Back

Kothibhar- एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोड़ा
Baliawa, Uttar Pradesh:
कोठीभार थाना क्षेत्र के मेन चौराहे पर तीन चोरो ने ज्वेलेरी की दुकान का शटर तोड़ दिया,लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे,दरसल ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की गश्त से ये चोरी होने से बच गई.अब पुलिस पुरे मामले का संज्ञान लेकर कारवाई करेगी।
0
Report
अरदौना सहकारी समिति में खाद वितरण शुरू, किसानों को मिली राहत
Ardauna, Uttar Pradesh:
अरदौना सहकारी समिति में किसानों के लिए डीएपी और यूरिया का वितरण शुरू हो गया है। सचिव अजय शंकर तिवारी ने बताया कि आज रोस्टर के अनुसार 300 बोरी डीएपी और 145 बोरी यूरिया टोकन के जरिए वितरित की जा रही है। डीएपी की कमी से परेशान किसानों को अब राहत मिलेगी। सभी किसानों को उर्वरक टोकन के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वितरण से किसानों में उत्साह देखा गया।
2
Report