश जारी किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला चिकित्सालय की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि मंत्री स्तर पर हुई इस महत्वपूर्ण चर्चा और दिए गए निर्देशों के बाद जिला चिकित्सालय में सुधार की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी तथा मरीजों को राहत मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Dec 08, 2025 12:16:32
Jaipur, Rajasthan:मंत्री खर्रा की खरी-खरी, डोटासरा मंत्री थे तब उनकी सुनते थे या नहीं, लेकिन हमने जो कहा उसे टाल दे, किसी अधिकारी में दम नहीं है नोट - बाइट इनजस्ट और अटैच भी जयपुर vishnu यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर टिप्पणी की। मंत्री खर्रा ने कहा कि डोटासरा जब मंत्री थे, तब उनकी अधिकारी सुनते थे या नहीं, लेकिन अधिकारियों में दम नहीं कि जो हमने कहा उसे टाल दे। निकाय चुनाव को लेकर खर्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए खर्रे ने खरी खरी बातें कहीं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीजेपी सरकार में मंत्रियों की अधिकारी सुनते ही नहीं के आरोप पर यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा डोटासरा मंत्री थे तब कोई अधिकारी उनकी सुनता था या नहीं, मुझे यह तो मालूम नहीं। अभी अधिकारी हमारी पूरी सुनते हैं, हम जो उचित काम कहते हैं, किसी अधिकारी में दम नहीं है कि उसे टाल दे। निकाय और पंचयत चुनाव को लेकर कांग्रेस के सवाल पर मंत्री खर्रा ने कहा कि कांग्रेस यह चाहती है कि बिना पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए चुनाव करा दिए जाएं। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है पिछड़ा वर्ग के आबादी के निर्धारण की त्रिस्तरीय प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब ओबीएसी को आरक्षण नहीं दे पाएंगे। फिर चाहे पंचायतराज या नगर निकाय चुनाव हो। अब कांग्रेस बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव चाहती है, तो खुलकर अपनी बात रखे। वरना सर्वाच्च आयोग की पालना में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अपना काम कर रहा है, इसमें जो समय लगेगा, वो लगेगा । कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ऐसी स्थिति पैदा कर देगी कि चुनाव ही नहीं हो पाएंगे के सवाल पर खर्रा ने कटाक्ष किया कि उनके पेट में क्या क्या दर्द है, मुझे पता नहीं। न तो मैं चिकित्सक हूं न वैद्य हूं और न हकीम हूं। मालवीय नगर में कल गिराई गई इमारत और जेडीए कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि “गलत तरीके से निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई की गई है। जिस अधिकारी ने गलत परमिशन दी, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है। जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन पर खर्रा ने कहा कि जो गलत काम करेंगे वो बख्शे नहीं जाएंगे, चाहे फिर वो कोई भी क्यों ना हो।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 08, 2025 12:16:13
Pratapgarh, Rajasthan:हेडर/हेडलाईन : दहेज-मुक्त समाज की ओर प्रेरक कदम: प्रतापगढ़ में दूल्हे ने लौटाए 3 लाख 100 रुपए, सिर्फ 1 रुपए का शगुन स्वीकार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी गांव में आयोजित एक विवाह समारोह ने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत और प्रेरणादायी संदेश दिया है। कोटड़ी निवासी राजेंद्र सिंह शक्तावत अध्यापक के पुत्र ब्रजपाल सिंह शक्तावत की बारात सुखेड़ा में ठाकुर विक्रम सिंह चौहान के यहां पहुंची थी。 तोरण द्वार की रस्म के दौरान वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष को पारंपरिक शगुन स्वरूप 3 लाख 101 रुपए की राशि भेंट की गई। लेकिन दूल्हे ब्रजपाल सिंह ने अपने पिता राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर दहेज प्रथा का विरोध करते हुए यह राशि लेने से इंकार कर दिया और प्रतीकात्मक रूप से केवल 1 रुपए का नेक स्वीकार किया। शेष पूरी राशि सम्मानपूर्वक वधु पक्ष को लौटा दी गई। इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष ठाकुर विश्वजीत सिंह जाजली भी मौजूद थे। उन्होंने इस कदम को समाज में बढ़ती जागरूकता और सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने बताया कि परिवार का उद्देश्य दहेज जैसी सामाजिक कुरीति को खत्म करने के लिए एक प्रेरक उदाहरण पेश करना है ताकि आने वाली पीढ़ियां दहेज-मुक्त समाज का निर्माण कर सकें。 प्रतापगढ़ में दिया गया यह उदाहरण न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि उन सभी परिवारों के लिए प्रेरणा है जो समाज में बदलाव के इच्छुक हैं। ऐसे कदम यह साबित करते हैं कि सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प से सामाजिक बुराइयों को खत्म किया जा सकता है。
