Back
Ashok Srivastava
Amethi227405blurImage

अमेठी में दोस्त ने पैसे के लिए किया हत्या,जांच में जुटी पुलिस

Ashok SrivastavaAshok SrivastavaApr 21, 2025 14:23:53
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी के गौरीगंज थानाक्षेत्र के कास्लेब में स्थित धुलाई सेंटर के पास 20 अप्रैल को एक व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस ने पहचान कराने के बाद पीएम के लिए भेज दिया था। 21 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर मृतक के जिगरी दोस्त को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा हो गया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पूर्व मेवाड़ी गए एक हजार रुपए मांगने पर मारपीट होने लगी। इस दौरान उसने पास में पड़ी निकली ईंट से उसके गले में प्रहार कर उसे मार डाला था। पुलिस ने उसकी निशानदेही मृतक का मोबाइल बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
1
Report