Back
बुंदेलखंड में दुल्हनों की खरीद-फरोख्त का काला सच सामने आया!
Tikamgarh, Madhya Pradesh
एंकर- मध्य प्रदेश के पिछड़े बुंदेलखंड में एक लंबे समय से महिला एवं पुरूष के बीच घटते लिंगानुपात के चलते यहां लड़कियों की कमी होने लगी है, जिसके चलते यहां के लोग शादी के लिये दलालों के माध्यम से उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से महिलाओं को झांसा देकर पैसों में खरीद कर ले आते है, और दिखावे के लिए ओपचारिक रूप से मंदिरों में विवाह कर उन्हें पत्नी बनाकर घर मे रख लेते, इस प्रकार का दुल्हनों के खरीद फरोख्त का यह सिलसिला बुंदेलखंड के कई जिलों में एक लंबे समय से चल रहा है, खासतौर से ग्रामीण इलाकों में इस तरह की गई ज्यादातर शादियों में महिलाओं का केवल शोषण ही होता है, एक बार यहां आ जाने के बाद जहां उनके अपने घर वापिसी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाते है, तो फिर वे एन हालातों से समझौता कर इसे ही अपनी नियति मान लेती है।
बी.ओ.-1- हाल ही में एक ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले में सामने आया है, जहां छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है की वह उससे ना केवल वेश्यावृत्ति कराता है बल्कि उसके साथ मारपीट भी करता है, जिससे तंग आकर महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है की उसका पति उससे वेश्यावृत्ति करवाता है और उससे मिले सारे पैसे वह ना केवल छीन लेता है, बल्कि उसके साथ मारपीट भी करता है, यह पीड़ित महिला पिछले दो दिनों से अपनी शिकायत लेकर टीकमगढ़ कोतवाली जा रही थी लेकिन पुलिस उसे दो दिन से कोतवाली के चक्कर लगवा रही थी, लेकिन आज जब महिला जिद पर अड़ गई तो मजबूरन पुलिस ने उसके पति के विरुद्ध मामूली धाराओं में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, वही महिला का कहना है की वह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की रहने वाली है और उसे गांव का चाचा रामजनक गांव से लाकर टीकमगढ़ जिले के खैराई के रहने वाले विजय घोष के माध्यम से राजेश घोष को डेढ लाख रुपयों में बेच गया था, इसके बाद वह विजय घोष के साथ उसके गांव में रहने लगी थी, कुछ दिन तो सब ठीक चला इसके बाद उसका पति उससे गांव में धंधा करवाने लगा, इसके बाद वह उसे लेकर इंदौर व ग्वालियर भी ले गया जहां उससे वो यही काम करवाता था, पीड़िता का कहना है की इस धंधे से मिलने वाला सारा पैसा उसका पति छीन लेता था और उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी करता है, इसी लिये वह अपने नाबालिग बच्चे के साथ छोड़कर आ गई है और वह अपने पति विजय घोष पर कार्यवाही कराना चाहती है।
बी.ओ.-2- वहीं पुलिस का कहना है की महिला की शिकायत पर महिला के पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।
वाईट-1- उपेन्द्र छारी (थाना प्रभारी कोतवाली टीकमगढ़)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement