Back

स्थानीय दुकानों पर भी यूरिया के लिए लगी किसानों की भीड़
Siswa Bazar, Uttar Pradesh:
स्थानीय क्षेत्र के कटहरी के जनता खाद भंडार पर सरकारी रेट 266.50 पर 150 बोरी किसानों में वितरित किया गया।
जागरण के औचक निरीक्षण में देखा गया किसानों की भीड़ लगी हुई है तो पूछने पर पता चला यूरिया वितरित किया जा रहा है
विवेक कुमार शर्मा प्रभारी राजकीय कृषि विभाग मिठौरा ने बताया कि जो यूरिया वितरित किया जा रहा है जिस किसान को नहीं मिल पा रहा है उन लोगों को रैक लग रहा है आते ही फिर वितरित किया जायेगा।
किसान राहुल गुप्ता सबया
सरकारी रेट पर यूरिया मिल रहा है जिससे खेत में पड़ सकेगा यूरिया
किसान बद्रीनारायण शर्मा
बीसोखोर
काफी दिनों से यूरिया के लिए काफी परेशान थे आज मिलने से खेत में यूरिया पड़ जायेगा।
14
Report
मोजरी में मुहर्रम के त्यौहार पर थकरी खेलते मुस्लिम समुदाय के लोग
Majari, Uttar Pradesh:
उत्साह के साथ खेला जा रहा थकरी खेलते मुस्लिम समुदाय के लोग बहुत ही शांति पूर्वक मनाया जा रहा मुहर्रम का त्यौहार लोगो में उत्साह से मनाया जा रहा है त्यौहार
0
Report
Kothibhar- एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोड़ा
Baliawa, Uttar Pradesh:
कोठीभार थाना क्षेत्र के मेन चौराहे पर तीन चोरो ने ज्वेलेरी की दुकान का शटर तोड़ दिया,लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे,दरसल ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की गश्त से ये चोरी होने से बच गई.अब पुलिस पुरे मामले का संज्ञान लेकर कारवाई करेगी।
0
Report
अरदौना सहकारी समिति में खाद वितरण शुरू, किसानों को मिली राहत
Ardauna, Uttar Pradesh:
अरदौना सहकारी समिति में किसानों के लिए डीएपी और यूरिया का वितरण शुरू हो गया है। सचिव अजय शंकर तिवारी ने बताया कि आज रोस्टर के अनुसार 300 बोरी डीएपी और 145 बोरी यूरिया टोकन के जरिए वितरित की जा रही है। डीएपी की कमी से परेशान किसानों को अब राहत मिलेगी। सभी किसानों को उर्वरक टोकन के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वितरण से किसानों में उत्साह देखा गया।
2
Report
Advertisement