Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, जानें क्या हुआ?

ASAkhilesh Sharma
Aug 21, 2025 11:17:12
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - जिला स्तरीय जनसुनवाई, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने की जनसुनवाई एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने लोगो की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। बॉडी - डूंगरपुर डीओआईटी सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य रूप से वनाधिकार पट्टे, नाला मरम्मत, अवैध निर्माण रोकने, म्यूटेशन खुलवाने, भूमि अवाप्ति में मुआवजा दिलवाने, आधार कार्ड बनवाने आदि परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिला कलक्टर सिंह ने प्रत्येक परिवादी से परिवेदना को तसल्ली से सुना तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जहां आवश्यक है वहां जांच करने, रिपोर्ट प्रस्तुत करने, अन्य प्रकरणों में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण के निर्देश प्रदान किये। जनसुनवाई के दौरान एडीएम दिनेश चंद्र धाकड़, एसीईओ अनिल पहाडि़या सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहें। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAnkit Mittal
Aug 21, 2025 12:51:00
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग मोनू खटीक हत्या मामले में पुलिस की लंगड़ा कार्रवाई, मोनू हत्या मामले में वांछित इरफान मुठभेड़ में घायल, पूर्व में सादिक व्यक्ति भी मुठभेड़ में हो चुका घायल, दोनों घायलों सहित पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी, चार दिन पहले मोनू की पिटाई के बाद हुई थी मौत, मुस्लिम बस्ती में मोनू को चोर समझकर पीटा था, घायल व्यक्ति इरफान से तमंचा कारतूस भी मिले, मोनू की मौत पर हत्या का 7 लोगों पर दर्ज है केस, बुढ़ाना थाने के विज्ञाना नहर पुलिया पर मुठभेड़। BYTE= आदित्य बंसल (एसपी देहात मुजफ्फरनगर)
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Aug 21, 2025 12:50:50
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार डाल्टनगंज–महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर स्थित बारेसांढ़ घाटी गुरुवार को फिर से जाम की समस्या से जूझता रहा । दोपहर में एक ट्रक धंसकर सड़क पर फंस गया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और शाम तक वाहन कई किलोमीटर लंबी कतार में खड़े रहे इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । ज्ञात हो कि बारेसांढ़ घाटी में 16 जुलाई को भूस्खलन हुआ था उस समय प्रशासन ने मलबा हटाकर अस्थायी रूप से रास्ता चालू कराया था । लेकिन सड़क की सफाई न होने से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी आज एक बार फिर ट्रक फंसने की घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अस्थायी इंतजाम से समस्या का समाधान संभव नहीं है । जाम में फंसे डाल्टनगंज निवासी यात्री राकेश कुमार ने बताया कि वे लोग दोपहर से घाटी में फंसे हुए हैं । महिलाओं और बच्चों को काफी दिक्कत हो रही थी उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाना चाहिए । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बारेसांढ़ थाना के एसआई विजय महतो मौके पर पहुंचे । उन्होंने बैकहो लोडर की मदद से ट्रक हटवाया और मलबा साफ कराया घंटो बाद सड़क आंशिक रूप से बहाल हो सकी और धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन शुरू हुआ । स्थानीय लोगों का कहना है कि बारेसांढ़ घाटी इस इलाके की जीवनरेखा है । डाल्टनगंज से महुआडांड़ और लातेहार जाने वाले अधिकांश वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं । ऐसे में बरसात के दिनों में बार-बार यातायात बाधित होना और दुर्घटना की आशंका बने रहना गंभीर चिंता का विषय है । उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से स्थायी मरम्मत, सड़क चौड़ीकरण और मजबूत सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की । संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 21, 2025 12:50:37
