Back
सरकार की श्री कृष्ण भोग योजना से छात्रों को मिला स्वादिष्ट भोजन!
DCDilip Chouhan
FollowJul 11, 2025 06:01:56
Ajmer, Rajasthan
ब्यावर। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नून्द्री मेन्द्रा तान में सरकार की योजना श्री कृष्ण भोग योजना के तहत आज महात्मा गांधी विद्यालय के छात्र- छात्राओ को ग्राम के भामाशाह मोहन काठात हलवाई द्वारा हलवा, पुरी खिलाया गया।पंचायत शिक्षक जगदीश मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार की योजना जिसमें भामाशाह द्वारा स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एक दिन का भोजन दिया जाता है, जिसमें एक दिन का खर्च बच सके।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 11, 2025 12:54:14Simga, Chhattisgarh:
सिमगा पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर 10 जुलाई 2025 को मेनरोड सिमगा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मोहम्मद फरीद उर्फ रिंकू खान (32,हावड़ा), ममता प्रधान (42,रायपुर), और सैयद साहिल (22,सिमगा) को पकड़ा। आरोपियों से 3900 नग NITROSUN-10 नशीली गोलियां (कीमत ₹24,180), एक स्कूटी (CG04 QA 7237), और एक मोबाइल जब्त किया गया। थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 367/2025, धारा 21B NDPS एक्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया
1
Share
Report
Narayanpur, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत सांसद महेश कश्यप ने ग्राम माहका में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही रामदई के आवास में आम का पौधा लगाया।
*पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम*
इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। सांसद महेश कश्यप ने जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान इस अभियान में भाग लिया और आम का पौधा लगाया।
*उपस्थित अतिथि*
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जनपद अध्यक्ष ओरछा नरेश कोर्राम, उपाध्यक्ष मगंड़ूराम नुरेटी, जिला पंचायत सदस्य संतनाथ उसेण्डी, ग्राम पंचायत के सरपंच, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं,
7
Share
Report
GKGaurav Kumar Dixit
FollowJul 11, 2025 12:43:24Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के कस्बा सासनी के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे के कोतवाली चौराहे के पास खेलते समय नाले में गिरकर 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने नींद से जागते हुए नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए नाले की सफाई कराई है। बारिश के समय खुले नाले होने से पानी भर गया और खेलते समय 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नालों पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए जेसीबी की मदद से सफाई कराई गई है।
2
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
यूपी के सी एम योगी आदित्यनाथ ने संभल को बड़ी सौगात दी है ,सी एम योगी ने संभल को धार्मिक पर्यटन नगरी बनाए जाने के लिए 7 करोड़ का बजट जारी किया है । खास बात यह है कि 3 करोड़ के बड़े बजट से भगवान कल्कि मंदिर की भव्य सौंदर्यीकरण किया जाएगा , कल्कि मंदिर की परिक्रमा के लिए परिक्रमा मार्ग , श्रद्धालुओं के बैठने के लिए वाटिका और मंदिर परिसर में कल्कि भगवान के वाहन अश्व की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा ।अगले एक माह में काम शुरू होने की संभावना है SDM विकास चंद्र ने आज पर्यटन विभाग की टीम के साथ तीर्थ स्थलों का निरीक्षण भी किया sdm के निर्देश मिलने के बाद
पर्यटन विभाग की टीम ने तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार के लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है ।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 11, 2025 12:38:46Noida, Uttar Pradesh:
*Info/Noida*
थाना सेक्टर 58 पुलिस और वारदात करने की फिराक में घूम रहे बदमाश के बीच मुठभेड़ ।
चेन और मोबाइल लूट करने वाले बदमाश के बीच मुठभेड़ पैर मे गोली लगने से बदमाश घायल
घायल बदमाश के पास से चोरी की बाइक, लूट का मोबाइल,तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद।
घायल बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज।
4
Share
Report
Nanora, Madhya Pradesh:
ग्रामीणों की 60 भैंसे जंगल में ले गए बदमाश, पुलिस-ग्रामीणों ने सर्चिंग कर अधिकांश को बचाया
