सीतापुर में जलस्तर घटने के साथ कटान तेज, घाघरा नदी में समाया स्कूल
सीतापुर के रामपुर मथुरा विकासखंड क्षेत्र में बह रही घाघरा नदी लगातार ग्रामीणों के जीवन पर कहर बरपा रही है।ग्राम पंचायत शुकुल पुरवा का कंपोजिट विद्यालय भी घाघरा की लहरों में समा गया, जहां अब तक 146 बच्चे पढ़ाई करते थे। विद्यालय के डूबने से बच्चों की शिक्षा पर संकट गहराता दिखाई दे रहा है।ग्राम पंचायत के मजरे कुन्ना पुरवा, रामरूप पुरवा और लोधन पुरवा का अस्तित्व पूरी तरह मिट चुका है। इन मजरों के आधा सैकड़ा से अधिक घर नदी में बह गए, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण बेघर होकर खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|