Pali - सुमेरपुर मे भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, तीन घायल
सुमेरपुर के जाखा नगर बाइपास पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 3:15 बजे सुदामा होटल के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सुमेरपुर सदर थाना पुलिस के अनुसार, कार मुंबई से पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित डायलाना कला गांव जा रही थी.कार में कुल 7 लोग सवार थे. ड्राइवर को झपकी लगने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह ट्रक से जा टकराया. हादसे में चार लोगो मोके पर ही मौत हो गयी, मृतको में सुरेश रावल, सीता रावल, प्रहलाद रावल, विष्णु रावल है और तीन घायलों में अनीता रावल, दिया रावल और हर्षिता रावल है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|