Back
माउंट आबू में बारिश ने बढ़ाई ठंड, पर्यटकों का उमड़ा सैलाब!
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 18:31:28
Sirohi, Rajasthan
एंकर - प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में कुछ दिन बाद एक बार फिर इंद्रदेव की मेहरबानी देखने को मिली है। वीकेंड के चलते दिनभर यहां पर्यटकों की आवाजाही बनी रही और शहर की वादियों में छाया कोहरा पर्यटकों को खूब भाया। लोग घने कोहरे और ठंडी हवाओं का आनंद लेते नजर आए।
VO - माउंट आबू का सुहावने मौसम के साथ पिछले करीब एक घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ी है तो कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है। सब्जी मंडी क्षेत्र में पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया है। दुकानदार अपनी दुकानों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं। स्थानीय युवाओं ने भी पानी की निकासी में हाथ बंटाया। लगातार बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVijay1 Kumar
FollowJul 14, 2025 03:01:10Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
नोएडा थाना फेस 1 पुलिस की तीन शातिर बदमाशो संग मुठभेड़
मुठभेड़ में घायल हुआ एक शातिर बदमाश
दो अन्य बदमाश कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार
चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन लूट के वारदात को देते थे अंजाम
गिरोह का सरगना नीरज उर्फ अय्या गोली लगने से घायल
नोएडा के दो थानों के तीन मामलों में वांछित चल रहा था गिरोह का सरगना
सरगना के खिलाफ विभिन्न जनपदों में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज
बदमाशों के पास से चोरी की बाइक,लूट के मोबाइल,तमंचा और चाकू समेत अन्य सामान बरामद
एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी और उनकी टीम ने की कार्रवाई
0
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 14, 2025 03:00:47Sheikhpura, Bihar:
सावन की पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है शेखपुरा के ऐतिहासिक गिरिहिंडा पहाड़ पर अवस्थित बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु महादेव पर जलाभिषेक को लेकर गिरीहिंडा पहाड़ पर पहुंचे इस दौरान हर हर महादेव के जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजमान हो उठा। जबकि जिले के अन्य शिवालियों में भी सावन की पहली सोमवारी को लेकर उत्सवी माहौल है।वही बरबीघा के पांच बदन स्थान में भी सुबह से ही श्रद्धालु महादेव पर चले अभिषेक कर आशीर्वाद मांग रहे हैं।जबकि सावन के पहले सोमवारी को शिव भक्तों को बढ़ते भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता व्यवस्था किया गया।गिरिहिंडा और बाबा पंचवादन स्थान कुशेंढी में पुलिस जवान को तैनात किया गया।
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 14, 2025 03:00:38Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर सावन की पहली सोमवारी को लेकर आज बेगूसराय में विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। साथ ही साथ शिवालयों में लोग जलार्पण करते दिख रहे हैं। बेगूसराय के प्रसिद्ध सिमरिया, झमटीया, अयोध्या सहित विभिन्न गंगा घाटों से श्रद्धालु जल लेकर नजदीक के शिवालयों में जलार्पण कर रहे हैं । खासकर झमटिया गंगा घाट से श्रद्धालु जल लेकर समस्तीपुर जिले के थानेश्वर स्थान एवं विद्यापति धाम में जलार्पण। करेंगे बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान करते देखे जा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 14, 2025 03:00:25Giridih, Jharkhand:
एभीबी : सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिले में शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. सावन की पहली सोमवारी को जिले भर के तमाम शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही उमड़ पड़े. सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालु पूरे आस्था और विश्वाश के साथ शिव मंदिरो में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे और भक्तिभाव के साथ भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहे. सावन महीने में सोमवार के दिन विशेष रूप से सदर प्रखंड के उदनाबाद स्थित दुःखहरणनाथ मंदिर में श्रधांलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के भक्त बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए कतार में लगे हुए देखें गए. हिंदू धर्म में मान्यता है कि सावन मास के सोमवार के दिन पूजा पाठ एवं व्रत करने से भगवान शिव अपने आराध्य पर प्रसन्न होते हैं. वंही सोमवारी का व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. सोमवार के व्रत का शिव की आराधना और आशीवार्द प्राप्त करने के लिए विशेष महत्व है. इस सम्बन्ध में उदनाबाद स्थित दुःखहरणनाथ मंदिर के पुजारी पुजारी सर्वेश पाण्डेय ने बताया कि सावन मास बहुत ही ख़ास है ओर इस पवित्र मास में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा बेलपत्र और दूध से अभिषेक करने से श्रद्धालुओं के समस्त दोष समाप्त हो जाती है. महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र के साथ अभिषेक-पूजन से सभी कष्ट भी दूर हो जाती है.
