Back
सिपाही भर्ती परीक्षा: पुलिस ने होटलों में की चेकिंग, क्या होगा अगला कदम?
RKRohit Kumar
Jul 15, 2025 18:00:11
Sheikhpura, Bihar
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिख रहा है।कदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं परीक्षा के एक दिन पूर्व जिले के सभी होटलों में पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा को लेकर होटल में चेकिंग अभियान चलाया। नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों होटल में पुलिस जवानों ने चेकिंग किया। इस दौरान होटल के सभी कमरों की तलाशी के साथ परीक्षार्थियों के कागजात सहित कई दस्तावेज की भी जांच की। इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए टाउन थाना के दरोगा ने कहा कि 16 जुलाई को सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य मुख्यालय और एसपी के निर्देश पर विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान होटल में रुकने वाले परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है ताकि जिला में शांति सदाचार मुक्त सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न कराया जा सके ।आपको बता दे कि जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
वाईट - सुनील कुमार राजवंशी -दरोगा नगर थाना।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DPDharmendra Pathak
FollowAug 31, 2025 11:32:42Chatra, Jharkhand:
सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से व्यवसाई की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
चतरा : जिले के गिधौर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक व्यवसाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामेश्वर केशरी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, बोकारो से सीमेंट लोड कर एक ट्रक गिधौर आया हुआ था। गोदाम में सीमेंट खाली करने के बाद चालक चालान लेने के लिए गिधौर चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर व्यवसाई रामेश्वर केशरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उनकी मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गिधौर-चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया।
बाइट : संजीव प्रसाद केशरी, मृतक का भतीजा।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 31, 2025 11:32:32Dholpur, Rajasthan:
मनियां थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
धौलपुर के मनियां थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा मनियां से दो बाइक चोर पकड़े। आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा और पिन्टू से चोरी की बाइक बरामद की गई।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि एएसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में दूसरे मामले में बरैठा मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध चंबल रेता से भरा एक ट्रक पकड़ा। ट्रक ड्राइवर हरवीर सिंह और हेल्पर रामकेश को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
बाइक चोरी के मामले में थाना मनियां में केस दर्ज किया गया है। अवैध बजरी परिवहन के मामले में धारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम मामला दर्ज किया गया है
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 31, 2025 11:32:24Ajmer, Rajasthan:
AJM-09
लोकेशन-पीसांगन,अजमेर
विधानसभा-नसीराबाद
जिला संवाददाता-अभिजीत जी दवे।
मोबाइल नंबर-9829102621
स्थानीय संवाददाता-ओमप्रकाश चौधरी।
मोबाइल नंबर-9461069323,7877352855
Twitter-@ opchoudhary1231
पीसांगन के अर्जुनपुरा खालसा में टायर फैक्ट्री के ऑयल टैंक में लगी आगः फॉम का उपयोग कर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के उपरांत पाया आग पर काबू
पीसांगन उपखंड क्षेत्र के अर्जुनपुरा खालसा गांव में टायर फैक्ट्री के ऑयल टैंक में अचानक आग लग गई। सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग को काबू करने के लिए फॉम का उपयोग करना पड़ा। गनीमत रही कि आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई। मांगलियावास पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरा खालसा गांव में अनादि एंटरप्राइस टॉयर फैक्ट्री में पुराने टायरों के निस्तारण का काम होता है। यहां पुराने टायरों से निकलने वाले तेल के स्टॉक टैंक में अचानक आग लग गई। मामले की सूचना पर मांगलियावास थाने से एएसआई हुकुमसिंह,हैड कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार,रामलाल कासनिया,आसूचना अधिकारी वीरू लाछ,कांस्टेबल बबलू,रोशन,चेनाराम व मुकेश गौरा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचते हुए मोर्चा संभाला। मांगलियावास पुलिस की सूचना पर सराधना तेल डिपो,सेदरिया व अजमेर से मौके पर पहुंची 5 दमकलो ने आग बुझाना शुरू किया। आगजनी तेज होने के चलते फॉम का उपयोग कर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 31, 2025 11:32:14Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
