Back
Durgaprasad Jounjare
Betul460551blurImage

आमला में अवैध शराब मामले में 8 गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareOct 06, 2024 04:04:30
Amla, Madhya Pradesh:

आमला पुलिस ने अवैध शराब बेचने और जुआ खेलने के आरोप में 8 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई के विरोध में तोरणवाडा, देवगांव और कनोजिया के दो सौ से अधिक ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों सहित थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। एसडीओपी मयंक तिवारी से वार्ता के बाद टीआई ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने "न्याय दो" के नारे लगाते हुए पुलिस की तानाशाही का विरोध किया।

1
Report
Betul460551blurImage

लोकार्पण कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को नहीं किया आमंत्रित, उपेक्षा के लगे आरोप

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareOct 03, 2024 10:57:55
Amla, Madhya Pradesh:

आमला के सिविल अस्पताल में नवीन प्रसूती प्रतीक्षालय के लोकार्पण कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे और उपाध्यक्ष किशोर माथनकर को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। नपा अध्यक्ष ने बीएमओ पर उपेक्षा का आरोप लगाया, कहते हुए कि प्रदेश सरकार जन प्रतिनिधियों के सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन उन्हें आमंत्रित न करके अपमानित किया गया। बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे ने कहा कि वे व्यस्त थे, इसलिए बुला नहीं पाए।

1
Report
Betul460551blurImage

गौरव दिवस पर आमला विधायक और नपा अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों और बुजुर्गों को किया सम्मानित

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareOct 02, 2024 13:17:38
Amla, Madhya Pradesh:

आमला में गौरव दिवस और गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सफाई कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने नागरिकों से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग करने और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की। समारोह में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों और वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।

1
Report
Betul460551blurImage

आमला के निजी कॉलेज में महिला बाल विकास ने मनाया पोषण माह

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareOct 01, 2024 02:36:58
Amla, Madhya Pradesh:

आमला के एक निजी कॉलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह मनाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित कीं जिसमें मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं। पोषण प्रदर्शनी एवं अन्य प्रतियोगिताओं का अवलोकन आमला SDM शैलेंद्र बडोनिया, नायब तहसीलदार समेले, महिला बाल विकास अधिकारी निर्मल कुमार ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया।

0
Report
Betul460551blurImage

आमला में बारिश ने किसानों की सोयाबीन फसल को किया बर्बाद, किसान परेशान

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 30, 2024 06:36:56
Amla, Madhya Pradesh:

आमला क्षेत्र में लगातार बारिश से सोयाबीन अफलन की स्थिति है, वही वर्तमान में जिन किसानों ने अपनी सोयाबीन की कटाई शुरू की बारिश के कारण उन्हें कटी हुई फसल खेत में बारिश के कारण उन्हें फिर अंकुरित हो रही है। वहीं खेत में जो फसल कटी नहीं है, वह बारिश की वजह से अंकुरित हो रही। यह स्थिति आमला ब्लाक बोरीखुद, तिरमहू, खापाखतेडा, राजेगांव की बताई जा रही है। किसानों ने बताया कि वे फसल बीमा को लेकर लगातार कॉल किए, लेकिन फोन ही नहीं लग रहा है। उन्होंने आकर देखने का कहा था, लेकिन वह भी नहीं आये। 

1
Report
Betul460551blurImage

आमला रेलवे कॉलोनी में खाटू श्याम बाबा की महा आरती और भजन कीर्तन का आयोजन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 30, 2024 01:53:28
Amla, Madhya Pradesh:

आमला रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में महाआरती के बाद खाटू श्याम बाबा की महा आरती से भजन कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो देर रात तक चला। इस दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खाटू श्याम बाबा के भजन सुनते हुए नाचने-गाने लगे। राम भक्त हनुमान समिति ने रेलवे कॉलोनी हॉकी ग्राउंड में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें महेंद्र मानकर द्वारा बाबा के भव्य भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए।

1
Report
Betul460551blurImage

बैंकों की लापरवाही से आमला में ट्रैफिक जाम, नागरिकों ने कलेक्टर से की हस्तक्षेप की मांग

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 28, 2024 14:45:22
Amla, Madhya Pradesh:

आमला में तेजी से खुल रही बैंकों की शाखाएं बिना पार्किंग सुविधा के शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। ग्राहकों को अपनी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी करनी पड़ रही है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नागरिकों ने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर और बैतूल जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। स्थिति के सुधार के लिए स्थानीय नागरिकों ने यातायात व्यवस्था में सुधार की भी अपील की है।

1
Report
Betul460551blurImage

48 घंटे बाद भी युवक का नहीं मिला सुराग, बेल नदी में बाढ़ का कहर

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 27, 2024 07:35:39
Amla, Madhya Pradesh:

