Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anish Raghuvanshi
Fatehpur212658

थाना परिसर से चंद्र कदम की दूरी पर हो रहा ओवरलोड वाहनों का संचालन

Anish RaghuvanshiAnish RaghuvanshiOct 25, 2025 07:47:54
Rampur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना परिसर की चंद कदम की दूरी पर ओवरलोड बालू व ईंटों से भरे वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है स्थानीय प्रशासन ओवरलोड वाहनों के आवा गमन पर रोक लगाने में पूरी तरह फेल हो रहा है ओवरलोड वाहनों के आवागमन से दांदो पुल की दुर्दशा बिगड़ रही है जिम्मेदार ओवरलोड वाहनो पर रोक लगाने में पूरी तरह से अनभिज्ञ है ओवरलोड वाहनों से हादसा का खतरा बना हुआ है बावजूद इसके भी पुलिस ओवरलोड वाहनों को रोकने का प्रयास नहीं कर रही है
1
comment0
Report
Fatehpur212658

चालीस लाख में हमज 15 दिन चला तुर्की नाला पुल

ARAnish RaghuvanshiAug 07, 2025 07:07:33
Khaga, Uttar Pradesh:
किशनपुर। कस्बे में बना तुर्की नाला पुल एक बार टूट गया है। पिछले साल यह पुल 17 सितंबर को टूटा था। पुल टूटने के बाद विभाग द्वारा पुल को दुरुस्त कराने का काम शुरू किया गया। करीब दस महीने बाद पुल को चालीस लाख रुपए की लागत से दुरुस्त कराया गया था। 15 दिन पहले ही पुल का कार्य पूरा हुआ था। जो एक बार फिर टूट गया है। पुल टूटने के बाद एक बार फिर भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। आवागमन बंद होने के विभागीय कार्य के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है।
14
comment0
Report
Fatehpur212658

शराब पिलाकर महिला की निर्मम हत्या, जंगल में मिला शव

ARAnish RaghuvanshiJul 29, 2025 09:55:23
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना क्षेत्र के दमहा नाला के समीप जंगल में झाड़ियां के बीच महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बताया जा रहा है कि एकडला गांव निवासीे इंद्रसेन की पत्नी नीतू देवी देर शाम सर्वेश के साथ सब्जी लेने बाजार गई थी इस दौरान आरोपी सर्वेश ने महिला को शराब पिला जंगल में ले जाकर महिला की निर्मम हत्या दी सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आरोपी ने महिला की हत्या का जुर्म कबूल किया है
14
comment0
Report
Fatehpur212658

घर की दीवार में सेंध काट लाखो की चोरी

Anish RaghuvanshiAnish RaghuvanshiJul 15, 2025 11:09:25
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना क्षेत्र के जालंधरपुर मजरे गुरुवल गांव में देर रात अज्ञात चोर एक घर में लाखों रुपए का माल उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि जालंधरपुर गांव निवासी उमेश निर्मल घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। उसी दौरान देर रात अज्ञात चोर उसके घर के पीछे की दीवार काट घर में रखे सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि संदूक में रखे सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात गायब हुए हैं।
14
comment0
Report
Advertisement
Fatehpur212658

तालाब उफनाने से घरों में घुसा दूषित पानी

Anish RaghuvanshiAnish RaghuvanshiJul 14, 2025 09:58:45
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना क्षेत्र में मड़ौली गांव में स्थित तालाब में जल निकासी न होने से तालाब का दूषित पानी लोगों के घरों में घुस गया है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। भ्योखर गांव में स्थित तालाब में जल निकासी के लिए बनाया गया नाला खरपतवार से पटा पड़ा है। पिछली दिनों हुई बारिश की वजह से बरसात का पानी तालाब में जमा हो गया है। जिसकी वजह से तालाब के पानी की निकासी न होने से गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
14
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top