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 12:15:57
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 08, 2025 12:15:43
Churu, Rajasthan:चूरू. नव गठित पंचायत समिति चांदगोठी में सांखूफोर्ट को जोड़ने पर ग्रामीणों ने सांखू को फिर से राजगढ़ पंचायत समिति के शामिल किए जाने की मांग की है, ग्रामीणों ने कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि सांखू फोर्ट को पंचायत समिति बनाया जाना प्रस्तावित था लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण सांखू के बजाय चांदगोठी को पंचायत समिति बना दिया। इतना ही नहीं उल्टे सांखुफोर्ट को भी चांदगोठी पंचायत समिति में शामिल कर दिया है जबकि पड़ोसी पंचायत विजयपुरा, लीलावठी तथा खारियाबास को राजगढ़ में रखा गया है। सांखुफोर्ट पंचायत को पंचायत समिति राजगढ में ही रखा जाए। नई पंचायत समिति प्रस्तावित चांदकोঠी सांखुफोर्ट से आने जाने का कोई साधन नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि सांखुफोर्ट को राजगढ पंचायत में शामिल नहीं किया गया तो ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि सांखुफोर्ट को चांदगोठी पंचायत में शामिल किया गया तो सांखुफोर्ट गांव के मतदाता मतदान का बहिष्कार करेंगे।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 08, 2025 12:15:22
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद जिले के आमेट से बड़ी खबर सामने आई है। बार एसोसिएशन आमेट के अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। इस त्रिकोणी मुकाबले में वीरेंद्र सिंह चुंडावत ने 2 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। विजयी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह चुंडावत को कुल 12 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी धर्मेश शर्मा को 9 वोट और डालचंद्र जाट को 10 वोट प्राप्त हुए। एक वोट निरस्त घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी भानू कुमार सोनी ने आधिकारिक रूप से परिणाम घोषित करते हुए चुंडावत को विजेता घोषित किया और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थकों ने विजेता उम्मीदवार का स्वागत किया। आमेट बार एसोसिएशन में नई ऊर्जा और नए नेतृत्व की उम्मीदें व्यक्त की जा रही हैं।
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 12:11:12
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 08, 2025 12:07:42
Singrauli, Madhya Pradesh:बैढ़न में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की जनसुनवाई, महिला आवेदक ने रोते हुए सुनाई अपनी पीड़ा सिंगरौली जिले स्थित बैढ़न में सांसद कार्यालय मे सांसद डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर संजीव कुमार पांडे भी उपस्थित रहे और कई आवेदनों का अवलोकन किया गया。 जनसुनवाई के दौरान नागरिकों ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखीं, जिनमें प्रशासनिक देरी, मूलभूत सुविधाओं की परेशानी और स्थानीय स्तर पर लंबित मामलों का मुद्दा प्रमुख रहा। इसी बीच एक महिला आवेदक अपने आवेदन के साथ रोते हुए सांसद के पास पहुंची। महिला ने बताया कि वह कई महीनों से जिला प्रशासन को शिकायतें दे रही है, लेकिन अब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जनसुनवाई और आवेदन के बावजूद कार्रवाई न होने से परेशान होकर वह सीधे सांसद की जनसुनवाई में पहुंची और अपनी व्यथा कही。 महिला की भावुक अपील सुनते ही सांसद डॉ. मिश्रा ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी नागरिक को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा。 सांसद ने कहा कि व्यस्त लोकसभा सत्र से समय मिलते ही वे जनता के बीच आते हैं और हर आवेदन पर गंभीरता से कार्रवाई कराई जाएगी。
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 12:07:39
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top