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर। अलीगढ़ रामघाट रोड स्थित ताला नगरी में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि एवं हिंदू गौरव दिवस व जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि स्व0 कल्याण सिंह एक व्यक्ति ओर नेता नही होकर एक विचारधारा थे, राम भक्तों पर गोली नहीं चलवाने पर केंद्र की कांग्रेस सरकार ने उनकी सरकार को बर्खास्त कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकाल में संसद में एक बिल लाया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई भी केंद्रीय, प्रदेश मंत्री है जिसके विरुद्ध मुकदमा लिखकर 30 दिन में गिरफ्तारी होती है। तो उसे अपने पद से त्यागपत्र देना होगा। बाइट। धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री, मंच से बोलते हुए। अलीगढ़ स्वर्गीय कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पीडीए का नारा देकरकर समाज को बाटों ओर राज करो यह अब नही चलेगा,बाबू जी कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर हम संकल्प लेते है सपा की साइकिल कोनउखाड़ कर सैफई भेजा जाएगा।अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होने में देरी नही होनी चाहिए, बाबू जी को भारत रत्न मिलना चाहिए, 2027 में सपा सहित विपक्ष का सूपडा साफ कर भाजपा का परचम लहरायेंगे। बाइट। केशव प्रसाद मौर्य मंच से बोलते हुए। वॉकथ्रू मनीष शर्मा
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 21, 2025 12:50:24
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर शहर स्थित ओसवाल जैन सीनियर सैकंडरी स्कूल के 60 बच्चों की जान गुरुवार को उस समय खतरे में रही. जब नशे में ड्राइवर बस को चलाने लगा. 10 किलोमीटर की दूरी में तीन से चार जगहों पर बस से एक्सीडेंट होते-होते बचे. यह देखकर स्कूल के बच्चे चिल्लाने लगे. फोन कर परिजनों को बुलाया .उसके बाद स्कूल बस अंबेडकर सर्किल के निकट मुख्य रोड के बगल में रोकी. तो बच्चे व अभिभावकों को गुस्सा ड्राइवर फूटा. लेकिन ड्राइवर मौका देख भाग गया. बाद में बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. मौके पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजन दीपक और अनिल गुप्ता ने कहा की 2 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल वालों ने बच्चों की रोजाना वाली स्कूल बस की जगह लोक परिवहन बस भेज दी. बस ड्राइवर ने अधिक शराब पी रखी थी.उसने कई जगह एक्सीडेंट भी किए. आखिर में बस को स्कीम नम्बर 2 के कट पर ला कर खड़ा कर दिया. जिसके बाद उसने बच्चों से अश्लील हरकत व गाली गलोच भी की. जिसके बाद बच्चो ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और दूसरी बस में बच्चो को रवाना किया. गनीमत रही कि किसी बच्चे या राहगीर को गंभीर चोट नहीं आई. घटना भगत सिंह चौराहे से आगे स्कीम नंबर-2 के कट की है. जहां ड्राइवर ने बस साइड में खड़ी कर दी और बच्चों से गाली-गलौज शुरू कर दी. बाइट_अनिल गुप्ता ,अभिभावक (हरि टीशर्ट में) बाइट_नीली टीशर्ट ,अन्य परिजन
0
comment0
Report
STSharad Tak
Aug 21, 2025 12:50:17
Sirohi, Rajasthan:
एंकर: माउंट आबू में करणी सेना का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन 15-16 सितंबर को माउंट आबू में आयोजित होगा। इसमें ईडब्ल्यूएस सरलीकरण, पत्रकार हरिपाल सिंह पर हमले सहित 16 मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना सहित 300 पदाधिकारी भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह खीजूरी ने नीलकंठ महादेव मंदिर में समाज की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सर कटवाने नहीं, बल्कि सर गिनवाने की जरूरत है। दौरे के दौरान पिंडवाड़ा, स्वरूपगंज, आबूरोड और माउंट आबू में उनका स्वागत किया गया तथा नए पदाधिकारियों की घोषणा कर संगठन का विस्तार किया गया। बाइट - दिलीप सिंह खीजूरी, प्रदेशाध्यक्ष
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 21, 2025 12:50:10
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
अपडेट ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कॉलोनी में महिला की हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी अगम जैन ने 10 हजार का किया ईनाम घोषित, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Aug 21, 2025 12:50:05
Jaipur, Rajasthan:
