Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad508211
हैदराबाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी से पीड़ितों के लिए C-Mitra वर्चुअल हेल्पडेस्क शुरू किया
DSDM Seshagiri
Jan 09, 2026 16:32:08
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: The Hyderabad City Police on Friday launched ‘C-Mitra’, the country’s first virtual helpdesk to help cyber fraud victims register FIRs without visiting a police station. The service is available to citizens within the Hyderabad Commissionerate limits. Victims must first report fraud through 1930 or the National Cyber Crime Portal. C-Mitra’s virtual police officers will then contact the complainant, prepare an AI-assisted draft complaint, and send it for signature. Victims can post it to the Cyber Crime Police Station, Basheerbagh, or drop it in the dedicated drop box. Once received, the FIR will be registered and details sent via SMS. Cases above ₹3 lakh will be investigated by the Cyber Crime PS, while those below ₹3 lakh will be registered as Zero FIRs and forwarded to local police stations. C-Mitra will function from 8 a.m. to 8 p.m. with a 24-member AI-enabled team. Official calls will only come from 040-4189-3111, and 87126XXXXX series WhatsApp number only, staff will never ask for OTPs or money. Hyderabad CP V.C. Sajjanar, IPS, said: “Registering an FIR physically takes nearly three hours. C-Mitra will save citizens’ time and allow our staff to focus on investigations. Only 18% of cyber complaints currently become FIRs our target is to reach 100% through this system.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 10, 2026 03:57:48
Nautanwa, Uttar Pradesh:महाराजगंज जनपद में नेपाल के पगडंडी रास्ते के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही है संदिग्ध विदेशी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है । विदेशी महिला किस देश की रहने वाली है अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है । सुरक्षा एजेंसियों की जांच में उसके पास पासपोर्ट वीजा सहित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है । सुरक्षा एजेंसी के तलाशी के दौरान उसके पास दो अलग-अलग पहचान पत्र मिलने से मामला गंभीर हो गया है । पुलिस के अनुसार बरामद पहचान पत्रों में एक पर महिला का पता तिब्बत दर्शाया गया है जबकि दूसरे पहचान पत्र में हिमाचल प्रदेश का पता दर्ज है । दो अलग-अलग पहचान सामने आने के बाद फर्जी दस्तवेज़ो और अवैध गतिविधि की आशंका जताई जा रही है जिसको देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर तैनात एलआइयू इमीग्रेशन एसएसबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से जांच जुटी
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 03:54:26
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा .. । आज वृन्दावन में 12 दिवसीय आयोजित होगा नाभा पीठ सुदामा कुटी का ऐतिहासिक शताब्दी महोत्सव । संघ प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि बतौर शाम 4 बजे होंगे शामिल । सनातन के परचम , राष्ट्र और समाज के प्रति क्या दायित्व को जागृत करने के लिए किया जा रहा है उत्सव । वृंदावन के महत्व प्राचीन स्वरूप , यमुना के शुद्धिकरण गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के मुद्दे पर भी होगा चिंतन मंथन । धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे विषयों पर भी संत करेंगे चिंतन मंथन । युवाओं को अधिक से अधिक अपने धर्म और संस्कृति से कैसे जोडा जाए इस पर भी होगी चर्चा । धर्म क्षेत्र से धीरेन्द्र शास्त्री , बाबा रामदेव अवधेशानंद गिरी , ऋतम्भरा ,सहित कई प्रमुख हस्तियां शताब्दी महोत्सव में करेंगी शिरकत । कई राज्यों के सीएम भी कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल । सभी सनातनियों का हे उत्सव सभी हो शामिल _ सुतीक्षण दास महाराज नाभा पीठाधीश्वर । वृंदावन के कुंभ मेला क्षेत्र में संपन्न हो रहा है सुदामा कुटी का शताब्दी महोत्सव ।
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 03:53:12
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 03:41:02
0
comment0
Report
Jan 10, 2026 03:24:28
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के करगुआं जी को जाने वाले कच्चे रास्ते पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार का इनामिया एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबन्दी की तो पुलिस टीम को देखकर बदमाश झाडियों की ओर भागा जब पुलिस टीम ने ललकारते हुए रुकने को कहा तो बदमाश अपने आप को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग करदी थी, पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश मुकेश झा पांव में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा, गिरफ्त में आए बदमाश ने बताया कि प्यार में धोखा मिलने के बाद उसने महिला ऑटो चालक की 4-5 जनवरी की रात को गोली मार कर हत्या कर दी थी। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Jan 09, 2026 23:33:20
