Back
मनरेगा को मिशन बताने से भाजपा के कदम पर गांधी का जोरदार हमला
JSJagmeet Singh
Dec 31, 2025 13:17:36
Fatehgarh Sahib, Punjab
फतेहगढ़ साहिब में पटियाला से सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम और इसके नियम बदलने के विरोध में कांग्रेस जल्द ही देश-व्यापी आंदोलन शुरू करेगी। यह आंदोलन गांव-गांव तक ले जाया जाएगा और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।
डॉ. धर्मवीर गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई जैसी एजेंसियों पर कब्जा करके उनका दुरुपयोग किया है। कांग्रेस सरकार के समय बनाई गई जनहित योजनाओं को एक-एक करके बंद किया जा रहा है। उन्होंने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि वे एक प्राइमरी टीचर के बेटे हैं और अगर आज डॉक्टर बने हैं तो यह कांग्रेस की नीतियों की देन है। कांग्रेस शासन के दौरान हर वर्ग ने तरक्की की।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया। सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार और रोजगार का अधिकार कांग्रेस की ही देन है। मनरेगा एक्ट भी कांग्रेस सरकार ने बनाया था, लेकिन अब भाजपा ने इसे “मिशन” बनाकर कमजोर करने की कोशिश शुरू कर दी है।
डॉ. गांधी ने कहा कि भाजपा ने दुश्मनी निभाते हुए महात्मा गांधी का नाम हटाया और देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है। पहले मनरेगा में 100 दिन का रोजगार मिलता था, जोकि आजकल 45 दिन रह गया है। लोगों के अधिकारों को भीख में बदला जा रहा है और मनरेगा को फेल करने की पूरी तैयारी है। उन्होंने 60 और 40 फीसदी खर्च के रेशो की भी कड़ी निंदा की और कहा कि जब राज्य पहले से कर्ज में डूबे हैं तो वे 40 फीसदी हिस्सा कैसे देंगे।
सांसद गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पंचायतों, डीसी और राज्यों के अधिकार छीन लिए हैं। मोदी सरकार ने अपनी मर्जी का मिशन थोपा है, लेकिन लोगों के दिलों से कांग्रेस और गांधी को मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सत्ता, पैसा और पावर का केंद्रीकरण हो रहा है, जबकि केंद्र सरकार में एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं।
पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए डॉ. गांधी ने विधानसभा सत्र को ड्रामा बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ गरीब हितैषी होने का दावा किया जा रहा है, दूसरी तरफ पंजाब के गरीबों के लिए लड़ रहे मुकेश मलौद को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने ऐलान किया कि देश-व्यापी आंदोलन में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत सभी विरोधी दलों को एक मंच पर लाया जाएगा, क्योंकि यह मुद्दा सभी के लिए खतरनाक है।
वहीं कांग्रेस नेता कुलजीत नागरा ने भी पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब में मनरेगा के तहत सिर्फ 38 दिन का रोजगार दिया गया, जबकि राष्ट्रीय औसत 42 दिन है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने अपना 10 फीसदी योगदान भी नहीं दिया, जिससे साफ है कि आप सरकार सिर्फ ड्रामा कर रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowDec 31, 2025 15:03:500
Report
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowDec 31, 2025 15:01:51Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए CGST विभाग के 3 अफसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है- बताया जा रहा है की अब तक 1.60 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं
0
Report
KCKashiram Choudhary
FollowDec 31, 2025 15:01:400
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 31, 2025 15:01:200
Report
KCKashiram Choudhary
FollowDec 31, 2025 15:01:030
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 31, 2025 15:00:150
Report
78
Report
नववर्ष के दृष्टिगत से सुरक्षा एवंकानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठपुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त की
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowDec 31, 2025 14:57:280
Report
MDMahendra Dubey
FollowDec 31, 2025 14:56:240
Report
शाहजहांपुर: पुलिस ने जिला बदर समेत 5 लोगों को सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में गिरफ्तार किया
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowDec 31, 2025 14:55:400
Report