Slug 2108ZRJ_JPR_MAHILA_HO_R Feed -ofc , पैकेज, एवज पांचाल जयपुर महिला चिकित्सालय में इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत। गंभीर हालत में भर्ती गर्भवती की इलाज के दौरान मौत परिजनों का आरोप—वार्ड में घंटों तड़पती रही, डॉक्टर नहीं मिला ऑपरेशन के बाद दोबारा ऑपरेशन कर निकाली गई बच्चेदानी पत्नी की मौत के बाद कहा- SMS ले जाओ, वहां होगा इलाज लापरवाही पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन मौन शव को मोर्चरी में भेजा, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा एंकर जयपुर का महिला चिकित्सालय एक बार फिर बना लापरवाही का अड्डा… जहाँ ज़िंदगी की क़ीमत सिर्फ़ भर्ती टिकट जितनी है और इंसानियत शायद स्टाफ के लंच ब्रेक में गुम हो गई है। रात को खुद चलकर आई एक गर्भवती महिला… सुबह होते-होते अस्पताल के बाहर से लाया गया कफ़न… और भीतर खामोश दीवारें! वीओ ये कोई फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं, ये है राजधानी जयपुर के महिला चिकित्सालय की शर्मनाक हकीकत… जहां डिलीवरी के बाद एक महिला तड़पती रही, चीखती रही… लेकिन न डॉक्टर आया, न स्टाफ… और पति को गार्ड ने कह दिया – "आप मर्द हो, अंदर मत जाइए।" “रात को 1 बजे भर्ती कराया, सुबह तक फर्श पर ही पड़ी रही मेरी पत्नी… 12 बजे डिलीवरी हुई, लेकिन रात होते-होते हालत बिगड़ गई।" बाइट - पति विनोद वीओ 19 तारीख को रात 10 बजे हालत बिगड़ी… लेकिन डॉक्टरों की नींद टूटी सुबह… और जब टूटी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी… ब्लीडिंग इतनी कि ऑपरेशन थिएटर में पहुंचते-पहुंचते 20 यूनिट ब्लड चढ़ा… बच्चेदानी निकाल दी गई… बाहर प्राइवेट लैब से महंगी जांचें करवाई गई, पर जिंदगी नहीं बचाई जा सकी। वीओ परिजनों का आरोप साफ है – "ना डॉक्टर मिला, ना स्टाफ… और जब मिला, तो कहा – प्राइवेट में क्यों नहीं गए?" यहां तो ऐसे ही इलाज होता है, पुलिस बुलाऊं क्या। “मेरी पत्नी घंटों तड़पती रही, चिल्लाती रही… लेकिन डॉक्टरों ने सुबह आने की बात कहकर टाल दिया। ब्लड बह रहा था, कोई रोकने वाला नहीं था। बाइट: पति विनोद वीओ हद तो तब हुई जब मौत के बाद डॉक्टरों ने पुलिस बुला ली… और डेड बॉडी को SMS अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया… परिजनों का आरोप – धमकाया गया, चुप रहने को कहा गया… और सुनिए अस्पताल अधीक्षक का जवाब – “बहुत मरीज होते हैं, सबको नहीं बचा सकते…” वाह डॉक्टर साहिबा! ज़रा सोचिए… किसी की जान चली जाए और आपका जवाब हो – “बहुत केस होते हैं।” बाइट - आशा वर्मा, अधीक्षक, “अगर डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग हो और 2-3 घंटे के भीतर इलाज न मिले तो मरीज DIC में चला जाता है, जहां शरीर खून जमाने की ताकत खो देता है… और तब मौत सिर्फ़ वक्त की बात बन जाती है। गायनी एक्सपर्ट का एनालिसिस और ये सब हुआ उस अस्पताल में… जहाँ मेडिकल कॉलेज है… ब्लड बैंक है… पर इंसानियत नहीं है! विवो सवाल बड़ा है – क्या सरकारी अस्पताल में अब सिर्फ किस्मत से ही बचती है जान?" या "ये सिस्टम किसी की मां, किसी की पत्नी, किसी की बेटी की जिंदगी की कीमत समझेगा भी?" ये कोई पहली घटना नहीं… लेकिन हर बार की तरह प्रशासन चुप, डॉक्टर्स अपनी गलती से अंजान और सिस्टम फिर बेपरवाह। एंकर साइन-ऑफ जयपुर के महिला चिकित्सालय में ये मौत नहीं, एक सवाल है… जो हर नागरिक पूछ रहा है – “सरकारी अस्पताल में इलाज मिलेगा या अगले जनम में दोबारा कोशिश करें?” हम सवाल उठाते रहेंगे… क्योंकि ये सवाल किसी एक विनोद की पत्नी का नहीं… पूरे सिस्टम का है। एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 21, 2025 12:49:58
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 21 अगस्त 2025 एंकर-भरतपुर संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी सवाई माधोपुर के दौरे पर रही , जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त ने जिलाधिकारियों को पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं सहित अतिक्रमण के प्रकरण सामने आए। संभागीय आयुक्त ने एक-एक परिवादी के प्रकरण को सुना और निस्तारण का भरोसा देते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त एंव जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुवे आमजन की समस्याओं के जल्द समाधान का निर्देश दिए । बाईट-1-डॉ. टीना सोनी ,संभागीय आयुक्त भरतपुर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 21, 2025 12:49:37
