Back
DILSHAD KHAN
Amroha244221blurImage

Amroha: पुलिस की नाक के नीचे रातभर चला अवैध खनन, माफियाओं के हौसले बुलंद

DILSHAD KHANDILSHAD KHANMay 13, 2025 07:32:41
Chaudharpur, Uttar Pradesh:

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में खनन माफिया पुलिस से बेखौफ होकर रात के अंधेरे में अवैध रेत खनन कर रहे हैं। बीती रात हाईवे पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेधड़क दौड़ती रही, जबकि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय सोती नजर आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले पुलिस की निष्क्रियता का नतीजा हैं। पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में अवैध खनन लगातार बढ़ता जा रहा है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - तेज आंधी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप

DILSHAD KHANDILSHAD KHANApr 21, 2025 05:03:07
Chaudharpur, Uttar Pradesh:

अमरोहा, तेज आंधी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गई. 48 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया। बिजली घर पहुंचे लोगों ने काफी देर तक जमकर नारे बाजी की। अमरोहा जनपद के गांव चौधरपुर बिजली घर से लगभग 50 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। बिजली ठप होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए।

0
Report