Back
बड़ीसादड़ी में दम्पति से लूट: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार!
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 21, 2025 11:16:24
Chittorgarh, Rajasthan
#बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने दम्पति से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 29 जुलाई का है, जब गिलुण्ड निवासी शिवप्रकाश पोरवाल अपनी पत्नी के साथ बड़ीसादड़ी आ रहे थे। खरदेवला के पास बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उनकी बाइक, सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और घड़ी लूट ली थी। पुलिस ने विशेष सूत्रों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर प्रतापगढ़ जिले के मेघपुरा निवासी अशोक और रौनक मोग्या को पकड़ा। आरोपियों से लूटा गया मोबाइल और घड़ी भी बरामद कर ली गई है, जबकि अन्य बदमाशों की तलाश अभी जारी है।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDharmindr Singh
FollowAug 21, 2025 12:47:05Khanna, Punjab:
खन्ना के दोराहा में एक मासूम बच्चे की बुरी तरह पिटाई का वीडियो सामने आया है। बच्चे को बेल्ट से पीटा जा रहा है और बच्चा हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि परिसर में किसी बात को लेकर बच्चे की इस तरह पिटाई की गई। वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन यह बाल अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 21, 2025 12:46:54Noida, Uttar Pradesh:
*माफिया का अवैध निर्माण भरभरा कर गिरा,live तस्वीरें*
- मछली माफिया का साम्राज्य मिट्टी में मिला दिया मोहन सरकार के पीले पंजे ने...
- आज जब मोहन फोर्स D गैंग के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए पहुंची तो सील की गई बिल्डिंग का लॉक खुला मिला एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा पिछली बार बुलडोजर कार्रवाई की गई थी तब इस बिल्डिंग को सील किया गया था पर आज अनलॉक मिली है इसका मतलब साफ है आशंका भरपूर है कि माफिया ने प्रशासन की सील की कार्यवाही को डिस्टर्ब कर यहां से लॉकर में रखी मनी असल बारूद जैसी माफिया गिरी के संसाधन गायब कर दिए होंगे... एसडीएम विनोद सोनकिया ने कहा 100 करोड़ की संपत्ति को 30 जुलाई को जमीदोंज किया गया था आज 20 से 22 करोड़ की अवैध संपत्ति को तोड़ा गया है...SDM ने साफ कहा अबतक 150 करोड़ के आसपास अवैध निर्माण को मिट्टी में मिला दिया गया है...
(121- विनोद सोनकिया SDM)
- प्रशासन जिस वक्त मछली माफिया की अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी दे रहा था इस दौरान पीले पंजे की मार में माफिया की आलीशान कोठी भरवारा कर गिर गई पलक झपकते आलीशान कोठी की मिट्टी में मिलने की लाइव तस्वीर...
(कोठी के गिरने की लाइव तस्वीरें)
- ड्रग्स तस्करी और ड्रग्स के जरिये हिन्दू लड़कियों को धर्मांतरण जैसे मामले,सरकारी जमीनों पर कब्जा,अड़ीबाजी,ब्लैकमेलिंग जैसे मामलों के चलते D गैंग कहा जाता है...
- अबतक 150 करोड़ के अवैध 7 निर्माण को ध्वस्त किया गया है...
- ड्रग्स,धर्मांतरण,अड़ीबाजी जैसे मामलों की पुलिस जांच कर रही है.. इस गैंग के गुर्गों पर 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले है...
बाइट - नीरज चौरसिया एडिशन एसपी
- माफिया की कार्रवाई का विरोध भी बड़े पैमाने पर देखा गया शुरुआत में जब प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई के लिए पहुंचा तो माफिया ने महिलाओं को आगे कर दिया कार्रवाई के बाद में माफिया के सपोर्टर रोते नजर आए...
(वॉक थ्रू - बुलडोजर कार्रवाई का विरोध)
- माफिया की इस बिल्डिंग में प्रशासन को आशंका है कि एक तहखाना भी है जिसमें उनकी अवैध गतिविधियां संचालित होती थी जिसकी जांच होगी... इस बिल्डिंग में मिले बड़े लॉकर से साफ जाहिर रहा है की बिल्डिंग को अनलॉक करके लॉकर में रखा धन गायब किया गया है... काली कमाई से खड़ी की गई बिल्डिंग को मोहन सरकार के पीले पंजे ने मिट्टी में मिला दिया...