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर मिल्कमैन कॉलोनी के बाहर 11 केवी की लाइन अचानक टूटकर नीचे गिर गई। तार टूटते ही स्पार्किंग के साथ करंट फैला और आगजनी के साथ भोजनालय में काम करने वाले पांच स्टाफ इसकी चपेट में आ गए। भरत नेपाली, महेंद्र, चंद्र कुमार, प्रकाश सोलंकी और बदन कुमार हादसे में घायल हो गए। इनमें से चार को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रकाश सोलंकी का उपचार श्रीराम अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं स्थानीय पार्षद घनश्याम भाटी भी मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल प्रभाव से क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति को बंद करते हुए लाइनों को दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया गया ।पार्षद का कहना है कि बारिश के दिनों में पेड कटवाने थे लेकिन यहां आस-पास अतिक्रमण होने की वजह से संभवत दुर्घटना हुई है। डिस्काम अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में संभवत आगे फॉल्ट आया जिसकी वजह से बीच में यह लाइन टूट कर नीचे गिरी है इसकी जांच करवाई जा रही है साथ में फिलहाल विरुद्ध आपूर्ति को दुरुस्त करने का प्रयास जारी है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे अधिकारियों को हिदायत देने के साथी डिस्काम अधिकारियों को भी इस मामले को लेकर हिदायत दी गई और तत्काल प्रभाव से लाइन को दुरुस्त करने के साथ वहां और अतिक्रमण हटाने को लेकर भी निर्देश दिए गए इसके साथ ही नगर निगम से अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रजनीश बारासा मौके पर पहुंचे और तत्काल वहां पर सामान को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। बाईट स्थानीय लोग बाईट घनश्याम भाटी पार्षद बाईट डिस्काम अधिकारी
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 21, 2025 12:49:31
DMC, Chandigarh:
विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल की तरफ से 16 और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से 9 तारांकित प्रश्न लगाए गए, 6 अतारांकित प्रश्न भी लगाए गए चंडीगढ़ 21 अगस्त। शुक्रवार से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल जनता से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। प्रदेश में खाद की कमी बारे, शिक्षण संस्थानों के लिए आरक्षित की गई जमीन को व्यावहारिक एवं औद्योगिक इकाइयों आदि के लिए आवंटित करने बारे, एसवाईएल नहर मुद्दे बारे, प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति बारे, सरकारी स्कूलों में हजारों की संख्या में शिक्षकों के खाली पड़े पदों बारे, जमीनों/प्लाटों के कलेक्टर रेट में बेतहाशा वृद्धि बारे, अधिक बारिश से जलभराव के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे बारे, वायरस से धान व जीरी की बर्बाद हुई फसलों बारे, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि बारे और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज न होने बारे जैसे जनता से जुड़े अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से 10 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं। वहीं विधायक अदित्य देवीलाल की तरफ से नशे का कारोबार करने को लेकर दर्ज मामले, अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ घटित अपराधों की घटनाओं बारे, फसल बीमा योजनाके तहत खराब हुई फसलों के नुकसान कुल राशि का ब्यौरा बारे, एचपीएससी और एसएससी के पेपर लीक एवं रद्द हुई भर्तियों बारे, जीएसटी में हजारों करोड़ रूपए के घोटाले बारे, प्रदेश से उद्योगों के पलायन, उनपर बढ़ते कर्ज व कर्ज की अदायगी के लिए ओटीएस स्कीम लाने बारे, किसानों पर कृषि ऋण बकाया बारे, शहरों में कूड़ा घोटाला बारे, मास्टर प्लान में जमीनों के सीएलयू नीलामी बारे, आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायातों बारे, धमकी और फिरौती की कॉल्स पर कार्रवाई बारे, एक जैसे कोर्स के लिए अलग अलग फीस बारे, महाग्राम योजना की स्थिति और निर्मााण की गुणवत्ता बारे, आयुष्मान कार्ट धारकों के इलाज न होने बारे, भू माफियाओं पर सरकार का मौन बारे और लॉ आफिसर की नियुक्ति और रोजगार निगम बारे 16 और विधायक अर्जुन चौटाला की तरफ से प्रदेश के किसानों पर कुल कर्जे बारे, रानियां हलके में भम्भूर माईनर के निर्माण बारे, प्राथमिक, माध्यमिक, सीनियर सैकेंडरी स्कूलों और महाविद्यालयों में विभिन्न श्रेणी के पदों की संज्ञा के कितने पद स्वीकृत हैं बारे, प्रदेश पर कुल कर्ज बारे, जीएसटी में 13794 करोड़ रूपए के घोटाले बारे, पुलिस विभाग में विभिन्न श्रेणी मे स्वीकृत पद और रिक्त पदों बारे, स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी में स्वीकृत पद और रिक्त पदों बारे, सरकारी संस्थानों की कुल कितनी भूमि लंबी अवधि के लिए लीज पर दिए जाने बारे 9 तारंकित प्रश्न एवं कुल 6 अतारांकित प्रश्न भी लगाए गए हैं।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 21, 2025 12:49:13
