Back
फारबिसगंज में बेखौफ अपराधियों ने महिला से छीनी सोने की चेन!
KNKumar Nitesh
Aug 21, 2025 11:15:38
Forbesganj, Bihar
एंकर- फारबिसगंज में अपराधी बेखौफ हो गए हैं , ताजा मामला फारबिसगंज के सुलतान पोखर इलाके का है जहाँ बेखौफ अपराधियो ने एक महिला का पीछा किया और महिला के गले से सोने का चेन छीनकर बाइक से फरार हो गए, पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है, सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रहा है कि एक महिला बच्चों को लेकर स्कूल से आ रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी महिला का पीछा करते हैं जिसके बाद शक होने पर महिला बच्चों के साथ अपने घर की गली में तेजी से घुस जाती है उसके बाद बाइक पर पीछे बैठा अपराधी तेजी से गली में घुस महिला के गले से चेन छीन भागकर बाईक पर बैठ फरार हो जाता है, महिला ने दौड़ कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन महिला गिरकर काफी चोटिल हो गयी और अपराधी बाइक से फरार हो गए, घटना के बाद फारबिसगंज पुलिस मौके पर पहुँची है और अपराधियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है, फारबिसगंज में दो दिनों पहले भी एक टेम्पो सवार महिला के गले से चेन छीन अपराधी फरार हो गए थे लेकिन उस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 12:49:37Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर मिल्कमैन कॉलोनी के बाहर 11 केवी की लाइन अचानक टूटकर नीचे गिर गई। तार टूटते ही स्पार्किंग के साथ करंट फैला और आगजनी के साथ भोजनालय में काम करने वाले पांच स्टाफ इसकी चपेट में आ गए।
भरत नेपाली, महेंद्र, चंद्र कुमार, प्रकाश सोलंकी और बदन कुमार हादसे में घायल हो गए। इनमें से चार को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रकाश सोलंकी का उपचार श्रीराम अस्पताल में जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं स्थानीय पार्षद घनश्याम भाटी भी मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति को बंद करते हुए लाइनों को दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया गया ।पार्षद का कहना है कि बारिश के दिनों में पेड कटवाने थे लेकिन यहां आस-पास अतिक्रमण होने की वजह से संभवत दुर्घटना हुई है। डिस्काम अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में संभवत आगे फॉल्ट आया जिसकी वजह से बीच में यह लाइन टूट कर नीचे गिरी है इसकी जांच करवाई जा रही है साथ में फिलहाल विरुद्ध आपूर्ति को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे अधिकारियों को हिदायत देने के साथी डिस्काम अधिकारियों को भी इस मामले को लेकर हिदायत दी गई और तत्काल प्रभाव से लाइन को दुरुस्त करने के साथ वहां और अतिक्रमण हटाने को लेकर भी निर्देश दिए गए इसके साथ ही नगर निगम से अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रजनीश बारासा मौके पर पहुंचे और तत्काल वहां पर सामान को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
बाईट स्थानीय लोग
बाईट घनश्याम भाटी पार्षद
बाईट डिस्काम अधिकारी
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 21, 2025 12:49:31DMC, Chandigarh:
विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल की तरफ से 16 और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से 9 तारांकित प्रश्न लगाए गए, 6 अतारांकित प्रश्न भी लगाए गए
चंडीगढ़ 21 अगस्त। शुक्रवार से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल जनता से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। प्रदेश में खाद की कमी बारे, शिक्षण संस्थानों के लिए आरक्षित की गई जमीन को व्यावहारिक एवं औद्योगिक इकाइयों आदि के लिए आवंटित करने बारे, एसवाईएल नहर मुद्दे बारे, प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति बारे, सरकारी स्कूलों में हजारों की संख्या में शिक्षकों के खाली पड़े पदों बारे, जमीनों/प्लाटों के कलेक्टर रेट में बेतहाशा वृद्धि बारे, अधिक बारिश से जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे बारे, वायरस से धान व जीरी की बर्बाद हुई फसलों बारे, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि बारे और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज न होने बारे जैसे जनता से जुड़े अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं।
वहीं विधायक अदित्य देवीलाल की तरफ से नशे का कारोबार करने को लेकर दर्ज मामले, अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ घटित अपराधों की घटनाओं बारे, फसल बीमा योजनाके तहत खराब हुई फसलों के नुकसान कुल राशि का ब्यौरा बारे, एचपीएससी और एसएससी के पेपर लीक एवं रद्द हुई भर्तियों बारे, जीएसटी में हजारों करोड़ रूपए के घोटाले बारे, प्रदेश से उद्योगों के पलायन, उनपर बढ़ते कर्ज व कर्ज की अदायगी के लिए ओटीएस स्कीम लाने बारे, किसानों पर कृषि ऋण बकाया बारे, शहरों में कूड़ा घोटाला बारे, मास्टर प्लान में जमीनों के सीएलयू नीलामी बारे, आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायातों बारे, धमकी और फिरौती की कॉल्स पर कार्रवाई बारे, एक जैसे कोर्स के लिए अलग अलग फीस बारे, महाग्राम योजना की स्थिति और निर्मााण की गुणवत्ता बारे, आयुष्मान कार्ट धारकों के इलाज न होने बारे, भू माफियाओं पर सरकार का मौन बारे और लॉ आफिसर की नियुक्ति और रोजगार निगम बारे 16 और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से प्रदेश के किसानों पर कुल कर्जे बारे, रानियां हलके में भम्भूर माईनर के निर्माण बारे, प्राथमिक, माध्यमिक, सीनियर सैकेंडरी स्कूलों और महाविद्यालयों में विभिन्न श्रेणी के पदों की संज्ञा के कितने पद स्वीकृत हैं बारे, प्रदेश पर कुल कर्ज बारे, जीएसटी में 13794 करोड़ रूपए के घोटाले बारे, पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी मे स्वीकृत पद और रिक्त पदों बारे, स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी में स्वीकृत पद और रिक्त पदों बारे, सरकारी संस्थानों की कुल कितनी भूमि लंबी अवधि के लिए लीज पर दिए जाने बारे 9 तारंकित प्रश्न एवं कुल 6 अतारांकित प्रश्न भी लगाए गए हैं।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 21, 2025 12:49:13Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान।
14 मंत्री के मुद्दे पर डिप्टी सीएम अरुण साव पर किया पलटवार।
कहा- यदि यह बात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोलते तो समझ में आता वह कानून के जानकार नहीं है।
अरुण साव कहते हैं जो हाईकोर्ट में वकील भी रहे हैं, विधि विधायी मंत्री रहे हैं।
उनका 14 मंत्रीमंडल को सही बताना, हरियाणा का उदाहरण देना और घोर आपत्तिजनक है।
अरुण साव को बताना चाहिए लोकसभा, विधानसभा, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में ये कब पारित हुआ।
हरियाणा के मामले में स्टे नहीं मिला है इसलिए वहां 14 मंत्री चल रहे हैं।
यहां पूरा मंत्रिमंडल असंवैधानिक है।
यदि असंवैधानिक कृत्य हुआ है तो कोई भी निर्णय लेंगे वो संवैधानिक नहीं होगा ।
प्रदेश में संविधान की समस्या खड़ी हो गई है ।
संविधान के विपरीत जाकर मंत्रिमंडल का गठन होता है तो फिर वह जो फैसला लेंगे वह सही होगा या गलत।
भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का हाल ऐसा है कि उन्हें केवल दरी उठाने और झंडा लगाने के लिए रखा गया है, जबकि दूसरे दल से आने वालों को बड़ी कुर्सियां मिलती हैं
बाइट- भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री, छग)
0
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 21, 2025 12:48:13Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में चोरों की योजना पर पुलिस की तैयारी ने फेरा पानी। जहां डकैती की योजना बना रहे छह अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने नाजायज हथियार, गाड़ी और नगदी भी बरामद की है।
पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली है।
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी सोनभद्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।
VO : थाना चोपन क्षेत्र के सलखन स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन के बगल खंडहरनुमा भवन में छह युवक डकैती की योजना बना रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक नाजायज चाकू, एक धारदार चापड़, एक TUV कार, छह मोबाइल फोन और 1600 रुपये नगद बरामद हुए।
पुलिस का कहना है कि इन अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई को चोपन पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 21, 2025 12:47:58Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान के मैरवा रेफरल अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है।जहां इलाज कराने आए एक मरीज को बुखार की जगह कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगा दिया गया।वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मामले की जांच करने की बात कह रहे है।इधर पीड़ित दिनानाथ ठाकुर ने मैरवा थाने में लिखित आवेदन देकर अस्पताल प्रशासन और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा रेफरल अस्पताल का है।बताया जा रहा है कि मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी दिनानाथ ठाकुर आज बुखार और खांसी की शिकायत लेकर इलाज कराने मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचे थे।जहां जांच के बाद उन्हें दवा लिखी गई।इस दौरान उन्हें एक इंजेक्शन लगाया गया।जब मरीज के परिजन ने पर्ची पर डॉग बाइट इंजेक्शन लिखा देखा तो उनके होश उड़ गए।परिजन ने जब नर्स से पूछा कि कैसा इंजेक्शन लगाया है तो परिजन को जानकारी दी गई कि डॉग बाइट का इंजेक्शन दिया गया है।इसके बाद आक्रोशित परिजन ने डॉक्टर से इसकी शिकायत की।डॉक्टर द्वारा जांच करने की बात कह लौटा दिया गया।इसके बाद पीड़ित दिनानाथ ठाकुर ने मैरवा थाने में लिखित आवेदन देकर अस्पताल प्रशासन और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर दी है।वहीं चिकित्सक डॉ. उपेंद्र कुमार ने इस गलती को लेकर सफाई देते हुए कहा कि आज नेट में थोड़ा प्रॉब्लम चल रहा है, जिसके कारण गलती हो गई होगी। मेरे पास मरीज खांसी का इलाज कराने के लिए आया था। कैसे कुत्ता काटने की सुई दे दी गई इसकी जांच कर रहा हूँ।
बाइट टू बाइट
डॉ. उपेंद्र कुमार,चिकित्सक मैरवा रेफरल अस्पताल।
चंदन ठाकुर,परिजन।
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 21, 2025 12:47:50Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-21-8-25
Slug-BJP Shanbaj
Anchor-भाजपा के पूर्ब केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन पहुंचे बांका बांका के बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जोरदार तरह से किया स्वागत।
Vo-वही प्रेसवार्ता के दौरान पूर्ब मंत्रीशहनवाज ने कहा राहुल गांधी का बोटर यात्रा बिहार में पूरी तरह फ्लॉप। एक दिवसीय दौरे पर भाजपा के पूर्ब केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बांका परिसदन मै प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा की जंहा- जंहा राहुल गाँधी पहुंचे वंहा -वंहा में पीछे पंहुचा हूँ बिहार के दौरे पर मैं भी हू। उन्होंने कहा बिहार में राहुल गांधी की बोटर यात्रा पूरी तरह फ्लॉप हो गयी है ,बिहार के लोग ऐसे डरावने को पहले देख चुकी है। बबोडर के शव। उन्होंने कहा राहुल गांधी बिहार की लोगो को भड़का रहे है और विपक्ष की नेता के मर्यादा को तोड़ रहे है, राहुल गाँधी विपक्ष के नेता और केबिनेट का दर्जा मिला है उनको सत्ता में रहना नहीं आता है ना ही विपक्ष का रोल अदा करना। उन्होंने कहा बिहार की जनता को गुमराह ना करे क्योकि बिहार के मन में बसते है मोदी और नितीश कुमार। दोनों की जोड़ी का कोई काट नहीं है। नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एनडीए चुनाव लड़ेगा जीतेगा और सरकार बनायेगा और दो सो से अधिक सीट जीतेंगे क्योकि हमने काम किया है।
Vo-शहनवाज हुसैन ने कहा की प्रधानमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के मुख्य्मंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। ,पटना एयरपोर्ट का पूर्ण विकास हो चुका है ,दरभंगा एयरपोर्ट संचालन में है ,पूर्णिया का एयरपोर्ट तैयार है और बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा की बिहार में पुनौराधाम में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, राज्य सरकार ने बिहार वासियो को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है , एनडीए सरकार ने बुजुर्ग विधवा दिव्यांग को सम्मान दिया पेंशन राशि 400 से सीधा 1100 रुपया कर दिया है। उन्होंने कहा नितीश कुमार का काम बिहार में बोलता है नया नया पार्टी पार्टी आता है खूब गाल बजाता है, गाल बजाने से काम नहीं चलेगा जमीन पर दिख रहा है बिहार का पुनः निर्माण एनडीए सरकार ने की है। उन्होंने विधानसभा की सीट के बटवारे को लेकर कहा की किसी भी सीट पर को संसय नहीं है सभी लोगो मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे। बांका मैं काफी विकाश हुआ है
Byite- :सहनावज हुसैन भाजपा के पूर्ब केंद्रीय मंत्री
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 21, 2025 12:47:38Nawada, Bihar:
नवादा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दिया था जिससे उसका बांया पैर टूट गया था।अब इस मामले में गाड़ी चलाने वाले राहुल - तेजस्वी के अज्ञात चालक पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।जख्मी सिपाही महेश कुमार ने अज्ञात काले रंग के थार ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।महेश कुमार सदर एसडीपीओ वन के अंगरक्षक के रूप में तैनात है।उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में इस बात की जिक्र किया है कि रैली के दिन वो भगत सिंह चौक पर विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी पर तैनात थे। समय तकरीबन 12:00 बजे राहुल गांधी का कार्यक्रम जैसे ही समाप्त हुआ। उस गाड़ी से उन्हें धक्का लगा जिससे उनका पैर टूट गया। जहां गाड़ी के चालक के द्वारा लापरवाही से उसका टायर उसके पैर पर चढ़ गया जिससे उसका बाया पैर जख्मी हो गया और टूट गया।आपको बता दे इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।धक्का लगने के बाद जब थार वाहन का टायर उसके पैर पर चढ़ा तो महेश कुमार जोर जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी के द्वारा तत्काल वहां को पीछा कराया गया तब जाकर उसका पर टायर से बाहर निकाल जख्मी महेश कुमार को तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। इसके बाद 19 अगस्त की तारीख में उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर आगे की कार्रवाई करने की मांग की है।
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 21, 2025 12:47:28Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र (मीरजापुर)
बांध में मछली मारने गए युवक को ठेकेदार द्वारा डुबो कर मारने का आरोप
युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बांध पर पहुंचकर जमकर किया हंगामा
गुस्साए परिजनों और ठेकेदार के गुर्गों के बीच जमकर चले लाठी डंडे ईंट पत्थर
गुस्साई भीड़ ने ईंट पत्थर से किया हमला, गाड़ियों में भी की तोड़फोड़
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स भीड़ को समझाने में जुटी
स्थानीय पुलिस से भी नहीं कंट्रोल हो रही भीड़, पुलिस ने आसपास के थाने की फोर्स और पीएसी बुलाई
भीड़ द्वारा पुलिस पर भी पथराव का आरोप
वहाँ पर उपस्थित सिपाही से भी मारपीट
अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलियाचट्टी चौकी क्षेत्र के जारगो बांध का मामला
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 21, 2025 12:47:14Rudraprayag, Uttarakhand:
रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 109से याता यात की आवाजाही ठप्प
बहुत बडे क्षेत्र में हो रहा हैं भूस्खलन, पूरी जमीन धस रही हैं
जिलाधिकारी ने कहा हमारी टीम द्धारा बरा बर नजर रखी जा रही हैं।
पूरा टै्फिक मुख्य बाजार से होकर गुजर रहा है।
हरेन्द्र नेगी
स्लग- वाई पास को खतरा
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के रूद्र्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग में दिक्कतें आनी शुरू हो गयी है। और कुछ हद तक आ चुकी है। रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड वाईपास राजमार्ग 109 एक से दो किलोमीटर के दायरे में पूरी जमीन धस रही है। कई बडे बडे गडडे उसमें हो गये हें एनएच रूद्रप्रयाग डिबिजन द्धारा उसमें मिटटी की फीलिंग कर दी गयी हैं लेकिन पूरा पहाड़ का पहाड़ या जमीन नीचे धस रही है। जगह- जगह लम्बी लम्बी दरारे और खाई बन गयी है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिससे रूद्रप्रयाग एनएच और जिला प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा हैं यातायात को पूरी तरह से डाइवर्ड कर दिया गया है। यातायात को फिलहाल रोक दिया गया है। लेकिन अब केदारनाथ से लेकर चार धाम की यात्रा मानसून सत्र के बाद फिर से शुरू होती और टै्ृफिक का दबाब बढ जायेगा। जिलाधिकारी का कहना है कि अगर बारिश के बाद देखते है कि जमीन कितनी बैठती हैं इसमें यातायात चलने लायक हैं या नहीं नही तो दूसरी व्यवस्था करनी होगी।
वाइट-प्रतीक जैन जिलाधिकरी रूद्रप्रयाग
पीटूसी हरेन्द्र नेगी जी मीडिया रूद्रप्रयाग
0
Report
DSDharmindr Singh
FollowAug 21, 2025 12:47:05Khanna, Punjab:
खन्ना के दोराहा में एक मासूम बच्चे की बुरी तरह पिटाई का वीडियो सामने आया है। बच्चे को बेल्ट से पीटा जा रहा है और बच्चा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि परिसर में किसी बात को लेकर बच्चे की इस तरह पिटाई की गई। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन यह बाल अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 21, 2025 12:46:54Noida, Uttar Pradesh:
*माफिया का अवैध निर्माण भरभरा कर गिरा,live तस्वीरें*
- मछली माफिया का साम्राज्य मिट्टी में मिला दिया मोहन सरकार के पीले पंजे ने...