तहसील के जम्बाडा की बेल नदी में बाढ़ में बहे युवक का 48 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। SDERF की टीम शाम 6 बजे तक सर्चिंग करती रही, लेकिन उसका अभी तक सुराग नहीं मिल सका। यहां गुरुवार को बारिश होने से बेल नदी में पानी का लेवल बढ़ते जा रहा, इस कारण युवक को खोजने में टीम को परेशानी आ रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात 8 बजे करीब सोनतलाई गांव निवासी परमार जम्बाडा बाजार से अपने गांव सोनतलाई जा रहा था। इस दौरान बेल नदी उफान होने पर थी, वह नदी क्रास करते समय पुल पर से बह गया था।

1
Report
Betul460551blurImage

अग्निविर परीक्षा पास कर सेना में चयन होने पर युवा का किया सम्मान

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 25, 2024 06:03:51
Amla, Madhya Pradesh:

आमला -सैनिको के नाम से जाना जाने वाला ग्राम अंधारिया से आज एक बार फिर प्रवीण पिता दिनेश गढ़ेकर द्वारा अग्निविर थल सेना में जी.डी. मे चयन होने पर ग्राम पंचायत अंधारिया में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र गढ़ेकर आदि द्वारा समस्त ग्रामवासियों की ओर से शाल श्रीफल से सम्मानित किया। चयनित युवा साथी ने बताया की बचपन से ही वह सेना में जाने के लिए तैयारी कर राह था, प्रतिदिन खेल परिसर में सुबह-शाम फिजिकल की तैयारी करता था। मेरी इस उपलब्धि पर माता-पिता और गुरुओं का विशेष योगदान रहा।

1
Report
Betul460551blurImage

नवविवाहिता ने लिखा सोसाइड नोट, पति और ससुराल वालों पर लगाया आरोप

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 23, 2024 10:27:16
Amla, Madhya Pradesh:

बोरदेही थाना क्षेत्र के बासन्या गांव मे एक नवविवाहिता महिला की जान जाने का मामला समाने आया है। जान लेने से पहले सोसाइट नोट लिखी थी। घटना की सूचना मिलने पर बोरदेही पुलिस मौके पर पहुंची है। बोरदेही टीआई राजकुमार मीणा ने बताया बसन्या गांव में नवविवाहिता के साथ मारपीट के दौरान चोट के निशान मिले है। उसने सोसाइट नोट में लिखा मेरी जान लेने का कारण मेरे पति, जेठ, नंनद व सास है। मुझे प्रतिदिन बहुत मारते है। परिजनों की सूचना पर बोरदेही पुलिस और आमला SDM अस्पताल पहुंचे है। पुलिस जांच कर रही है।

1
Report
Betul460551blurImage

तेदुए ने बकरा का किया शिकार,जांच में जुटा वन विभाग अमला

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 23, 2024 07:48:15
Amla, Madhya Pradesh:

चोपना घटावाड़ी, इटावा के आस-पास एक तेंदुआ सक्रिय है, जिसने हाल ही में एक बकरा शिकार किया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में डर फैल गया है। घटना के बाद, वन विभाग ने तुरंत टीम भेजकर तेंदुए की खोजबीन शुरू की। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए बैतूल से एक टीम कल रवाना होगी, और गश्त बढ़ाने व पिंजरे लगाने की योजना बनाई गई है।

1
Report
Betul460551blurImage

आमला में भारतीय किसान संघ ने 80 ट्रैक्टरों के साथ निकाली विशाल रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 22, 2024 08:41:06
Amla, Madhya Pradesh:

आमला में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली। 80 ट्रैक्टरों के साथ यह रैली आमला-रतेडा मार्ग से होकर जनपद चौक, पिरमंजिल और आमला तहसील कार्यालय तक गई। रैली के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। किसानों ने एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कृषि, सिंचाई, राजस्व और बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया गया। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

1
Report
Betul460551blurImage

आमला विधायक ने छावल गांव में स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को दिलाई शपथ

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 22, 2024 06:31:16
Amla, Madhya Pradesh:

आमला तहसील के छावल गांव में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और मां रेणुका मंदिर परिसर में स्वच्छ भारत मिशन टीम के साथ मिलकर सफाई व श्रमदान किया। जनपद अधिकारी विमल बचले ने इस पहल की सराहना की।

1
Report
Betul460551blurImage

आमला में पोषण माह का आयोजन, आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगी प्रदर्शनी

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 22, 2024 06:15:36
Amla, Madhya Pradesh:

आमला में महिला बाल विकास विभाग ने आमला और ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। सेक्टर पर्यवेक्षक रोशनी धुर्वे और भावना चौधरी ने आंगनवाड़ी केंद्र पर हरी सब्जियों और मोटे अनाज की प्रदर्शनी लगाई। महिला बाल विकास अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर के निर्देश पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर महिलाओं और बच्चों को मौसमी फलों, पत्तेदार सब्जियों और मोटे अनाज के फायदों के बारे में बताया गया। इस दौरान पोषण जागरूकता के लिए पौष्टिक थाली की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

