Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamtara815352

जामताड़ा में होटल में युवक की आत्महत्या: क्या है रहस्य?

DBDEBASHISH BHARATI
Jul 16, 2025 17:30:57
Jamtara, Jharkhand
जामताड़ा शहर के प्रभात इन होटल में बुधवार की शाम एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक की पहचान गुजरात निवासी धर्मेश कुमार मेघवाल (20 वर्ष) के रूप में की गई है। युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेश ने बुधवार दोपहर होटल के रूम नंबर 104 को किराए पर लिया था। शाम करीब सात बजे जब होटल का स्टाफ निरीक्षण के लिए कमरे में पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद जब कोई जवाब नहीं मिला, तब मैनेजमेंट की मदद से दरवाजा खोला गया। भीतर का दृश्य देख कर्मचारी सन्न रह गए — धर्मेश का शव पंखे से लटकता मिला। घटना की सूचना तुरंत जामताड़ा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और कमरे की तलाशी शुरू की। डीएसपी विकास आनंद लागोरी ने बताया कि युवक के जामताड़ा आने का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। होटल रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और मृतक के सामान की भी जांच की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि मृतक का किसी से संपर्क था या नहीं। फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है, और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top