जिला दौसा
दौसा जिले की सैंथल थाना पुलिस ने चोरी के मामले में मोडा पट्टी निवासी महेंद्र बावरिया और पप्पू राम बावरिया को गिरफ्तार किया है आरोपियों पर पिछले दिनों कुएं से केवल चोरी करने का आरोप है ।
8
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - जिला स्तरीय जनसुनवाई, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने की जनसुनवाई
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने लोगो की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
बॉडी - डूंगरपुर डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य रूप से वनाधिकार पट्टे, नाला मरम्मत, अवैध निर्माण रोकने, म्यूटेशन खुलवाने, भूमि अवाप्ति में मुआवजा दिलवाने, आधार कार्ड बनवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिला कलक्टर सिंह ने प्रत्येक परिवादी से परिवेदना को तसल्ली से सुना तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जहां आवश्यक है वहां जांच करने, रिपोर्ट प्रस्तुत करने, अन्य प्रकरणों में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण के निर्देश प्रदान किये। जनसुनवाई के दौरान एडीएम दिनेश चंद्र धाकड़, एसीईओ अनिल पहाडि़या सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
अजमेर शरीफ में चिल्ला ख्वाजा साहब के नज़दीक वाक्य हज़रत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि का 27वा उर्स मुबारक़ बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया। जहा बाबा ताजुद्दीन के जांनिसार अल्हाज उमरदीन बाबा की सदारत में उर्स की महफ़िल हुई। जुमेरात की सुबह 9 बजे क़ुरआन ख़्वानी फातेहा के साथ 11 बजे उर्स की महफ़िल हुई। जिसमें अजमेर दरगाह के शाही क़व्वाल अमजद हुसैन असलम हुसैन ने सूफ़ियाना कलाम पेश किए। महफिले समा में मुल्कभर से अजमेर पहुंचे ज़ायरिन ने शिरकत की। कुल की रस्म से पहले महफिले कव्वाली की सदारत अल्हाज उमरदीन बाबा ने की और कव्वालों ने सूफ़ियत का कलामे रंग पेश किया। जिसे सुनकर सामाईन झूम उठे। इस नूरानी महफ़िल में फातेहा और दुआ के बाद नियाज़ तक़सीम की गई ।चिल्ला शरीफ पर बाबा ताजुद्दीन की महफ़िल को गुलाब जल, इत्र और केवड़े से महकाया गया। हज़रत बाबा ताजुद्दीन के मज़ार मुबारक़ पर उनके मुरीदों के ज़रिए उर्स की चादर पोषी और अक़ीदत के फूल भी पेश किए गए। इस खास मौके पर सज्जादानशीन अल्हाज उमरदीन बाबा को पगड़ी भी बांधी गई और कुल की रस्म के छीटे दिए गए साथ ही उर्स इखत्ताम पज़ीर होने पर अक़ीदत मंदो के लिए लंगर का भी अहतेमाम किया गया। उर्स में शिरकत करने पहुंचे ज़ायरिन ने हज़रत बाबा ताजुद्दीन के करामाती किस्से भी बयान किये।
बाईट,अल्हाज उमरदीन बाबा, सज्जादानशीन,हज़रत बाबा ताजुद्दीन ,चिल्ला शरीफ़, अजमेर ( हरि पगड़ी,पीला गमछा)
बाईट, अहसान अहमद, मुरीद, जयपुर ( नीला कुर्ता,सफेद कत्थई धारीदार टोपी)
बाईट,शौकत हुसैन शैख़,मुरीद, बस्सी, चित्तौड़गढ़ ( सफेद टोपी,सफेद दाढ़ी,सफेद कुर्ता )
बाईट, अब्दुल हक़ीम, सदस्य,राजस्थान हज कमेटी,जयपुर (सफेद टोपी,सफेद कुर्ता,काली मुछे)
जामताड़ा में राज्य के मंत्री इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संसदीय प्रणाली को कमजोर करना चाह रहे हैं, जो देश के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मजबूत नहीं होंगे तो देश कौन चलाएगा।
अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो बिल ला रहे हैं, उससे संसदीय प्रणाली कमजोर होगी। विधायक की व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है ताकि वे जनता के बीच जाकर काम कर सकें, लेकिन मोदी इसके उलट काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप में हिम्मत है तो कार्यपालिका और न्यायपालिका पर अंकुश लगाकर दिखाइए। वर्तमान समय में विधायिका पर अंकुश लगाने से ज्यादा जरूरत कार्यपालिका और न्यायपालिका पर अंकुश लगाने की है।
#बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने दम्पति से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 29 जुलाई का है, जब गिलुण्ड निवासी शिवप्रकाश पोरवाल अपनी पत्नी के साथ बड़ीसादड़ी आ रहे थे। खरदेवला के पास बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनकी बाइक, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और घड़ी लूट ली थी। पुलिस ने विशेष सूत्रों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर प्रतापगढ़ जिले के मेघपुरा निवासी अशोक और रौनक मोग्या को पकड़ा। आरोपियों से लूटा गया मोबाइल और घड़ी भी बरामद कर ली गई है, जबकि अन्य बदमाशों की तलाश अभी जारी है।
*सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में एमसीएल मैनेजर और उसके सहयोगी को दबोचा*
*सीबीआई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (MCL) के हिराकुंद बुंडिया माइंस, झारसुगुड़ा के रामपुर सब-एरिया मैनेजर और एक प्राइवेट व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।*
*गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस तरह हुई है*
1. असित कुमार, रामपुर सब-एरिया मैनेजर, एमसीएल
2. बिट्टू राम, निजी व्यक्ति
*शिकायत में आरोप था कि एमसीएल मैनेजर ने एक विभागीय जांच में मदद करने के नाम पर शिकायतकर्ता से ₹30,000 की रिश्वत मांगी थी। यह रकम उसने निजी व्यक्ति के जरिए मांगने की कोशिश की। बाद में सौदा ₹20,000 की पहली किस्त पर तय हुआ।*
सीबीआई ने जाल बिछाकर 20 अगस्त को कार्रवाई की। सबसे पहले निजी आरोपी बिट्टू राम को शिकायतकर्ता से ₹20,000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके तुरंत बाद, मैनेजर असित कुमार को भी उसी रकम को अपने सहयोगी से लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। सीबीआई ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।
गाजियाबाद में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए राजीव कुमार नामक दरोगा को ₹50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। खास बात यह है कि पीड़ित इनामुल हसन से इससे पहले भी दो पुलिसकर्मी कुल ₹60 हजार और ₹20 हजार की वसूली कर चुके थे। तीसरी बार जब फिर से ₹50 हजार की रकम मांगी गई तो पीड़ित सीधा एंटी करप्शन टीम तक पहुंचा।
मामले की शुरुआत उस समय हुई जब इनामुल हसन एक मुकदमे में जमानती बने थे। इसके बाद विपक्षी पक्ष ने उनके खिलाफ नया केस दर्ज करा दिया। इस केस की जांच कर रहे दरोगा राजीव कुमार ने पहले ₹1 लाख की मांग की, लेकिन बाद में ₹50 हजार में सौदा तय हुआ। रकम देने के लिए चौकी बुलाया गया, जहां पहले से तैनात एंटी करप्शन टीम ने राजीव कुमार को पकड़ लिया।
पीड़ित का कहना है कि बार-बार रिश्वत की मांग से वह परेशान हो गया था। पहले दो बार अलग-अलग पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली की जा चुकी थी। तीसरी बार फिर से ₹50 हजार की मांग ने उसे मजबूर कर दिया कि वह एंटी करप्शन टीम को शिकायत करे।
एंटी करप्शन विभाग अब आरोपी दरोगा से पूछताछ कर रहा है और यह भी जांच में है कि पूर्व में हुई ₹60 हजार और ₹20 हजार की वसूली में किन पुलिसकर्मियों की भूमिका रही। इस खुलासे ने गाजियाबाद पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।
बाइट इनामुल हसन शिकायत करता
समस्तीपुर में जेल से हाल ही में छूटे युवक की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या ।जांच में जुटी पुलिस
एंकर :समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां उजियारपुर थाना अंतर्गत चाँदचौर करिहारा पंचायत के माधोडीह गांव में बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया ।वहीं बाईक सवार बदमाशों की संख्या तीन बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मृतक का नाम विक्रम गिरी बताया जा रहा है, जो उजियारपुर थाना क्षेत्र के चाँदचौर करिहारा गांव का ही रहने बताया जा रहा है।मृतक अपने घर से सातनपुर किसी काम से जा रहा था कि, इसी दौरान घर से कुछ ही दुरी पर एक मंदिर के पास पुर्व से घात लगाए बदमाशों ने विक्रम गिरी को घेरकर गोलियों से भून दिया।
