Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

जिंदोली घाटी में गोकशी का बड़ा खुलासा, ग्रामीणों का विरोध तेज!

Swadesh Kapil
Jul 03, 2025 07:36:57
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल ,बाइट बेखौफ गौ तस्करों का बड़ा आतंक. लगातार दे रहे हैं गो तस्करी की वारदातों को अंजाम. जिंदोली घाटी में मंगलवार शाम 6 बजे गाय व भैंस के धड़ सहित अन्य अवशेष मिले हैं. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया. उन्होंने कहा कि जिंदोली घाटी में हनुमान मंदिर के नीचे सड़क के पास नाले में गोकशी की जा रही है. पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके से गोवंश के अवशेषों के सैंपल लिए. थानाधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि मौके पर दो मृत मवेशियों के अवशेष व मांस मिला है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि मौके पर एक भैंस मृत मिली है. जबकि, उसके पास ही एक गाय का सिर, धड़ व अन्य अवशेष मिले हैं. गाय के अवशेष पुराने हैं. लोगों का कहना था कि यहां गोकशी की जा रही है. हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए मवेशियों के अवशेष व मांस की जांच के लिए पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया और सैंपल लिए. सैंपलों की जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि यह मांस किसका है. झांड़ियों के अंदर गोवंशों के अवशेष मिले___ उधर, खैरथल-तिजारा जिले के बजरंग दल के जिलाध्यक्ष योगेश चौधरी ने बताया कि लोग कई दिनों से जिंदोली घाटी में गोकशी होने की सूचना दे रहे थे. बुधवार को जिंदोली घाटी में नाले के पास झाड़ियों के अंदर गोवंशों के अवशेष व मांस पड़ा मिला. जिंदोली घाटी के पहाड़ व जंगल में हो रही गोकशी की जांच कराई जाए. जिंदोली घाटी में हनुमान मंदिर है. बजरंग दल की टीम गुरुवार को जिंदोली घाटी के जंगल में गोवंशों की चैकिंग के लिए अभियान चलाएगी. ताकि, पूरे मामले का पर्दाफाश हो सके. इस मौके पर तेजपाल गुर्जर, अखिलेश मिश्रा, जिंदोली सरपंच संजय गोस्वामी सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे. गोकशी के लिए पहले भी सामने आए___ अलवर जिला गोवंशों की तस्करी व गोकशी के लिए पहले से बदनाम है. इससे पहले किशनगढ़बास के रूंध गिदावड़ा के जंगल में बड़ी संख्या में गोकशी की घटना उजागर हुई थी. इसके अलावा रामगढ़, नौगांवा, तिजारा, भिवाड़ी, टपूकड़ा में गोकशी की कई घटना हो चुकी हैं. जबकि, जिले में आए दिन गोवंश की तस्करी के मामले सामने आते हैं. पुलिस प्रशासन गोवंश की तस्करी व गोकशी पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रहा है. बाइट__तेजपाल गुर्जर ,बजरंगदल कार्यकर्ता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement