Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahmedabad382480
ઓનલાઇન ગેમિંગમાં લત લાગ્યા બાદ યુવકે શરૂ કરી બાઈક ચોરી!
URUday Ranjan
Sept 07, 2025 12:46:44
Ahmedabad, Gujarat
Slug : 0709ZKE_AHD_BIKE_CHORReporter : UDAY RANJAN Injgst Feed : MOBILE Date : 07 - 09 - 2025 Format : PKG & WEB નોંધ : સ્ટોરી ને લાગતો ફોટો વિડીયો સેન્ડ કરેલ છે એન્કર : ઓનલાઇન ગેમિંગ ના રવાડે ચઢેલા યુવાને પૈસા માટે માંથી શહેર માંથી બાઈક ચોરી ને વેચવાનું ચાલુ ર્ક્યું ... પોલીસના હાથે આવી જતા બાઈક ચોરીના ગુનાઓ ભેદ ઉકેલાયો છે વીઓ-1ઓનલાઈન ગેમની લતે ચડેલા યુવક ધીમે-ધીમે ઓનલાઇન ગેમ માં પૈસા હારી જતા પૈસા માટે અને વધુ ગેમ રમવા માટે થી બાઈક ચોરીના રવાડે ચડી ગયો હતો અમદાવાદ શહેર પોલીસ ની ઝોન 3 એલસીબીની ટીમે બાઇક ચોરી કરનાર યુવકની બાતમી ના આધારે ધરપકડ કરીને ચોરી કરેલ પાંચ બાઇક કબજે કર્યા છે બાઈક ચોરી કરીને મૂકી રાખ્યા હતા બાદમાં તેને વેચવા જતા પોલીસના હાથે ઝડપાઇ ગયો હતો. જો આરોપી ચોર ની મૉડોપરેન્ડી ની વાત કરવામાં આવે તો શહેરના પોશ વિસ્તારમાંથી બાઇકની ચોરી કરી હોવાનું સામે આવ્યું છે. ઝોન 3 એલસીબીએ બાતમીના આધારે વાહન ચોરીના ગુનામાં વિશાલ દેસાઈ નામના યુવકની ધરપકડ કરી છે. વિશાલ ચોરીના બાઇક સસ્તા ભાવે વહેચવા માટે ગ્રાહકોની શોધમાં હતો. આરોપીની પૂછપરછ માં સામે આવ્યું છે કે, છેલ્લા કેટલાક સમયથી તે ઓનલાઇન ગેમના રવાડે ચઢી ગયો હતો. શરૂઆતના તબક્કામાં તેને ગેમ રમવા થી રૂપિયા મળતા તેને લત લાગી ગઈ હતી અને બાદમાં ગેમ માં રૂપિયા હારી ગયો હતો જેથી તેને પૈસા ની જરૂરીયાત પુરી કરવા માટે થી આ બાઈક ચોરી ઓ કરતો હતો બાઇક ચોરી કર્યા બાદ તે કોઈ પણ અવાવરૂ જગ્યાએ મૂકી દેતો હતો.અને તેને સસ્તામાં વેચી દેતો હતો જે પૈસા મળે તેનાથી ફરી ઓનલાઇન ગેમ રમતો હતો ત્યારે ઝોન 3 એલ સી બી એ અત્યાર સુધી માં 5 ચોરી કરેલ બાઈક કબજે કર્યા છે આરોપી મોટાભાગે જુની બાઇકની ચોરી કરવાનું વધારે પસંદ કરતો હતો. તેની પાસે રહેલી ચાવીથી બાઇક નું લોક ખોલવા માટે નો પ્રયત્ન કરતો હતો અને જો લોક ખુલી જાય તો તે ચોરી કરી ને રફુચક્કર થઈ જતો હતો. પોલીસે તેની પાસેથી 2.5 લાખની કિંમતના 5 ચોરીના બાઇક પણ કબજે કર્યા છે .જે બાઇક બોડકદેવ,| બોપલ, સરખેજ, વસ્ત્રાપુર અને ગુજરાત યુનિવર્સિટી વિસ્તારમાંથી ચોરી કરી હોવાનું સામે આવ્યું છે ઉદય રંજન ઝી મીડિયા અમદાવાદ
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 08, 2025 08:06:19
New Delhi, Delhi:
पॉश इलाका वसंत कुंज के सैंकड़ों लोग सड़क पर उतरकर किए प्रदर्शन डीडीए फ्लैटों के बीच में सरकारी मिलीभगत से अवैध निर्माण का स्थानीय लोगो ने लगाया आरोप लगभग 1 साल पहले यह लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठा चुके हैं उसे वक्त चुनावी माहौल में सभी नेताओं ने मदद का किया था वादा लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद किसी भी नेताओं के तरफ से कोई खास मदद नहीं मिली दक्षिणी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक वसंत कुंज के लोग आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं...जी हां वसंत कुंज सेक्टर बी पॉकेट 1 के निवासियों का आरोप है डीडीए द्वारा बनाए गए इस कॉलोनी के बीचो-बीच लगभग 4000 गज के एक प्लॉट पर प्राइवेट बिल्डर द्वारा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की तैयारी है, जिसका स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं.