बाईट : सर्वेश पाण्डेय, पुजारी दुःखहरणनाथ मंदिर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 14, 2025 03:00:19Bettiah, Bihar:
Reporter __dhananjay dwivedi
Anchor _____ बेतिया से खबर है जहां आग लगने से एक रेडिमेड का दुकान जलकर खाक हो गया है घटना योगापट्टी के डुमरी बाजार की है बीती देर रात्रि आग लगने दुकान जलकर खाक हो गया है दुकान में सबकुछ जलकर खाक हो गया है लाखो की संपति का नुकसान हुआ है आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है फायर बिग्रेड और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 03:00:10Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--नारेहेड़ा(कोटपूतली-बहरोड)......कोटपूतली-सीकर स्टेट हाईवे से नारेहड़ा से नवलकुशालपुरा की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क इन दिनों बदहाली के चरम पर पहुंच चुकी है। कभी सुगम और सुरक्षित रही यह सड़क आज तीन से चार फीट गहरे गड्ढों से अटी पड़ी है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों की जान आफत में आ गई है। मानसून में हो रही बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है। आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं और स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे वाहन कीचड़ व दलदल में फंस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ समय पहले तक ये सड़क एकदम सही स्थिति में थी और यहां लोग घूमने भी आया करते थे। स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया लेकिन किसी ने अभी तक कोई सूद नहीं ली।
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी-/करसेना इमालिया गाँव का तलाब खतरे के निशान पर चल रहा है
किसी ग्रामीण ने शासन प्रशासन से वीडियो बनाकर गुहार लगाई है!
वीडियो आज सुबह की है!
8
Share
Report
Birsa, Madhya Pradesh:
विद्युत करंट लगाकर किया था जंगली सूअर का शिकार
पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिरसा। दक्षिण सामान्य लामता के वन अमले ने शनिवार की रात्रि जंगली सूअर का विद्युत करंट लगाकर शिकार करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। ये कार्रवाई उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट व उपवन मंडला अधिकारी उकवा सामान्य, शिवमपुरी गोस्वामी वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सामान्य के मार्गदर्शन की गई। जानकारी के अनुसार, वन विभाग को शनिवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के तहत परिक्षेत्र सहायक वृत्त लामता भाग-दो के अंतर्गत मोहगांव बीट कक्ष क्रमांक 1321 के समीप राजस्व क्षेत्र में शिकार किया था।
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 14, 2025 02:41:48Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 (अंबिकापुर-रामानुजगंज) की स्थिति पिछले सात वर्षों में सबसे खराब हो गई है। बड़े-बड़े गड्ढों और जर्जर सड़क के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में सड़क तालाब जैसी हो जाती है, जिससे वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोग और यात्री सड़क सुधार की मांग कर रहे हैं। हाल ही में चार-लेन विस्तार की घोषणा हुई, लेकिन निर्माण कार्य धीमा है। सरकार से शीघ्र सुधार की उम्मीद की जा रही है।
14
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 14, 2025 02:32:46Jalore, Rajasthan:
जालोर : टोल मांगने पर कांस्टेबल की दादागिरी, कॉन्स्टेबल ने टोलकर्मी का गला दबाया और मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया लाइन हाजिर
जालोर-
जालोर जिले में पुलिस की दबंगई का एक और मामला सामने आया है। सायला थाना क्षेत्र में एक कांस्टेबल द्वारा टोल मांगने पर टोलकर्मी को थप्पड़ मारने और गला दबाने की घटना सामने आई है। पूरी घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना सायला क्षेत्र के सांगणा टोल प्लाजा की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सायला थाने में तैनात कांस्टेबल घेवरचंद निजी कार से भारतमाला सड़क पर निशुल्क प्रवेश की मांग कर रहा था। जब टोलकर्मी ने नियमों के तहत टोल शुल्क मांगा, तो कांस्टेबल भड़क गया और पहले टोलकर्मी का गला दबाया, फिर धमकाते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद जालोर एसपी ज्ञानचंद यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सायला पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह घटना एक बार फिर कानून के रक्षक कहे जाने वाले पुलिसकर्मियों के रवैये पर सवाल खड़े कर रही है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और आमजन के साथ दुव्यवहार करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Visual__01 वायरल वीडियो 02, फाइल वीडियो पुलिस
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 14, 2025 02:32:26Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे बदमाशों से ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़।
मुठभेड़ के दौरान खुर्जा निवासी शातिर भूरा और सिकन्दराबाद निवासी शाहबुद्दीन घायल।
पुलिस ने घेराबंदी कर शातिरों के साथी नाज़िम और गुड्डू भी किये गिरफ्तार।
दो तमंचे, 3 ज़िन्दा व 3 खोखा कारतूस, 01 कार व 01 बाइक बरामद।
आरोपियों से ट्रांसफार्मर की तांबे की प्लेटें और ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण भी हुए बरामद।
ककोड़ थाना क्षेत्र के कुटवाया में विद्युत ट्रांसफार्मर खोल रहे थे आरोपी।
ककोड़ में पूर्व में भी विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कारित कर चुके हैं शातिर।
स्वाट टीम व ककोड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम की शातिरों से ककोड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
बाइट - ज्योति भास्कर सीओ
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 14, 2025 02:32:190
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 02:32:13Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-बहरोड़(कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ की जिलानी माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसको लेकर ग्रामीण महिलाओ ने आयोजन की शुरुआत से पहले कलश शोभायात्रा निकाली। यात्रा मे 51 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं। यात्रा जिलानी माता मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई रिमझिम बारिश में वापस मंदिर पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 14, 2025 02:32:05Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......विराटनगर की जोधूला ग्राम पंचायत के बुनकरों के मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। यह ट्रांसफार्मर रिहायशी मकानों के बिल्कुल पास बिजली के पोल पर लगा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में अक्सर शॉर्ट सर्किट हो जाता है और पास में छोटे बच्चे भी खेलते रहते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की जानकारी विद्युत विभाग को कई बार दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध जताया है।
0
Share
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 14, 2025 02:31:51Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था आरोपी
महिला ने अपने पति के साथ थाने में आकर दी शिकायत
पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा है जेल
बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव का मामला
3
Share
Report