Jaipur, Rajasthan:शुक्रवार रात वंदे मातरम रोड के पास खरबास सर्कल के निकट एक तेज़ रफ़्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि घायलों की संख्या अधिक हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लग्जरी कार ने पहले खरबास सर्कल को टक्कर मारी, संतुलन खो दिया और फिर सड़क पर लगी खाने की गाड़ियों और झोंपड़ियों में घुस गई। लोग अस्थायी भोजनालयों में दाल बाटी, चाय और अन्य चीजें खा रहे थे जब कार ने उन्हें टक्कर मारी। "कार बहुत तेज़ गति से आई, सर्कल से टकराई, नियंत्रण खो दिया और सीधे सड़क किनारे बैठे लोगों में घुस गई। वहां बहुत हंगामा हुआ। लोग दर्द से कराह रहे थे," विजय चौधरी, एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि दुर्घटना रात करीब 9.30 बजे हुई, जिससे लोगों को प्रतिक्रिया देने का समय नहीं मिला क्योंकि कार कुछ ही सेकंड में उन पर आ गई। "कुछ लोग कार के पहियों के नीचे कुचल गए, अन्य सड़क के दूसरी ओर फेंके गए, यह पूरी तरह से अफरातफरी थी," एक अन्य व्यक्ति ने कहा। उसने बताया कि कार में तीन लोग थे। प्रभाव इतना गंभीर था कि चाय बेचने वाले कई स्टील के केबिन मुड़ गए, गाड़ियों पलट गईं और सड़क पर मलबा फैल गया। ऑडी के ऑटो पार्ट्स, टूटे हुए ठेले और खाद्य सामग्री सड़क पर बिखरी पड़ी थी। मुहाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ भूपेंद्र सिंह, जो सबसे पहले मौके पर पहुंचे अधिकारियों में से थे, ने कहा कि गुस्साई भीड़ ने वाहन को घेर लिया था, जिसके बाद कार में सवार लोगों को बचाना पड़ा। "लोग हर तरफ बिखरे हुए थे। कार बहुत तेज़ गति में थी," पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऑडी का पंजीकरण नंबर DD 02 G 5709 था, और सूत्रों के अनुसार यह कार किसी ट्रस्ट के नाम पर पंजीकृत है।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Jan 09, 2026 23:33:06
Patna, Bihar:फतुहा चौराहे के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने लूटपाट के प्रयास में एक व्यवसायी को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, मनेर थाना क्षेत्र के रसूलपुर मोहल्ला निवासी संजय कुमार अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर लूटपाट शुरू कर दी। जब संजय कुमार ने विरोध किया, तो आरोपियों में से एक ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। गोली चलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से घायल संजय कुमार को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है। वहीं पास के एक घर में लगे CCTV फुटेज में तीनों अपराधी साफ दिखाई दे रहे हैं, जो घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। घटना के कारणों की भी जांच जारी है.
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Jan 09, 2026 23:32:47
Obra, Uttar Pradesh:सोते समय गला दबाकर की गई एक युवती की बेरहमी से हत्या,जिस मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था, अब उसी सनसनीखेज हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस पिता ने बेटी की हत्या का आरोप गांव के लोगों पर लगाते हुए खुद को पीड़ित बताया था, वही पिता इस हत्या का मुख्य आरोपी निकला। शुरुआती कहानी में शक बाहर वालों पर था, पुलिस भी उसी दिशा में जांच कर रही थी, लेकिन जैसे-जैसे परतें खुलीं, हकीकत बिल्कुल उलट निकली। घोरावल पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि 18 वर्षीय युवती की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने गला दबाकर की और मां ने इस गुनाह में उसका साथ दिया। यह मामला सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव का है। इसी गांव में एक कमरे के भीतर सो रही 18 वर्षीय युवती की हत्या ने हर किसी को सन्न कर दिया था। घटना वाले दिन मृतका के पिता रामललhan ने पुलिस को तहरीर देकर दावा किया था कि सुबह जब बेटी देर तक नहीं जगी तो शक हुआ। दरवाजा खोलकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ी थी और गले पर कसाव के निशान थे। पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर बेटी को परेशान करने और हत्या की आशंका जताई थी। उसी बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और हर एंगल से जांच आगे बढ़ाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की परिस्थितियां और तकनीकी साक्ष्य जैसे-जैसे सामने आते गए, कहानी बदलती चली गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत किसी बाहरी हमले से नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या थी और यह वार किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने किया था। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद आरोपी पिता ने खुद को बचाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी तहरीर दी, जबकि मां ने पूरे घटनाक्रम में उसका साथ दिया। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे और मां कृष्णावती को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह वही मामला है, जिसमें शुरुआत में गांव के लोगों पर शक जताया गया, बयान कैमरे पर आए, आरोप लगाए गए, लेकिन जांच पूरी होने पर सच्चाई कुछ और ही निकली। अब यह हत्याकांड एक ऐसे पारिवारिक अपराध के रूप में सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। घोरावल पुलिस का कहना है कि विवेचना अभी जारी है और हर पहलू को मजबूती से अदालत में रखा जाएगा।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Jan 09, 2026 23:32:27
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top