(वॉक थ्रू - )
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 21, 2025 12:46:49Ujjain, Madhya Pradesh:
कल रात को आघा दर्जन बदमाश मक्सी रोड स्थित एक कालोनी में धावा बोल कर घर के बाहर खड़ी तीन बाइक और एक बुलेट चुरा ले गये। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गई है। जिसके माध्यम से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
चोरी की यह वारदात कल रात को चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की तिरुपति सालीटर कालोनी में हुई। जहां आघा दर्जन बदमाश एक के बाद एक घर के बाहर खड़ी तीन बाइक और एक बुलेट गाड़ी का लाक तोड़ कर चुरा कर फरार हो गये। बदमाशों के होंसले इतने बुलंद थे कि इन्होंने अपने चेहरे तक नहीं ढंक रखें थे। खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी की तों बदमाश पिंगलेश्वर गांव में एक बाइक छोड़कर भाग निकले।बता दें कि इसके पहले भी कालोनी में बाइक चोरी की वारदात हों चुकीं हैं। लेकिन पुलिस बदमाशों को गिरफतार नहीं कर पाईं है। कल रात को हुई वाहन चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है।जो पुलिस के लिए खुली चुनौती है।
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 21, 2025 12:46:38Jammu, :
Braking
आज दोपहर जम्मू में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गजनसू इलाके में भारतीय सीमा के काफी अंदर एक संदिग्ध दुश्मन ड्रोन देखा गया।
सुरक्षा बलों ने तुरंत उसका पता लगाने के लिए एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर दिया है !
बीएसएफ व जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घनी झाड़ियों व खेतों को खंगाल रहे हैं !
0
Report
ADAjay Dubey
FollowAug 21, 2025 12:46:24Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली आईफोन के नाम पर जिले में बेचा जा रहा है नकली आईफोन...
लड़की ने दुकानदार के दुकान में पहुंचकर जमकर की हंगामा...,तब हुआ पूरे मामले का पर्दाफाश,
कालेज मोड़ पर संचालित है क्लासिक मोबाइल शाप....
क्लासिक मोबाइल शॉप के मालिक जय प्रकाश साहू भाजपा मंडल बैढ़न का है महामंत्री....
मोबाइल संचालक सार्थक कालेज भी कर रहा है संचालित...
मोबाइल संचालक एवं भाजपा नेता के खिलाफ 420 का पुलिस करें मामला दर्ज...
भाजपा पार्टी के नाम पर लूट मचाया है मोबाइल संचालक एवं भाजपा नेता...
कोतवाली थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड के सामने संचालित है मोबाइल दुकान शॉप
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 21, 2025 12:46:04Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
फर्जी हस्ताक्षर मामले में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की जमानत अर्जी खारिज
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की कुर्क जमीन को रिजिल कराने के लिए न्यायालय में पेश किया गया था दस्तावेज
दस्तावेज पर अफ्शा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में किया गया था पेश
पिछले कई सालों से अफ्शा अंसारी लुक आउट है
अफ्शा अंसारी के लुक आउट होने की दशा में हस्ताक्षर को लेकर संदेह हुआ था। जिसकी जांच कराई गई थी
जांच में अफ्शा अंसारी का हस्ताक्षर फर्जी पाया गया है
सदर कोतवाली के बल्लभ देवढी दास मोहल्ले में मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम से था 10 करोड़ की प्रॉपर्टी
डीएम के आदेश के क्रम में गैंगेस्टर की धारा 14 (1) के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई थी
जिसे रिलीज करने के लिए अफ्शा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में दस्तावेज पेश किया गया था
एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने पुष्ट की है
गाजीपुर में फर्जी हस्ताक्षर के मामले में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को राहत नहीं मिल पाई है। एडीजे फर्स्ट शक्ति सिंह की अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
दरअसल, मामला मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी से जुड़ी करीब 10 करोड़ की प्रॉपर्टी का है, जो गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के बल्लभ देवढी दास मोहल्ले में स्थित है। इस संपत्ति को डीएम के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया था।
इसी कुर्की को रिलीज कराने के लिए अदालत में दस्तावेज पेश किए गए, लेकिन जांच में सामने आया कि उन दस्तावेजों पर अफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। इस गंभीर मामले में अब उमर अंसारी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
