Back
सीबीआई ने MCL मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा!
PSPramod Sharma
Aug 21, 2025 11:16:15
Delhi, Delhi
*सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में एमसीएल मैनेजर और उसके सहयोगी को दबोचा*
*सीबीआई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (MCL) के हिराकुंद बुंडिया माइंस, झारसुगुड़ा के रामपुर सब-एरिया मैनेजर और एक प्राइवेट व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।*
*गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस तरह हुई है*
1. असित कुमार, रामपुर सब-एरिया मैनेजर, एमसीएल
2. बिट्टू राम, निजी व्यक्ति
*शिकायत में आरोप था कि एमसीएल मैनेजर ने एक विभागीय जांच में मदद करने के नाम पर शिकायतकर्ता से ₹30,000 की रिश्वत मांगी थी। यह रकम उसने निजी व्यक्ति के जरिए मांगने की कोशिश की। बाद में सौदा ₹20,000 की पहली किस्त पर तय हुआ।*
सीबीआई ने जाल बिछाकर 20 अगस्त को कार्रवाई की। सबसे पहले निजी आरोपी बिट्टू राम को शिकायतकर्ता से ₹20,000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके तुरंत बाद, मैनेजर असित कुमार को भी उसी रकम को अपने सहयोगी से लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। सीबीआई ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PGPiyush Gaur
FollowAug 21, 2025 12:43:35Ghaziabad, Uttar Pradesh:
सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला है। इस मामले में बसपा के जिलाध्यक्ष एवं एडवोकेट नरेन्द्र मोहित ने थाना शालीमार गार्डन में लिखित तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, इंस्टाग्राम आईडी "puneetsuperr_star" से जुड़ा व्यक्ति, जिसका वास्तविक नाम प्रकाश कुमार निवासी डीएलएफ- दिलशाद एक्सटेंशन-2, भोपुरा, गाजियाबाद बताया गया है, ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कु. मायावती का फोटो अपनी वीडियो के साथ जोड़कर "मम्मी मम्मी" कहकर संबोधित किया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया।
बसपा नेताओं का कहना है कि यह कृत्य न केवल अशोभनीय और अस्वीकार्य है बल्कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाला भी है। पार्टी पदाधिकारियों का आरोप है कि देश-विदेश में सम्मानित और "आयरन लेडी" के नाम से विख्यात बहन मायावती जी के खिलाफ ऐसा अमर्यादित व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
तहरीर में आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी विशेष हस्ती या समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही वीडियो बनाने वाले युवक ने अपने वीडियो के लिए माफी मांगी है और कहां है यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं वही मायावती के कार्यकाल से प्रभावित थे उनके समय में कानून व्यवस्था अच्छी थी ऐसे में उन्होंने उनके कार्यकाल को याद करते हुए यह वीडियो बनाया था यदि किसी की भावना याद हुई है तो वह आगे से ऐसा कोई काम नहीं करेंगे उसके लिए माफी भी मांगते हैं।
बाइट पुनीत सुपरस्टार इंस्टाग्राम यूजर
शॉट्स
0
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी तहसील के महसो गांव का कोटेदार लाभार्थियों के 4 महीने का पूरा राशन खा गया। लाभार्थियों से अंगूठा लगवाकर कल आना परसों आना कहकर भगा देता था। 4 महीने से राशन पाने के लिए दौड़ रहे लाभार्थी l ग्रामीण तहसील पहुंच किए प्रदर्शन l पूर्ति निरीक्षक ने जांच में पाया लाभार्थियों के आरोप को सही। 54 प्रतिशत लोगों का अंगूठा लगा पाया गया जिसके सापेक्ष कोटेदार के गोदाम में राशन मिला ज्यादा ll पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि गोदाम में मिले राशन को लिंक शॉप पर रखवा कर रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजा गया है।
