Home
Web Stories
Become a News Creator
Your local stories, Your voice
Join as Creator
Follow us on
Download App from
Advertisement
Back
DILSHAD KHAN
Follow
244102
मामूली विवाद में दबंगों ने जज के पेशकार को बेरहमी से पीटा, मौत
DILSHAD KHAN
Follow
Jan 11, 2026 18:13:00
Chaudharpur, Uttar Pradesh:
मामूली विवाद जान ले लेगा किसी को इसका अंदाजा भी नहीं था । हमलावर इतने उग्र हुए कि मृतक को कार से खींचकर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को हुई दिल दहलाने वाली घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। अमरोहा नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नल नई बस्ती निवासी राशिद हुसैन अमरोहा न्यायालय में तृतीय श्रेणी का कर्मचारी था रविवार की दोपहर 2:30 बजे के समय पत्नी रुखसार बच्चों व भतीजे मोहम्मद सलमान के साथ कार से मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे जब वह बंबूगढ़ से आगे हुसैनपुर के पास पहुंचे तो बाइक कार से टकरा गई टक्कर के बाद बाइक सवार और मृतक के बीच कहासुनी होने लगी मौके पर जमा हुए लोगों ने दोनों में बीच बचाव कर भेज दिया डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवास कलीम, शान, कसीम, नसीम ने रास्ते में कार से खींचकर बेरहमी
0
0
Share
Report
244102
सीटीएस क्रिकेट क्लब ने मजीदी रोडलाइंस की टीम को चार रन से हराया
DILSHAD KHAN
Follow
Dec 26, 2025 11:53:54
Chaudharpur, Uttar Pradesh:
चौधरपुर में चल रहे सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सीटीएस क्रिकेट क्लब और मजीदी रोडलाइंस के बीच खेला गया इस मुकाबले में सीटीएस क्रिकेट क्लब ने 4 रनों से मैच जीत लिया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सीटीएस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15ओवरों में 101रन बनाए सीटीएस की तरफ से उजैर ने 25 रन और फरहान ने 28 रनों का योगदान दिया। मजीदी रोडलाइंस के क्लब के तेज गेंदबाज अमित शर्मा ने 4 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मजीदी रोडलाइंस की टीम सीटीएस क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों को अपने झांसे में नहीं ले सके और 13.4 ओवरों में 97 रन पर ही ऑल आउट हो गई। उजैर को पूर्व प्रधान मेंहदी हसन ने मेन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया इस अवसर पर फिरोज खान, मसकूर अहमद, मोहम्मद अली, नियामत अली
0
0
Share
Report
244102
ईंट भट्टा स्वामी ने सरकार और एनजीटी कोर्ट के नियम कानून को भट्ठे में जलाकर हवा में उड़ाया
DILSHAD KHAN
Follow
Dec 10, 2025 15:16:42
Chaudharpur, Uttar Pradesh:
भले ही प्रदूषण की रोक थाम के लिए सरकार और सर्वोच्च न्यायालय कितने भी कडे नियम कानून क्यों न बना ले लेकिन प्रदूषण को फैलाने वालों पर ऐसे नियम कानून से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है बेरोकटोक हवा मे जहर घोल रहे हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जोया ब्लाक के मुबारकपुर नूरी में नियम कानून को ताक में रख कर ईंट भट्टे में कोयले लकड़ी के बजाए कपड़ा जलाया जा रहा है जिससे निकलने वाला धुंआ हवा मे जहर घोलने का काम कर रहा है जिस के कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नेवायू प्रदूषण फैलाने वालो पर सिकंजा कसा है हवा मे फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए हाईड्राप भटटों को चलाने का आदेश दिया है जिसमे केवल कोयला ही जलाया जा सकता है जानकारी के अनुसार पुराने भट्टे चलाने पर रोक लगाई गई है लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर पुराने ईंट भट्टे बिना अनुमित के ही संचालित
0
0
Share
Report
Advertisement
244102
ग्राम प्रधान का कारनामा हुआ उजागर नवनिर्मित नाले में लगवाई पीले की ईट ग्रामीणों के विरोध पर जेई ने तुड़वाया नाला ।
DILSHAD KHAN
Follow
Dec 09, 2025 07:55:10
Chak Payanti Urf Gauspur, Uttar Pradesh:
चौधरपुर: जोया ब्लाक के गांव पतेई खालसा मे ग्राम प्रधान का कारनामा उस वक्त जगजाहिर हो गया जब ग्रामीणों को पता चला कि होली चौक से टीका राम के मकान तक हो रहे नाले के निर्माण में ग्राम प्रधान पीले की ईंट और रेत से नाले का निर्माण करा रहा है।जब लोगो ने नाले में घटिया सामग्री लगाने का विरोध किया इस की खबर जैसे ही जेई को लगी तो जेई ने मौके पर पहुंच कर घटिया सामग्री से बने नाले को उखडवा दिया और अव्वल की ईंट और बजरफुट से नाले के लगवानी शुरू कर दी जब ग्राम प्रधान से इस बारे में बात की तो उन्होने बताया कि एक ट्राली ईंटे गलती से घटिया आ गई जब पता चला तो सारी ईंट वापस करके अव्वल की ईंट नाले का निर्माण शुरु कराया ग्राम प्रधान ने अपने कारनामे को छुपाने के लिये घटिया ईंट लाने का ठीकड़ा मजदूरों पर डालते हुए कहा कि मजदूरों की गलती से पीले की ईंटे आ
0
0
Share
Report
244102
फिल्मी स्टाइल में खंबे से टकराई कार बाल बाल बचा बड़ा हादसा
DILSHAD KHAN
Follow
Dec 08, 2025 12:11:12
Chaudharpur, Uttar Pradesh:
चौधरपुर : सोमवार को दोपहर के समय चौधरपुर मनोटा मार्ग पर तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकराकर ईख के खेत में पलट गई हादसे मैं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार चालक के मामूली चोट आई है। असमोली थाना क्षेत्र के गांव अहरौला माफी निवासी सनी कार से मनोटा की तरफ जा रहा था वह हसनपुर कला गांव के पास पहुंचा था की वह सन्तुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटे खाते हुए खंभे से टकरा गई कार इतनी तेज रफ्तार से थी कि खंभा भी टूट कर ईख में गिर गया गया बताया गया कि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय उस लाइन पर बिजली नहीं आ रही थी बरना बड़ा हादसा हो सकता था।
0
0
Share
Report
Advertisement
Top Cities
New Delhi
Gurugram
Pune
Ahmedabad
Bengaluru
Back to top