1
Report
Betul460551blurImage

आमला में दो होटलों पर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई, मिठाई के सैंपल और घरेलू सिलेंडर जब्त

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 15, 2024 16:14:06
Amla, Madhya Pradesh:

रविवार को आमला के दो होटलों पर आमला पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान टीम ने मिठाइयों के सैंपल लिए और घरेलू सिलेंडर जब्त किए। खाद्य अधिकारी संदीप पाटिल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई क्योंकि लंबे समय से होटलों में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे थे।

1
Report
Betul460551blurImage

बैतूल में पत्रकार संघ ने बीमा प्रीमियम घटाने और निशुल्क योजना की मांग की

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 13, 2024 02:23:58
Amla, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकार बीमा प्रीमियम राशि घटाने और निशुल्क बीमा योजना लागू करने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर, जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव को दिए गए ज्ञापन में 2024-25 के लिए बढ़ी हुई बीमा प्रीमियम राशि को शून्य करने, आवेदन तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाने, और 5 लाख रुपये तक की निशुल्क बीमा योजना लागू करने की अपील की गई है।

1
Report
Betul460551blurImage

आमला में भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 12, 2024 06:19:35
Amla, Madhya Pradesh:

भारतीय किसान संघ ने आमला तहसील कार्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम तहसीलदार पूनम साहू को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला मंत्री मनोज नावंगे ने बताया कि सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य और क्षेत्र की बिजली समस्या सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। किसानों ने 4892 रुपये प्रति क्विंटल सोयाबीन मूल्य को अस्वीकार करते हुए विरोध जताया है क्योंकि उत्पादन लागत में काफी बढ़ोतरी हुई है।

1
Report
Betul460551blurImage

60 श्रद्धालुओं का जत्था पूर्वी भारत के तीर्थ यात्रा के लिए रवाना

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 11, 2024 02:23:18
Amla, Madhya Pradesh:

आमला में ग्राम पंचायत अंधारिया से 60 श्रद्धालुओं का जत्था आज पूर्वी भारत के तीर्थ स्थलों, जैसे पशुपतिनाथ, नेपाल, अयोध्या और गंगासागर के दर्शन के लिए रवाना हुआ। ग्रामीणों ने भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया और गायत्री ट्रांसपोर्ट की बस से यात्रियों को विदा किया। यात्रा 15 से 18 दिनों की होगी। पूरे ग्राम में इस यात्रा को लेकर खुशी की लहर है।

1
Report
Betul460551blurImage

आमला में त्योहारों से पहले खाद्य सामग्रियों में मिलावट की आशंका, प्रशासन ने की दुकानों की जांच

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 08, 2024 08:25:47
Amla, Madhya Pradesh:

आमला नगर में आगामी त्योहारों के चलते खाद्य सामग्रियों में मिलावट की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। खाद्य औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप पाटिल ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग और नगरपालिका की टीम ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्रियों की दुकानों की जांच की है। 

1
Report
Betul460551blurImage

आमला में रेल कर्मियों का हुआ वार्षिक अधिवेशन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareSept 03, 2024 05:03:58
Amla, Madhya Pradesh:

आमला नगर के दादा जी लॉन में रेल कर्मियों के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ। विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में ट्रेन संचालन, रख-रखाव और कर्मियों की ड्यूटी पर चर्चा की गई। विधायक ने रेल कर्मियों की समस्याओं को सुना और ट्रेनों को आमला तक लाने का आश्वासन दिया। इस संबंध में रेल मंत्री से मुलाकात कर आवश्यक कदम उठाएंगे।

1
Report
Betul460551blurImage

बोरदेही में 30 साल पुराने दुकान आवंटन कलेक्टर ने किया रद्द

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareAug 31, 2024 17:08:00
Amla, Madhya Pradesh:

आमला जनपद की ग्राम पंचायत बोरदेही में 30 साल पहले नीलामी द्वारा किराए पर दी गई 24 दुकानों का आवंटन कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है। यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक ही परिवार को दो-दो दुकानें दी गई थीं। कलेक्टर ने आवंटन प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण बताते हुए जिला पंचायत सीईओ को बेदखली की कार्रवाई का आदेश दिया है। सीईओ बैतूल ने एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ आमला को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए हैं।

1
Report
Betul460551blurImage

आमला में रेलवे कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareAug 31, 2024 08:02:48
Amla, Madhya Pradesh:

नागपुर मंडल रेल प्रबंधक मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सांझी जैन के नेतृत्व में आमला रेलवे चिकित्सालय में रेल कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 250 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। साथ ही, कार्मिक शाखा नागपुर द्वारा कर्मचारियों की सेवा संबंधित शिकायतों का निवारण, एचआरएमएस और उम्मीद कार्ड बनाने का काम भी किया गया। कई कर्मचारियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

1
Report