11
comment0
Report
Sept 08, 2025 08:04:57
Dhanoli, Uttar Pradesh:
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोंडा में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए माननीय विधायक गोंडा सदर, जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया।
11
comment0
Report
Sept 08, 2025 08:03:11
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर के ग्राम डरौरा में एक महत्वपूर्ण सामाजिक बदलाव की शुरुआत हुई। ग्राम में आयोजित सर्वसम्मत बैठक में ग्रामवासियों ने मृत्यु भोज प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर यह तय किया कि अब किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद भोज या दावत का आयोजन नहीं होगा। इसके स्थान पर केवल सादगीपूर्ण रीति-रिवाज निभाए जाएंगे। यह कदम शोकग्रस्त परिवारों पर पड़ने वाले अनावश्यक आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है।इस ऐतिहासिक निर्णय को लागू करने के लिए राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, राकेश शर्मा, गिरीश चन्द्र शर्मा, प्रमोद भगत जी सहित गांव के 30 से अधिक प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी सहमति दी। सभी ने इस परंपरा को आने वाली पीढ़ियों तक जारी रखने का संकल्प लिया।
11
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 08, 2025 08:01:03
Gonda, Uttar Pradesh:
शनिवार को पीईटी परीक्षा होने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया गया था जो आज सोमवार को सम्पन्न हो रहा है आज सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर गोंडा में सम्पन्न हो रहा है।नवागत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के होने के कारण आज फरियादियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।आज सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह,जिला अधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन,पुलिस अधीक्षक,सदर एसडीएम,सदर तहसीलदार मंचासीन होकर जनसमस्याओं की सुनवाई कर आवश्यक निर्देश दिए।
13
comment0
Report
Sept 08, 2025 07:46:46
Lewa, Uttar Pradesh:
मौदहा - स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा का वीडियो वायरल,महिला मरीज ने CHC की व्यवस्था की खोली पोल,लापरवाही, मरीजों से दुर्व्यवहार किए जाने का वीडियो,महिला का नहीं किया इलाज, बाहर की लिखी दवाइयां,मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
13
comment0
Report
Sept 08, 2025 07:46:16
Hapur, Uttar Pradesh:
दिल्ली के लाल किला परिसर से कीमती कलश चुराने वाला आरोपी हापुड़ से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी निवासी आरोपी भूषण वर्मा को देर रात किया गिरफ्तार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के घर जांच करने पहुंची हापुड़ पुलिस की टीम, सूत्रों के अनुसार देर हापुड़ निवासी भूषण वर्मा को दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके घर से गिरफ्तार किया है हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी
13
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 08, 2025 06:55:58
Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर बोल्डर गिरने से हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बाधित हुआ। रेलवे के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। ट्रैक की बहाली का काम जारी है। हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार रेलवे के अभियंता करण सिंह ने बताया, "...50 से 60 कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। अन्य कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है... हमारा प्रयास है कि हम जल्द ही मार्ग को बहाल कर पाएं... कोई हताहत नहीं हुई है... ट्रैक को बहाल करने में 8-10 घंटे लग सकते हैं..."