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 21, 2025 12:41:20Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - धर्मनगरी चित्रकूट के लिए भाद्रपक्ष की अमावस्या को लेकर के लाखों की संख्या में श्रद्धालु पैदल और वाहनों से पहुंच रहे हैं जिसको लेकर के सर्वाधिक भीड़ बांदा जिले से होकर गुजर रही है श्रद्धालुओं की यातायात व्यवस्था और सुरक्षित होने पूजा क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है जगह-जगह बैरिकेड किए गए हैं वहीं बांदा पुलिस ने भारी वाहनों का प्रवेश चित्रकूट रोड पर रोक दिया है। साथ ही जरूरी वाहनों का ही चित्रकूट जाने वाली सड़क पर प्रवेश दिया जा रहा है इसके अलावा हमीरपुर महोबा फतेहपुर कानपुर से आने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट कर दिया गया है साथ ही प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए भी वाहन दूसरे रास्ते से जाने दिए जाएंगे। आपको बता दें की प्रमुख रूप से चित्रकूट की सबसे बडे अमावस्या मेले में से एक भाद्रपक्ष अमावस्या में कई लाख श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं। दूर-दूर से पैदल यात्रा कर वह अपने वाहनों से श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचकर भाजपा अमावस्या को पूजा अर्चना कर अपने पितरों का तर्पण करते हैं। जिसको लेकर के सड़कों पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है आसपास के जिले भी अलर्ट हो गए हैं बांदा जिला प्रशासन ने भी रूट डायवर्जेंट करते हुए चित्रकूट पहुंच प्रमुख मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया है श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु जगह-जगह वेरी कटिंग की जा रही है श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्थाएं करवाई जा रही हैं। Byte -शिवराज (एएसपी)
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 21, 2025 12:39:09Sambalpur, Odisha:
(FIRST PTC)
ସମ୍ବଲପୁର ରେ ୟୁରିଆ ସାର ର ଅଭାବ | ସମବାୟ ସମିତି ଆଧାର କାର୍ଡ ଆଣିଲେ ମାତ୍ର ଦୁଇ ବସ୍ତା ୟୁରିଆ ସରକାରୀ ମୂଲ୍ୟ ରେ ଦିଆଯାଉଥିବା ବେଳେ ଯାହାର ଅଧିକ ଚାଷ ହେଉଛି ସେମାନେ କେମିତି କରିବେ ବୋଲି ପ୍ରଶ୍ନ କରିଛନ୍ତି ଚାଷୀ| ସକାଳୁ କାମ ଧନ୍ଦା ଛାଡି ୟୁରିଆ ସାର ପାଇଁ ଲାଇନ ଲଗାଇଥିବା ବେଳେ ଦିନ ଦୁଇଟା ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସାର ମିଳି ନ ଥିବା ର ଅଭିଯୋଗ କରିଛି ଚାଷୀ | ସରକାରୀ ମୂଲ୍ୟ ରେ ଗୋଟିଏ ୟୁରିଆ ବସ୍ତା କୁ ୨୬୭ ଟଙ୍କା ଥିବା ବେଳେ ତାହାକୁ ୫୦୦ ରୁ ୭୦୦ ଟଙ୍କା ରେ ବ୍ଲାକ ହେଉଥିବା ଅଭିଯୋଗ କରିଛି ଚାଷୀ | ଗୋଟିଏ ଏକର ଚାଷ ଜମି ପାଇଁ ଦେଢ଼ ବସ୍ତା ୟୁରିଆ ସାର ଲାଗୁଥିବା ବେଳେ ଯଦି ଜଣେ ଆଠ ରୁ ଦଶ ଏକର ଚାଷ କରିବ ତା ହେଲେ କେମିତି ତାହା ପୂରଣ କରିବ ବୋଲି କହିଛନ୍ତି |
Byte - ସାଇବାନି ମିର୍ଦ୍ଧା,ମହିଳା ଚାଷୀ
Byte - ଧ୍ରୁବ ଚରଣ ମହାପାତ୍ର,ବରହମପୁରା
Byte - ବିଳାସିନୀ ନାୟକ,ମହିଳା ଚାଷୀ
Byte - ଫକୀର ବେହେରା,ଚାଷୀ ଚାଉଁରପୁର
(END PTC)
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 21, 2025 12:38:30Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर जोधपुर
बालेसर जोधपुर पुलिस थाना क्षेत्र के उटाम्बर गांव की करणी पब्लिक स्कूल के छात्रों से भरी टैक्सी को तेज गति एवं लापरवाही से चलाते हुए पानी के टैंकर ने तेज टक्टर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की टैक्सी 10 फीट दूर जाकर पलटी खा गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के 8 छात्र छात्राएं घायल हो गए। आसपास से घायलों की चीख पुकार सुनकर लोग मदद करने आए। और आते ही देखा तो टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक दुर्ग सिंह राजपुरोहित निवासी सुराणी टैंकर लेकर फरार हो गया।
लेकिन आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर टैंकर को चालक सहित बासनी मनना में पकड़ लिया। जब तक निजी वाहनों से सभी 8 घायल विद्यार्थियों को आगोलाई पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत एम्बुलेंस 108 की सहायता से जोधपुर रेफर कर दिया गया।
सभी घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसका मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में ईलाज चल रहा है।
गनीमत रही की मौके पर किसी की जनहानि नहीं हुई। आगोलाई चौकी प्रभारी मांगीलाल विश्नोई घटना स्थल पहुंचे बाद में टैंकर चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को जब्त किया।
सभी 8 घायल विद्यार्थी एक ही दादे के पौत्र एवं पौत्रियां थी।
घायलों के दादा का नाम गोकुलराम मेघवाल निवासी रामनगर उटांबर बताया जा रहा है।
4
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 21, 2025 12:38:22Noida, Uttar Pradesh:
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का बयान
कहा- संसद के मानसून सत्र में विपक्ष के रवैए के कारण ऑपरेशन सिंदूर को छोड़कर के किसी भी मुद्दे पर नहीं हो सकी चर्चा
कई महत्वपूर्ण बिल पर होनी थी चर्चा लेकिन विपक्ष ने सिर्फ हंगामा किया
राजस्थान में वन स्टेट वन इलेक्शन पर कहा कि हम चाहते हैं एक साथ चुनाव हो ताकि विकास के काम हो सके
परिसीमन को लेकर के विपक्ष के आरोप का दिया जवाब
कहा- नियमों के अनुसार ही हो रहा है परिसीमन
कांग्रेस के लोग अपने नेता की तरह इस मुद्दे पर अनावश्यक हंगामा कर रहे हैं
कर्नल सोनाराम के निधन पर जताया शोक
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 21, 2025 12:38:01Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
एक लाख का इनामी नारायण भदौरिया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने वांछित अपराधी नारायण भदौरिया को दबोचा
नौबस्ता व कोहना थाने से था 50-50 हजार का इनामी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में किया गया पेश
अपहरण समेत 15 केस दर्ज हैं, 2 महीने से फरार चल रहा था
एंकर-कानपुर में एक लाख के इनामी आरोपी नारायण भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी दीनू गैंग का सदस्य है। उस पर जमीन कब्जाने, फुटवियर कारोबारी का अपहरण कर रंगदारी मांगने, डकैती समेत करीब 15 मुकदमे दर्ज है। वह दो महीने से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ नौबस्ता और कोहना थाने से 50-50 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
V/O-सोनभद्र जेल में बंद दीनू उपाध्याय गैंग का मेंबर अधिवक्ता नारायण भदौरिया के खिलाफ नौबस्ता थाने में भाजपा नेता अनूप तिवारी ने बूढ़पुर मछरिया में करोड़ों की जमीन कब्जा करने और धमकाने के रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके साथ उस पर दीनू उपाध्याय के साथ मिलकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने, कोहना थाने में कैंसर से पीड़ित ट्रांसपोर्टर का बंगला कब्जाने कब्जाने, नवीन मार्केट के फुटवियर कारोबारी राकेश अरोड़ा का अपहरण करने, दुकान में डकैती डालने व रंगदारी वसूलने पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
नारायण पर नौबस्ता व कोहना थाने से 50-50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घर समेत अन्य संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दे चुकी है। गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी को श्याम नगर स्थित छप्पन भोग चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।
बाइट-अभिषेक पाण्डेय-ACP चकेरी
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 21, 2025 12:37:52Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा जिले की कटरा बाजार पुलिस ने 25 वर्षीय शिवम शुक्ला हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी कातिल पत्नी निशा को गिरफ्तार करके आज जेल भेजा है। आरोपी पत्नी निशा और मृतक पति शिवम शुक्ला से आए दिन पारिवारिक कलह को लेकर के वाद विवाद होता था दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई थी। बीते 16 और 17 अगस्त की मध्य रात्रि को मृतक पति शिवम शुक्ला शराब पीकर के घर आया हुआ था और पति-पत्नी दोनों के बीच शराब पीने को लेकर के विवाद हुआ। गुस्से में आकर की पत्नी निशा ने अपने पति शिवम शुक्ला की गला दबा करके हत्या कर दी थी और शव को दरवाजे के किनारे एकदम छोड़ दिया था कि कोई गेट खोले तो पता चले कि उनकी गिरकर मौत हुई है। पंजाब के लुधियाना से चलकर के मृतक शिवम शुक्ला के पिता लालू शुक्ला अपने घर 19 अगस्त को पहुंचे थे और उन्होंने कटरा बाजार थाने में अपनी बहू के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद कटरा बाजार थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की पूछताछ के दौरान कातिल पत्नी निशा शुक्ला ने अपने गुनाहों को कबूला है। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने वाले में पेश किया जहां न्यायालय ने आरोपी कातिल पत्नी को जेल भेज दिया है। जेल जाते समय आरोपी कातिल पत्नी अपने गोद में दो माह की बच्ची को भी लिए हुई थी।
फ़ाइल बाइट- निशा शुक्ला आरोपी पत्नी।
बाइट- लल्लू शुक्ला- पीड़ित पिता।
बाइट- शुभम शुक्ला- मृतक का भाई।
Visual
0
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 21, 2025 12:37:28Rudraprayag, Uttarakhand:
कोरखी के लोगों ने छोडे अपने घर, लगातार हो रह हैं लैण्ड स्लाडिंग ।
घर हुए खण्डहर दूसरी जगह ली शरणं। एनएच के द्धारा किया गया कार्य से गॉव हुआ जमींदोज।
जिलाधिकारी ने आश्वासन ।
हरेन्द्र नेगी
स्लग- घर हुए खाली
एबीबीबी
एंकर-रूद्रपय्राग जनपद के उखीमठ विकास खण्ड़ के ग्राम कोरखी के कइ्र घर हुई जमीदोज हो गये है। कई परिवार हुए बेघर किसी ने कहीं ली शरण तो किसी ने कहीं ली शरण जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन।
बीओं- जनपद रूद्रप्रयाग के उखीमठ विकास खण्ड का कोरखी गॉव बिगत कई सालों से आपदा की मार झेल रहा है। गॉव के कई घर जमीदोज हो गये तो कई घर टूटने की कगार पर है। किसी ने घर छोड़ दिये हैं तो कोई कहीं अनियत्र शरण लिये हुए है। कोरखी गॉव का एक शिष्ट मण्ड़ल आज जिलाधिकारी से मिलने पहॅूचा और गॉव की व्यथा सुनाई जिस पर जिलाधिकारी ने गॉव वालों को आश्वासन दिया कि भूूूगर्भीय सर्वे किया जायेगा तथा पूरा मुआवजा दिया जायेगा।
बीओं- ग्रामीणों का आरोप है। कि हम विकास विरोधी नही है। लेकिन जिस प्रकार अनयोजित कार्य एनएच रूद्रप्रयाग द्धारा किया गया उसके कारण पूरा गॉव ही खतरे मे आ गया। एनएच द्धारा सड़क तो काट दी गयी लेकिन उस पर सेफटी दिवाल नहीं जिससे पूरा गॉव नीचे आ गया गॉव खण्डर हो गया। आज ये दशा हैं कि दूसरी जगह शरण लेनी पड़ी। अगर उसी समय सुरक्षा दिवाल दी जाती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते।
वाइट- गीता राम जोशी
वाइट- अनिल उनियाल ग्राम प्रधान
वाइट- सतेश्वर उनियाल पूर्व प्रधान ग्राम सभा कोरखी
वाइट- विष्णुदत्त जोशी ग्राम कोरखी
अगर 2023 - 24 में एनएच द्धारा सही समय पर सुरक्षा दिवाल लगायी होती तो शायद ये गॉव नीचे नहीं आता ।
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 21, 2025 12:35:27Seoni, Madhya Pradesh:
सफेद पाउडर बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है नारा लगवा कर पुलिस ने निकाला पाउडर तस्कर का पैदल जुलूस
सिवनी कोतवाली पुलिस ने ड्रग तस्कर हकीम को 13 ग्राम पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस को सूचना मिली थी कि हकीम नमक युवक एमडी पाउडर की तस्करी कर रहा है पुलिस ने हकिम को 13 ग्राम एमडी पाउडर के साथ गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला और उस नार लगवाया की ड्रग बेचना पाप है पुलिस हमारी बाप है
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 21, 2025 12:35:20Jaunpur, Uttar Pradesh:
मड़ियाहूं: किराया विवाद में फायरिंग, युवक घायल
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के नगवा राजापुर गांव में मकान किराए को लेकर हुए विवाद में गोली चल गई। मकान मालिक पक्ष द्वारा बकाया किराया मांगने पर किराएदार ने फायरिंग कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
आप को बता दे कि जोगियापुर निवासी राजकुमारी देवी का मकान नगवा राजापुर गांव में है, जिसे बालमुकुंद किराए पर लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले चार महीने से किराया नहीं दे रहा था और बार-बार कहने पर भी टालमटोल कर रहा था।
राजकुमारी देवी अपने नाती स्वयं मिश्रा, विवेक दूबे व अन्य परिजनों के साथ किराया लेने पहुंचीं। इसी दौरान कहासुनी बढ़ गई और आरोपी बालमुकुंद ने घर से 12 बोर की एक नाली बंदूक लाकर फायर कर दिया। गोली स्वयं मिश्रा के बाएं हाथ की कलाई में लग गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी मड़ियाहूं भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुये एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि किराया को लेकर गोली चली है घायल को अस्पताल में इलाज चल रहा है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बाईट आतिश कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 21, 2025 12:35:11Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
DM ने बताया कि ग्रामीणों को न हो खाने-पीने की कोई परेशानी, अधिकारी करें निगरानी
Ankar-कानपुर में धीरे-धीरे गंगा का जल स्तर बढ़ता ही जा रहा हैं। इस कारण कटरी के कई गावों के अंदर तक पानी भर गया है। लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। कई लोग अपना सारा सामान उठाकर दूसरी मंजिल में शिफ्ट हो गए हैं। गुरुवार को DM जितेंद्र प्रताप सिंह कटरी के गांवों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
DM जितेंद्र प्रताप सिंह उन गांवों में पहुंचे जहां पर बाढ़ का पानी पहुंच गया हैं। वहां के लोगों की दिनचर्या और उनकी समस्याओं पर उनसे चर्चा की। इस दौरान लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्रामीणों को आपातकालीन नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
DM ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी लोग गांवों में हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने सुनिश्चित करें। इसके अलावा उनके रहने, खाने-पीने आदि चीजों की भी व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में जल स्तर बढ़ा हुआ है, वहां निरंतर निगरानी रखी जाए और इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।
बाइट-जितेंद्र प्रताप सिंह-DM कानपुर
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 21, 2025 12:34:58Chandauli, Uttar Pradesh:
Anchor : खबर यूपी के जनपद चंदौली से है.....यहां हावड़ा दिल्ली रेल रूट के प्रमुख डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। आरपीएफ ने पकड़े गए व्यक्ति और बरामद चांदी को वाराणसी से आई आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया है।आरोपी जेवरात वाराणसी से लेकर झारखंड जा रहा था। आरपीएफ की माने तो बरामद चांदी के जेवरात की कीमत 13 लाख से अधिक है।
VO:- दरअसल डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्टेशन के बाहर से प्लेटफार्म पर दाखिल होने वाले फुट ओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखा। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके बैग में भारी मात्रा में जेवरात मिले। इस संबंध में जब पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की गए तो उसने जेवरात से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखाये। आरपीएफ जवान उसको लेकर आरपीएफ थाने पहुंचे। यहां पर पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम 51 वर्षीय सुमित बर्मन निवासी थाना व जनपद लोहरदगा झारखंड बताया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 23.424 किलोग्राम चांदी के जेवरात लेकर वाराणसी से लोहरदगा झारखंड जा रहा था। आरपीएफ की टीम ने इस मामले में वाराणसी आयकर विभाग को सूचना दी। डीडीयू जंक्शन पहुंची आयकर विभाग की टीम को आरपीएफ ने पकड़े गए व्यक्ति और जेवरात को सौंप दिया। अब इस मामले में अग्रिम कार्रवाई आयकर विभाग करेगी।
Byte: प्रदीप कुमार रावत, आरपीएफ इंस्पेक्टर, डीडीयू जंक्शन.