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम गिरी आपराधिक मामलों में पहले जेल जा चुका था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। घटना के समय वह अपने घर से कहीं जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।इस संबंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम गिरी को गोली मारकर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई है एफएसएल की टीम को बुलाई गई है दी आयु की टीम काम कर रही है हालांकि इसके ऊपर भी आपराधिक इतिहास है कई ऐसे कांड है जिनमें या अपराधी रहे हैं पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है ।
वाइट:विवेक शर्मा , एसडीपीओ दलसिंह सराय
एंकर- फारबिसगंज में अपराधी बेखौफ हो गए हैं , ताजा मामला फारबिसगंज के सुलतान पोखर इलाके का है जहाँ बेखौफ अपराधियो ने एक महिला का पीछा किया और महिला के गले से सोने का चेन छीनकर बाइक से फरार हो गए, पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है, सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि एक महिला बच्चों को लेकर स्कूल से आ रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी महिला का पीछा करते हैं जिसके बाद शक होने पर महिला बच्चों के साथ अपने घर की गली में तेजी से घुस जाती है उसके बाद बाइक पर पीछे बैठा अपराधी तेजी से गली में घुस महिला के गले से चेन छीन भागकर बाईक पर बैठ फरार हो जाता है, महिला ने दौड़ कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन महिला गिरकर काफी चोटिल हो गयी और अपराधी बाइक से फरार हो गए, घटना के बाद फारबिसगंज पुलिस मौके पर पहुँची है और अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है, फारबिसगंज में दो दिनों पहले भी एक टेम्पो सवार महिला के गले से चेन छीन अपराधी फरार हो गए थे लेकिन उस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है
नोट— खबर की फीड 21 अगस्त के ओएफसी पर मंडी 121 स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— यूजर चार्ज के विरोध में आज खाद्य पदार्थ मंडी व्यापारियों ने विरोध जताते हुए राजधानी मंडी में आमसभा का आयोजन किया,,,,,आमसभा में प्रदेशभर की 247 मंडियों के पदाधिकारी शामिल होकर एक आवाज में मंडियों में लागू 50 पैसे सैकड़ा यूजर चार्ज हटाने की मांग की,,,,,, भारतीय उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता की अध्यक्षता में आमसभा में निर्णय लिया कि सरकार यदि यूजर चार्ज हटाने की सहमति नहीं जताती है तो आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने व्यापारियों से खास बात की,,,,
121
Slug : 2108ZRJ_PRTP_SCHOOL_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : महुवाल स्कूल का जर्जर भवन बना खतरा, रात में गिरा बरामदा , 310 विद्यार्थी मैदान व टूटे कमरों में पढ़ाई को मजबूर
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवाल का जर्जर भवन अब बच्चों की पढ़ाई पर नहीं, बल्कि उनकी जान पर भारी पड़ने लगा है। बीती रात विद्यालय का बरामदा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि हादसा रात के समय हुआ, वरना सैकड़ों बच्चों की जिंदगी संकट में पड़ सकती थी। विद्यालय में कुल 11 कमरे बने हुए हैं, लेकिन आज हालत यह है कि सिर्फ 3 ही किसी तरह उपयोग योग्य बचे हैं। इनमें से भी एक में कार्यालय चलता है। शेष 8 कमरे पूरी तरह खंडहर बन चुके हैं। ऐसे में 310 विद्यार्थी दो जर्जर कमरों और खुले मैदान में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। बरसात में बच्चे भीगते हैं और शिक्षकों को भी पढ़ाई कराना चुनौती बन जाता है। स्कूल में पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है।
ग्राम पंचायत महुवाल के सरपंच प्रतिनिधि शिवराज निनामा ने बताया कि पंचायत स्तर पर टीनशेड भवन निर्माण की पहल की जा रही है, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। सीमेंटेड ब्लॉक लगाकर बैठने की व्यवस्था भी जल्द ही की जाएगी। ग्रामीण मुकेश निनामा ने कहा कि गांव के लोग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। टीनशेड बनने के बाद जरूरत की सामग्री ग्रामीण आपसी सहयोग से जुटाएंगे। वहीं, ग्रामीण गौतमलाल ने बताया कि भवन निर्माण के समय 20 वर्ष पहले घटिया सामग्री उपयोग की शिकायत अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा आज सामने है कि पूरा भवन खंडहर बन चुका है।
निरीक्षण के लिए पहुंचे सीडीईओ कमलेश तेतरवाल ने स्वीकार किया कि भवन बेहद जर्जर हो चुका है। उन्होंने बताया कि पूरी रिपोर्ट जिला कलक्टर व उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। बजट स्वीकृत होते ही मरम्मत व नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल ग्राम पंचायत, ग्रामीणों व भामाशाहों के सहयोग से टीनशेड की अस्थायी व्यवस्था की जा रही है।
बाईट- कमलेश तितरवाल, सीडीईओ
सीतापुर के रामपुर मथुरा विकासखंड क्षेत्र में बह रही घाघरा नदी लगातार ग्रामीणों के जीवन पर कहर बरपा रही है।ग्राम पंचायत शुकुल पुरवा का कंपोजिट विद्यालय भी घाघरा की लहरों में समा गया, जहां अब तक 146 बच्चे पढ़ाई करते थे। विद्यालय के डूबने से बच्चों की शिक्षा पर संकट गहराता दिखाई दे रहा है।ग्राम पंचायत के मजरे कुन्ना पुरवा, रामरूप पुरवा और लोधन पुरवा का अस्तित्व पूरी तरह मिट चुका है। इन मजरों के आधा सैकड़ा से अधिक घर नदी में बह गए, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण बेघर होकर खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं।
SBSP State President Vivek Bali Welcomes Amit Shah’s Amendment Bill, Criticizes NC and Others for Opposition
Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP) J&K State President, Vivek Bali, on Thursday welcomed the amendment bill introduced by Union Home Minister Amit Shah, asserting that the move would significantly enhance accountability, transparency, and efficiency in the governance system of Jammu and Kashmir.
Bali said that such crucial amendments were long overdue but nevertheless mark a positive step towards strengthening democracy and ensuring a cleaner political environment in the Union Territory. “We were expecting these bills to be amended earlier, but their passage even now is for the greater good of the government and the people. It will bring a more transparent mechanism into the administrative and political structure,” he remarked.
He further added that reforms of this nature are essential to restoring people’s trust in governance, as they create a framework that checks misuse of power a
Deputy Chief Minister Jammu kashmir Surinder Kumar strongly reacted to the introduction of three bills by the Bharatiya Janata Party (BJP), saying the move reminded him of the East India Company.
“When I see the BJP moving to pass these bills, it reminds me of the East India Company. India is the land of Mahatma Gandhi, and dictatorship cannot happen here. Ours is a democratic country,” Kumar said.
Reaffirming his party’s stand, he added that the National Conference (NC) is a people’s party and no one can weaken or harm it.
Pulwama, Aug 21: Deputy Chief Minister jammu kashmir Surinder Kumar Chowdhary visited the SIDCO Industrial Estate Lassipora in south Kashmir’s Pulwama district and held a meeting with industrialists and officers at the SIDCO Complex.
During the visit, the Deputy CM also inspected Nallah Rambi Ara at Lassipora and took stock of the major irrigation canals that have been damaged due to excessive mining. He was accompanied by MLA Rajpora, Gh. Mohideen Mir.
While interacting with the media, Chowdhary said his visit focused on addressing the issues of industrialists and reviewing the condition of the damaged irrigation canals. “People have many demands, and we are committed to fulfilling them,” he said.
The Deputy CM also urged industrialists to take responsibility for protecting the environment and to adopt measures to prevent pollution.