
अवैध पेड़ कटाई के मामले में मोवाड के बीट गार्ड कों किया सस्पेंड, डीएफओ बोले करवाई जाएगी भरपाई
पत्नी ने पति की आँखों में मिर्च पावडर डाली,बेटे ने भी जमकर पीटा, उपचार के दौरान अस्पताल में मौत,हत्या का मामला दर्ज
केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके व विधायकों ने ₹8.87करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का किया भूमिपूजन
उपभोक्ताओं का आरोप,सेल्समैन संचालक की दबँगई से नहीं मिल रहा पूरा राशन, हटाने की मांग
जनपद पंचायत सभा कक्ष में आपातकाल लगाए जाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान हत्या दिवस मनाया
जीआरपी पुलिस नें ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
डोडावानी में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन टीम के सामने युवक नें खाया जहरीला पदार्थ, पहुंचाया अस्पताल
कॉलोनी में मुलभुत की सुविधाएं नहीं मिलने पर समाचार प्रकाशित करने पर मीडिया कर्मी कों जान से मारने की दी धमकी,एसपी व एसडीएम के नाम सौपा ज्ञापन
कलेक्टर की शिकायत पर कृषि भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने कों एसडीएम नें 15 दिनों के लिए भेजा जेल
MP - ट्रेन के टकराने से अज्ञात बुजुर्ग महिला की मौत,जांच में जुटी पुलिस
मुलताई रेलवे ट्रेक पर बुधवार कों एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से टकराने मौत हो गई है।रेलवे स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है। थाना के एएसआई मूलचंद्र अनंत नें बताया कि आमला- मुलताई रेलवे ट्रेक के खम्बा नंबर 877/6 पर लावारिश हालत में अज्ञात बुजुर्ग महिला शव मिला है। ट्रेन से टकराने से मौत होना बताया गया है। महिला का ट्रेन नें एक हाथ कटकर अलग हो गया, सिर पर गभीर चोट आई है।ओर महिला के दूसरे हाथ सुबेर नाम लिखा है। उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो गई है। सूचना पर आरपीएफ व पुलिस मौके पर पहुंची है। शव कों अस्पताल लाया है. जहाँ उसका पीएम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आमला सारणी के बीच आवरिया मार्ग की नया मार्ग बनाने की मांग उठी, व्यापारी संघ नें सौपा ज्ञापन
किसान कांग्रेस कमेटी नें बीज पर मांगी सब्सिडी, एसडीएम कों सौपा ज्ञापन
ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं नें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का किया स्वागत,कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में हुए शामिल
जमदेहीकला में ख़ूनी संघर्ष,जमीनी विवाद में लाठी और तलवारे चली 9 घायल, दो की हालत गभीर,जांच में जुटी पुलिस
Betul - रतेड़ा रोड पर गल्ला व्यापारी के घर डकैती: पांच लाख की लूट
आमला थाना क्षेत्र के रतेड़ा रोड स्थित एक गल्ला व्यापारी के घर बीती रात डकैती का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब पांच लाख रुपए की लूट होना बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात तीन बजे के करीब रतेड़ा रोड स्थित गल्ला व्यापारी कल्लू लाल प्रजापति के घर चार नकाबपोश बदमाश घुसे और परिवार के साथ मारपीट कर करीब पांच लाख की लूटकर फरार हो गए। इसमें आभूषण शामिल हैं, इस लूट को एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में कैद नकाबपोश बदमाशों से जोड़कर देखा जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है।
Betul: आमला ब्लॉक के गांव में रात होते ही होती है पत्थरों की बारिश, ग्रामीण डरे सहमे
आमला ब्लॉक के आवरिया गांव में पिछले एक महीने से रात में अजीब घटना हो रही है। जैसे ही रात होती है, किसी न किसी घर पर पत्थर फेंके जाते हैं। अब तक गांव के 15 से 20 घरों पर पत्थरबाजी हो चुकी है। किसके घर पर पत्थर आएंगे, ये कोई नहीं जानता, जिससे पूरे गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने हिम्मत कर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस इस रहस्यमय मामले की जांच कर रही है।
Betul - शराब के नशे में बाइक से गिरा युवक, गंभीर चोटें आईं
आमला थाना क्षेत्र के बोरी मार्ग पर एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय युवक शराब के नशे में धुत था। जानकारी के अनुसार, आशीष पिता सुखदेव ( 22), निवासी सेहरा, मंगलवार को अपनी बाइक से आमला की ओर जा रहा था। रास्ते में बोरी मार्ग पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। हादसे में युवक के चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी संदीप वाइकर ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को निजी वाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Betul - खेत विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई
आमला थाना क्षेत्र के ग्राम जम्बाड़ा में खेत की बटाई को लेकर हुए विवाद में छह लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।थाना आमला के एएसआई रामेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 12 मई की है, जब ग्राम जम्बाडा निवासी दुर्गेश पिता कैलाश जागड़े (30) के साथ खेत की बटाई को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान गांव के छह लोगों ने लकड़ी और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। पीड़ित के भाई निखिल जागड़े की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Amla: हसलपुर में अवैध रेत-गिट्टी भंडारण पर 18 लाख से ज्यादा का जुर्माना
ग्राम हसलपुर में रेलवे की तीसरी लाइन बनाने वाली एक निजी कंपनी के आरएमसी प्लांट पर खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिना अनुमति चल रहे इस प्लांट में अवैध रूप से रेत और गिट्टी का भंडारण किया जा रहा था। जांच में 246 घनमीटर रेत और 257 घनमीटर गिट्टी मिली। खनिज विभाग की टीम ने 8 मई को मौके पर निरीक्षण किया और कंपनी पर 18 लाख 47 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया। यह प्लांट सरकारी रेलवे जमीन पर चल रहा था।
Amla - आवरिया ठानी सारणी मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, व्यापारियों ने कहा व्यापार बढ़ेगा
इन दिनों आमला विधानसभा क्षेत्र के आवरिया ठानी सारणी पहुंच मार्ग बनाने को लेकर नगर के जागरूक युवाओं और ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। इसमें 5 गांव के ग्रामीण लोग शामिल हुए है। पूर्व में ग्रामीणों ने चंदभागा नदी और बोरदेही मार्ग पर बैठकर चक्का जाम व प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। जिला प्रशासन अभी तक कोई निराकरण नहीं किया है। ग्रामीणों ने बताया कि आवरिया ठानी मार्ग से होकर सारणी मार्ग तक यह सड़क बहुत जर्जर हालत में है। यहां के ग्रामीण लोग सप्ताहिक बाजार के लिए आवागमन करते है। रास्ता ख़राब होने से वाहन चालकों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। अगर यह सड़क बन जाती है तो लोगों को राहत मिलेगी और व्यापार भी बढ़ेगा।
Amla - गर्मी में पानी की कमी: ग्रामीणों का चक्काजाम, प्रशासन पर लगे लापरवाही के आरोप
Amla - स्टेशन परिसर में एनआरएमयू के सदस्यों एवं रनिंग स्टॉफ ने 30 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
एनआरएमयू फ़ेडरेशन के बैनर तले रनिंग स्टॉफ ने 30 सूत्रीय मांगो को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में रनिंग स्टॉफ में भाग लेकर अपनी विभिन्न मांगो के समर्थन में नारे बाजी कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में वाय आर धोटे, राजेश कोसे ने बताया की प्रदर्शन कारियो ने मल्टी डीसीप्लीनरीकमेटी की सिफारिशो का कड़ा विरोध कर रही है कहा कि इन सिफारिशो से रनिंग स्टॉफ के हितो को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने मांग की रेलवे बोर्ड उनकी मांगों पर विचार करें और उन्हें पूरा करें, रंनिंग स्टॉफ ने डियूटी सीमा निर्धारित करने पीआर सुनिश्चित करने, मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने, नाइट ऑफ देने, कॉल का समय निर्धारित करने,सीवीवीआरएस हटाने,एफएसडी लगाने, समय भत्ता निर्धारित करने, रिक्त पद भरने,माइलेज भत्ता बढ़ाने की मांग की है।
आमला अधिवक्ता संघ में केशवराव चौकीकर बने नए अध्यक्ष
अधिवक्ता संघ आमला के अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए चुनाव हुआ है। अधिवक्ता संघ के 38 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें चुनाव में केशवराव चौकीकर अधिवक्ता संघ के नए अध्यक्ष चुने गए। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता अनिल पाठक के अनुसार श्री चौकीकर को 35 और उनके प्रतिद्वंन्दी दिनेश सोनी को 3 मत प्राप्त हुए. अधिवक्ता संघ के सचिव ब्रजेश सोनी चुने गए उनको 28 और उनके प्रतिद्वंदी कल्पेश माथनकर को 10 मत प्राप्त हुए. 38 अधिवक्ताओ ने मतदान में हिस्सा लिया. विजयी पदाधिकारियों को अधिवक्ताओ ने बधाई देकर शहर में जुलुस निकाला है। एक दूसरे को बधाई दी गई है।
विद्यार्थियों ने जल संरक्षण पर किया शानदार आयोजन
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अंतर्गत ब्लॉक के समस्त संचालित माध्यमिक, तथा हाई स्कूल हाई एवं सेकेंडरी में अध्यनरत विद्यार्थियों के द्वारा गतिविधियों का आयोजन अपने-अपने विद्यालयों में किया गया । इन गतिविधियों में विद्यार्थियों के द्वारा निबंध लेखन ,पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता एवं संवाद का आयोजन किया गया । जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले विद्यालयों ने आसपास के महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट व्यक्तियों का परिचय कराया गया । जल संरक्षण और संवर्धन का महत्व तथा इस हेतु किए गए उपाय के बारे में विद्यार्थियों ने संगोष्ठी आयोजित की।
Amla - नरवाई जलाने पर 21 किसानों के खिलाफ एफआईआर
आमला -प्रशासन ने नरवाई जलाने वाले किसानों पर फिर एक बार एफआईआर दर्ज कराई गई। एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि नरवाई जलाने वाले 21 किसानों पर 27 अप्रैल को एफआईआर कराई है. प्रत्येक किसानों से 2500 रुपए जुर्माना वसुला गया और उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
बोरी सारणी मार्ग की पुलिया की हुई मरम्मत, वाहन चालकों को मिली राहत
बोरीखुर्द सारणी मार्ग पर बोरी और सारणी के बीच पड़ने वाली एक पुलिया कुछ दिनों पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना था। विशेषकर रात्रि के समय बड़ा हादसा का न्योता दे रहा था। वही एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया के संज्ञान में लाया गया तो उनके निर्देश पर मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकारण बैतूल इकाई द्वारा पुलिया की मरम्मत करवा दी गई है. कार्य अभी भी प्रगति पर है। पुलिया की मरम्मत होने से रहगीरो को राहत मिलेगी।