ट्रंप की ईरान को खुली धमकी, बोले- हिंसा नहीं रुकी तो करेंगे हमला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर ईरान में हिंसा नहीं रुकी तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि ईरान सरकार अपने ही नागरिकों पर अत्याचार कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रंप के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव बढ़ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस धमकी से मध्य पूर्व में हालात और बिगड़ सकते हैं। अमेरिका की इस चेतावनी पर ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|