बाबा अंबेडकर प्रतिमा प्रांगण में पौधरोपण का आयोजन, जानें क्यों है खास!
आमला बस स्टैंड स्थित बाबा अंबेडकर प्रतिमा प्रांगण में उपाध्याय परिवार द्वारा लीलाबाई उपाध्याय की स्मृति में पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर 11 पौधे लगाए गए। वकील शिवम उपाध्याय और पर्यावरण मित्र नीलेश मालवीय ने बताया कि वे अंबेडकर अनुयायियों और अखिल विश्व गायत्री परिवार सदस्यों के साथ नगरपालिका के सहयोग से प्रांगण की साफ-सफाई और पौधारोपण कर रहे हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी शैलेंद्र बड़ोनिया ने कहा कि मां की स्मृति को पौधरोपण के माध्यम से सहेजना एक पुनीत कार्य है।
आमला में गरबा कार्यक्रम में खूब थिरके युवक युवती
आमला नवयुवक दुर्गा मंडल एवम साई समिति वार्ड क्रमांक 8 द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष मातारानी के दरबार में सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे गरबा खेला गया। नगर के बहुचर्चित डीजे बॉयज ग्रुप द्वारा गरबा खेला गया। छोटे बच्चो सहित युवक और युवतियों द्वारा मनमोहक गरबा खेला गया।जिसमे दर्शकों को देर रात तक इस कार्यक्रम से जोड़ा रखा। वही दर्शको ने भी इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा को और आनंद भी लिया। मंडल की महिलाओ और बच्चो ने भी अंत में गरबा खेला।
सब्जी मार्केट में फेंसिंग के विरोध में व्यापारियों ने किया विरोध, रक्षामंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आमला के बोडखी सब्जी बाजार के दुकानों पर फेंसिंग लगाने के खिलाफ व्यापारियों का विरोध तेज हो गया है। जहां आज व्यापारियों ने इस कार्रवाई के विरोध में मार्केट बंद कर दिया। व्यापारी संघ ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन SDM शैलेन्द्र बड़ोनिया को सौंपा। वायुसेना डिपो के प्रवेश द्वार के सामने वर्षों से सब्जी बाजार लग रहा है लेकिन हाल ही में वायुसेना अधिकारियों ने फेंसिंग लगाने की तैयारी शुरू की। जिससे व्यापारी नाराज हैं। विरोधस्वरूप लोग बाजार में इकट्ठा हुए और वहीं SDOP व SHO मौके पर पहुंचे।
हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर!
हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत पर आमला विधानसभा में कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल था। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और जलेबी बांटकर खुशी का इजहार किया। मंगलवार रात चौराहे पर आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर जीत का आनंद लिया। डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बन रही है जो देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है और भाजपा सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ेगी।
आमला की बेटी रिदम सोनी राज्यस्तरीय रोल बॉल स्केटिंग में हुआ चयन
आमला के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छठवीं की छात्रा रिदम सोनी ने संभाग स्तरीय रोल बॉल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नर्मदा पुरम संभाग के प्रतिनिधि के रूप में राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित किया है। रिदम, नगरी नीरज सोनी और यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रश्मि सोनी की पुत्री हैं। रोल बॉल और स्केटिंग के कोच अनुग्रह प्रसाद ने बताया कि रोल बॉल एक ऐसा खेल है जिसमें हैंड बॉल, बास्केट बॉल और स्केटिंग तीनों का मिश्रण देखने को मिलता है।
आमला में मिशिका के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर, 80 यूनिट रक्तदान किया गया
आमला में रक्तदान और सामाजिक जागरूकता का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला जब युवा व्यवसायी राजा राठौर ने अपनी बेटी मिशिका के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। नवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित इस शिविर में 80 यूनिट रक्तदान हुआ। स्थानीय नागरिकों, सामाजिक समितियों और सेवा भावी लोगों ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मिशिका को शुभकामनाएं दीं। विधायक ने भी इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे परोपकार का यह कार्य और भी सार्थक हो गया।
आमला में तालाब में नहाने के दौरान महिला की गई जान, पुलिस ने शव निकाला
आमला के बोरदेही थाना क्षेत्र के तरोड़ाकला गांव में एक महिला की तालाब में नहाते समय डूबने से जान चली गई। मृतका तालाब में नहाने गई थी लेकिन अधिक गहराई में चले जाने के कारण वह डूब गई। कुछ देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो ग्रामीणों ने पुलिस और SDRF टीम को सूचित किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला की तलाश शुरू की और उसका शव तालाब से निकाल लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
आमला में नवरात्रि पर निकली विशाल चुनरी यात्रा
शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आमला में सूर्यवंशी ढोलेवार कुंबी समाज युवा संगठन के तत्वाधान में विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे समेत कई जनप्रतिनिधि और माता के भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। 10 किलोमीटर लंबी यह चुनरी यात्रा माता रानी बोडखी से शुरू होकर छावल गांव के प्रसिद्ध माँ रेणुका देवी मंदिर तक पैदल निकाली गई।
आमला में अवैध शराब मामले में 8 गिरफ्तार, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
आमला पुलिस ने अवैध शराब बेचने और जुआ खेलने के आरोप में 8 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई के विरोध में तोरणवाडा, देवगांव और कनोजिया के दो सौ से अधिक ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों सहित थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। एसडीओपी मयंक तिवारी से वार्ता के बाद टीआई ने मामले की जांच का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने "न्याय दो" के नारे लगाते हुए पुलिस की तानाशाही का विरोध किया।
लोकार्पण कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को नहीं किया आमंत्रित, उपेक्षा के लगे आरोप
आमला के सिविल अस्पताल में नवीन प्रसूती प्रतीक्षालय के लोकार्पण कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे और उपाध्यक्ष किशोर माथनकर को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। नपा अध्यक्ष ने बीएमओ पर उपेक्षा का आरोप लगाया, कहते हुए कि प्रदेश सरकार जन प्रतिनिधियों के सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन उन्हें आमंत्रित न करके अपमानित किया गया। बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे ने कहा कि वे व्यस्त थे, इसलिए बुला नहीं पाए।
गौरव दिवस पर आमला विधायक और नपा अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों और बुजुर्गों को किया सम्मानित
आमला में गौरव दिवस और गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सफाई कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विधायक योगेश पंडाग्रे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने नागरिकों से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग करने और शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की अपील की। समारोह में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों और वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।
आमला के निजी कॉलेज में महिला बाल विकास ने मनाया पोषण माह
आमला के एक निजी कॉलेज में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह मनाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गतिविधियां आयोजित कीं जिसमें मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं। पोषण प्रदर्शनी एवं अन्य प्रतियोगिताओं का अवलोकन आमला SDM शैलेंद्र बडोनिया, नायब तहसीलदार समेले, महिला बाल विकास अधिकारी निर्मल कुमार ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया।
आमला में बारिश ने किसानों की सोयाबीन फसल को किया बर्बाद, किसान परेशान
आमला क्षेत्र में लगातार बारिश से सोयाबीन अफलन की स्थिति है, वही वर्तमान में जिन किसानों ने अपनी सोयाबीन की कटाई शुरू की बारिश के कारण उन्हें कटी हुई फसल खेत में बारिश के कारण उन्हें फिर अंकुरित हो रही है। वहीं खेत में जो फसल कटी नहीं है, वह बारिश की वजह से अंकुरित हो रही। यह स्थिति आमला ब्लाक बोरीखुद, तिरमहू, खापाखतेडा, राजेगांव की बताई जा रही है। किसानों ने बताया कि वे फसल बीमा को लेकर लगातार कॉल किए, लेकिन फोन ही नहीं लग रहा है। उन्होंने आकर देखने का कहा था, लेकिन वह भी नहीं आये।
आमला रेलवे कॉलोनी में खाटू श्याम बाबा की महा आरती और भजन कीर्तन का आयोजन
आमला रेलवे कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में महाआरती के बाद खाटू श्याम बाबा की महा आरती से भजन कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जो देर रात तक चला। इस दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भर गया जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खाटू श्याम बाबा के भजन सुनते हुए नाचने-गाने लगे। राम भक्त हनुमान समिति ने रेलवे कॉलोनी हॉकी ग्राउंड में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें महेंद्र मानकर द्वारा बाबा के भव्य भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए।
बैंकों की लापरवाही से आमला में ट्रैफिक जाम, नागरिकों ने कलेक्टर से की हस्तक्षेप की मांग
आमला में तेजी से खुल रही बैंकों की शाखाएं बिना पार्किंग सुविधा के शहरवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। ग्राहकों को अपनी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी करनी पड़ रही है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। नागरिकों ने इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर और बैतूल जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। स्थिति के सुधार के लिए स्थानीय नागरिकों ने यातायात व्यवस्था में सुधार की भी अपील की है।
48 घंटे बाद भी युवक का नहीं मिला सुराग, बेल नदी में बाढ़ का कहर
तहसील के जम्बाडा की बेल नदी में बाढ़ में बहे युवक का 48 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है। SDERF की टीम शाम 6 बजे तक सर्चिंग करती रही, लेकिन उसका अभी तक सुराग नहीं मिल सका। यहां गुरुवार को बारिश होने से बेल नदी में पानी का लेवल बढ़ते जा रहा, इस कारण युवक को खोजने में टीम को परेशानी आ रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात 8 बजे करीब सोनतलाई गांव निवासी परमार जम्बाडा बाजार से अपने गांव सोनतलाई जा रहा था। इस दौरान बेल नदी उफान होने पर थी, वह नदी क्रास करते समय पुल पर से बह गया था।
अग्निविर परीक्षा पास कर सेना में चयन होने पर युवा का किया सम्मान
आमला -सैनिको के नाम से जाना जाने वाला ग्राम अंधारिया से आज एक बार फिर प्रवीण पिता दिनेश गढ़ेकर द्वारा अग्निविर थल सेना में जी.डी. मे चयन होने पर ग्राम पंचायत अंधारिया में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र गढ़ेकर आदि द्वारा समस्त ग्रामवासियों की ओर से शाल श्रीफल से सम्मानित किया। चयनित युवा साथी ने बताया की बचपन से ही वह सेना में जाने के लिए तैयारी कर राह था, प्रतिदिन खेल परिसर में सुबह-शाम फिजिकल की तैयारी करता था। मेरी इस उपलब्धि पर माता-पिता और गुरुओं का विशेष योगदान रहा।
नवविवाहिता ने लिखा सोसाइड नोट, पति और ससुराल वालों पर लगाया आरोप
बोरदेही थाना क्षेत्र के बासन्या गांव मे एक नवविवाहिता महिला की जान जाने का मामला समाने आया है। जान लेने से पहले सोसाइट नोट लिखी थी। घटना की सूचना मिलने पर बोरदेही पुलिस मौके पर पहुंची है। बोरदेही टीआई राजकुमार मीणा ने बताया बसन्या गांव में नवविवाहिता के साथ मारपीट के दौरान चोट के निशान मिले है। उसने सोसाइट नोट में लिखा मेरी जान लेने का कारण मेरे पति, जेठ, नंनद व सास है। मुझे प्रतिदिन बहुत मारते है। परिजनों की सूचना पर बोरदेही पुलिस और आमला SDM अस्पताल पहुंचे है। पुलिस जांच कर रही है।
तेदुए ने बकरा का किया शिकार,जांच में जुटा वन विभाग अमला
चोपना घटावाड़ी, इटावा के आस-पास एक तेंदुआ सक्रिय है, जिसने हाल ही में एक बकरा शिकार किया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में डर फैल गया है। घटना के बाद, वन विभाग ने तुरंत टीम भेजकर तेंदुए की खोजबीन शुरू की। स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए बैतूल से एक टीम कल रवाना होगी, और गश्त बढ़ाने व पिंजरे लगाने की योजना बनाई गई है।
आमला में भारतीय किसान संघ ने 80 ट्रैक्टरों के साथ निकाली विशाल रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आमला में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली। 80 ट्रैक्टरों के साथ यह रैली आमला-रतेडा मार्ग से होकर जनपद चौक, पिरमंजिल और आमला तहसील कार्यालय तक गई। रैली के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। किसानों ने एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कृषि, सिंचाई, राजस्व और बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया गया। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
आमला विधायक ने छावल गांव में स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को दिलाई शपथ
आमला तहसील के छावल गांव में "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और मां रेणुका मंदिर परिसर में स्वच्छ भारत मिशन टीम के साथ मिलकर सफाई व श्रमदान किया। जनपद अधिकारी विमल बचले ने इस पहल की सराहना की।
आमला में पोषण माह का आयोजन, आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगी प्रदर्शनी
आमला में महिला बाल विकास विभाग ने आमला और ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। सेक्टर पर्यवेक्षक रोशनी धुर्वे और भावना चौधरी ने आंगनवाड़ी केंद्र पर हरी सब्जियों और मोटे अनाज की प्रदर्शनी लगाई। महिला बाल विकास अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर के निर्देश पर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर महिलाओं और बच्चों को मौसमी फलों, पत्तेदार सब्जियों और मोटे अनाज के फायदों के बारे में बताया गया। इस दौरान पोषण जागरूकता के लिए पौष्टिक थाली की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
आमला में दो होटलों पर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई, मिठाई के सैंपल और घरेलू सिलेंडर जब्त
रविवार को आमला के दो होटलों पर आमला पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान टीम ने मिठाइयों के सैंपल लिए और घरेलू सिलेंडर जब्त किए। खाद्य अधिकारी संदीप पाटिल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई क्योंकि लंबे समय से होटलों में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे थे।
बैतूल में पत्रकार संघ ने बीमा प्रीमियम घटाने और निशुल्क योजना की मांग की
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकार बीमा प्रीमियम राशि घटाने और निशुल्क बीमा योजना लागू करने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर, जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव को दिए गए ज्ञापन में 2024-25 के लिए बढ़ी हुई बीमा प्रीमियम राशि को शून्य करने, आवेदन तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाने, और 5 लाख रुपये तक की निशुल्क बीमा योजना लागू करने की अपील की गई है।
आमला में भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ ने आमला तहसील कार्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम तहसीलदार पूनम साहू को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला मंत्री मनोज नावंगे ने बताया कि सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य और क्षेत्र की बिजली समस्या सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। किसानों ने 4892 रुपये प्रति क्विंटल सोयाबीन मूल्य को अस्वीकार करते हुए विरोध जताया है क्योंकि उत्पादन लागत में काफी बढ़ोतरी हुई है।
60 श्रद्धालुओं का जत्था पूर्वी भारत के तीर्थ यात्रा के लिए रवाना
आमला में ग्राम पंचायत अंधारिया से 60 श्रद्धालुओं का जत्था आज पूर्वी भारत के तीर्थ स्थलों, जैसे पशुपतिनाथ, नेपाल, अयोध्या और गंगासागर के दर्शन के लिए रवाना हुआ। ग्रामीणों ने भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया और गायत्री ट्रांसपोर्ट की बस से यात्रियों को विदा किया। यात्रा 15 से 18 दिनों की होगी। पूरे ग्राम में इस यात्रा को लेकर खुशी की लहर है।