Back
हरियाणा में पारदर्शी नौकरी से युवाओं में जोश, जानें कैसे मिली सफलता!
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 12, 2025 09:34:36
Bhiwani, Haryana
FOR DOCUMENTARY
बाईट : भिवानी जिला के हालुवास गांव के युवा दीपक व अन्नु शर्मा व अभिभावक पुरूषोत्तम तंवर।
हरियाणा प्रदेश के युवाओं में पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलने को लेकर दिख रहा जोश
हालही में गु्रप डी की वेटिंग लिस्ट के बाद हजारों युवाओं को मिली बगैर पर्ची-खर्ची नौकरी
युवाओं ने कहा : पांच से छह घंटे करते थे तैयारी, पारदर्शी नीति के चलते नौकरी पाने में रहे सफल
26 व 27 जुलाई को गु्रप सी की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवा
प्रबुद्धजनों का कहना : लगभग प्रदेश के हर गांव में युवाओं को बगैर सिफारिश व पैसे के मिली नौकरी
हरियाणा वह प्रदेश है, जहां एक दशक पहले सरकारी नौकरियों को लेकर सिफारिश का माहौल था। लेकिन भाजपा शासनकाल में गु्रप डी की 20 हजार के करीब जो नौकरियां लगी है, उसके बाद इस माहौल में काफी बदलाव आया है। अब लोग बगैर पर्ची व खर्ची के सरकारी नौकरी अपनी योग्यता के बल पर प्रदेश के युवा प्राप्त कर रहे है। इस पर्ची व खर्ची के बगैर नौकरी मिलने की बात पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने समय में कहते रहे है। अब नायब सिंह सैनी उसी मुद्दे को लेकर जनता के बीच पारदर्शिता से नौकरी दिए जाने की बात कह रहे है। इसके पीछे वर्तमान भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री द्वारा 24 हजार युवाओं को बगैर पर्ची-खर्ची नौकरी देने का उदाहरण भी सबके सामने है।
भिवानी जिला के हालुवास गांव के युवा दीपक व अन्नु शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में गु्रप डी की भर्ती की वेटिंग लिस्ट हालही में निकलने के बाद उन्हे बगैर किसी सिफारिश या धन को खर्च किए नौकरी मिली है। इसके लिए वे पांच से छह: घंटे एग्जाम की तैयारी करते थे। जिसके चलते उनहे यह नौकरी मिल पाई। जिसके लिए वे राज्य सरकार की नौकरियों में पारदर्शिता की नीति को श्रेय देते है। उनका चयन बगैर पर्ची-खर्ची के हुआ है। इससे उनके घर, परिवार व गांव में भी खुशी का माहौल है। अब उनका प्रयास रहेगा कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली सीईटी-2025 के परीक्षा भ्भी देंगे, ताकि वे गु्रप डी से आगे गु्रप सी की नौकरियों में प्रवेश कर पाए। वही भिवानी निवासी अभिभावक पुरूषोत्तम तंवर ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने पारदर्शिता से रोजगार दिया है। जिससे युवाओं का पढ़ाई में रूझान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि जूनियर इंजीनियर, अस्सिटेंड मैनेजर सहित विभिन्न विभागों में युवाओं का चयन बिना पर्ची-बिना खर्ची के हुआ है, जो भर्तियों में पारदर्शिता दर्शाता है।
गौरतलब है कि आगामी 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में सीईटी-2025 परीक्षा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश के हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास 13 लाख 47 हजार के लगभग आवेदन आए है। इस परीक्षा में बेहतर अंक लेने वाले परीक्षार्थियों को प्रदेश के गु्रप सी के विभिनन पदों पर मैरिट के आधार पर तैनाती मिलेगी। इस परीक्षा की तैयारी को लेकर युवा इन दिनों जुटे हुए है। ताकि उन्हे स्थायी रोजगार मिल सकें।
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement