नदी में बहे युवक को बचाने में मदद करने वाले अश्वनी साहू को मिला प्रशस्ति पत्र
सोनतलाई में कुछ महीने पहले सोनतलाई गांव के पास एक युवक नदी में आई बाढ़ में बह गया था। उसे बचाने के लिए दो से तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस दौरान गांव के स्थानीय युवक अश्वनी साहू ने प्रशासन की काफी मदद की। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी शैलेन्द्र बड़ोनिया ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लाडली लक्ष्मी और मातृ वंदना योजना की प्रगति पर समीक्षा बैठक
आमला अनुविभाग के एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया ने महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में परियोजना अधिकारी निर्मलसिंग ठाकुर और सेक्टर पर्यवेक्षक शामिल हुए। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत छात्राओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी ली गई और सेक्टर पर्यवेक्षकों को लक्ष्य अनुसार प्रगति करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम प्रसव की प्रगति संतोषजनक न होने पर सेक्टर पर्यवेक्षकों को 15 दिनों के भीतर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए।
70 से ज्यादा के उम्र का भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, उच्चाधिकारियों को सौंपनी होगी रिपोर्ट
आमला - ग्राम पंचायत हसलपुर, ससाबड़, अंधारिया के सभा कक्ष मे अलग -अलग बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक मे एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया, नायाब तहसीलदार श्याम बिहारी समेले, पटवारी, सचिव,आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. बैठक मे 70 आयु वर्ग के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसकी प्रगति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
आमला रेलवे ट्रैक किनारे जागरूकता अभियान, मवेशियों को ट्रैक के पास न बांधने की अपील
आमला में रेलवे ट्रैक किनारे बसे गांवों में आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को मवेशियों को ट्रैक के पास न बांधने और चराने की सलाह दी गई। आरपीएफ थाना स्टाफ ने रेलवे आउटर क्षेत्र में मवेशी चराने वालों को समझाइश दी कि मवेशियों के कारण रेल यातायात बाधित होता है और यात्रियों की जान को खतरा होता है।
आरपीएफ ने चेतावनी दी कि रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पशु मालिकों पर मामला दर्ज किया जाएगा जिसमें जेल की सजा भी हो सकती है।
आमला-बोरदेही पुलिस ने 13 साल से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
आमला-बोरदेही पुलिस ने मारपीट के मामले में पिछले 13 साल से फरार चल रहे वारंटी मंकुलाल पिता सेगा धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया। 2011 से फरार मंकुलाल पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला कोर्ट में लंबित था। इसके साथ ही बडगांव निवासी भगवानदास पिता महादेव चिल्हाटे को भी पकड़ा गया जो 7 साल से मारपीट के एक मामले में फरार था। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आमला के रिहायशी इलाके में अवैध पटाखा बिक्री पर पुलिस ने की कार्रवाई, 165 किलो पटाखे जब्त
आमला थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दो दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने इन दुकानदारों से लगभग 165 किलो पटाखे जब्त किए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार अनिल साहू और इब्राहिम हुसैन को पटाखे बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
सहयोग फाउंडेशन ने ग्राम रोझड़ा में जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों संग मनाई दीपावली
आमला में सहयोग फाउंडेशन ने इस साल भी दीपावली का त्योहार ग्राम रोझड़ा के जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों के साथ मनाया। हर वर्ष की तरह इस बार भी फाउंडेशन ने पिछड़े ग्रामीणों के बीच जाकर मिठाई, नमकीन, फल, कपड़े, पटाखे, कंबल, चप्पल, कॉपी-पेंसिल, गिफ्ट्स आदि उपहार बांटे। बच्चों के स्कूल में स्पोर्ट्स सामग्री और घड़ी भी दी गई।
इसके अलावा, बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विजेताओं को विशेष उपहार दिए गए।
आमला में अवैध पटाखा बेचने वालों पर प्रशासन की सख्ती
दीपावली के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमला पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर थे। पटाखा बेचने वालों के लिए शासन की गाइडलाइन्स जारी की गई थीं, लेकिन इसके बावजूद कई जगह बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री हो रही थी। तहसीलदार पूनम साहू ने निरीक्षण के दौरान अवैध पटाखा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि बैतूल एसपी के निर्देश पर आमला पुलिस ने पिरमंजिल मार्केट में नियमों का उल्लंघन कर पटाखों का भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की।
आमला सिविल हॉस्पिटल में श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन ने लगाए ऑक्सीजन प्लांट
दीपावली के अवसर पर आमला में श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन ने सिविल हॉस्पिटल को 100 से अधिक बड़े ऑक्सीजन प्लांट भेंट किए। ये उपकरण अस्पताल प्रबंधन के बी.ओ. डॉ. अशोक नरवरे को सौंपे गए। इस पहल में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा, डॉ. अशोक नरवरे और गायत्री परिवार की केंद्रीय समिति के सदस्य भी शामिल हुए। इस दौरान मूर्ति का पूजन कर प्रकृति के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई।
जमदेही खुर्द में गन्ना खरीद को लेकर दो मिलों के बीच विवाद, पुलिस ने कराया सुलहनामा
विकास खंड के ग्राम जमदेही खुर्द में आमला एग्रो इंडस्ट्रीज और श्रीजी शुगर मिल के संचालकों के बीच गन्ना खरीद को लेकर विवाद हो गया। यह मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। क्षेत्र के अधिकांश किसान अपनी गन्ना उपज जिला मुख्यालय के पास स्थित श्रीजी शुगर मिल में बेचने जाते हैं, जिससे आमला एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक नाराज थे। किसानों का कहना है कि श्रीजी शुगर मिल समय पर भुगतान कर देती है जबकि आमला एग्रो इंडस्ट्रीज के संचालक इस पर आपत्ति जता रहे हैं।
आमला पुलिस की प्रताड़ना के खिलाफ युवक का धरना, फर्जी मुकदमों को रद्द करने की मांग
आमला के बोरदेही थाने के सामने पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ एक युवक ने धरना दिया है। दिनेश यदुवंशी नामक युवक ने पुलिस द्वारा लगाए गए फर्जी मुकदमों को रद्द करने और प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। उसने एसडीओपी मयंक तिवारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुलिस द्वारा झूठे मुकदमों में फंसाने और शिकायतों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया। दिनेश ने कबाड़ी चंदन साहू पर बच्चों से चोरी कराई गई वस्तुओं की खरीद का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी, कई लोगों ने बनाए दुकाने, अधिकारियों की लापरवाही उजागर
आमला में गरीबों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का दुरुपयोग हो रहा है। सरकार ने 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी ताकि हर जरूरतमंद के पास पक्का मकान हो। पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन और पारदर्शी बनाने के बावजूद कई लोगों ने इस योजना का गलत इस्तेमाल कर आवास की जगह दुकाने बना लीं। अधिकारियों की लापरवाही से जियो टैगिंग भी हो गई जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नगरपालिका आमला के 18 वार्डों में अब तक 600 मकान बन चुके हैं।
आमला में भारी बारिश से सोयाबीन फसल हुई बर्बाद, किसानों में चिंता का माहौल
आमला ब्लॉक में लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की सोयाबीन फसल को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। खेतों में कटी और खड़ी फसलें पानी से खराब हो चुकी हैं, जिससे किसान बर्बादी की कगार पर हैं। किसान प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि खराब फसल का सर्वे पटवारी द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे उन्हें चिंता सता रही है। किसान रवि उघड़े ने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि किसानों की फसलों का तत्काल सर्वे कराकर बीमा दिया जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
आमला में आरएसएस का निकला पथ संचनल, लोगों ने किया जगह जगह स्वागत
आमला-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आमला (आरएसएस) का पथ संचलन गुरूवार को शहर में निकाला गया। वार्षिक संचलन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक गणेश नरवरे ने राष्ट्र हित में संघ के योगदान का महत्व बताया कि जिस तरह एक सैनिक विपरीत परिस्थितियों में भी देशहित में अपना सर्वस्व त्यागने के लिए तैयार रहता है, वैसे ही एक स्वयंसेवक भी समाज में जागृति फैलाने का काम करता रहा है। जोगेंद्र सूर्यवंशी ने स्वयंसेवक के कर्तव्य एवं राष्ट्र के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया।
पानी की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में आया हिरण का बच्चा, ग्रामीणों ने बचाई जान
आमला-पानी की तलाश में जंगल से भटक कर हिरण का बच्चा रिहायशी क्षेत्र में आ गया,जिस पर आवारा कुत्तों ने हमला ने अचानक हमला कर दिया है। वही घायल अवस्था में हिरण के बच्चे को 100 डायल चालक संदीप व पुलिस कर्मी ने वन विभाग टीम को सुपुर्द किया है। ग्रामीण ने बताया कि आमला क्षेत्र मे अंधारिया गांव में पानी के तलाश मे एक हिरण का बच्चा भटकते हुए आ गया था। और गांव में मौजूद आवारा कुत्तो के झुंड ने उसे पकड़ कर नोच नोच कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसे आवारा कुत्तो को भगाया।
आमला में बेमौसम बारिश ने किसानों को किया बर्बाद!
आमला क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश से खरीफ फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में कटी हुई फसलें बर्बाद हो गई हैं और खड़ी फसलों को भी गंभीर क्षति पहुंची है। परेशान किसान भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिला कलेक्टर के नाम आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। तहसील अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि बेमौसम बारिश और अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है।
इटारसी से नागपुर जा रही चलती ट्रेन से छलांग लगाने वाला यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
इटारसी से नागपुर जा रही तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने आमला रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। घायल यात्री रामप्रसाद, जो आठनेर निवासी है, गलती से सुपर तमिलनाडु एक्सप्रेस में सवार हो गया था। बैतूल स्टेशन नहीं रुकने पर घबराकर उसने छलांग लगाई, जिससे उसे सिर और हाथ पर चोट आई। आरपीएफ और जीआरपी ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बारिश के बावजूद आमला में दशहरे का आयोजन सफल
आमला में विजय दशमी की रात शहर में जोरदार बारिश ने दशहरे के कार्यक्रम में रुकावट डालने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद शहर के रेलवे कॉलोनी, बोडखी और पुलिस ग्राउंड में दशहरा उत्सव सफलतापूर्वक मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी दशहरा उत्सव समिति ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम आयोजित किया था। शाम 5 बजे से बारिश शुरू हो गई, जो 6 बजे तक रुक गई। इससे समिति के सदस्यों ने राहत की सांस ली और कार्यक्रम को शुरू किया। हालांकि, रात 8 बजे फिर से बारिश होने लगी, लेकिन इसके बावजूद जनता का उत्साह कम नहीं हुआ।
आमला में केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके की रक्षा अधिकारियों से बोड़खी बाजार निर्माण पर चर्चा
आमला में केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के साथ रक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बोड़खी बाजार की रिक्त भूमि पर प्रस्तावित निर्माण के संबंध में व्यापारियों और नागरिकों की चिंताओं पर चर्चा की गई। आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से बैठक करने का निर्णय लिया गया।
आमला में विजयदशमी पर पुलिस ने किया शस्त्र पूजन
आमला में विजयदशमी के अवसर पर आमला पुलिस और जीआरपी पुलिस ने शस्त्र पूजन किया। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना ने विधि-विधान से शस्त्रागार में सभी प्रकार के शस्त्रों का पूजन किया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। थाना प्रभारी ने विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया और कहा कि यह दिन पुलिस को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है।
नाहिया डेम में बुजुर्ग महिला की डूबने से गई जान, जांच जारी
नाहिया डेम में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की डूबने से जान चली गई। बोडखी चौकी प्रभारी नितिन पटेल ने बताया कि मृतका गया बाई बोडखी की निवासी थी। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को डेम से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बुजुर्ग महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर बिना बताए घर से लापता हो जाती थी। घटना के एक दिन पहले भी वह पंखा और नाहिया गांव में घूमती देखी गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह डेम तक कैसे पहुंची।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया सम्पदा 2.0 ई-रजिस्ट्री का उद्घाटन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने भोपाल में सम्पदा 2.0 ई-रजिस्ट्री संस्करण का उद्घाटन किया। इस नए संस्करण के जरिए लोग घर बैठे एप के माध्यम से ई-स्टाम्प जनरेट कर सकेंगे और कई मामलों में रजिस्ट्रार दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। हरदा जिले में इसका सफल संचालन बैतूल जिला पंजीयक दिनेश कौशले ने किया जिन्हें मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुलताई उप पंजीयक कार्यालय के सेवाप्रदाताओं ने कार्यक्रम देखकर कौशले को बधाई दी।
आमला में शक्ति अभिनन्दन अभियान में छात्राओं को किया गया जागरूक
आमला के शासकीय कन्या शाला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवक्ता रानी शेख ने छात्राओं को महिला और बालिकाओं की सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी दी। जनपद पंचायत आमला की सभापति प्रेमलता माथनकर ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। प्राचार्य डी.एन. हारोडे ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के बारे में बताया। छात्राओं ने रंगोली और पेंटिंग से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और शिक्षा का महत्व दर्शाया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।
बाबा अंबेडकर प्रतिमा प्रांगण में पौधरोपण का आयोजन, जानें क्यों है खास!
आमला बस स्टैंड स्थित बाबा अंबेडकर प्रतिमा प्रांगण में उपाध्याय परिवार द्वारा लीलाबाई उपाध्याय की स्मृति में पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर 11 पौधे लगाए गए। वकील शिवम उपाध्याय और पर्यावरण मित्र नीलेश मालवीय ने बताया कि वे अंबेडकर अनुयायियों और अखिल विश्व गायत्री परिवार सदस्यों के साथ नगरपालिका के सहयोग से प्रांगण की साफ-सफाई और पौधारोपण कर रहे हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने कहा कि मां की स्मृति को पौधरोपण के माध्यम से सहेजना एक पुनीत कार्य है।
आमला में गरबा कार्यक्रम में खूब थिरके युवक युवती
आमला नवयुवक दुर्गा मंडल एवम साई समिति वार्ड क्रमांक 8 द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष मातारानी के दरबार में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे गरबा खेला गया। नगर के बहुचर्चित डीजे बॉयज ग्रुप द्वारा गरबा खेला गया। छोटे बच्चो सहित युवक और युवतियों द्वारा मनमोहक गरबा खेला गया।जिसमे दर्शकों को देर रात तक इस कार्यक्रम से जोड़ा रखा। वही दर्शको ने भी इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा को और आनंद भी लिया। मंडल की महिलाओ और बच्चो ने भी अंत में गरबा खेला।
सब्जी मार्केट में फेंसिंग के विरोध में व्यापारियों ने किया विरोध, रक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आमला के बोडखी सब्जी बाजार के दुकानों पर फेंसिंग लगाने के खिलाफ व्यापारियों का विरोध तेज हो गया है। जहां आज व्यापारियों ने इस कार्रवाई के विरोध में मार्केट बंद कर दिया। व्यापारी संघ ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन SDM शैलेन्द्र बड़ोनिया को सौंपा। वायुसेना डिपो के प्रवेश द्वार के सामने वर्षों से सब्जी बाजार लग रहा है लेकिन हाल ही में वायुसेना अधिकारियों ने फेंसिंग लगाने की तैयारी शुरू की। जिससे व्यापारी नाराज हैं। विरोधस्वरूप लोग बाजार में इकट्ठा हुए और वहीं SDOP व SHO मौके पर पहुंचे।