SI भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद भर्ती हो चुके सब इंस्पेक्टर के परिजन अब परीक्षा को रद्द होने से बचने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,, जिसके चलते आज प्रदेश भर के सब इंस्पेक्टर के परिजन शहीद स्मारक पर पहुंचे शहीद स्मारक पर परीक्षा को रद्द होने से बचने के लिए भूख हड़ताल शुरू करने के उद्देश्य से पहुंचे दर्जनों परिजन बेरिंग लौट गए,,, जयपुर पुलिस ने परिजनों को धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी,,, शहीद स्मारक के गेट पर पुलिस ने ताला लगा दिया,,, जिसके चलते परी जिन्होंने शाहिद स्मारक के बाहर काफी देर तक इंतजार किया,,, और अंत में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा,,, कल से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है जिसके चलते भर्ती हो चुके सब इंस्पेक्टर के परिजन इस परीक्षा को रद्द होने से बचने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं,,, ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने के लिए दर्जनों की तादाद में परिजन शहीद स्मारक पर पहुंचे लेकिन पुलिस से परमिशन नहीं मिलने के कारण शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन नहीं कर पाए वह खाली हाथ लौटना पड़ा।
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowAug 31, 2025 11:32:05Lucknow, Uttar Pradesh:
मनीश सर के इनपुट के लिये है ।
विस्फोट वाली जगह से PTC
Opening PTC
Closing PTC
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 31, 2025 11:31:59Jammu, :
जम्मू में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है, और एक बार फिर शुरू हुई बारिश ने लोगों की मुसीबत बड़ा दी है,
जिन लोगों के घरों में पानी आया है वो अब खुले आसमान के नीचे रहने को मज़बूर हैं,
लोगों का कहना है कि प्रशासन उनकी मदद के लिए आगे आ रहा है मगर बारिश बीच में बाधा डाल रहीं है,
लोगों ने कहा कि वह अपनी जान ही बचा पाए हैं बाकी सब कुछ बह गया,
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowAug 31, 2025 11:31:48Lucknow, Uttar Pradesh:
WT
CAG की रिपोर्ट में BSP विधायक उमाशंकर की पत्नी की फर्म के जरिए बड़े घोटाले का खुलासा.. सोनभद्र में अवैध खनन के जरिए अफसरों की मिलीभगत से सरकार को लगाई चपत
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowAug 31, 2025 11:31:44Lucknow, Uttar Pradesh:
WT
यूपी में भी होगा वोटर लिस्ट का सत्यापन...वोटर लिस्ट से हटेंगे करीब सवा करोड़ नाम....AI ने पकड़े डुप्लीकेट मतदाता
निर्वांचन आयोग के दफ्तर से
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowAug 31, 2025 11:31:35Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-31-08-2025
एंकर ,,, 23 अगस्त 2025 को सिरफिरे आशिक द्वारा चाकू से गोदकर उसके प्रेमिका के पिता की हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है । 30 हज़ार के इनामियां हत्यारोपी अभियुक्त मुकेश निषाद की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर एसओजी और मिश्रौलिया पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान उस वक़्त की जब वह भागने का प्रयास कररहा था। इस मुठभेड़ में अभियुक्त मुकेश कुमार के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मुकेश निषाद को जेल भेज दिया है। मुकेश निषाद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान अभिषेक महाजन ने बताया कि 23 अगस्त की रात में मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नागचौरी गांव निवासी मुकेश ने इसी गांव की रहने वाली अपनी प्रेमिका किरण से नाराज होकर उसके पिता उसकी मां और प्रेमिका किरण पर चाकू से हमला कर दिया था जिसमें घटनास्थल पर ही 45 वर्षीय गणेश निषाद की मौत हो गई थी। जबकि घायल किरण और उसकी मां को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें मुकेश निषाद के गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थी। पुलिस कप्तान ने बताया कि 30/31 की रात में मुखबिर के सूचना पर मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नौड़ीहवा जंगल के पास मोटर साइकिल से आरहे मुकेश को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें मुकेश निषाद के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। अभिषेक महाजन ने बताया कि पुलिस ने मुकेश के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस कप्तान ने बताया कि मुकेश कुमार शातिर अपराधी है और इसके ऊपर 30 हज़ार का इनाम भी घोषित था। मुकेश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 30 हज़ार घोषित इनाम के अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने 25 हज़ार रुपये और देकर पुरस्कृत किया है।
बाईट ,,, अभिषेक महाजन ,,, पुलिस अधीक्षक
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 31, 2025 11:31:25Prayagraj, Uttar Pradesh:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन पूजन,
संगम नगरी में डोनाल्ड ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए हुआ हवन पूजन,
डंडी स्वामी संन्यासियों ने आयोजित किया बुद्धि शुद्धि महायज्ञ,
ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया हवन पूजन,
भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ लगाए जाने से नाराज़ हैं डंडी स्वामी संन्यासी।
एंकर --
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फ़ीसदी टैरिफ लगाए जाने पर साधु संतों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में डंडी स्वामी संन्यासियों ने आज भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बाकायदा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया और ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। डंडी स्वामी संन्यासियों के इस बुद्धि शुद्धि महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। संतो ने कहा कि ट्रंप भारत पर दबाव बनाना चाहता है, लेकिन भारत उसके दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है। ट्रंप की बुद्धि शुद्धि के लिए आज बाकायदा हवन पूजन किया गया है।
डंडी स्वामी प्रबंधन समिति के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि भारत के सैनिकों के लिए वह हमेशा अनुष्ठान करते रहते हैं। लेकिन प्रयागराज यज्ञ की धरती है, यहां पर सच्चे मन से किया गया यज्ञ का फल अवश्य मिलता है। इसी उद्देश्य के साथ आज भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती और अमेरिकी राष्ट्रपति के बुद्धि शुद्धि के लिए हवन पूजन यज्ञ किया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर अनैतिक रूप से दबाव बनाकर व्यापार करना चाहता है, लेकिन भारत उनके इस मंसूबे को किसी कीमत पर कामयाब नहीं होने देगा। स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि हम अब लगातार ये अनुष्ठान करते रहेंगे। ताकि भारत को कमजोर करने का प्रयास करने वाली शक्तियों के मंसूबों को तोड़ा जा सके।
बाइट -- स्वामी महेशाश्रम, संरक्षक - डंडी स्वामी प्रबंधन समिति
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 31, 2025 11:30:44Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
कुख्यात शिकारी हुआ गिरफ्तार
पार्टियों में शिकार का मीट खपाने का करता था काम
आरोपी 300 से ₹500 प्रति किलो भेजता था मीट
फहिम बम के बेटे हुजैफा शेख को किया था गिरफ्तार
तलैया में नीलगाय का मांस किया था वन विभाग की टीम ने हुजैफा के यहां से ज़ब्त
हुजैफा का साथी जफर की पुलिस को थी तलाश
टीला जमालपुरा पुलिस ने जफर को किया गिरफ्तार वन विभाग के किया हवाले
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 11:30:35Jodhpur, Rajasthan:
जिला-जोधपुर
जिला रिपोर्ट - राकेश भारद्वाज
विधानसभा-बिलाड़ा
रिपोर्टर-दीपक कुमावत
7742565705
@ dk053522
बिलाड़ा
सैकड़ों गाड़ीयां लेकर पहुंचे ग्रामीण बिलाड़ा थाने पर,बिलाड़ा थाने का किया घेराव,
थाने के आगे मुख्य गेट पर बैठकर सभा को कर रहे हैं संबोधित
बजरी और पर्यावरण बचाओ अभियान जारी,
बजरी खनन माफिया व ठेकेदारों के खिलाफ ग्रामीणों का आठवां दिन भी जारी,
खनन विभाग व प्रशासन नहीं कर रहे हैं कार्यवाही,
ग्रामीणों ने धरना स्थल पर लंगर शुरू किया,
बिलाड़ा
अवैध रूप से हो रही बजरी खनन व लीज पर ली गई खनन माफियाओं के खिलाफ लांबा,बाला,रावर, मतवालों की ढाणी व कापरड़ा सहित आसपास गांवों के ग्रामीणों ने शनिवार को मानपुरा का फाटा पर नौ दिन भी धरना जारी रहा, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि धरना स्थल को लेकर प्रशासन की नींद नहीं खुली और गांव में लोगों को धमका रहे हैं। धरना स्थल पर पुलिस की गाड़ीयां घुमती हुए दिखाई दे रही है।
गांव से निर्दोष लोगों को पुलिस ने पकड़ कर थाने लेकर आई जिससे ग्रामीण भड़क गए और धरना स्थल से बड़ी संख्या में अपनी गाड़ीया लेकर थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की,अगर कार्यवाही नहीं हुई तो राष्ट्रीय राजमार्ग जोधपुर जयपुर जाम किया जायेगा,
धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी खनन का कार्य हो रहा है, और यह खनन कार्य कर जोधपुर, नागोर, अजमेर डंपर भर कर जा रहे हैं, डंपर इतनी तेज व लापरवाही से चलाते हुए अनेक बार दुर्घटना भी घटित हो चुकी है, तेज व लापरवाही से चलाते हुए बजरी सड़क मार्ग पर बिखर जाती है और रात्रि में बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो जाती है, अवैध रूप से बजरी खनन करने पर पेड़ पौधे को उखाड़ रहे हैं जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। पेड़ पौधे हटाने से पशु पक्षियों का आशियाना हट गये,
लोगो ने कहा कि जब तक अवैध रूप से चल रहे बजरी दोहन व लीज पर लिए गए ठेकेदारों की ओर से बजरी खनन बंद नहीं होगी तब तक सभी ग्रामीण धरने पर बैठे रहेंगे, जिसको भी लीज पर वह बजरी दोहन दे रखी है उनका टेंडर निरस्त किया जाए एक ट्रैक्टर एक हजार रुपए के अंदर मिलता था इस खनन माफिया के कारण गरीब व्यक्ति मकान तक नहीं बना सकता है अब चार से पांच हजार रुपए अब एक ट्रैक्टर के वसूले जा रहे हैं,खनन माफिया अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और क्षेत्र में आतंक व भय का माहौल है।
सरपंच घेवर राम विश्नोई ने बताया कि बजरी लीज पर देने पर नदी में गहरे खड्डे कर दिए और जगह-जगह हरे वृक्ष काट दिया जिससे पक्षियों के रात्रि विश्राम के घोंसले अब नहीं रहें। और चेतावनी दी कि अगर नदी में अवेध बजरी लीज बंद नहीं की तो ग्रामीण उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा, विश्नोई समाज पर्यावरण बचाने के लिए शहीद हो गए हैं, और अवेध बजरी खनन को नहीं रोका तो आने वाले पीढ़ी माफ नहीं करेगी, बजरी से ही कुआं का जलस्तर बढ़ता है और बजरी नहीं रहेगी तो पानी की विकराल समस्या पैदा हो जाएगी।
ग्रामीण राजुराम ईराम ने कहा कि नदी के अंदर से डंपर भर कर नागोर, जोधपुर सहित विभिन्न जिलों में भेजी जाती है। डंपर रात भर तेज व लापरवाही से चलाते हैं और अनेक बार दुर्घटना भी घटित हो चुकी, रात्रि में तेज गति से डंपर चलाने पर सड़कों पर बजरी बिकर जाती है जिससे बाइक सवार स्लिप हो जातें हैं। रामस्वरूप सारण, रामप्रकाश, मांगीलाल ईराम,राजुराम, जीयाराम सारण, श्याम लाल, ओमप्रकाश, हनुमान राम, मोहनराम, मेघाराम, गंगाराम लोल, दीपक राम, नाथूराम लोल,ओपाराम,मोहन डुडी,राजु चीता,बीरबल फोजी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर मौजूद रहे।
धरना स्थल पर लंगर शुरू,
मानपुरा फाटा पर अवैध बजरी खनन के विरोध में आठवें दिन भी धरना जारी रहा और धरना स्थल पर ग्रामीणों ने लंगर शुरू किया, ग्रामीणों के लिए चाय पानी व भोजन व्यवस्था शुरू कर दी जिससे लोगों को घर जाना नहीं पड़े और धरना स्थल पर ग्रामीण डटे रहे। धरने स्थल पर युवा वर्ग भोजन बनाने में मदद कर रहे हैं।
\Bबाइट - सरपंच घेवरराम (गमछा)
\B
\Bबाइट-कालूसिंह (चश्मा)
\B
\Bबाइट- परसराम विश्नोई (टोपी)\B
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowAug 31, 2025 11:30:17Sonipat, Haryana:
प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने हालत खराब कर दी है, शहरों में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है
सोनीपत के वार्ड नंबर 2 बस स्टैंड के नजदीक कोट मोहल्ला में सुबह गली फट गई जिसके कारण लोगों ने गली को बंद कर दिया
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह बारिश हुई जिसके कारण सीवरेज भर गए और गली में एक होल हुआ इसके बाद वह हॉल बड़े गढ़े का रूप ले गया इसके बाद चढ़ाई पर जाने वाली गली धस गई इसके बाद लोगों ने वार्ड के पारसद क़ो कॉल की उन्होने सुनवाई की और लोगो की प्रसासन से मांग है की जल्द से जल्द इसको ठीक करवाया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो क्योंकि जिस हिसाब से यह दीवार गिरी सड़क में गड्ढे हुए उसे हिसाब से कोई भी हादसा हो सकता था जिसमें लोगों की जान भी जा सकती थी लेकिन ग्रिमत रही सब ठीक रहा और जल्द से जल्द प्रशासन से मांग की की गली को अच्छे से बनवाया जाए ताकि आगे ऐसी समस्या ना हो
byte - स्थानीय निवासी
0
Report
TSTushar Srivastava
FollowAug 31, 2025 11:30:06Lucknow, Uttar Pradesh:
2 WT (तुषार श्रीवास्तव
DM की बाइट (विशाख जी)
JCP की बाइट (बबलु कुमार
DCP की TT (शशांक सिंह)
गांव के प्रधान का TT (विनीत जायसवाल)
लाइव इंजस्ट हुआ है TVU 71 से
राजधानी में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से दो लोगों की मौत 5 लोग घायल फिल्मी स्टाइल में भवन उड़ा। देखकर लोगों के दिल दहल गए
जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके की तरफ भागे। स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया। घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा इलाके की है।
उधर, पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायल लोगों को अस्पताल भेजा सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
0
Report
RSRAhul Sisodia
FollowAug 31, 2025 11:19:537
Report