Back
स्थानीय दुकानों पर भी यूरिया के लिए लगी किसानों की भीड़
Siswa Bazar, Uttar Pradesh
स्थानीय क्षेत्र के कटहरी के जनता खाद भंडार पर सरकारी रेट 266.50 पर 150 बोरी किसानों में वितरित किया गया।
जागरण के औचक निरीक्षण में देखा गया किसानों की भीड़ लगी हुई है तो पूछने पर पता चला यूरिया वितरित किया जा रहा है
विवेक कुमार शर्मा प्रभारी राजकीय कृषि विभाग मिठौरा ने बताया कि जो यूरिया वितरित किया जा रहा है जिस किसान को नहीं मिल पा रहा है उन लोगों को रैक लग रहा है आते ही फिर वितरित किया जायेगा।
किसान राहुल गुप्ता सबया
सरकारी रेट पर यूरिया मिल रहा है जिससे खेत में पड़ सकेगा यूरिया
किसान बद्रीनारायण शर्मा
बीसोखोर
काफी दिनों से यूरिया के लिए काफी परेशान थे आज मिलने से खेत में यूरिया पड़ जायेगा।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NANasim Ahmad
FollowJul 14, 2025 08:11:37Delhi, Delhi:
स्लग :- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया अत्याधुनिक यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
एंकर
दिल्ली वासियों के लिए आज एक अच्छी खबर है। राजधानी में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज मॉडल टाउन में अत्याधुनिक यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस यथार्थ अस्पताल में भी होगा भारत सरकार द्वारा सरकारी संचालित की गई योजनाओं के तहत गरीब लोगो का मुफ्त इलाज।
वीओ 1
राजधानी दिल्ली के हृदय में, मॉडल टाउन आज एक नए स्वास्थ्य क्रांति का गवाह बना। दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स के इस नए और भव्य केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल देवरा, और आदर्श नगर के विधायक राज कुमार भाटिया सहित कई गणमान्य अतिथि और विशिष्ट जन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि
दिल्ली में मजबूत और भरोसेमंद स्वास्थ्य ढांचे की बढ़ती आवश्यकता है। मैं यथार्थ हॉस्पिटल्स द्वारा किए जा रहे इस योगदान की सराहना करती हूं। यथार्थ हॉस्पिटल्स करुणा और क्लिनिकल उत्कृष्टता के समन्वय से स्वास्थ्य सेवा में नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
बाईट / रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री मंच से स्पीच देती हुई।
वीओ2
इस अस्पताल के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर यथार्थ त्यागी ने कहा कि यह सिर्फ एक नए अस्पताल का उद्घाटन नहीं, बल्कि उनके उद्देश्य और दर्शन की पुनः पुष्टि है।यह केवल एक नए अस्पताल का उद्घाटन नहीं है, बल्कि हमारे उद्देश्य और दर्शन की पुनः पुष्टि है। यथार्थ हॉस्पिटल्स में हम यह मानते हैं कि स्वास्थ्य सेवा कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का मूल अधिकार है...मॉडल टाउन में इस नए अस्पताल की शुरुआत हमारे इसी प्रयास का हिस्सा है कि हम लोगों और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा के बीच की दूरी को कम कर सकें। साथी यथार्थ हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया कि भारत सरकार की जो भी सरकारी योजनाएं हैं जिनके तहत गरीबों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में मुक्त होता है इस अस्पताल में भी गरीबों का इलाज मुक्त होगा। यहाँ आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड भी चलेगा।
बाइट - श्री यथार्थ त्यागी, डायरेक्टर, यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स पहचान ब्ल्यू जैकेट।
वीओ 3
यथार्थ हॉस्पिटल के CEO सुनील सत्य कपुर ने बताया की लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में निर्मित, यह नया अस्पताल यथार्थ ग्रुप की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण विस्तार है। इसमें 300 बेड्स की सुविधा है, जिसमें 70 क्रिटिकल केयर बेड्स भी शामिल हैं, जिससे गंभीर मरीजों को विशेष देखभाल मिल सकेगी। यह नया केंद्र अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और विशेषज्ञ देखभाल के साथ समुदाय के करीब विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की यथार्थ की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है। मॉडल टाउन के इस अस्पताल में मल्टी-स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, क्रिटिकल केयर यूनिट्स, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, और आधुनिक डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं। यह अस्पताल आपातकालीन और ट्रॉमा केयर के लिए भी पूरी तरह सुसज्जित है।
बाईट / सुनील सत्य कपूर , CEO यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स पहचान (बुजुर्ग दाढ़ी चेहरे बाल)
वीओ
फिहलाल यथार्थ हॉस्पिटल्स की नोएडा, ग्रेटर नोएडा, झांसी-ओरछा और फरीदाबाद जैसी जगहों पर पहले से मौजूद मजबूत उपस्थिति को यह नया अस्पताल और आगे बढ़ाता है। दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का यह नया केंद्र निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
मॉडल टाउन , दिल्ली
4
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 08:11:19Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर के मांझवास स्थित पशुपतिनाथ मंदिर मे श्रावण के प्रथम सोमवार को लगी भक्तो की भारी भीड. सुबह से ही बडी संख्या मे श्राद्धालू हर हर महादेव के जयकारो के साथ पहुंचे शिवालय मे.