मामले में शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने इस पूरे प्रकरण की पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफ्शा अंसारी पिछले कई सालों से लुक आउट है और दस्तावेजों पर उनका हस्ताक्षर विधि विज्ञान प्रयोग शाला लखनऊ से जांच में पाया गया कि अफ्शा अंसारी का हस्ताक्षर फर्जी है। फर्जीवाड़ा के मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे की जमानत अर्जी आज एडीजे फर्स्ट शक्ति सिंह की अदालत ने खारिज कर दिया है। वही इसमें संलिप्त मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली को भी कूट रचित दस्तावेज मामले में दोषी पाया गया है। कल उनकी भी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की गई है। जिसकी सुनवाई कल है।
बाइट- नीरज श्रीवास्तव- एडीजीसी क्रिमिनल, गाजीपुर
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 21, 2025 12:45:30Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story - राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ का निदेशालय के सामने धरना
शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन
क्रमोन्नत विद्यालयों में पद सृजन व पदोन्नति की मांग
मांगें नहीं मानी तो विधानसभा सत्र में करेंगे रैली और धरना
Intro - बीकानेर में आज राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ शिक्षकों की मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। संगठन का कहना है कि बार-बार ज्ञापन और धरनों के बावजूद सरकार ने पद सृजन, पदोन्नति और स्थायीकरण जैसी मांगों पर कोई कदम नहीं उठाया। इसी क्रम में आज उपखंड और जिला मुख्यालयों पर विरोध के बाद बीकानेर शिक्षा निदेशालय के सामने धरना शुरू कर दिया है रेसला का आरोप है कि तीन वर्षों से क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याताओं के पद नहीं सृजित हुए, वरिष्ठ व्याख्याता पद व्यवस्था शिक्षकों के हित में नहीं है और हज़ारों पदोन्नतियाँ लंबित पड़ी हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो विधानसभा सत्र के दौरान जयपुर में रैली और धरना दिया जाएगा।
Logsheet
shorts
बाईट -गिरधारी गोदारा (प्रदेशाध्यक्ष)
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 21, 2025 12:45:26Jalore, Rajasthan:
जालोर-
जालोर जिले के रायपुरिया गांव में गुरुवार को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में नव-निर्मित कक्षा-कक्षाओं और खेल मैदान का लोकार्पण तथा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और लीलन सिंगारे नृत्य से हुई, जिस पर मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने, देशी उत्पादों का उपयोग करने और स्वदेशी को बढ़ावा देने का संदेश दिया। मंत्री ने विद्यालय विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की और विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। हालांकि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य भाजपा नेता शामिल नहीं हुए।
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 21, 2025 12:45:18Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-बारिश से रणथंभौर के नाले उफान पर_अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 21 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर में आज एक बार फिर मानसून मेहरबान हुवा ,जिसके चलते अल सुबह से ही मौसम का मिजाज़ बदला और बारिश का दौर शुरू हुवा ,कही बेहद कम , तो कही तेज और कही मध्यमगति की बारिश ने तबतर कर दिया । जिला मुख्यालय सहित जिले भर में बारिश होने से जहाँ कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है ,वही मौसम भी सुहाना हो गया ,कई दिनों बाद हुई बारिश से किसानों के चहरे पर भी खुशी साफ झलक रही है ,इस बारिश से किसानों की फसलों को खासा फायदा होगा ,जिला मुख्यालय सहित रणथंभौर के जंगलों में हुई बारिश से लटिया नाले सहित रणथंभौर के तकरीबन सभी नाले ओर झरने उफान पर आ गये ,बारिश के चलते रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर जमकर सैलाब आया और रणथंभौर रोड स्थित झरेटी रपट पर पानी का बहाव बहुत तेज हो गया ,झरेटी में उफान आने से सवाई माधोपुर-कुंडेरा मार्ग करीब तीन घंटे से भी अधिक समय तक बाधित हो गया । झरेटी रपट पर पानी का बहाव तेज होने से रपट के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोग पानी कम होने का इंतजार करते नजर आए । बारिश के कारण झरेटी नाला में आये उफान ने लोगो की राह रोक दी ,लेकिन जहाँ एक तरफ नाले में आये उफान के कारण पैदल ,दुपहिया एंव चौपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को नाले के किनारे खड़े होकर पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते दिखे , बारिश के कारण रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर पानी आने से वन विभाग द्वारा एतिहात के तौर पर लोगो की आवाजाही के लिए रास्ता बंद कर दिया गया । त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर मिश्रदर्रा गौमुखी पर पानी का सैलाब देखने को मिला । जिसके चलते रणथंभौर दुर्ग जाने वाले मार्ग को बंद किया गया । बारिश होने से लोगो को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है है ,वही किसानों को भी इस बारिश से खासा फायदा मिलेगा ।
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 21, 2025 12:45:06Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी पुलिस ने साइबर अपराध के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलेभर में फैले ठगों के जाल को तोड़ने में अहम सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में 40 साइबर ठगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर अलग-अलग तरीकों से करीब 50 लाख रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आरोपी अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर चुके हैं। इनमें बैंक फ्रॉड, केवायसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए जानकारी हासिल करना, ऑनलाइन शॉपिंग और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी जैसे अनेक तरीके शामिल हैं। आरोपियों ने तकनीक का इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया और बड़ी मात्रा में पैसों की हेराफेरी की। पुलिस की विशेष टीमों ने लगातार निगरानी रखते हुए इन आरोपियों की गतिविधियों को ट्रेस किया और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से इनकी पहचान कर गिरफ्तारियां की गईं। इस कार्रवाई को जिले में बढ़ते साइबर अपराध के खिलाफ एक ठोस कदम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि ऐसे अपराधियों की संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा ताकि अपराध से अर्जित अवैध कमाई को जब्त कर सकें।
बाइट. प्रशांत किरण पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 21, 2025 12:43:35Ghaziabad, Uttar Pradesh:
सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला है। इस मामले में बसपा के जिलाध्यक्ष एवं एडवोकेट नरेन्द्र मोहित ने थाना शालीमार गार्डन में लिखित तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, इंस्टाग्राम आईडी "puneetsuperr_star" से जुड़ा व्यक्ति, जिसका वास्तविक नाम प्रकाश कुमार निवासी डीएलएफ- दिलशाद एक्सटेंशन-2, भोपुरा, गाजियाबाद बताया गया है, ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कु. मायावती का फोटो अपनी वीडियो के साथ जोड़कर "मम्मी मम्मी" कहकर संबोधित किया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।
बसपा नेताओं का कहना है कि यह कृत्य न केवल अशोभनीय और अस्वीकार्य है बल्कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाला भी है। पार्टी पदाधिकारियों का आरोप है कि देश-विदेश में सम्मानित और "आयरन लेडी" के नाम से विख्यात बहन मायावती जी के खिलाफ ऐसा अमर्यादित व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
तहरीर में आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी विशेष हस्ती या समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही वीडियो बनाने वाले युवक ने अपने वीडियो के लिए माफी मांगी है और कहां है यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं वही मायावती के कार्यकाल से प्रभावित थे उनके समय में कानून व्यवस्था अच्छी थी ऐसे में उन्होंने उनके कार्यकाल को याद करते हुए यह वीडियो बनाया था यदि किसी की भावना याद हुई है तो वह आगे से ऐसा कोई काम नहीं करेंगे उसके लिए माफी भी मांगते हैं।
बाइट पुनीत सुपरस्टार इंस्टाग्राम यूजर
शॉट्स
0
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी तहसील के महसो गांव का कोटेदार लाभार्थियों के 4 महीने का पूरा राशन खा गया। लाभार्थियों से अंगूठा लगवाकर कल आना परसों आना कहकर भगा देता था। 4 महीने से राशन पाने के लिए दौड़ रहे लाभार्थी l ग्रामीण तहसील पहुंच किए प्रदर्शन l पूर्ति निरीक्षक ने जांच में पाया लाभार्थियों के आरोप को सही। 54 प्रतिशत लोगों का अंगूठा लगा पाया गया जिसके सापेक्ष कोटेदार के गोदाम में राशन मिला ज्यादा ll पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि गोदाम में मिले राशन को लिंक शॉप पर रखवा कर रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजा गया है।
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 21, 2025 12:41:20Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - धर्मनगरी चित्रकूट के लिए भाद्रपक्ष की अमावस्या को लेकर के लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल और वाहनों से पहुंच रहे हैं जिसको लेकर के सर्वाधिक भीड़ बांदा जिले से होकर गुजर रही है श्रद्धालुओं की यातायात व्यवस्था और सुरक्षित होने पूजा क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है जगह-जगह बैरिकेड किए गए हैं वहीं बांदा पुलिस ने भारी वाहनों का प्रवेश चित्रकूट रोड पर रोक दिया है। साथ ही जरूरी वाहनों का ही चित्रकूट जाने वाली सड़क पर प्रवेश दिया जा रहा है इसके अलावा हमीरपुर महोबा फतेहपुर कानपुर से आने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर दिया गया है साथ ही प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए भी वाहन दूसरे रास्ते से जाने दिए जाएंगे। आपको बता दें की प्रमुख रूप से चित्रकूट की सबसे बडे अमावस्या मेले में से एक भाद्रपक्ष अमावस्या में कई लाख श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं। दूर-दूर से पैदल यात्रा कर वह अपने वाहनों से श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचकर भाजपा अमावस्या को पूजा अर्चना कर अपने पितरों का तर्पण करते हैं। जिसको लेकर के सड़कों पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है आसपास के जिले भी अलर्ट हो गए हैं बांदा जिला प्रशासन ने भी रूट डायवर्जेंट करते हुए चित्रकूट पहुंच प्रमुख मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया है श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु जगह-जगह वेरी कटिंग की जा रही है श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्थाएं करवाई जा रही हैं। Byte -शिवराज (एएसपी)
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 21, 2025 12:39:09Sambalpur, Odisha:
(FIRST PTC)
ସମ୍ବଲପୁର ରେ ୟୁରିଆ ସାର ର ଅଭାବ | ସମବାୟ ସମିତି ଆଧାର କାର୍ଡ ଆଣିଲେ ମାତ୍ର ଦୁଇ ବସ୍ତା ୟୁରିଆ ସରକାରୀ ମୂଲ୍ୟ ରେ ଦିଆଯାଉଥିବା ବେଳେ ଯାହାର ଅଧିକ ଚାଷ ହେଉଛି ସେମାନେ କେମିତି କରିବେ ବୋଲି ପ୍ରଶ୍ନ କରିଛନ୍ତି ଚାଷୀ| ସକାଳୁ କାମ ଧନ୍ଦା ଛାଡି ୟୁରିଆ ସାର ପାଇଁ ଲାଇନ ଲଗାଇଥିବା ବେଳେ ଦିନ ଦୁଇଟା ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସାର ମିଳି ନ ଥିବା ର ଅଭିଯୋଗ କରିଛି ଚାଷୀ | ସରକାରୀ ମୂଲ୍ୟ ରେ ଗୋଟିଏ ୟୁରିଆ ବସ୍ତା କୁ ୨୬୭ ଟଙ୍କା ଥିବା ବେଳେ ତାହାକୁ ୫୦୦ ରୁ ୭୦୦ ଟଙ୍କା ରେ ବ୍ଲାକ ହେଉଥିବା ଅଭିଯୋଗ କରିଛି ଚାଷୀ | ଗୋଟିଏ ଏକର ଚାଷ ଜମି ପାଇଁ ଦେଢ଼ ବସ୍ତା ୟୁରିଆ ସାର ଲାଗୁଥିବା ବେଳେ ଯଦି ଜଣେ ଆଠ ରୁ ଦଶ ଏକର ଚାଷ କରିବ ତା ହେଲେ କେମିତି ତାହା ପୂରଣ କରିବ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି |
Byte - ସାଇବାନି ମିର୍ଦ୍ଧା,ମହିଳା ଚାଷୀ
Byte - ଧ୍ରୁବ ଚରଣ ମହାପାତ୍ର,ବରହମପୁରା
Byte - ବିଳାସିନୀ ନାୟକ,ମହିଳା ଚାଷୀ
Byte - ଫକୀର ବେହେରା,ଚାଷୀ ଚାଉଁରପୁର
(END PTC)
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 12:38:30Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर जोधपुर
बालेसर जोधपुर पुलिस थाना क्षेत्र के उटाम्बर गांव की करणी पब्लिक स्कूल के छात्रों से भरी टैक्सी को तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए पानी के टैंकर ने तेज टक्टर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की टैक्सी 10 फीट दूर जाकर पलटी खा गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के 8 छात्र छात्राएं घायल हो गए। आसपास से घायलों की चीख पुकार सुनकर लोग मदद करने आए। और आते ही देखा तो टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक दुर्ग सिंह राजपुरोहित निवासी सुराणी टैंकर लेकर फरार हो गया।
लेकिन आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर टैंकर को चालक सहित बासनी मनना में पकड़ लिया। जब तक निजी वाहनों से सभी 8 घायल विद्यार्थियों को आगोलाई पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत एम्बुलेंस 108 की सहायता से जोधपुर रेफर कर दिया गया।
सभी घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसका मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में ईलाज चल रहा है।
गनीमत रही की मौके पर किसी की जनहानि नहीं हुई। आगोलाई चौकी प्रभारी मांगीलाल विश्नोई घटना स्थल पहुंचे बाद में टैंकर चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को जब्त किया।
सभी 8 घायल विद्यार्थी एक ही दादे के पौत्र एवं पौत्रियां थी।
घायलों के दादा का नाम गोकुलराम मेघवाल निवासी रामनगर उटांबर बताया जा रहा है।
4
Report