Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durgaprasad Jounjare
Betul460551

लोणारी कुंबी समाज महिला संगठन ने मनाई हरियाली तीज,किया पौधारोपण

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 28, 2025 06:13:40
Amla, Madhya Pradesh:
नगर के माथनकर लॉन में क्षत्रिय लोनारी कुंबी समाज महिला संगठन आमला ने हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम ने आमला व बोडखी क्षेत्र की महिलाए बड़ी तादाद में शामिल हुई है.संगठन की अध्यक्ष सिंधु लोनारे ने कहा कि श्रावण मास का यह पवित्र त्यौहार महिलाओ के वैवाहिक जीवन में सुख -समृद्धि का त्यौहार है। इस लिए समाज परंपरागत रूप से यह त्यौहार मनाता आ रहा है।वही संगठन ने महिला ने हरी साड़ी, हाथो में हरी चूड़ी,मेंहदी और पैरों में माहवर लगाकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से अपने पति की लंबी आयु और अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। और शासकीय माध्यमिक शाला बोडखी के स्कूल परिसर में पौधारोपण किया,साथ आओ पेड़ लगाए, प्रकृति को हरा भरा बनाएं का संदेश दिया।महिलाओ ने यहा पर झूला झूलकर एक दूसरे को उपहार दिए।
15
comment0
Report
Varanasi221006

एपी एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से बुजुर्ग महिला हुई मौत,जीआरपी पुलिस जांच में जुटी

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 17, 2025 16:34:03
Babatpur, Uttar Pradesh:
आमला रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर गुरुवार कों 3 बजे करीब एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है।रेलवे स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर आमला जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची है।शव का आमला अस्पताल पहुंचाया है।आमला जीआरपी पुलिस ने बताया कि मोरनढाना निवासी शिवरी धुर्वे अपने रिस्तेदार मिलने बल्लाचाल की आई थी।रेल पटरी पार कर रही थी इसी दौरान एपी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।रेलवे प्रबंधक की सूचना पर आमला जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है।शव कों आमला अस्पताल पहुंचाया है।जहाँ मृतकी की पहचान मोरडोंगरी निवासी शिवरी धुर्वे की रूप में हुई है।बुजुर्ग महिला अपने रिस्तेदार से मिलने आमला के बल्लाचाल आई थी। जीआरपी पुलिस ने परिजनों सूचना दी.सूचना पर जीआरपी पुलिस ने अस्पताल में उसका पीएम कराया है
15
comment0
Report
Betul460551

एसडीएम ने पटवारी व आरआई के साथ की समीक्षा बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों कों निपटाने के दिए निर्देश

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 12, 2025 13:40:36
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -जनपद के सभा कक्ष में शनिवार कों जिला कलेक्टर के निर्देश पर आमला एसडीएम ने पटवारी व आरआई व तहसीलदार व नायाब तहसीलदार की समीक्षा बैठक ली हैं।एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया जे बताया कि आज राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने पटवारी व राजस्व निरीक्षक की समीक्षा बैठक ली हैं। साथ ही ब्लॉक में कोटवारो कहा की बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रो में पुल पुलिया प्र कोटवारों कों अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजस्व प्रकरणों में रिपोर्ट में लापरवाही बरतने एवं अंदेशो का अभिलेखो में पालन नहीं करने की स्थिति में कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं।
16
comment0
Report
Betul460551

केबिनेट मंत्री ने बेल नदी उदगम स्थल व हसलपुर से माचना उदगम नदी का पूजा अर्चना की

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 12, 2025 08:17:28
Amla, Madhya Pradesh:
जनपद पंचायत आमला के ग्राम पंचायत अम्बाडा में बेल नदी उद्गम स्थल पर मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दर्शन एवं पूजन के अवसर पर सहभागी होने का अवसर मिला ।साथ ही हसलपुर के माँ माचना नदी का उदगम स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना की हैं। उनसे बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। प्रह्लाद जी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि नदी का उद्गम ऊर्जा का केन्द्र होता है । हमारे पूर्वजों ने प्रकृति संरक्षण की जो सीख हमें दी है, हम उसका पालन करें । कार्यक्रम में भाजपा मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत सीइओ अक्षत जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जनपद आमला जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव अन्य लोग मौजूद थे।
14
comment0
Report
Advertisement
Betul460551

पैराडाइज स्कूल में व शासकीय विद्यालय में गुरु पूर्णिमा का हुआ आयोजन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 11, 2025 06:06:21
Amla, Madhya Pradesh:
भीमनगर में पैराडाइज हायर सेंकड़री स्कूल आमला में गुरु पूर्णिमा का पर्व उत्सव मनाया गया.ओर स्कूली विधार्थियो ने अपने शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें उपहार भेट किए हैं।कार्यक्रम के द्वारा सभी ने गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की।कार्यक्रम के मुख्य अथिति आमला बीआरसी मनीष धोटे व विशेष मीनाक्षी धोटे उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा के साथ हुआ।तत्पपश्चात् विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षकाओ द्वारा सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर श्री धोटे बताया कि ब्लॉक के सभी शासकीय विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया।स्कूलो में गुरुओ कों माला पहनाई और उनके पैर छुए और उन्हें उपहार भेंट किए साथ ही कुछ स्कूलो में विधार्थियो ने गुरुओ के महत्व पर भाषण दिए कविताएभी सुनवाई हैं।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top