Back
साधु का भेष धारण कर रहा जैद: सहारनपुर में नशे का अंधेरा!
NJNEENA JAIN
FollowJul 15, 2025 15:32:19
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....15.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....
• पिता की बाइट ( क्या आपको पता है जेद साधु का भेष धारण करके घूमता है )
• पड़ोसियों की बाइट ( जेद के बारे में जानकारी लेते हुए )
• घर के शॉट्स
खबर : कालनेमि ऑपरेशन में अन्य धर्म के कावड़ वेश में पकड़े लोगो पर पड़ताल
पता : जैद पिता का नाम गुलज़ार - नवाबगंज किला निकट मदीना मस्जिद सहारनपुर । प्रधान इमरान - थाना शहर कोतवाली
कालनेमी ऑपरेशन के तहत सहारनपुर का जैद भी पकड़ा गया जो कि मुस्लिम होने के बावजूद साधु बना हुआ था। इस बारे में हमारी जी मीडिया की संवाददाता नीना जैन अपने पड़ताल की और उसके घर पहुंचे जज नवाबगंज में किले के पास रहता है जैद और भाई बहन है और जैद के बारे में जब हमने पता क्या तो उसके भाई शाहनवाज ने बताया कि एक छोटी सी दुकान नई की चलता है जिससे बड़ी मुश्किल से गुजारा होता है बाकी भाई कोई फडी लगता है तो कोई रेडी लगता है। जैद को पिछले 12 सालों से नशा मुक्ति केंद्र में डाला हुआ है जहां से वह कई बार भाग जाता है फिर वह पैसा इकट्ठा करते हैं उसे पड़कर वहीं छोड़कर आते हैं और अब फिर वह भाग कर आया था और पैसे मांग रहा था और न देने पर वह यहां से भाग गया मैं क्या कर रहा है कहां है उन्हें कुछ जानकारी नहीं है। जैद की माता हमीदा का कहना है कि घर के हालात बहुत बुरे हैं बड़ी मुश्किल से गुजारा होता है जैद सबसे झगड़ा करता है मारपीट करता है नशा करता है और इसकी नशे की आदत से दुखी हो उसके पिता भी इस दुनिया में नहीं रहे उन्हें अपने बेटे के नशे के आदी होने का गम सालता रहा 12 सालों से उसे नशा मुक्ति केंद्र में डाल रखा है कभी-कभी भाग कर आता है फिर पैसा इकट्ठा करते हैं और वहां भर कर आते हैं एक भाई ने इसी चक्कर में शादी नहीं की है पैसे कैसे दे। वही आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि जैद नशे का आदी हो गया और उसके बादसे वह नशे के लिए चोरी भी करने लगा घर का सामान भी बेचने लगा और अब वह कहां है क्या कर रहा है उन्हें नहीं जानकारी है अगर वह कुछ गलत करता है तो उसके लिए उसे पुलिस सजा दे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और अगर वह हिंदू साधु बनकर घूम रहा है तो यह एक भाईचारा पर चोट है उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए उसमें कोई परिजन नहीं बोलेगा।
फिलहाल जैद के नशे की आदत ने उसे कहां से कहां तक पहुंचा दिया और इतना ही नहीं आज उससे कोई रिश्ता रखने को भी तैयार नहीं है ज्यादा नशे का आदी है और यही कारण है कि सब उसे दूर है
बाइट...जैद के भाई
बाइट...जैद की बहन
बाइट...जैद की मां
बाइट...जैद के पड़ोसी
वाक् थ्रू नीना जैन जी मीडिया सहारनपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement