Back
एसडीएम ने पटवारी व आरआई के साथ की समीक्षा बैठक, लंबित राजस्व प्रकरणों कों निपटाने के दिए निर्देश
Amla, Madhya Pradesh
आमला -जनपद के सभा कक्ष में शनिवार कों जिला कलेक्टर के निर्देश पर आमला एसडीएम ने पटवारी व आरआई व तहसीलदार व नायाब तहसीलदार की समीक्षा बैठक ली हैं।एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया जे बताया कि आज राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने पटवारी व राजस्व निरीक्षक की समीक्षा बैठक ली हैं। साथ ही ब्लॉक में कोटवारो कहा की बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रो में पुल पुलिया प्र कोटवारों कों अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजस्व प्रकरणों में रिपोर्ट में लापरवाही बरतने एवं अंदेशो का अभिलेखो में पालन नहीं करने की स्थिति में कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं।
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gulaothi, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर गुलावठी थाना क्षेत्र के सिकन्द्राबाद अंडरपास के पास हुई मुठभेड़। जवाबी कार्रवाई में मेरठ निवासी शातिर सलमान पुलिस की गोली लगने से घायल। आरोपी पर 60 से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज, अंतर्राज्यीय लुटेरा बताया जा रहा सलमान। आरोपी ने पांच जुलाई को साइकलिंग करने निकले व्यक्ति से की थी चैन लूट की वारदात।
आरोपी से लूटी गई की चैन , तमंचा, ज़िन्दा-खोखा कारतूस व बाइक बरामद।
बाइट - भास्कर मिश्रा (सीओ सिकंदराबाद)
1
Share
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल| राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही बस निपानिया के पास पलट गई| निपानिया गांव के पास हुए हादसे में कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| बस में 40 से 50 लोग सवार थे | हादसे की वजह ड्राइवर द्वारा तेज गति से वाहन चलाना बताया जा रहा है|
0
Share
Report
Chirimiri, Chhattisgarh:
एमसीबी जिला के जनकपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में भरतपुर विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय विधायक रेणुका सिंह ने बच्चो मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री माया प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कौशल पटेल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा, हसदेव मंडल अध्यक्ष सुश्री बबीता निलेश मिश्रा न प उपाध्यक्ष, बी ई ओ स्माइल ख़ान, आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य दीपक बघेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, अधिकारी उपस्थि
3
Share
Report
स्थानीयों ने पत्थर लगाकर किया चिह्नित, ई. अंकित गिल ने टीम संग किया सुधार कार्य स्थायी समाधान की मां
ASAbhishek Sharma
FollowJul 12, 2025 18:18:25Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे-154 पर गुरुद्वारा साहिब से आगे वाले मोड़ पर सड़क का एक किनारा धंस गया है, जिससे इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ गई है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि यदि समय रहते उचित कदम न उठाए गए, तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने हादसे की आशंका को देखते हुए अस्थाई रूप से पत्थर लगाकर धंसे हिस्से को चिह्नित किया ताकि वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि दिन में तो खतरा कुछ हद तक दिख जाता है,
3
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 12, 2025 18:07:55Noida, Uttar Pradesh:
सेंट्रल नोएडा ब्रेकिंग…
सेंट्रल नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन सहयोग से लोगो की लोटाई खुशिया
लगभग खोय हुए 100 मोबाइल फोनों को पुलिस ने उनके स्वामियों को सोपा
मोबाइल फ़ोन हाथ में लेकर लोगो के खिल उठे चेहरे पुलिस को बोला धन्यवाद
फेस टू थाना पुलिस ने कड़ी मेहनत करने के बाद स्वामियों की पहचान लिस्ट की तैयार
बरामद हुए मोबाइल फ़ोन भीड़भाड़ वाले इलाक़े और वाहनो में छूट गए थे
सेंट्रल नोएडा पुलिस का अच्छा कदम नोएडा में खोय 100 मोबाइल फ़ोन हुए वापस स्वामियों के चेहरो पर दिखी मुस्कान
नोएडा के सैक्टर फे
5
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 12, 2025 18:03:02Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला शहर के मानव चौंक पर प्राइवेट बस चालक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने मदद कर घायल को सिविल हस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी और लोगों ने बस चालक की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान चालक की पत्नी पिटाई करने वालों को रोकती रही। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर भीड़ को शांत किया व बस को कब्जे में लिया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया बस को कंडक्टर चला रहा था जिस वजह से हादसा हुआ। फिलहाल घायल युवक की हालत ठीक है और उसे 6 टांके आए हैं और उसका इलाज सिविल हस्पताल में चल रहा है।
बाईट :-- घायल युवक।
बाईट :-- प्रत्यक्षदर्शी।
बाईट :-- चालक की पत्नी।
बाईट :-- धर्मपाल - सब इंस्पेक्टर।
5
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 12, 2025 18:02:41Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में मानसून की बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिसके कारण जिले में धान की रोपनी का कार्य शुरू नहीं हो सका हैं।जबकि किसान खाली पड़े खेत को बारिश से आस में जुताई करने में जुट गए हैं।जबकि सावन माह के शुरू होने के बाद भी बारिश नहीं होने किसान सुखाड़ की आशंका से आशंकित है।आंकड़ों की बात करे तो जिले में जून माह में 165.2 के विरुद्ध 102.8 मिलीलीटर बारिश हुई है।जबकि जुलाई माह में 260.5 मिलीलीटर के विरुद्ध अभी तक महज 38 मिलीलीटर बारिश हुई है।इस महीना में अब तक सबसे कम बारिश 21.8 मिलीलीटर बारिश शेखोपुसराय में हुई जबकि सबसे अधिक घाटकुसुंभा 54.6 मिलीलीटर बारिश दर्ज की।खाली पड़े खेतों की जुताई कर रहा किसान ने कहा कि मौसम की मार के कारण धान रोपनी का कार्य शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि जो समृद्ध किसान है वो अपने संसाधन से धान रोपनी का कार्य शुरू किया है लेकिन अधिकांश किसान आसमानी बारिश पर निर्भर है ऐसे में किसानों को चिंता बढ़ा दिया है।जबकि इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि मौसम की बेरुखी के कारण जिले में महज 10 प्रतिशत के आस पास रोपनी हो सका है उन्होंने कहा कि जिले में 30 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान रोपनी लक्ष्य है लेकिन अभी तक बारिश कम होने से किसानों ने रोपनी शुरू नहीं किया है।
वाईट - देवनन्दन यादव - किसान
वाईट - सुजाता कुमारी -जिला कृषि पदाधिकारी शेखपुरा
7
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 12, 2025 18:02:33Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का बयान नई शिक्षा नीति को लेकर कहा कि 30000 बच्चों के नहीं होता झारखंड में खराब, सरकार ने की थी पूरी तैयारी इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत से सोरेन थे गंभीर।
केंद्र सरकार के इशारे पर झारखंड सरकार को बदनाम करने के लिए लाया गया था निर्देश आज इस राज्यपाल के कार्यालय से दूसरा निर्देश आया। झारखंड सरकार को बदनाम और परेशान करने की थी साजिश। केंद्र सरकार के हर साजिश से निपटने के लिए है झारखंड सरकार तैयार। बच्चों के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़।
4
Share
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJul 12, 2025 18:02:15Sukma, Chhattisgarh:
एंकर- सुकमा में आज 23 नक्सली लाल गलियारों को छोड़ समाज की मुख्य धारा में लौट आए हैं इलाके में लगातार हो रहे ऑपरेशन से सिर्फ नक्सली संगठन से जुड़े लोगों का आत्मविश्वास ही नहीं बल्कि नक्सलियों से आम लोगों का जनाधार भी खत्म होता नजर आ रहा है । इस बात का खुलासा पूर्व कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले आत्मसमर्पित लोकेश ने हमारे संवाददाता अमन भदौरिया से बातचीत के दौरान किया लोकेश ने बताया कि बारिश के दौरान ऑपरेशन मानसून नक्सली संगठन के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है आम लोगों के बीच अब नक्सली संगठन का जनाधार खत्म हो रहा है । वही अंदरूनी इलाकों में कैंप सड़क बिजली पहुंचाने से सिर्फ आम लोगों का नहीं बल्कि नक्सली संगठन से जुड़े लोगों का भी सरकार के प्रति विश्वास मजबूत हो रहा है । यही वजह है कि अब बड़ी संख्या में लोग नक्सली संगठन को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं ।
One to one
रिपोर्टर - अमन भदौरिया
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 12, 2025 18:01:33Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : नेशनल हाईवे लूटकांड के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, पारधी गिरोह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
एंकर - कटनी जिले में हाईवे लूटकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। संधिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ रेड की गई। थाना कुठला, रीठी, बिलहरी बरही और बड़वारा क्षेत्र के पारधी गिरोह के डेरों पर पुलिस ने दबिश दी और घर-घर तलाशी ली। जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब और लाहन मिला जिसे पुलिस नष्ट करा दिया है।
Vo 01- पुलिस को यह कार्रवाई उस समय तेज करनी पड़ी जब हाल ही में गिरफ्तार कुछ बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुए। जांच में सामने आया कि ये अपराधी पारधी गिरोह से जुड़े हैं, जिसके बाद पुलिस ने पूरे गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू किया। इस संयुक्त कार्यवाही में पुलिस अधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बड़ी संख्या में बल तैनात किया गया था। तलाशी के दौरान सभी ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और लाहन भी जब्त की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। कटनी एडिशन एसपी संतोष डेहरिया के अनुसार, जल्द ही अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस की यह सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
4
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 12, 2025 18:01:24Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के बेगमगंज क्षेत्र में लगातार बारिश से बीना नदी उफान पर है... लेकिन लोगों ने नदी पार करने का नया तरीका खोज लिया है..... गाँव के लोग जोखिम लेकर चार पहिया ठेले पर बाइक रखकर चालक को नदी पार करा रहे हैं....मोटरसाइकिल हाथ ठेले पर रखकर और बाइक चालक को ठेले पर खड़ा कर करीब 300 फीट की लंबाई का पानी भरा रास्ता पार कराने की कोशिश कर रहे हैं धोखे से अगर हाथ ठेला रोड से नीचे उतरेगा तो दोनों तरफ गहरी नालियां खाईनुमा है उसमें गिरेंगे तो उनकी जान भी जा सकती है अपनी जान की परवाह न करते हुए यह लोग
एक बाइक के ₹200 लेकर जोखिम उठा रहे हैं जिसमें खुद की जान को भी खतरा है और सामने वाले की भी।
बीना नदी उफान पर आने से खजूरिया , महुना गूजर , माला , चँदोरिया , मानपुर , बेरखड़ी , विनायकपुर , बर्री कला , हरदौट के रपटों पर पानी होने से पिछले 24 घण्टे से आवागमन बंद है । वहीं बेगमगंज सुल्तानगंज रोड भी बन्द है.....सिलवानी स्टेट हाईवे 44 सिलवानी उदयपुरा मार्ग बंद तेंदोनी नदी पर करीब 8 फीट पानी होने से मार्ग बंद है....
PTC
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 18:01:05Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के नोगाव मे लगातार हो रही बारिस से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा , भडार नदी पर बेलाताल रोड पर रिपटे के ऊपर पानी बहने के बाद भी लोग जान जोखिम मे लेकर निकलने को मजबूर है ,लोग पैदल तो ही निकल रहे उसके बाद अपनै वाहन भी निकाल रहे , था ,वही इस युवक को देखिये या कंधे के ऊपर अपनी बाईक उठाकर ऐसा पानी मे चल रहा है जैसे बहुबली हो ,तीन दिन पहले इस रिपटे पर पानी बहने के बाद एक युवक बाईक समेत बह गया था
गनीमत रही कि वह युवक तैरना जानता था जिससे उसकी जान बच गई थी ,।लोग रिपटा से अपने वाहन इस तरह भी निकाल रहे है,लेकिन फिर भी प्रशासन इस रिपटे पर सुरक्षा के इतंजाम नही किये ।
0
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 12, 2025 18:00:44Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा ब्रेकिंग…
पूर्व डाकू सीमा परिहार को भारतीय किसान यूनियन एस में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
किसान संघटन के महिला मोर्चा में सीमा परिहार को बनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष
भाकियू एस के संरक्षक संजय गुर्जर ने सीमा परिहार को दिया नियुक्ति पत्र
पूर्व डाकू सीमा परिहार ने कहा ईमानदारी और पूरी लगन से किसानो के लिए करूंगी काम
सीमा परिहार ने अभी चुनाव लड़ने से किया साफ़ इनकार आने वाले समय में कर सकती है एलान
नोएडा के सैक्टर 29 मीडिया क्लब में भारतीय किसान यूनियन एस के संरक्षक संजय गुर्जर ने कि प्रे
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 12, 2025 18:00:44Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर-- राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए जिला जज संवर्ग के 06 और वरिष्ठ सिविल जज संवर्ग के 02 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा की ओर से जारी आदेश अनुसार नरेन्द्र कुमार को एडीजे संख्या 07 जोधपुर महानगर के पद पर लगाया गया है। वही प्रवीण कुमार मिश्रा को एडीजे नाथद्वारा (राजसमंद), पंकज बंसल को एडीजे संख्या 06 जयपुर महानगर द्वितीय, ब्रजेन्द्र रावत को एडिशनल रजिस्ट्रार (परीक्षा) हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर, प्रशांत अग्रवाल को एडीजे कामां (डीग), बालकृष्ण कटारा को एडिशनल रजिस्ट्रार (परीक्षा) हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर लगाया गया है। वरिष्ठ सिविल जज संवर्ग के 02 न्यायिक अधिकारी अभिषेक कुमार को विशेषाधिकारी मुख्यपीठ जोधपुर एवं स्वाति राव को विशेषाधिकारी परीक्षा, मुख्यपीठ जोधपुर लगाया गया है।
0
Share
Report
DMDinesh Mishra
FollowJul 12, 2025 18:00:18Varanasi, Uttar Pradesh:
विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह ने एक पेड़ मां के नाम पर पिण्डरा विधानसभा के ग्राम सभा कठिरांव में मौजूद इंटर कालेज के भूमि में एकलव्य वन के स्थापना किया।एकलव्य वन की शुरुआत करते हुए विधायक पिंडरा ने सामुहिक रूप से बच्चो,शिक्षकों,भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ 4800 पौधों का वृक्षारोपण किया। एकलव्य वन में विधायक ने पीपल,बरगद,जैसे पेड़ पौधा लगाया। विधायक पिंडरा के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के वृक्षारोपण जरूरी है।
0
Share
Report