Back
पिकनिक पर गए ममेरे भाई डैम में डूबे, परिजनों का बुरा हाल
ASABDUL SATTAR
FollowJul 13, 2025 18:30:09
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर- झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पहूज डैम पर तीन युवक आज शाम को पिकनिक मनाने गए थे। फोटो खिंचवाने के दौरान फिसल कर दोनों ममेरे भाई डैम के गहरे पानी में डूब गए। वहीं दोनों को पानी में डूबता देख साथी दोस्त और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की लेकिन पल भर में दोनों में ममेरे भाई डूबते ही गायब हो गए। इसके बाद साथ में गया दोस्त शिखर ने फोन से परिजनों और पुलिस को सूचना दी, तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से ऋषभ और अभिषेक की तलाश करने में जुटी गई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बाइट- शिखर.... पानी में डूबे युवकों का दोस्त
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी-/करसेना इमालिया गाँव का तलाब खतरे के निशान पर चल रहा है
किसी ग्रामीण ने शासन प्रशासन से वीडियो बनाकर गुहार लगाई है!
वीडियो आज सुबह की है!
6
Share
Report
Birsa, Madhya Pradesh:
विद्युत करंट लगाकर किया था जंगली सूअर का शिकार
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिरसा। दक्षिण सामान्य लामता के वन अमले ने शनिवार की रात्रि जंगली सूअर का विद्युत करंट लगाकर शिकार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। ये कार्रवाई उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट व उपवन मंडला अधिकारी उकवा सामान्य, शिवमपुरी गोस्वामी वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सामान्य के मार्गदर्शन की गई। जानकारी के अनुसार, वन विभाग को शनिवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के तहत परिक्षेत्र सहायक वृत्त लामता भाग-दो के अंतर्गत मोहगांव बीट कक्ष क्रमांक 1321 के समीप राजस्व क्षेत्र में शिकार किया था।
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 14, 2025 02:41:48Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (अंबिकापुर-रामानुजगंज) की स्थिति पिछले सात वर्षों में सबसे खराब हो गई है। बड़े-बड़े गड्ढों और जर्जर सड़क के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में सड़क तालाब जैसी हो जाती है, जिससे वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग और यात्री सड़क सुधार की मांग कर रहे हैं। हाल ही में चार-लेन विस्तार की घोषणा हुई, लेकिन निर्माण कार्य धीमा है। सरकार से शीघ्र सुधार की उम्मीद की जा रही है।
14
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 14, 2025 02:32:46Jalore, Rajasthan:
जालोर : टोल मांगने पर कांस्टेबल की दादागिरी, कॉन्स्टेबल ने टोलकर्मी का गला दबाया और मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया लाइन हाजिर
जालोर-
जालोर जिले में पुलिस की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। सायला थाना क्षेत्र में एक कांस्टेबल द्वारा टोल मांगने पर टोलकर्मी को थप्पड़ मारने और गला दबाने की घटना सामने आई है। पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना सायला क्षेत्र के सांगणा टोल प्लाजा की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सायला थाने में तैनात कांस्टेबल घेवरचंद निजी कार से भारतमाला सड़क पर निशुल्क प्रवेश की मांग कर रहा था। जब टोलकर्मी ने नियमों के तहत टोल शुल्क मांगा, तो कांस्टेबल भड़क गया और पहले टोलकर्मी का गला दबाया, फिर धमकाते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सायला पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह घटना एक बार फिर कानून के रक्षक कहे जाने वाले पुलिसकर्मियों के रवैये पर सवाल खड़े कर रही है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और आमजन के साथ दुव्यवहार करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Visual__01 वायरल वीडियो 02, फाइल वीडियो पुलिस
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 14, 2025 02:32:26Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे बदमाशों से ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान खुर्जा निवासी शातिर भूरा और सिकन्दराबाद निवासी शाहबुद्दीन घायल।
पुलिस ने घेराबंदी कर शातिरों के साथी नाज़िम और गुड्डू भी किये गिरफ्तार।
दो तमंचे, 3 ज़िन्दा व 3 खोखा कारतूस, 01 कार व 01 बाइक बरामद।
आरोपियों से ट्रांसफार्मर की तांबे की प्लेटें और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण भी हुए बरामद।
ककोड़ थाना क्षेत्र के कुटवाया में विद्युत ट्रांसफार्मर खोल रहे थे आरोपी।
ककोड़ में पूर्व में भी विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कारित कर चुके हैं शातिर।
स्वाट टीम व ककोड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम की शातिरों से ककोड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
बाइट - ज्योति भास्कर सीओ
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 14, 2025 02:32:190
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 02:32:13Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ की जिलानी माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसको लेकर ग्रामीण महिलाओ ने आयोजन की शुरुआत से पहले कलश शोभायात्रा निकाली। यात्रा मे 51 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। यात्रा जिलानी माता मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई रिमझिम बारिश में वापस मंदिर पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 02:32:05Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......विराटनगर की जोधूला ग्राम पंचायत के बुनकरों के मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। यह ट्रांसफार्मर रिहायशी मकानों के बिल्कुल पास बिजली के पोल पर लगा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में अक्सर शॉर्ट सर्किट हो जाता है और पास में छोटे बच्चे भी खेलते रहते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की जानकारी विद्युत विभाग को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध जताया है।
0
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 14, 2025 02:31:51Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था आरोपी
महिला ने अपने पति के साथ थाने में आकर दी शिकायत
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा है जेल
बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव का मामला
3
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 14, 2025 02:31:46Damoh, Madhya Pradesh:
सावन के पहले सोमवार को जागेश्वर नाथ धाम में उमड़ा भक्तो का सैलाब, गर्भगृह में प्रवेश और जल अर्पित न कर पाने से गुस्साए लोग, सांसद ने कहा अगले सोमवार से मिलेगा भक्तो को प्रवेश..
एंकर/ देश मे तेरहवें ज्योतिर्लिंग की मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध दमोह जिले के जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में सावन के पहले सोमवार को बड़ी संख्या में भक्तों को देखा गया। रात 1 बजे से यहां भक्तो का आना शुरू हुआ और सुबह 4 बजे से लोगो ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना शुरू कर दी। इलाके के सांसद राहुल सिंह लोधी भी अपने गृहग्राम हिंडोरिया से आठ किलोमीटर पैदल चलकर बांदकपुर पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना की। इतिहास में ये पहला मौका है जब जागेश्वरनाथ धाम के गर्भगृह में भक्तो का प्रवेश नही हो पा रहा है। अब तक देश के अलग अलग हिस्सों से लोग पावन नदियों का जल लेकर यहाँ पहुंचते है और यहां विराजमान स्वयं प्रगट शिवलिंग का जलाभिषेक करते है लेकिन इस बार प्रशासन में सुरक्षा की दृष्टि से गर्भगृह में प्रवेश और जल अर्पण करने पर प्रतिबन्ध लगाया है जिसे लेकर लोगो मे खासी नाराजगी है। दूर दूर से कावंड़ लेकर जल भरकर आने वाले लोग निराश ही नही बल्कि प्रशासन के निर्णय के खिलाफ है। लोगो की माने तो उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सदियों पुराने इस स्थल पर कभी ऐसा नही हुआ कि भक्तो को जल अर्पण करने से रोका गया हो लेकिन इस बार सावन सोमवार को लगाया प्रतिबंध गलत है। इस सब से मंदिर पहुंचे सांसद राहुल लोधी को भी शिव भक्तों के गुस्से का शिकार होना पड़ा , लोगों ने उनके साथ भी शिकवा शिकायत की जिसके बाद अल सुबह ही मौके पर मौजूद जिले के एसपी प्रशासनिक अधिकारी और मन्दिर ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठकर सांसद ने बेठक की और फिर बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से ये निर्णय लिया है लेकिन भक्त आहत हैं लिहाजा अगले सोमवार से भक्तो को गर्भ गृह में प्रवेश और जल अर्पण करने देने पर विचार किया जा रहा है और सुरक्षा के दायरे में व्यवस्था होगी।वहीं एसपी श्रुत कीर्ती सोमवंशी ने खुद यहां की व्यवस्था सम्भाली है और इस सोमवार व्यवस्था चाक चौबंद है।
बाईट- नाराज भक्त गण
बाईट- राहुल सिंह (सांसद दमोह)
बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 02:31:33Jaipur, Rajasthan:
खबर : - टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन : - बर्डोद
रिपोर्टर : - अमित यादव
इन्फॉर्मर: - दिनेश सैनी
मोबाइल : - 9928121402
जिला : - कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा :- बहरोड़
ट्विटर :-@ amitktp888,@ Dinesh99saini
इंट्रो:-- बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड).....बर्डोद कस्बे के बस स्टैंड के पास स्थित राजकीय आर आर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शिव कुंड के सौन्दर्यकरण बढाने के उद्देश्य से पूर्व सरपंच ने हजारों रुपयों की लागत से पानी की फोंहार देने वाले फवारों के साथ चलने वाली सतरंगी लाइटें लगवाई थी सम्बन्धित अधिकारियों की अनदेखी के चलते पिछले कई सालों से बंद पड़ी होने के कारण कबाड़ में तब्दील होने के कगार पर खड़ी है जिसके बावजूद अस्पताल प्रशाशन सुध नही ले रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से फ़ंवारे व लाइटों को सुचारू रूप से चालु करवाने के साथ समय पर देखरेख करने की मांग की है।
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 14, 2025 02:31:13Bhagalpur, Bihar:
एंकर - आज सावन की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। खासकर अजगैबीनाथ धाम सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर कांवड़ में गंगा जल भरकर बैधनाथ धाम रवाना हो रहे हैं। कई राज्यों से आये श्रद्धालुओं की टोली गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रही है। कांवडियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गोताखोर नाविक और एसडीआरएफ टीम की तैनाती की है। आज 2 लाख से ज्यादा कांवरियों के जल उठाने का अनुमान है सवा लाख से ज्यादा कांवरिया बैद्यनाथ धाम गए हैं। आज गंगा घाट भगवामय हो गया है। गंगा घाट से जायजा लिया है संवाददाता अश्विनी ने
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte - कांवड़िया श्रद्धालु
Byte- कांवड़िया श्रद्धालु
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 02:30:55Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड)....बानसूर में पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक हजार से अधिक मरीजों ने पंजीकरण करवाया।
प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने आधुनिक मशीनों से मरीजों की जांच की। सभी मरीजों को निःशुल्क दवाईयां दी गईं। चयनित मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। इसमें यातायात, लेंस प्रत्यारोपण और दवाइयों की सुविधा शामिल है।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 14, 2025 02:30:10Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद में बदला मौसम का मिजाज,
सावन के पहले सोमवार को अलसुबह से बारिश का दौर है जारी,
बारिश होने से मौसम में घुली ठंडक,
आसमान में छाए हुए हैं घने काले बादल,
वाहन चालक सुबह गाड़ियों की हेडलाइन का ले रहे सहारा
राजसमंद।
राजसमंद में सावन के पहले सोमवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। अलसुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे शहरभर में ठंडक घुल गई है। घने काले बादलों से ढका आसमान मौसम के बदलते मिजाज की गवाही दे रहा है। बारिश की वजह से सड़कों पर हल्की फिसलन और दृश्यता में कमी देखी जा रही है, जिस कारण वाहन चालक हेडलाइट्स जलाकर सफर कर रहे हैं। सावन की पहली बारिश ने शिवभक्तों का उत्साह भी दोगुना कर दिया है, क्योंकि यह सोमवार भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया है, और लोग इससे राहत महसूस कर रहे हैं।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 14, 2025 02:19:32Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा। बघेल ने कहा कि राजधानी में गोलीबारी की घटनाएं नियमित हैं और जनता असुरक्षित है। बस्तर से राजनांदगांव तक अपराध बढ़ रहे हैं, जबकि ठगी माफिया भी सक्रिय है। देवेंद्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है। दोनों नेताओं ने सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था चरमराने का आरोप लगाते हुए तत्काल कदम उठाने की मांग की।
14
Share
Report