Back
Durgaprasad Jounjareआँगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला में बच्चों कों कच्चे रोटी व घटिया खाना परोसे जाने पर ग्रामीणों ने एसडीएम कों सौपा ज्ञापन
Amla, Madhya Pradesh:
आमला तहसील के तरोड़ा बुजुर्ग के मोरंडढाना के आँगनवाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला में बच्चों कों कच्चे रोटी व घटिया खाना परोसे जाने का मामला समाने आया है।इस मामले में ग्रामीणों ने आमला एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया कों ज्ञापन सौंप कर करवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की मोरंडढाना गांव की आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक शाला की समहू की अध्यक्ष व सचिव व कार्यकर्त्ता के द्वारा बच्चों कों कच्ची रोटी व घटिया खाना परोसा जा रहा है।जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे है।शिक्षा में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रहे है।कई बच्चे बीमार होने से स्कूल पहुंच नहीं पा रहे है।ग्रामीणों व पालको ने समूह के खिलाफ विरोध जताया है।जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा नियमित निरिक्षण कर जांच करना चाहिए।दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.
15
Report
लोणारी कुंबी समाज महिला संगठन ने मनाई हरियाली तीज,किया पौधारोपण
Amla, Madhya Pradesh:
नगर के माथनकर लॉन में क्षत्रिय लोनारी कुंबी समाज महिला संगठन आमला ने हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम ने आमला व बोडखी क्षेत्र की महिलाए बड़ी तादाद में शामिल हुई है.संगठन की अध्यक्ष सिंधु लोनारे ने कहा कि श्रावण मास का यह पवित्र त्यौहार महिलाओ के वैवाहिक जीवन में सुख -समृद्धि का त्यौहार है। इस लिए समाज परंपरागत रूप से यह त्यौहार मनाता आ रहा है।वही संगठन ने महिला ने हरी साड़ी, हाथो में हरी चूड़ी,मेंहदी और पैरों में माहवर लगाकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से अपने पति की लंबी आयु और अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। और शासकीय माध्यमिक शाला बोडखी के स्कूल परिसर में पौधारोपण किया,साथ आओ पेड़ लगाए, प्रकृति को हरा भरा बनाएं का संदेश दिया।महिलाओ ने यहा पर झूला झूलकर एक दूसरे को उपहार दिए।
15
Report
एपी एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से बुजुर्ग महिला हुई मौत,जीआरपी पुलिस जांच में जुटी
Babatpur, Uttar Pradesh:
आमला रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर गुरुवार कों 3 बजे करीब एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई है।रेलवे स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर आमला जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची है।शव का आमला अस्पताल पहुंचाया है।आमला जीआरपी पुलिस ने बताया कि मोरनढाना निवासी शिवरी धुर्वे अपने रिस्तेदार मिलने बल्लाचाल की आई थी।रेल पटरी पार कर रही थी इसी दौरान एपी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।रेलवे प्रबंधक की सूचना पर आमला जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है।शव कों आमला अस्पताल पहुंचाया है।जहाँ मृतकी की पहचान मोरडोंगरी निवासी शिवरी धुर्वे की रूप में हुई है।बुजुर्ग महिला अपने रिस्तेदार से मिलने आमला के बल्लाचाल आई थी। जीआरपी पुलिस ने परिजनों सूचना दी.सूचना पर जीआरपी पुलिस ने अस्पताल में उसका पीएम कराया है
15
Report
एसडीएम ने पटवारी व आरआई के साथ की समीक्षा बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों कों निपटाने के दिए निर्देश
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -जनपद के सभा कक्ष में शनिवार कों जिला कलेक्टर के निर्देश पर आमला एसडीएम ने पटवारी व आरआई व तहसीलदार व नायाब तहसीलदार की समीक्षा बैठक ली हैं।एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया जे बताया कि आज राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने पटवारी व राजस्व निरीक्षक की समीक्षा बैठक ली हैं। साथ ही ब्लॉक में कोटवारो कहा की बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रो में पुल पुलिया प्र कोटवारों कों अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजस्व प्रकरणों में रिपोर्ट में लापरवाही बरतने एवं अंदेशो का अभिलेखो में पालन नहीं करने की स्थिति में कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं।
16
Report
Advertisement
केबिनेट मंत्री ने बेल नदी उदगम स्थल व हसलपुर से माचना उदगम नदी का पूजा अर्चना की
Amla, Madhya Pradesh:
जनपद पंचायत आमला के ग्राम पंचायत अम्बाडा में बेल नदी उद्गम स्थल पर मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दर्शन एवं पूजन के अवसर पर सहभागी होने का अवसर मिला ।साथ ही हसलपुर के माँ माचना नदी का उदगम स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना की हैं। उनसे बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं।
प्रह्लाद जी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि नदी का उद्गम ऊर्जा का केन्द्र होता है । हमारे पूर्वजों ने प्रकृति संरक्षण की जो सीख हमें दी है, हम उसका पालन करें ।
कार्यक्रम में भाजपा मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत सीइओ अक्षत जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जनपद आमला जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव अन्य लोग मौजूद थे।
14
Report
