Back

काश ! पत्नी के मना करने पर उस दिन दुकान न गए होते राजकुमार विश्वकर्मा
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में एक सड़क दुर्घटना में राजकुमार की मौत हो गई। रोज की तरह दुकान जा रहे पति को पत्नी ने उस दिन घर में किसी काम से रोक रही थी लेकिन राजकुमार दुकान के लिए निकल गए। ई रिक्शा से जा रहे राजकुमार को पीछे से आए ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राजकुमार उछलकर सड़क पर गिर पड़े और ट्रेलर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। राजकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बाइक से दौड़ाकर आगे ट्रेलर को रुकवा लिया लेकिन चालक और खलासी भाग निकले
15
Report
पुलिस की सराहनीय पहल llअब एक साल तक जेल से बाहर नहीं निकल सकेगा मादक पदार्थों का तस्कर त्रिलोचन गिरी
Amethi, Uttar Pradesh:
अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त व वर्तमान समय में जिला कारागार सुलतानपुर में निरूद्ध अभियुक्त त्रिलोचन गिरी के विरुद्ध लागू हुआ पिट एनडीपीएस । अब एक साल तक जेल से बाहर नहीं निकल सकेगा। मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 1988 में स्वापक औषधियों और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम (PITNDPS अधिनियम) लागू किया गया था जो अमेठी में एसपी अपर्णा रजत कौशिक के कार्यकाल में पहली बार अमेठी में लागू कराया गया।
15
Report
अमेठी में PWD के एई ने एसडीएम के सामने कहा, वह किसी का नौकर नहीं है, वह भी बड़ा अधिकारी है
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में चल रहे समाधान दिवस पर अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने अमेठी किठावर मार्ग पर 300 मीटर सड़क बनने में देरी को लेकर SDM को शिकायती पत्र देकर दंडक को अविलंब बनाए जाने की मांग की तभी वहीं खड़े PWD के एई जमील अहमद ने कहा कि वह किसी का नौकर नहीं है, वह भी बड़ा अधिकारी है। इस बात पर अधिवक्ता और एई में तीखी बहस होने लगी। बाद में एसडीएम ने अधिवक्ता का पत्र लेकर अधिशाषी अभियंता को जांच कर आख्या देने का निर्देश लिख दिया लेकिन एसडीएम के सामने जो बहस हुई, एई ने जो कहा वह गंभीर बात थी। एसडीएम कुछ नहीं कर सके
14
Report
आरोप ll बकरी चोरी का आरोप लगाकर बाजारी व्यवसाई को पुलिस ने जमकर पीटा और एक लाख रुपया लेकर छोड़ा
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी नौशाद ने जामों पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया है। नौशाद ने बताया कि जामो पुलिस ने उसके बेटे को 10 जुलाई को उठाया था। जब वह थाने पहुंच बेटे के बारे ने जानकारी चाही तो उसे भी बैठा लिया गया और बाप बेटे को पुलिस ने जमकर पीटा। बाद में ग्राम प्रधान की मध्यस्थता से एक लाख रुपया लेकर छोड़ा गया। नौशा ने कहा कि 25 जून को भी उसे SOG ने पकड़ा था तो उस समय भी उससे सवा लाख रुपया लेकर छोड़ा गया था। एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा।
14
Report
Advertisement
अवैध कब्जा मुक्त करने कहूंची राजस्व और पुलिस टीम के सामने कब्जाधारी ने अपने ऊपर पेट्रोल डाला
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में अतिक्रमण हटवाने गई टीम के उस समय बैरन वापस लौटी जब अतिक्रमणकारी ने टीम के सामने ही बाइक से पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर डाल आत्मदाह की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ लिया और एक बड़ी घटना से बचा लिया। बाद में पुलिस ने कब्जाधारी सहित तीन को पकड़कर थाने के गए और शांतिभंग में चालान कर दिया। घटना के बाद कब्जाधारी का कब्जा बरकरार है और अब प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। जमीन अमेठी के पशु चिकित्सालय की है और डॉक्टर के निवास के लिए कमरा भी बना है जिसमें पूरा कब्जा उसी कब्जाधारी का है।
14
Report