Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
DILSHAD KHAN
Amroha244102

चौधरपुर में बीएलओ की लापरवाही A कॉलम के बजाये C कॉलम में अपलोड किये गणना प्रपत्र लोगों में फैली दहशत

DILSHAD KHANDILSHAD KHANNov 25, 2025 17:38:10
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा तहसील क्षेत्र के गांव चौधरपुर में उस वक्त लोगों में दहशत फैल गई जब उन्हें ये पता चला कि जिस बीएलओ को उन्होंने गणना पत्र भरकर जमा किए हैं उस बीएलओ ने उनके गणना पत्र को ए कॉलम के बजाय सी कलम में अपलोड कर दिए यह चर्चा गांव में आग की तरह फैल गई एक के बाद एक लोग बीएलओ के पास आना शुरू हो गये जब उन्होंने बीएलओ से ए.बी.सी ऑप्शन कॉलम के बारे में जानकारी की तो बीएलओ भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए क्योंकि उन्हें भी इन कॉलमों के बारे में कोई सही जानकारी नहीं थी कई बार स्कूल में हंगामा की स्थिति बन गई मौके पर पहुंचे ए .ई. आर. ओ. नीरज गर्ग और लेखपाल प्रशांत कुमार ने लोगो को शांत किया और तीनों कॉलमों के बारे में जानकारी दी।ए .ई.आर. ओ. ने लोगों को ए.बी.सी. कालम की जानकारी देते हुए कहा ए कालम में उन लोगों के फॉर्म
0
comment0
Report
Amroha244102

चौधरपुर के मैन बाजार में मौत बन कर दौड़ रहे हैं अवैध खनन के डंपर अधिकारियो ने आंखों पर बांधी पट्टी

DILSHAD KHANDILSHAD KHANSept 19, 2025 12:03:19
Chaudharpur, Uttar Pradesh:संभल जिले के गांव अहरोला माफी की भूड़ से मिट्टी भरकर ला रहे डंपर चौधरपुर के मैन बाजार में मौत बनकर दौड़ रहे हैं कब बड़ा हादसा हो जाए कोई नहीं जानता भीड़ भाड़ वाले बाजार से गुजर रहे रेत से भरे डंपरो पर पुलिस भी अंकुश नहीं लगा पा रही है पुलिस की इस निष्क्रियता से खनन माफियाओ के होंसले बुलंद हो रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है की अधिकारोंयों से शिकायत के बाद भी खनन माफियाओ पर कोई कार्रवाई नहीं हों रही है जिससे उनके हौसले और बढ़ते जा रहे हैं लोगों का कहना है कि इससे अधिकारियों की लापरवाही कहें या अधिकारी अनदेखी कर रहे है वही दुकानदारों का कहना है कि दिन भर बाजार में होकर निकल रहे डंपरो से दुकान में रेत मिट्टी भर रही है जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है और उन्होंने काफी नुकसान उठाना पड़ रहा पहले से ही चौराहा पर जाम
0
comment0
Report
Amroha244102

दो जनपद के थानों की पुलिस के नाक के नीचे चार दिन से रातभर चल रहा है अवैध खनन, माफियाओं के हौंसले बुल

DILSHAD KHANDILSHAD KHANSept 13, 2025 18:55:47
0
comment0
Report
Amroha244102

दो जनपद के थानों की पुलिस के नाक के नीचे चार दिन से रातभर चल रहा है अवैध खनन, माफियाओं के हौंसले बुलंद।

DILSHAD KHANDILSHAD KHANSept 13, 2025 18:35:29
Chaudharpur, Uttar Pradesh:Amroha: डिडौली कोतवाली क्षेत्र गांव चौधरपुर और असमोली थाना क्षेत्र के गांव अहरोला माफी में खनन माफिया पुलिस से बेखौफ होकर चार दिनों से रात के अंधेरे में अवैध खनन कर रहे हैं असमोली थाना क्षेत्र के अहरोला माफी से रेत के टीलों से रेत भरकर डंपर डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में चार दिन से हाईवे पर बेधड़क दौड़ रहे हैं जबकि पुलिस कार्रवाई करने के बजाये सोती नजर आ रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफिया बड़े पैमाने पर खनन कर रहे हैं । जिससे माफियाओं के बदलते हौसले पुलिस के निष्क्रियता का नतीजा है पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में अवैध खनन लगातार बढ़ता जा रहा।DILSHA KHAN
0
comment0
Report
Advertisement
Amroha244222

सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा

DILSHAD KHANDILSHAD KHANSept 05, 2025 13:31:14
Didauli, Uttar Pradesh:सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा Dilshad khan डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को हर्षोल्लास के साथ के मनाया गया चांद की पहली तारीख से ही लोग जश्ने ईद मिलाद की तारीख में जुट गए मस्जिदों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया घरों पर झंडा और झाले जगमगाती नजर आई कस्बे में जुलूस की शुरुआत मदरसा गुलशन-ए -मुस्तफा से की गई और जुलूस गांव की गलियों में घूमते हुए मदरसे पर आकर समाप्त हुआ जुलूस के दौरान गलियों में सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा और नारे तकबीर कि सदाएं गूंजती रही इस मौके पर महमूद उर्फ भूरे भाई, नवाजिश अली, हाफिज इस्लाम हाफिज ,हाफिज शमशाद आलम , हाफिज शाकिर,आसिफ मलिक मोहम्मद अकरम सैफी ,एडवोकेट जावेद अख्तर, मोहम्मद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top