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 21, 2025 12:34:28Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर - पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरी ई रिक्शा अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में ई रिक्शा चालक सहित 6 बच्चे घायल हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा को कब्जे में लेकर सभी घायलों को इलाज के लिए बरखेड़ा CHC में भर्ती कराया , डॉक्टर के मुताबिक तीन मासूम बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, निजी स्कूल संस्थानों की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे, जबकि ई-रिक्शा की क्षमता इससे काफी कम है। आए दिन निजी स्कूल संस्थान क्षमता से अधिक बच्चों को ठूंसकर ई-रिक्शों में बैठाकर भेजते हैं, जिससे ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं। सूचना पर पीटीओ भी मौके पर पहुंचे। और जांच कर रहे हैं।
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 21, 2025 12:34:15Moradabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग......
*नितीश राणे के वराह जयंती मनाने के आहावन पर भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का विवादित बयान,*
*भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने वराह की जयंती मनाने का समर्थन करते हुए ईमाम ए हुसैन अली मक़ाम की जयंती पर सरकार से की छुट्टी की मांग।*
*बोले यहाँ बड़ा तबका रहता है जो हुसैनी ब्राह्मण के नाम से जाना जाता है।*
नितीश राणे के बयान कों लेकर बोले कशिश वारसी,
भारत सनातनी परंपरा का देश है ओर यही भारतीय संस्कृति,
मे उनकी मांग का समर्थन करता हूं,
यहाँ इतनी जयंती मनाई जाती है उससे भरतीय संस्कृति झलकती है,
हमारा देश आध्यात्म का देश यहाँ आध्यात्म चमकता है,
साथ ही मे देश की सरकार से मांग भी करता हूं......
जिस तरह सरकार ने हजरत अली डे की छुट्टी घोषित की.....उनकी मुझे ख़ुशी है,
मे तो ये मांग करता हूं की हजरत ईमाम हुसैन अली मक़ाम जिनकी याद मे हम कब्र ए हुसैन मोहर्रम मनाते है,
उनकी जब जयंती आए तो उसपर भी छुट्टी होनी चाहिए।
वो मुखलख्त कर रहे है उनका काम मुखलख्त करना है,
मे भारतीय संस्कृति की मुख़ाळखत नहीं सम्मान करता हूं,
मेने एक मांग रखी है सरकार उसकों सम्मान दे,
ईमाम हुसैन अली मुकाम कों सिर्फ मुसलमान ही नहीं गैर मुस्लिम भी बहुत मानते है,
यहाँ बहुत बड़ा तबका ऐसा है जो हुसैनी ब्राह्मण कहलाता है ओर हुसैनी ब्राह्मण के नाम से पहचाना जाता है,
मे ईमाम हुसैन की जयंती पर छुट्टी की मांग करता हु ओर वराह जयंती मनाने का समर्थन भी करता हूं।
बाइट :- सूफ़ी कशिश वारसी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय सूफ़ी फाउंडेशन।।
0
Report