3
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 14, 2025 08:11:10Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के झाड़ोल क्षेत्र में सावन के पहले सोमवार पर चंदेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। यहां पर भोलेनाथ को न्याय के देवता के रूप में पूजा की जाती है।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 14, 2025 08:10:09Bahraich, Uttar Pradesh:
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
समीक्षा बैठक के दौरान DM ने लापरवाह अधिकारियों पर की बड़ी कार्रवाई,
DDO,, DPO, BDO, ADO पंचायत व DPRO समेत 27 अधिकारियों का DM ने रोका वेतन,
मंदिरों व घाटों पर कावंडियों के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक में बिना प्रगति रिपोर्ट के पहुँचने पर DM ने लिया बड़ा ऐक्शन,
DM की कार्रवाई से अफसरशाही में हड़कम्प,
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 14, 2025 08:10:01Prayagraj, Uttar Pradesh:
*ड्रोन से अच्छे शॉट्स भी इसमें हैं...*
1407ZUP_PRG_FLOOD_WT_R
संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना का विकराल रूप,
देवरहा बाबा की कुटिया जलमग्न, नागवासुकी का संपर्क मार्ग डूबा,
संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर के करीब पहुंचा गंगा और यमुना का जल।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ ने अब विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है। गंगा और यमुना के सम्पर्क मार्ग और जलमग्न होने लगे हैं। गंगा और यमुना के स्नान घाट जलमग्न हो गए हैं। संगम जाने का मार्ग भी डूब चुका है, गंगा के परिक्षेत्र में बने देवरहा बाबा की कुटिया भी जलमग्न हो गई है। गंगा के जल से डूबी कुटिया के ऊपर देवरहा बाबा के शिष्यों ने डेरा जमा लिया है। नागवासुकी मंदिर जाने का संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से डूब गया है। तटवर्ती इलाकों की तरफ गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर से अब लोग डरने लगे हैं, सुरक्षित ठिकाना तलाश रहें हैं। घाटीए और तीर्थपूरोहित पहले ही संगम क्षेत्र को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 124 सेंटीमीटर बढ़ा है तो वहीं यमुना में रिकॉर्ड 175 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिस रफ्तार से गंगा और यमुना बढ़ रही हैं, इससे माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में गंगा का जल संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर के परिसर में प्रवेश कर जाएगा। वहीं बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट घोषित किया है, घाट और उसके आस पास रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कह दिया गया है।
वॉक थ्रू... शास्त्री ब्रिज से देवरहा बाबा की डूबी कुटिया दिखाते हुए
वॉक थ्रू... नागवासुकी मार्ग के जलमग्न होने पर...
बाइट -- राजेश पाठक, तीर्थ पुरोहित संगम
बाइट -- चेतना पाल, स्थानीय
बाउट -- चेतन द्विवेदी, स्थानीय
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 14, 2025 08:09:29Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में हर्ष वायरिंग की गई और बाद में कुछ लोग सड़क पर झगड़ने लगे इस पूरे मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल पूरनपुर नगर के मधुबन होटल में 29 जून को बर्थडे पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें पहुंचे लोग अपने हाथों में पिस्टल लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ। बाद में जब पार्टी करके लोग बाहर निकले तो दो पक्ष आपस में सड़क पर झगड़ने लगे इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और जांच कर रही है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 14, 2025 08:09:19Jalore, Rajasthan:
जालौर जिले में सावन के पहले सोमवार को लेकर जिला मुख्यालय के प्राचीन सिरे मंदिर जलांधर नाथ महादेव मंदिर सहित जिले भर में शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली दर्शन के लिए सुबह से ही शिव मंदिरों में लंबी कतारे लगी रही श्रवण के पहले सोमवार से ही शिव मंदिरों में पंडितों विशेष पूजन के साथ-साथ वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना जारी है, इधर श्रवण के पहले सोमवार को लेकर शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली और क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामनाएं की साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनोकामनाएं पूर्ण करने को लेकर मन्नतें मांगी गई। जिसमें खासकर भीनमाल शहर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर चंडी नाथ महादेव मंदिर सुंधा माता के भूरभूरेश्वर महादेव मंदिर, कारलू के बटेश्वर महादेव मंदिर, में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा,
ऐतिहासिक सुंधा माता तीर्थ के सुंधामाता मंदिर में भुरभूरेश्वर महादेव का मंदिर अति प्राचीन मंदिर है, यह मानता है कि भक्तों की ओर से सुंधा माता के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ थे की भी आराधना की जाती है यहां पर भगवान भोलेनाथ से की गई मनोकामनाएं पूर्ण होती है और भक्तों की आता है ऐसे में सुंधा माता के साथ-साथ श्रवण के महीने में भर भूरभुरेश्वर महादेव के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है।
बता दें कि जिले के भीनमाल नीलकंठ महादेव की पौराणिक एवं अति प्राचीन मंदिर है जिसकी मान्यता है कि यह नीलकंठ महादेव है यहां पर मांगी जाने वाली मनोकामना और मन्नत जल्दी पूरी होती है अधिकतर लोग यहां पर मेवा मिश्री का भोग लगाते हैं और यहां पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोग भी स्वास्थ्य को लेकर भी मनोकामनाएं और मन्नत मांगते हैं। बताया जाता है कि नीलकंठ धारी महादेव या मांगी जाने वाली मन्नत को पूरा करते हैं इसी आस्था को लेकर यहां आम दिनों में भी लोगों की दर्शन के लिए भीड़ लगी रहती है दूर-दराज से लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 14, 2025 08:09:10Sirohi, Rajasthan:
एंकर - पर्यटन स्थल माउंट आबू मानसून सीजन के साथ ही पर्यटकों से गुलजार हो गया। पिछले 24 घंटे में 62 एमएम बारिश होने के बाद मौसम और भी सुहाना हो गया जिससे पर्यटक माउंट आबू में घूमने का आनंद ले रहे हैं, माउंट आबू की नक्की झील पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण है। नौकायान के लिए पर्यटकों की खासी भीड़ दिखाई दे रही है। आइए देखते है मौसम की सुंदर तस्वीरें के साथ माउंट आबू के नक्की झील परिसर में पर्यटकों से बातचीत हमारे संवाददाता शरद टाक ने...
Walkthrough
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 14, 2025 08:08:50Kota, Rajasthan:
Kota
एरोड्रम सर्किल पर शराबी बाइक सवार ने महिला को मारी जोरदार टक्कर ,
बिना हेलमेट आ रहे थे दो युवक, ट्रैफिक पुलिस को देखकर तेज की बाइक की रफ्तार,
मौके पर मौजूद राहगीर के मोबाइल में कैद हुई घटना ,
एक्सीडेंट में दोनों हुए घायल ,
पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को ऑटो की मदद से MBS अस्पताल पहुचाया,
बाईक जप्त कर ली साथ ही एक साथी मौका पाकर हुआ फरार
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 14, 2025 08:08:27Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....14.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor......सहारनपुर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज स्थित एक मस्जिद में चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोर मस्जिद की पानी की टंकी को निशाना बना रहे हैं। एक चोर मस्जिद में घुसकर टंकी को तोड़कर चोरी करता नजर आया, जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 14, 2025 08:07:00Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
रावण के रूप में कांवड़िया
DATE=14-07-2025
ANCHOR=मुजफ्फरनगर श्रावण मास के पहले सोमवार को कावड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हरिद्वार से लेकर मुजफ्फरनगर तक शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। इस वर्ष कावड़ यात्रा में भक्तों की वेशभूषा और भक्ति की आस्था देखते ही बनती है। लाखों शिवभक्त भगवान आशुतोष को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के रूपों में कावड़ यात्रा कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसा अनोखा कावड़िया सबका ध्यान खींच रहा है जो लंका पति रावण के रूप में नजर आ रहा है।रावण के भेष में यह शिवभक्त हरिद्वार से दिल्ली के बुराड़ी तक पैदल यात्रा कर रहा है। इस कावड़िये की वेशभूषा, चाल-ढाल और बोलचाल हूबहू रावण जैसी है। लंकेश की तरह गर्जना करते हुए यह कावड़िया शिवभक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस अनोखे कावड़िये ने बताया कि “रावण कोई राक्षस नहीं बल्कि महान विद्वान और शिव का परम भक्त था। उसने सतयुग में तपस्या कर महादेव को प्रसन्न किया था। सीता हरण के बाद भी उसने कभी उन्हें बुरी नजर से नहीं देखा।”
बाइट =मूलचंद त्यागी (कांवड़िया )
0
Share
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowJul 14, 2025 08:06:48Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-सोमवार को शिवालयों में जलभिषेक के लिए लगी श्रद्धालुओं भीड़
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी में आज सावन के पहले सोमवार के दिन जलभिषेक के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में शिवालयों में पहुंच रहे है।वहीं जिला मुख्यालय में स्थित विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु आज सुबह से ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे है।वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत का कहना कि पंचांग के अनुसार सावन 16 जुलाई को प्रारंभ हो रहा है और पहला सोमवार 21 जुलाई को है।चन्द्र मास के अनुसार आज सावन का पहला सोमवार है और सौर मास के अनुसार 21 जुलाई को पहला सोमवार है लेकिन दोनों सोमवार की बड़ी महता है।वहीं कावड़ यात्री भी बड़ी संख्या में जलभिषेक के लिए गौमुख और गंगोत्री से जलभरकर ला रहे है।
बाइट-01महंत काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तरकाशी
बाइट-02 पंडित सुरेश शास्त्री
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 14, 2025 08:06:38Katni, Madhya Pradesh:
स्लग: sawan
सावन सोमवार पर शंकर पिंडी से लिपटा कोबरा नाग!
लोकेशन: छपरवाहा, कटनी
एंकर -कटनी जिले के छपरवाहा क्षेत्र से एक चमत्कारिक और रोमांचकारी दृश्य सामने आया है।
सावन के पहले सोमवार की सुबह जब रामबाबू भगत के घर बने निजी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए परिजन पहुंचे, तो जो दृश्य उन्होंने देखा, वह किसी चमत्कार से कम नहीं था।
मंदिर में भगवान शिव की पवित्र पिंडी से एक कोबरा नाग लिपटा हुआ मिला।
यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
घबराहट के बीच श्रद्धा भी जागी और देखते ही देखते आसपास के लोग बड़ी संख्या में मंदिर में उमड़ पड़े।
लोगों ने इसे देवता का संकेत मानते हुए पूजा-अर्चना शुरू कर दी।
बेला, धूप, अगरबत्ती के साथ भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर गूंज उठा।
हालात को देखते हुए सर्प विशेषज्ञ अमिता श्रीवास को बुलाया गया, जो तुरंत मौके पर पहुँचीं और बिना किसी देरी के पूरी सावधानी से कोबरा का सफल रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू के बाद कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।
अमिता श्रीवास की सतर्कता और दक्षता की सभी ने सराहना की।
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 14, 2025 08:06:28Ranchi, Jharkhand:
रिम्स 2 के निर्माण को लेकर विवाद लगातार जारी है। कांके नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स 2 को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार जारी है । रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने रिम्स 2 निर्माण क्षेत्र पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की है। कांके नगड़ी में रिम्स 2 के भूमि अधिग्रहण का ग्रामीण लगातार कर रहे विरोध। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नगड़ी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और ग्रामीणों ने मामले से संबंधित आग्रह पत्र रक्षा राज्य मंत्री को सौंपा। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा इस जमीन का जबरन अधिग्रहण करना सही नहीं। कही भी गैर मजरूआ जमीन देख कर इसका निर्माण होना चाहिए ना कि पुश्तैनी खेती की जमीन का अधिग्रहण करना चाहिए।
बाइट//संजय सेठ, रक्षा राज्यमंत्री
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 14, 2025 08:06:18Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
रामपुरा डाबड़ी में बड़ा हादसा होने से टला
मकान पर टूट कर गिरी हाई टेंशन लाइन
कच्चे मकान के ऊपर से गुजर रही थी विधुत लाइन
बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
एक बाइक जलकर हुई खाक
मकान में रह रहे लोग बचे बाल -बाल
एंकर-जयपुर जिले के चौमूं थाना इलाके के रामपुरा डाबड़ी गांव में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। गांव में एक कच्चे मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन अचानक टूटकर मकान पर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।हाई वोल्टेज तार गिरते ही एक बाइक में आग लग गई और बाइक के टायर जलकर राख हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई...विधुत विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। वर्षों से यह हाई टेंशन लाइन मकानों के ऊपर से गुजर रही है, लेकिन विभाग ने अब तक इसे शिफ्ट नहीं किया।
0
Share
Report