Back
Durgaprasad Jounjare
Varanasi221006

एपी एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से बुजुर्ग महिला हुई मौत,जीआरपी पुलिस जांच में जुटी

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 17, 2025 16:34:03
Babatpur, Uttar Pradesh:
आमला रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर गुरुवार कों 3 बजे करीब एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है।रेलवे स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर आमला जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची है।शव का आमला अस्पताल पहुंचाया है।आमला जीआरपी पुलिस ने बताया कि मोरनढाना निवासी शिवरी धुर्वे अपने रिस्तेदार मिलने बल्लाचाल की आई थी।रेल पटरी पार कर रही थी इसी दौरान एपी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।रेलवे प्रबंधक की सूचना पर आमला जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है।शव कों आमला अस्पताल पहुंचाया है।जहाँ मृतकी की पहचान मोरडोंगरी निवासी शिवरी धुर्वे की रूप में हुई है।बुजुर्ग महिला अपने रिस्तेदार से मिलने आमला के बल्लाचाल आई थी। जीआरपी पुलिस ने परिजनों सूचना दी.सूचना पर जीआरपी पुलिस ने अस्पताल में उसका पीएम कराया है
14
Report
Betul460551

एसडीएम ने पटवारी व आरआई के साथ की समीक्षा बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों कों निपटाने के दिए निर्देश

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 12, 2025 13:40:36
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -जनपद के सभा कक्ष में शनिवार कों जिला कलेक्टर के निर्देश पर आमला एसडीएम ने पटवारी व आरआई व तहसीलदार व नायाब तहसीलदार की समीक्षा बैठक ली हैं।एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया जे बताया कि आज राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने पटवारी व राजस्व निरीक्षक की समीक्षा बैठक ली हैं। साथ ही ब्लॉक में कोटवारो कहा की बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रो में पुल पुलिया प्र कोटवारों कों अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजस्व प्रकरणों में रिपोर्ट में लापरवाही बरतने एवं अंदेशो का अभिलेखो में पालन नहीं करने की स्थिति में कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं।
16
Report
Betul460551

केबिनेट मंत्री ने बेल नदी उदगम स्थल व हसलपुर से माचना उदगम नदी का पूजा अर्चना की

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 12, 2025 08:17:28
Amla, Madhya Pradesh:
जनपद पंचायत आमला के ग्राम पंचायत अम्बाडा में बेल नदी उद्गम स्थल पर मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दर्शन एवं पूजन के अवसर पर सहभागी होने का अवसर मिला ।साथ ही हसलपुर के माँ माचना नदी का उदगम स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना की हैं। उनसे बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं। प्रह्लाद जी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि नदी का उद्गम ऊर्जा का केन्द्र होता है । हमारे पूर्वजों ने प्रकृति संरक्षण की जो सीख हमें दी है, हम उसका पालन करें । कार्यक्रम में भाजपा मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत सीइओ अक्षत जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जनपद आमला जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव अन्य लोग मौजूद थे।
14
Report
Betul460551

पैराडाइज स्कूल में व शासकीय विद्यालय में गुरु पूर्णिमा का हुआ आयोजन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 11, 2025 06:06:21
Amla, Madhya Pradesh:
भीमनगर में पैराडाइज हायर सेंकड़री स्कूल आमला में गुरु पूर्णिमा का पर्व उत्सव मनाया गया.ओर स्कूली विधार्थियो ने अपने शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें उपहार भेट किए हैं।कार्यक्रम के द्वारा सभी ने गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की।कार्यक्रम के मुख्य अथिति आमला बीआरसी मनीष धोटे व विशेष मीनाक्षी धोटे उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा के साथ हुआ।तत्पपश्चात् विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षकाओ द्वारा सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर श्री धोटे बताया कि ब्लॉक के सभी शासकीय विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया।स्कूलो में गुरुओ कों माला पहनाई और उनके पैर छुए और उन्हें उपहार भेंट किए साथ ही कुछ स्कूलो में विधार्थियो ने गुरुओ के महत्व पर भाषण दिए कविताएभी सुनवाई हैं।
14
Report
Advertisement
Betul460551

अवैध पेड़ कटाई के मामले में मोवाड के बीट गार्ड कों किया सस्पेंड, डीएफओ बोले करवाई जाएगी भरपाई

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 05, 2025 06:45:39
Amla, Madhya Pradesh:
आमला वन परिक्षेत्र के मोवाड सर्किट में अवैध पेड़ कटाई के मामले में डीएफओ विजयनंतम टीआर ने बीट गार्ड तरुण सैनी कों सस्पेंड कर दिया हैं।राजस्व सीमा में तालाब निर्माण के दौरान पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी।गुरुवार कों मामले की जांच की गई।जांच में तरुण सैनी कों दोषी पाया।डीएफओ ने उनसे कटाई का नुकसान की वसूली के भी आदेश दिए हैं।शिकायतकर्ता मनोज जैसवाल ने इस मामले की शिकायत आमला एसडीएम से की थी।उन्होंने बताया कि मोवाड सर्किल के पंचामा तालाब में नियमों के विपरीत जेसीबी पोकलेन मशीन से गहरीकरण किया गया तालाब के पास के हरे भरे पेड़ों कों आरा से काटा गया.मोवाड सर्किल बैतूल ब्लॉक में आता हैं।इसका वन परिक्षेत्र आमला हैं।इस क्षेत्र में पहले भी अवैध गतिविधियो के मामले सामने आ चुके हैं।
0
Report
Betul460551

पत्नी ने पति की आँखों में मिर्च पावडर डाली,बेटे ने भी जमकर पीटा, उपचार के दौरान अस्पताल में मौत,हत्या का मामला दर्ज

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 03, 2025 07:10:55
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -थाना क्षेत्र के सोनतलाई गांव में एक व्यक्ति की आँख में पत्नी ने मिर्च का पावडर डाली और इसके बाद बेटे ने पिटाई कर दी। बेटे ने एक्सीडेंट का मामला बताकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पत्नी और बेटे पर हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक की भाभी कमला कोसे ने पुलिस कों बताया कि अनुनाथ कोसे किसानी करता था. उसे 30 जून कों भतीजे पंकज ने फोन पर सूचना दी कि पापा का एक्सीडेंट हो गया है. और उन्हें मुलताई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमला 1 जुलाई कों अस्पताल पहुंची तों अनुनाथ ने उन्हें बताया कि उसके साथ पत्नी रमा और बेटे पंकज ने मारपीट की. कमला ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
1
Report
Betul460551

केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके व विधायकों ने ₹8.87करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का किया भूमिपूजन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJul 01, 2025 06:14:23
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -तहसील के अंधारिया गांव में दो अलग अलग सड़कों का भूमिपुजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमत खंडेलवाल,आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर,मध्यप्रदेश के जन अभियान के उपाध्यक्ष, सरपंच मिनावती नरेंद्र गडेकर सहित स्थानीय अधिकारी, पुलिस बल मौजूद था। बताया गया है। यह सड़क अंधारिया से होते हुए नांदपुर तक की 7.25 किमी तक सड़क का निर्माण होना है. यह सड़क कार्य पालन यंत्री लोक निर्माण एजेंसी द्वारा 8करोड़ 87 लाख से सड़क बनाएंगे। यह सड़क बनने से ग्रामीणों व स्कूली कों राहत मिलेगी
1
Report
Betul460551

उपभोक्ताओं का आरोप,सेल्समैन संचालक की दबँगई से नहीं मिल रहा पूरा राशन, हटाने की मांग

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 27, 2025 12:56:00
Amla, Madhya Pradesh:
आमला-तहसील के छिपन्या पिपरिया पंचायत के अंतर्गत में मुख्यमंत्री के आदेश की राशन दुकान संचालक के द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है।जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को प्रति 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।पर यहा गरीब परिवार को राशन नहीं मिल पा रहा है।उपभोक्ताओं को राशन दुकान के संचालक के द्वारा पूरा राशन वितरण नहीं किया जा रहा है।जबकि कलेक्टर ने भी आदेश दिए थे,कि सभी राशन दुकानदार सही तरीके के नियम अनुसार सभी उचित मूल्य राशन की दुकानों पर एक साथ तीन माह यानी जून,जुलाई,अगस्त का राशन उपभोक्ताओं को देना.मगर संचालक गोवर्धन पवार द्वारा उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे रहे है.इस संबंध मे खाद्यअधिकारी ममता सरयाम ने बताया आपके द्वारा अवगत कराया गया जांच की जाएगी।
1
Report
Betul460551

जनपद पंचायत सभा कक्ष में आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान हत्या दिवस मनाया

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 26, 2025 06:34:44
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -जनपद पंचायत के सभा कक्ष में एसडीएम,नगरपालिका,जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने संविधान हत्या दिवस मनाया है।नगरपालिका कर्मी शिवप्रसाद गुजरे ने बताया कि लोकतान्त्रिक इतिहास के सबसे काले आध्यायो में से एक आपातकाल लागु के 50 वर्ष पूर्ण हो गए है. जिसमें मीसा एक्ट के तहत कार्रवाई कि गई थी, और कई लोगों को बंधी बनाएं गए थे. मीसा बंदी में जेल में बंद हुए आमला क्षेत्र के देवठान नात्थूलाल झाडे और अंधारिया के अंषाराम झाडे जेल गए थे. उनको परिजनों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सम्मान किया है। पहली बार प्रशासन ने संविधान हत्या दिवस मनाया है।
0
Report
Betul460551

जीआरपी पुलिस नें ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 22, 2025 07:13:02
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -जीआरपी पुलिस नें ट्रेन मे मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जीआरपी पुलिस नें बताया कि 7 जुलाई 2024 को अंडमान एक्सप्रेस चलती ट्रेन से रेल यात्री भूषण मधुकर वर्धा महाराष्ट्र निवासी आगरा से सेवाग्राम जा रहा था। इसी दौरान घोड़ाडोंगरी से पास अज्ञात व्यक्ति नें दो मोबाइल चोरी कर लिए थे। वही रेल यात्री नें जीआरपी थाने मे मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कार्रवाई थी।जीआरपी नें विवेचना करने करने के बाद आरोपी अंश पिता धर्मेंद्र खटीक 21 वर्ष सुजालपुर जिला शाजापुर से गिरफ्तार कर आरोपी के पास दो मोबाइल बरामद किया है।आरोपी पर धारा 303के तहत मामला दर्ज कर पुलिस नें आरोपी को बैतूल न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है।
1
Report
Betul460551

डोडावानी में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन टीम के सामने युवक नें खाया जहरीला पदार्थ, पहुंचाया अस्पताल

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 20, 2025 15:00:19
Amla, Madhya Pradesh:
तहसील के डोडावानी गांव शुक्रवार 5 बजे करीब सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने प्रशासन टीम पहुंची थी. इसी दौरान युवक नें प्रशासन के सामने अपना मकान टूटने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था,वह बेहोश होकर नीचे गिर गया था।मौके पर मौजूद पुलिस नें अपनी सरकारी गाड़ी से उसे आमला अस्पताल लाया हैं।जहाँ डॉ द्वारा प्राथमिक उपचार किया हैं।इस संबंध में नायाब तहसीलदार श्याम बिहारे समेले नें बताया की डोडावानी गांव में 20 वर्षो से प्रकाश यादव शासकीय भूमि पर पक्का मकान बनाकर रहे रहा था। उसे 17 जून से मकान हटाने को लेकर नोटिस दिया था। इसके बाद भी उसने नहीं हटाया था.राजस्व टीम व पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया था।प्रकाश यादव नें जहरीला पदार्थ खाया उसे अस्पताल पहुंचाया लाया हैं।पुलिस जांच में जुटी गई हैं।
1
Report
Betul460551

कॉलोनी में मुलभुत की सुविधाएं नहीं मिलने पर समाचार प्रकाशित करने पर मीडिया कर्मी कों जान से मारने की दी धमकी,एसपी व एसडीएम के नाम सौपा ज्ञापन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 20, 2025 04:37:20
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -बीते कई सालो से बोडखी वार्ड क्रमांक 13 की अयोध्या कॉलोनी अवैध रूप से बसाई गई हैं।प्लाट विक्रेता नें मकान बनाने के बाद मुलभुत सुविधाएं देने का वादा कर प्लाट बेचे।लेकिन सुविधाएं नहीं दी। कॉलोनी में रहने वाले लोगों नें नगर पालिका सीएमओं कों ज्ञापन सौपा।इसको लेकर समाचार प्रकाशित किया।जिससे प्लाट विक्रेता के बेटे अजय लोनारे नें मीडिया कर्मी राहुल चौहान कों जान से मारने की धमकी दी। इस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ आमला नें विरोध जताया। पत्रकार संघ नें थाना प्रभारी के कों एसपी निश्छल झारिया नें ज्ञापन सौपा।आमला तहसीलदार ऋचा कौरव कौ भी एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया के नाम ज्ञापन सौपा हैं।
1
Report
Betul460551

कलेक्टर की शिकायत पर कृषि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने कों एसडीएम नें 15 दिनों के लिए भेजा जेल

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 19, 2025 01:30:50
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -तहसील के ग्राम कोंडरखापा स्थित काशीनाथ साहू की कृषि भूमि पर बार बार अवैध कब्जा करने वाले दिनेश कों एसडीएम नें 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया हैं. एसडीएम शैलेन्द्र बडोनीय नें बताया कि आवेदक काशीनाथ साहू कि शिकायत पर फ़रवरी माह में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी नें स्वयं मौके पर पहुंचकर कृषि भूमि का कब्जा दिलाया था. इसके बाद भी दिनेश पिता तुममु द्वारा बार -बार अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। मामले की गंभीरता कों देखते हुए एसडीएम द्वारा धारा 250 अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दिनेश कों जेल भेजा हैं।
1
Report
Betul460551

MP - ट्रेन के टकराने से अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत,जांच में जुटी पुलिस

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 18, 2025 08:26:38
Amla, Madhya Pradesh:

मुलताई रेलवे ट्रेक पर बुधवार कों एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से टकराने मौत हो गई है।रेलवे स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। थाना के एएसआई मूलचंद्र अनंत नें बताया कि आमला- मुलताई रेलवे ट्रेक के खम्बा नंबर 877/6 पर लावारिश हालत में अज्ञात बुजुर्ग महिला शव मिला है। ट्रेन से टकराने से मौत होना बताया गया है। महिला का ट्रेन नें एक हाथ कटकर अलग हो गया, सिर पर गभीर चोट आई है।ओर महिला के दूसरे हाथ सुबेर नाम लिखा है। उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो गई है। सूचना पर आरपीएफ व पुलिस मौके पर पहुंची है। शव कों अस्पताल लाया है. जहाँ उसका पीएम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Betul460551

आमला सारणी के बीच आवरिया मार्ग की नया मार्ग बनाने की मांग उठी, व्यापारी संघ नें सौपा ज्ञापन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 18, 2025 04:29:16
Amla, Madhya Pradesh:
आमला-इन दिनों अलग अलग संगठनों के द्वारा आवरिया सारणी नया मार्ग बनाने की मांग की जा रही है. इसको लेकर सीएम से लेकर सांसद, विधायक के नाम ज्ञापन सौपा गया है। वही व्यापारी संगठन नें आमला से सारणी के बीच सीधा और सुरक्षित मार्ग बनाने की मांग कों लेकर एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया कों ज्ञापन सौपा है। इससे पहले ग्रामीणो नें इस मार्ग का खुद निरिक्षण कर प्रशासन कों ध्यान इस दिशा में खींचा था। और आमला से बोरी से होते हुए सारणी मार्ग 35 किमी की दुरी पड़ती है.जो सकरी और खतरनाक घाटी से होकर गुरजना पड़ता है।व्यापारी संघ नें आवरिया, ठानी, खटगढ़ मार्ग से होते हुए बेलोड मार्ग पर नया मार्ग बनाने की मांग की गई है। आमला से सारणी की दुरी लगभग 15 किमी तक घटाई जा सकती है।वही नया मार्ग बनाने से ग्रामीणों कों फायदा मिलेगा व सुविधा मिलेगी।
1
Report
Betul460551

किसान कांग्रेस कमेटी नें बीज पर मांगी सब्सिडी, एसडीएम कों सौपा ज्ञापन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 18, 2025 03:56:40
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -किसानों की विभिन्न मांगो कों लेकर किसान कांग्रेस कमेटी आमला के ब्लॉक अध्यक्ष रविकांत उघडे नें एसडीएम कों ज्ञापन सौपा है। किसानों की मांग है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग द्वारा सब्सिडी पर जो बीज दिए गए थे, उनकी सब्सिडी किसानों के खातों में जल्द डाली जाएं, साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए शासन द्वारा बीज उपलब्ध कराएं गए है। उनका वितरण जल्द शुरू किया जाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, रवि ,सुनील उइके, विनोद नागले,शिवा यादव अन्य किसान मौजूद थे।
1
Report
Betul460551

ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं नें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का किया स्वागत,कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में हुए शामिल

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 18, 2025 03:44:05
Amla, Madhya Pradesh:
आमला- मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी में फूट और गुटबाज़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बैतूल में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत पहुंचे जीतू पटवारी ने मुलताई विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा के दौरान मंच पर बैठे जिले के 3 बड़े नेताओं को आपस में गले लगने का आदेश दिया. फिर कहा कि हम पिछले 25 सालों से अलग-अलग नारे लगा रहे थे, इसलिए सत्ता से बाहर बैठे हैं. अगर सत्ता में आना है और अपने चहेते नेताओं को मंत्री बनते देखना है तो केवल एक ही नारा लगाना है और वो नारा केवल कांग्रेस पार्टी के लिए होना चाहिए.ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्त्ता नें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का ससुद्रा जोड़ पर स्वागत किया है बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
1
Report
Betul460551

जमदेहीकला में ख़ूनी संघर्ष,जमीनी विवाद में लाठी और तलवारे चली 9 घायल, दो की हालत गभीर,जांच में जुटी पुलिस

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareJun 16, 2025 04:48:13
Amla, Madhya Pradesh:
आमला-बोरदेही थाना क्षेत्र के जमदेहीकला गांव में पारिवारिक जमीनी विवाद नें हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों में लाठी और हथियारों से जमकर मारपीट हुई. संघर्ष में 9 लोग घायल हुए। इनमें दो लोगों की हालत गभीर बताई जा रही है।घायलों का अस्पताल ईलाज आमला और जिला अस्पताल में किया जा रहा है।बोरदेही टीआई राधेश्याम वट्टी नें बताया मामला परिवारिक जमीन के बंटवारे कों लेकर हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट हुई. लाठी डंडे और हथियारों का उपयोग हुआ।पुलिस नें मामला दर्ज कर किया और मामले की जांच कर रही है।वही पीड़ित पूनम यादव नें बताया कि विवाद परिवारिक जमीन कों लेकर है.8 दिन पहले पटवारी नें जमीन का बराबर बंटवारा किया था।उनके परिवार नें खेत में मक्का की बुआई की थी. इसी दौरान ज़ब वह खेत पहुँचे तो राजेश यादव,रंजीत यादव, गुनाराम यादव मारपीट की है।
1
Report
Betul460551

Betul - रतेड़ा रोड पर गल्ला व्यापारी के घर डकैती: पांच लाख की लूट

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareMay 22, 2025 10:08:51
Amla, Madhya Pradesh:

आमला थाना क्षेत्र के रतेड़ा रोड स्थित एक गल्ला व्यापारी के घर बीती रात डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब पांच लाख रुपए की लूट होना बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तीन बजे के करीब रतेड़ा रोड स्थित गल्ला व्यापारी कल्लू लाल प्रजापति के घर चार नकाबपोश बदमाश घुसे और परिवार के साथ मारपीट कर करीब पांच लाख की लूटकर फरार हो गए। इसमें आभूषण शामिल हैं, इस लूट को एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में कैद नकाबपोश बदमाशों से जोड़कर देखा जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है। 

1
Report
Betul460551

Betul: आमला ब्लॉक के गांव में रात होते ही होती है पत्थरों की बारिश, ग्रामीण डरे सहमे

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareMay 20, 2025 09:56:07
Amla, Madhya Pradesh:

आमला ब्लॉक के आवरिया गांव में पिछले एक महीने से रात में अजीब घटना हो रही है। जैसे ही रात होती है, किसी न किसी घर पर पत्थर फेंके जाते हैं। अब तक गांव के 15 से 20 घरों पर पत्थरबाजी हो चुकी है। किसके घर पर पत्थर आएंगे, ये कोई नहीं जानता, जिससे पूरे गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने हिम्मत कर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस इस रहस्यमय मामले की जांच कर रही है।

1
Report
Betul460551

Betul - शराब के नशे में बाइक से गिरा युवक, गंभीर चोटें आईं

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareMay 14, 2025 16:09:15
Amla, Madhya Pradesh:

आमला थाना क्षेत्र के बोरी मार्ग पर एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय युवक शराब के नशे में धुत था। जानकारी के अनुसार, आशीष पिता सुखदेव ( 22), निवासी सेहरा, मंगलवार को अपनी बाइक से आमला की ओर जा रहा था। रास्ते में बोरी मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। हादसे में युवक के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी संदीप वाइकर ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को निजी वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

1
Report
Betul460551

Betul - खेत विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareMay 14, 2025 16:01:50
Amla, Madhya Pradesh:

आमला थाना क्षेत्र के ग्राम जम्बाड़ा में खेत की बटाई को लेकर हुए विवाद में छह लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।थाना आमला के एएसआई रामेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 12 मई की है, जब ग्राम जम्बाडा निवासी दुर्गेश पिता कैलाश जागड़े (30) के साथ खेत की बटाई को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान गांव के छह लोगों ने लकड़ी और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। पीड़ित के भाई निखिल जागड़े की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

1
Report
Betul460551

Amla: हसलपुर में अवैध रेत-गिट्टी भंडारण पर 18 लाख से ज्यादा का जुर्माना

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareMay 13, 2025 11:25:01
Amla, Madhya Pradesh:

ग्राम हसलपुर में रेलवे की तीसरी लाइन बनाने वाली एक निजी कंपनी के आरएमसी प्लांट पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिना अनुमति चल रहे इस प्लांट में अवैध रूप से रेत और गिट्टी का भंडारण किया जा रहा था। जांच में 246 घनमीटर रेत और 257 घनमीटर गिट्टी मिली। खनिज विभाग की टीम ने 8 मई को मौके पर निरीक्षण किया और कंपनी पर 18 लाख 47 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया। यह प्लांट सरकारी रेलवे जमीन पर चल रहा था।

1
Report
Betul460551

Amla - आवरिया ठानी सारणी मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, व्यापारियों ने कहा व्यापार बढ़ेगा

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareMay 05, 2025 10:05:51
Amla, Madhya Pradesh:

इन दिनों आमला विधानसभा क्षेत्र के आवरिया ठानी सारणी पहुंच मार्ग बनाने को लेकर नगर के जागरूक युवाओं और ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। इसमें 5 गांव के ग्रामीण लोग शामिल हुए है। पूर्व में ग्रामीणों ने चंदभागा नदी और बोरदेही मार्ग पर बैठकर चक्का जाम व प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। जिला प्रशासन अभी तक कोई निराकरण नहीं किया है। ग्रामीणों ने बताया कि आवरिया ठानी मार्ग से होकर सारणी मार्ग तक यह सड़क बहुत जर्जर हालत में है। यहां के ग्रामीण लोग सप्ताहिक बाजार के लिए आवागमन करते है। रास्ता ख़राब होने से वाहन चालकों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। अगर यह सड़क बन जाती है तो लोगों को राहत मिलेगी और व्यापार भी बढ़ेगा।

1
Report
Betul460551

Amla - गर्मी में पानी की कमी: ग्रामीणों का चक्काजाम, प्रशासन पर लगे लापरवाही के आरोप

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareMay 04, 2025 07:54:39
Amla, Madhya Pradesh:
आमला-जम्बाडा मार्ग पर चक्काजाम कर आक्रोश प्रकट किया। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ, पंचायत सचिव और सरपंच पर लापरवाही के आरोप लगाए प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी में ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, बावजूद इसके पंचायत प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न तो गांव में नल कनेक्शन चालू हैं और न ही टैंकर की कोई नियमित व्यवस्था है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन उन्होंने भी अब तक इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई और केवल दौरे तक ही सीमित रहे। इस समस्या को लेकर एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को भी सूचित किया गया था, जिन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
1
Report
Betul460551

Amla - स्टेशन परिसर में एनआरएमयू के सदस्यों एवं रनिंग स्टॉफ ने 30 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Durgaprasad JounjareDurgaprasad JounjareApr 30, 2025 05:17:29
Amla, Madhya Pradesh:

एनआरएमयू फ़ेडरेशन के बैनर तले रनिंग स्टॉफ ने 30 सूत्रीय मांगो को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में रनिंग स्टॉफ में भाग लेकर अपनी विभिन्न मांगो के समर्थन में नारे बाजी कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में वाय आर धोटे, राजेश कोसे ने बताया की प्रदर्शन कारियो ने मल्टी डीसीप्लीनरीकमेटी की सिफारिशो का कड़ा विरोध कर रही है कहा कि इन सिफारिशो से रनिंग स्टॉफ के हितो को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने मांग की रेलवे बोर्ड उनकी मांगों पर विचार करें और उन्हें पूरा करें, रंनिंग स्टॉफ ने डियूटी सीमा निर्धारित करने पीआर सुनिश्चित करने, मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने, नाइट ऑफ देने, कॉल का समय निर्धारित करने,सीवीवीआरएस हटाने,एफएसडी लगाने, समय भत्ता निर्धारित करने, रिक्त पद भरने,माइलेज भत्ता बढ़ाने की मांग की है। 

1
Report