14
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 08, 2025 06:54:36
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Ayodhya, UP | Devotees take a holy dip in the River Ganga after the total lunar eclipse.
14
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 08, 2025 06:50:15
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण क्षेत्र में नाव सेवा रोग दी गई हैं। जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
14
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 08, 2025 06:47:47
Ayodhya, Uttar Pradesh:
अयोध्या, उत्तर प्रदेश: बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। चंद्रग्रहण पूर्ण होने पर शुद्धिकरण के बाद मंदिर के कपाट खोले दिए गए हैं।
14
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 08, 2025 06:43:13
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में एक बेकाबू थार दुकानों में जा घुसी। हादसे में मानक नगर की रहने वाली 65 वर्षीय शोभा चौधरी घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को केजीएमयू ट्रॉमा सेन्टर रेफर कर दिया गया। वहां उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। घटना सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के चुंगी इलाके की हैहादसे के बाद थार में सवार चारों युवक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे फरार हो गए। सरोजनी नगर पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाने के साथ ही आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
14
comment0
Report
Sept 08, 2025 06:39:04
Mahasamund, Chhattisgarh:

महासमुंद: तुमगांव में अनैतिक कार्य में संलिप्त 4 महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। महासमुंद के तुमगांव थानाक्षेत्र में ग्रामीणों ने एनएच 53 के किनारे 4 महिलाओं को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। इन महिलाओं पर अनैतिक कार्य में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है। पुलिस इन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 25 से 48 वर्ष के बीच है और वे मुंबई, अंबिकापुर, रायपुर और धमतरी की रहने वाली हैं। पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि यदि पीटा एक्ट के तहत कार्य करने की पुष्टि होती है तो पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

13
comment0
Report
Sept 08, 2025 05:52:53
New Delhi, Delhi:

डिश टीवी ने ग्राहकों के लिए नए जमाने का स्मार्ट टीवी VZY लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह टीवी यूज़र्स को बेहतरीन एंटरटेनमेंट अनुभव देगा। VZY टीवी में हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले, इनबिल्ट स्ट्रीमिंग ऐप्स और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ग्राहक आसानी से अपने पसंदीदा शोज़, फिल्में और वेब सीरीज़ का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने कहा कि VZY टीवी को खासतौर पर भारतीय दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। डिश टीवी का मानना है कि यह स्मार्ट टीवी बाजार में नए ट्रेंड सेट करेगा और युवाओं के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल करेगा।

15
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 08, 2025 05:48:42
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ SP आदर्श सिंधु पहुंचे बांगड़ अस्पताल, SDRF की टीम के सदस्य को सांप काटने की घटना में पूछी कुशलक्षेम, बांडी नदी में सर्च ऑपरेशन के दौरान की घटना, 2 दिन पूर्व गणपति विसर्जन के दौरान बह गए थे दो युवक, लगातार दो दिन के प्रयासों के बाद एक युवक का मिल पाया है शव, SDRF की टीम लगातार कर रही है प्रयास, SP सिंधु ने किया SDRF की टीम का हौसलाअफजाई, कहा SDRF की टीम का काम चुनौती भरा, सांप काटने की घटना के बाद SDRF के सदस्य रामसिंह का चल रहा है ट्रॉमा सेंटर में उपचार
13
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 08, 2025 05:48:33
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर 7976014148 रायला लांबिया स्टेशन अंडरब्रिज में आठ दिन से पानी भरा, ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में रायला। लांबिया स्टेशन गांव वासियों द्वारा बताया कि लांबिया स्टेशन के पास स्थित अंडरब्रिज पुलिया में पिछले आठ दिनों से पानी भरा हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह से बाधित हो गया है। मजबूरी में लोग पटरी पार कर पैदल ही सफर कर रहे हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि इस अंडरब्रिज से करीब 20 गाँवों का शहर से संपर्क जुड़ा हुआ है, लेकिन पुलिया में लगभग 15 फीट तक पानी भरा होने के कारण रास्ता पूरी तरह बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार रेलवे और प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। लोगों ने जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था कर सुरक्षित आवाजाही शुरू कराने की मांग की है।
13
comment0
Report
Advertisement
Back to top