- आज जब मोहन फोर्स D गैंग के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची तो सील की गई बिल्डिंग का लॉक खुला मिला एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा पिछली बार बुलडोजर कार्रवाई की गई थी तब इस बिल्डिंग को सील किया गया था पर आज अनलॉक मिली है इसका मतलब साफ है आशंका भरपूर है कि माफिया ने प्रशासन की सील की कार्यवाही को डिस्टर्ब कर यहां से लॉकर में रखी मनी असल बारूद जैसी माफिया गिरी के संसाधन गायब कर दिए होंगे... एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा 100 करोड़ की संपत्ति को 30 जुलाई को जमीदोंज किया गया था आज 20 से 22 करोड़ की अवैध संपत्ति को तोड़ा गया है...SDM ने साफ कहा अबतक 150 करोड़ के आसपास अवैध निर्माण को मिट्टी में मिला दिया गया है...
(121- विनोद सोनकिया SDM)
- प्रशासन जिस वक्त मछली माफिया की अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी दे रहा था इस दौरान पीले पंजे की मार में माफिया की आलीशान कोठी भरवारा कर गिर गई पलक झपकते आलीशान कोठी की मिट्टी में मिलने की लाइव तस्वीर...
(कोठी के गिरने की लाइव तस्वीरें)
- ड्रग्स तस्करी और ड्रग्स के जरिये हिन्दू लड़कियों को धर्मांतरण जैसे मामले,सरकारी जमीनों पर कब्जा,अड़ीबाजी,ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों के चलते D गैंग कहा जाता है...
- अबतक 150 करोड़ के अवैध 7 निर्माण को ध्वस्त किया गया है...
- ड्रग्स,धर्मांतरण,अड़ीबाजी जैसे मामलों की पुलिस जांच कर रही है.. इस गैंग के गुर्गों पर 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले है...
बाइट - नीरज चौरसिया एडिशन एसपी
- माफिया की कार्रवाई का विरोध भी बड़े पैमाने पर देखा गया शुरुआत में जब प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई के लिए पहुंचा तो माफिया ने महिलाओं को आगे कर दिया कार्रवाई के बाद में माफिया के सपोर्टर रोते नजर आए...
(वॉक थ्रू - बुलडोजर कार्रवाई का विरोध)
- माफिया की इस बिल्डिंग में प्रशासन को आशंका है कि एक तहखाना भी है जिसमें उनकी अवैध गतिविधियां संचालित होती थी जिसकी जांच होगी... इस बिल्डिंग में मिले बड़े लॉकर से साफ जाहिर रहा है की बिल्डिंग को अनलॉक करके लॉकर में रखा धन गायब किया गया है... काली कमाई से खड़ी की गई बिल्डिंग को मोहन सरकार के पीले पंजे ने मिट्टी में मिला दिया...
(वॉक थ्रू - )
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 21, 2025 12:46:49Ujjain, Madhya Pradesh:
कल रात को आघा दर्जन बदमाश मक्सी रोड स्थित एक कालोनी में धावा बोल कर घर के बाहर खड़ी तीन बाइक और एक बुलेट चुरा ले गये। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गई है। जिसके माध्यम से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
चोरी की यह वारदात कल रात को चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की तिरुपति सालीटर कालोनी में हुई। जहां आघा दर्जन बदमाश एक के बाद एक घर के बाहर खड़ी तीन बाइक और एक बुलेट गाड़ी का लाक तोड़ कर चुरा कर फरार हो गये। बदमाशों के होंसले इतने बुलंद थे कि इन्होंने अपने चेहरे तक नहीं ढंक रखें थे। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी की तों बदमाश पिंगलेश्वर गांव में एक बाइक छोड़कर भाग निकले।बता दें कि इसके पहले भी कालोनी में बाइक चोरी की वारदात हों चुकीं हैं। लेकिन पुलिस बदमाशों को गिरफतार नहीं कर पाईं है। कल रात को हुई वाहन चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है।जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है।
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 21, 2025 12:46:38Jammu, :
Braking
आज दोपहर जम्मू में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गजनसू इलाके में भारतीय सीमा के काफी अंदर एक संदिग्ध दुश्मन ड्रोन देखा गया।
सुरक्षा बलों ने तुरंत उसका पता लगाने के लिए एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है !
बीएसएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घनी झाड़ियों व खेतों को खंगाल रहे हैं !
0
Report
ADAjay Dubey
FollowAug 21, 2025 12:46:24Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली आईफोन के नाम पर जिले में बेचा जा रहा है नकली आईफोन...
लड़की ने दुकानदार के दुकान में पहुंचकर जमकर की हंगामा...,तब हुआ पूरे मामले का पर्दाफाश,
कालेज मोड़ पर संचालित है क्लासिक मोबाइल शाप....
क्लासिक मोबाइल शॉप के मालिक जय प्रकाश साहू भाजपा मंडल बैढ़न का है महामंत्री....
मोबाइल संचालक सार्थक कालेज भी कर रहा है संचालित...
मोबाइल संचालक एवं भाजपा नेता के खिलाफ 420 का पुलिस करें मामला दर्ज...
भाजपा पार्टी के नाम पर लूट मचाया है मोबाइल संचालक एवं भाजपा नेता...
कोतवाली थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड के सामने संचालित है मोबाइल दुकान शॉप
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 21, 2025 12:46:04Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
फर्जी हस्ताक्षर मामले में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत अर्जी खारिज
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की कुर्क जमीन को रिजिल कराने के लिए न्यायालय में पेश किया गया था दस्तावेज
दस्तावेज पर अफ्शा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में किया गया था पेश
पिछले कई सालों से अफ्शा अंसारी लुक आउट है
अफ्शा अंसारी के लुक आउट होने की दशा में हस्ताक्षर को लेकर संदेह हुआ था। जिसकी जांच कराई गई थी
जांच में अफ्शा अंसारी का हस्ताक्षर फर्जी पाया गया है
सदर कोतवाली के बल्लभ देवढी दास मोहल्ले में मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से था 10 करोड़ की प्रॉपर्टी
डीएम के आदेश के क्रम में गैंगेस्टर की धारा 14 (1) के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई थी
जिसे रिलीज करने के लिए अफ्शा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में दस्तावेज पेश किया गया था
एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने पुष्ट की है
गाजीपुर में फर्जी हस्ताक्षर के मामले में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को राहत नहीं मिल पाई है। एडीजे फर्स्ट शक्ति सिंह की अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
दरअसल, मामला मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी से जुड़ी करीब 10 करोड़ की प्रॉपर्टी का है, जो गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के बल्लभ देवढी दास मोहल्ले में स्थित है। इस संपत्ति को डीएम के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया था।
इसी कुर्की को रिलीज कराने के लिए अदालत में दस्तावेज पेश किए गए, लेकिन जांच में सामने आया कि उन दस्तावेजों पर अफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। इस गंभीर मामले में अब उमर अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
मामले में शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने इस पूरे प्रकरण की पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफ्शा अंसारी पिछले कई सालों से लुक आउट है और दस्तावेजों पर उनका हस्ताक्षर विधि विज्ञान प्रयोग शाला लखनऊ से जांच में पाया गया कि अफ्शा अंसारी का हस्ताक्षर फर्जी है। फर्जीवाड़ा के मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे की जमानत अर्जी आज एडीजे फर्स्ट शक्ति सिंह की अदालत ने खारिज कर दिया है। वही इसमें संलिप्त मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली को भी कूट रचित दस्तावेज मामले में दोषी पाया गया है। कल उनकी भी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई है। जिसकी सुनवाई कल है।
बाइट- नीरज श्रीवास्तव- एडीजीसी क्रिमिनल, गाजीपुर
0
Report