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान। 14 मंत्री के मुद्दे पर डिप्टी सीएम अरुण साव पर किया पलटवार। कहा- यदि यह बात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोलते तो समझ में आता वह कानून के जानकार नहीं है। अरुण साव कहते हैं जो हाईकोर्ट में वकील भी रहे हैं, विधि विधायी मंत्री रहे हैं। उनका 14 मंत्रीमंडल को सही बताना, हरियाणा का उदाहरण देना और घोर आपत्तिजनक है। अरुण साव को बताना चाहिए लोकसभा, विधानसभा, सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में ये कब पारित हुआ। हरियाणा के मामले में स्टे नहीं मिला है इसलिए वहां 14 मंत्री चल रहे हैं। यहां पूरा मंत्रिमंडल असंवैधानिक है। यदि असंवैधानिक कृत्य हुआ है तो कोई भी निर्णय लेंगे वो संवैधानिक नहीं होगा । प्रदेश में संविधान की समस्या खड़ी हो गई है । संविधान के विपरीत जाकर मंत्रिमंडल का गठन होता है तो फिर वह जो फैसला लेंगे वह सही होगा या गलत। भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का हाल ऐसा है कि उन्हें केवल दरी उठाने और झंडा लगाने के लिए रखा गया है, जबकि दूसरे दल से आने वालों को बड़ी कुर्सियां मिलती हैं बाइट- भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री, छग)
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Aug 21, 2025 12:48:13
Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में चोरों की योजना पर पुलिस की तैयारी ने फेरा पानी। जहां डकैती की योजना बना रहे छह अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने नाजायज हथियार, गाड़ी और नगदी भी बरामद की है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी सोनभद्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। VO : थाना चोपन क्षेत्र के सलखन स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन के बगल खंडहरनुमा भवन में छह युवक डकैती की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और सभी आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक नाजायज चाकू, एक धारदार चापड़, एक TUV कार, छह मोबाइल फोन और 1600 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि इन अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को चोपन पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 21, 2025 12:47:58
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान के मैरवा रेफरल अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है।जहां इलाज कराने आए एक मरीज को बुखार की जगह कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगा दिया गया।वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मामले की जांच करने की बात कह रहे है।इधर पीड़ित दिनानाथ ठाकुर ने मैरवा थाने में लिखित आवेदन देकर अस्पताल प्रशासन और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा रेफरल अस्पताल का है।बताया जा रहा है कि मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी दिनानाथ ठाकुर आज बुखार और खांसी की शिकायत लेकर इलाज कराने मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचे थे।जहां जांच के बाद उन्हें दवा लिखी गई।इस दौरान उन्हें एक इंजेक्शन लगाया गया।जब मरीज के परिजन ने पर्ची पर डॉग बाइट इंजेक्शन लिखा देखा तो उनके होश उड़ गए।परिजन ने जब नर्स से पूछा कि कैसा इंजेक्शन लगाया है तो परिजन को जानकारी दी गई कि डॉग बाइट का इंजेक्शन दिया गया है।इसके बाद आक्रोशित परिजन ने डॉक्टर से इसकी शिकायत की।डॉक्टर द्वारा जांच करने की बात कह लौटा दिया गया।इसके बाद पीड़ित दिनानाथ ठाकुर ने मैरवा थाने में लिखित आवेदन देकर अस्पताल प्रशासन और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर दी है।वहीं चिकित्सक डॉ. उपेंद्र कुमार ने इस गलती को लेकर सफाई देते हुए कहा कि आज नेट में थोड़ा प्रॉब्लम चल रहा है, जिसके कारण गलती हो गई होगी। मेरे पास मरीज खांसी का इलाज कराने के लिए आया था। कैसे कुत्ता काटने की सुई दे दी गई इसकी जांच कर रहा हूँ। बाइट टू बाइट डॉ. उपेंद्र कुमार,चिकित्सक मैरवा रेफरल अस्पताल। चंदन ठाकुर,परिजन।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 21, 2025 12:47:50
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-21-8-25 Slug-BJP Shanbaj Anchor-भाजपा के पूर्ब केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन पहुंचे बांका  बांका के बीजेपी कार्यकर्ताओ ने जोरदार तरह से किया स्वागत। Vo-वही प्रेसवार्ता  के दौरान पूर्ब मंत्रीशहनवाज ने कहा  राहुल गांधी का बोटर यात्रा बिहार में पूरी तरह फ्लॉप। एक दिवसीय दौरे पर  भाजपा के पूर्ब केंद्रीय मंत्री  शाहनवाज हुसैन ने  बांका परिसदन मै  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा की  जंहा- जंहा राहुल गाँधी पहुंचे वंहा -वंहा में पीछे पंहुचा हूँ बिहार के दौरे पर मैं भी हू। उन्होंने कहा बिहार में राहुल गांधी की बोटर यात्रा पूरी तरह फ्लॉप हो गयी है ,बिहार के लोग ऐसे डरावने को पहले देख चुकी है।  बबोडर के शव।  उन्होंने कहा राहुल गांधी बिहार की  लोगो को भड़का रहे है और विपक्ष की नेता के मर्यादा को तोड़ रहे है, राहुल गाँधी विपक्ष के नेता और केबिनेट का दर्जा मिला है उनको सत्ता में रहना नहीं आता है ना ही विपक्ष का रोल अदा करना।  उन्होंने कहा  बिहार की जनता को गुमराह ना करे क्योकि बिहार के मन में बसते है मोदी और नितीश कुमार। दोनों की जोड़ी का कोई काट नहीं है।  नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एनडीए   चुनाव लड़ेगा जीतेगा और सरकार बनायेगा और दो सो से अधिक सीट जीतेंगे क्योकि हमने काम किया है।  Vo-शहनवाज हुसैन ने कहा की प्रधानमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के मुख्य्मंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है।  ,पटना एयरपोर्ट का पूर्ण विकास हो चुका है ,दरभंगा एयरपोर्ट संचालन में है ,पूर्णिया का एयरपोर्ट तैयार है और बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा की बिहार में पुनौराधाम में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, राज्य सरकार ने बिहार वासियो को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है , एनडीए सरकार ने बुजुर्ग विधवा  दिव्यांग को सम्मान दिया पेंशन राशि  400 से सीधा 1100 रुपया कर दिया है। उन्होंने कहा नितीश कुमार का काम बिहार में बोलता है नया नया पार्टी पार्टी आता है खूब गाल बजाता है, गाल बजाने से काम नहीं चलेगा जमीन पर दिख रहा है बिहार का पुनः निर्माण एनडीए सरकार ने की है। उन्होंने विधानसभा की सीट के बटवारे को लेकर कहा की किसी भी सीट पर को संसय नहीं है सभी लोगो मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे। बांका मैं काफी विकाश हुआ है Byite- :सहनावज हुसैन  भाजपा के पूर्ब केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 21, 2025 12:47:38
Nawada, Bihar:
नवादा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की गाड़ी ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दिया था जिससे उसका बांया पैर टूट गया था।अब इस मामले में गाड़ी चलाने वाले राहुल - तेजस्वी के अज्ञात चालक पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।जख्मी सिपाही महेश कुमार ने अज्ञात काले रंग के थार ड्राइवर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।महेश कुमार सदर एसडीपीओ वन के अंगरक्षक के रूप में तैनात है।उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में इस बात की जिक्र किया है कि रैली के दिन वो भगत सिंह चौक पर विधि व्यवस्था संधारण ड्यूटी पर तैनात थे। समय तकरीबन 12:00 बजे राहुल गांधी का कार्यक्रम जैसे ही समाप्त हुआ। उस गाड़ी से उन्हें धक्का लगा जिससे उनका पैर टूट गया। जहां गाड़ी के चालक के द्वारा लापरवाही से उसका टायर उसके पैर पर चढ़ गया जिससे उसका बाया पैर जख्मी हो गया और टूट गया।आपको बता दे इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।धक्का लगने के बाद जब थार वाहन का टायर उसके पैर पर चढ़ा तो महेश कुमार जोर जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी के द्वारा तत्काल वहां को पीछा कराया गया तब जाकर उसका पर टायर से बाहर निकाल जख्मी महेश कुमार को तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। इसके बाद 19 अगस्त की तारीख में उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर आगे की कार्रवाई करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top