7 भैंसों का अब भी नहीं लगा सुराग
पोहरी
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अगर्रा में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बदमाशों का एक गिरोह गांव की करीब 50 से 60 भैंसों को पराशरी के जंगलों की ओर हांक ले गया। घटना की जानकारी चरवाहे विरन आदिवासी ने ग्रामीणों को दी, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पोहरी थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगल में उतरे और करीब 15 किलोमीटर तक पैदल भैंसों की तलाश की। दबाव बढ़ता देख बदमाश भैंसों को जंगल में ही छोड़कर भाग निकले। पुलिस और ग्रामीणों ने देर रात तक चलाए गए सर्च अभियान में अधिकांश भैंसों को बरामद कर गांव वापस ले आए।
1
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 11, 2025 12:37:39Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- शुभम मोदनवाल मौत मामलें में सपा की हुई इंट्री
- सपा के 11 सदस्यीय डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचा
- पीड़ित परिवार की हर संभवतः मदद का डेलिगेशन दिया आश्वासन
- 21 तारीख को अपने दोस्तों संग निकला था घूमने
- 23 जून को शुभम का शव हाटा कोतवाली अंतर्गत एक नहर से हुआ था बरामद
- पीड़ित परिवार ने शुभम की हत्या का उसके दोस्तों पर लगाया था आरोप
- पीड़ित परिवार न्याय के लिए सीएम से लगा चुका गुहार
- पुलिस पर कार्यवाही न करने का पीड़ित परिवार ने लगाया हैं आरोप
- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार का मामला।
बाइट- राम अवध यादव,जिलाध्यक्ष,कुशीनगर,सपा
बाइट- मृतक शुभम की माँ
बाइट- बहन
1
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 11, 2025 12:37:19Delhi, Delhi:
पटना के बाद DEARCH ग्रुप दिल्ली में
आज ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हुआ इनॉग्रेशन
डी आर्क ग्रुप के डायरेक्टर ने कहा कि दिल्ली में काम करना थोड़ा चैलेंजिंग जरूर है लेकिन सर्वाइवल भी है
बाईट : रंजन कुमार - संस्थापक
1
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 11, 2025 12:37:00Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
छांगुर बाबा का आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली स्थित चिरकिहिट गांव तक था धर्म परिवर्तन का कनेक्शन, 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर करवाई हुई थी।
Anchor :- जनपद आज़मगढ़ जिसकी पहचान कभी संत महात्माओं के आश्रम के कारण जो बदलते-बदलते आतंक के गढ़ तक पहुँची और किसी तरह इस आतंक की पहचान मिटी तो धर्म परिवर्तन की राह पर पहचान चल निकली। पिछले कई वर्षों से बहुत बार धर्म परिवर्तन के मामले आये, लेकिन एक नया बड़ा धर्म परिवर्तन का मामला आया जिसके पीछे एक बड़ा अर्थशास्त्र जुड़ा हुआ मिला जिसके तार बलरामपुर जिले के छांगुर बाबा से जुड़ गया। हालांकि इस मामले में मई 2023 को आजमगढ़ की देवगांव पुलिस ने धर्म परिवर्तन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए बलरामपुर जिला निवासी फरीद मोहम्मद, मोहम्मद सबरोज, रशीद व शहाबुद्दीन को आजमगढ़ जिले के ग्राम चिरकिहिट से गिरफ्तार किया गया था।
V.O. :- धर्म परिवर्तन का तार आज़मगढ़ जिले का बलरामपुर से जुड़ा नजर आ रहा, जिसमें दो वर्ष पूर्व धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्यवाही हुई थी। बता दें कि 25 मई 2023 को आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि ग्राम चिरकिहिट पाही पर चाचा घराना में कुछ लोग इकट्ठा होकर हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहां पर भारी भीड़ थी। देखा व सुना गया तो मजारनुमा बनाकर त्रिशूल गाड़कर उसमें माला फूल लपेटकर व लाल, पीला, हरा कपड़ा बांधकर कौव्वाली गाते हुए तकरीरें पढ़ी जा रही थी। जहां मुस्लिम धर्म की तारीफ की जा रही थी तथा हिन्दू धर्म के मान्यताओं को पाखण्ड व झूठा बताया जा रहा था। मुस्लिम धर्म के हिसाब से हिन्दूओं को प्रलोभन देकर हिन्दू से मुसलमान बनाया जा रहा था। जहां सामने टेन्ट लगे हुए जिन लोगों द्वारा हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा था, मौजूद आरोपियों में अवधेश सरोज उर्फ वकील, उषा देवी पत्नी अवधेश सरोज निवासीगण चिरकिहिट थाना देवगांव, पन्ना लाल गुप्ता निवासी असाऊरटीकर थाना गंभीरपुर, फरीद मोहम्मद निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग बलरामपुर स्थाई पता ग्राम दिलावर थाना इतरौली बलरामपुर, मो. सबरोज निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग थाना बलरामपुर, रमजान निवासी रेतवांगाढ़ा थाना धानेपुर गोंडा जो डोल बजा रहे थे। रसीद निवासी मदपुर थाना अतरौली बलरामपुर, सहाबुद्दिन निवासी रेहरामाफी थाना गेड़ार बुजुर्ग बलरामपुर, सिकन्दर निवासी मैनपुर थाना बरदह आज़मगढ़, हसीना पत्नी मो. अनीश निवासी उसरगांवा थाना बरदह आजमगढ़, मो. जावेद निवासी दरगाह थाना मधुबन मऊ, फैयाज निवासी अइलिया थाना चन्दवक जौनपुर, कुन्दन बेनवंशी निवासी गोमाडीह थाना गंभीरपुर आजमगढ़, परवेज आजम निवासी सियाह थाना मधुबन मऊ, इरफान अहमद निवासी निवासी दरगाह थाना मधुबन मऊ, साबिर अली निवासी दरगाह मऊ, आकाश सरोज निवासी कुसमुलिया थाना मेंहनगर आज़मगढ़, जावेद अहमद निवासी वार्ड न॑ 10 थाना मधुबन मऊ बताये गये। पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि लोगों को हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कराने पर ऊपर से पैसा मिलता है। हम लोग हिन्दू से मुस्लिम धर्म में तमाम लोगों को इकट्ठा करके धर्म परिवर्तन कराते हैं। उस दौरान मौके पर 7 त्रिशुल, 2 फोटो, 2 ढ़ोल, 2 साउण्ड मिक्सर, 2 हार्मोनियम, 6 साउण्ड बाक्स, 2 साउण्ड हार्न, 2 भगौना, गैस सिलेण्डर व चुल्हा, जनरेटर, टैम्पू, बुलट मोटर साइकिल, अर्टिंगा कार बरामद किया गया था। वाहन मोटरसाइकिल, टैम्पू व आर्टीगा वाहन के बारे में पूछा गया तो बताया कि यहां बहुत से लोग आये थे जो अपनी गाड़ी यही पर छोड़कर भाग गये। अभियुक्तगणों का यह कृत्य विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन 3, 5(1) का दण्डनीय अपराध था। धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला होने पर जिला बलरामपुर के आरोपी पर योगी सरकार की कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि आजमगढ़ में भी बलरामपुर निवासियों द्वारा बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जिसका हिन्दू संगठनों की सूचना पर भंडाफोड़ हुआ था। वहीं इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि लम्बे समय से चिरकिहिट निवासी अवधेश सरोज उर्फ वकील के घर इस्लामिक गतिविधियों का पाया जाना साबित करता है जिसका तार धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ है। हालांकि उस दौरान मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिसमें 4 लोग बलरामपुर, 7 लोग आजमगढ़, 5 लोग मऊ और एक-एक आरोपी जौनपुर और गोंडा के निवासी थे।
Bite :- 1. गौरव सिंह रघुवंशी, प्रान्त संयोजक, विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त
2. दीपचंद सरोज, पड़ोसी
3. अशोक राय, स्थानीय ग्रामीण
4. रविकांत पाठक स्थानीय ग्रामीण
5. अजय राय, स्थानीय ग्रामीण
1
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 11, 2025 12:36:53Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
पति-पत्नी का घर के अंदर मिला शव,
पति-पत्नी की संदिग्ध मौत से सनसनी,
65 वर्षीय अशोक व पत्नी पुष्पा की मौत,
घर के आंगन में मिले दोनों ही शव,
जहर खाकर आत्महत्या की आशंका,
पुलिस ने दोनों शवों को पीएम भेजा,
फॉरेंसिक टीम व पुलिस जांच में जुटी,
नई मंडी के महता क्लब का मामला।
बाइट =रुपाली राव (सीओ मंडी )
3
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 11, 2025 12:34:47Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
प्रेमिका ने प्रेमी के घर में लगाया शादी होने से थी नाराज
एंकर।जबलपुर में प्रेमी की शादी से नाराज एक प्रेमिका ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मामला जबलपुर के अधारताल थाना का है जहां के रहने वाले विजय सोनी के घर में बीती रात आग लग गई।जिसके चलते उसके घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया।बताया जाता है कि यह आग उसकी प्रेमिका ने लगाई है जो कि अपने प्रेमी विजय सोनी द्वारा धोखा देने से नाराज थी और उसने घर में आग लगा दी जिससे कि उसके घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। अधारताल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वही प्रेमिका का कहना है कि वह विजय सोनी के साथ कई साल से साथ में रहती थी लेकिन इसके बाद भी उसने कहीं और शादी कर ली। मामले को लेकर अब आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं कथित प्रेमिका ने भी थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसका कहना है कि आग उसने नहीं लगाई बल्कि उसकी विजय सोनी के साथ हाथापाई हुई थी जिसमें विजय सोनी के हाथ से ही धोखे से घर में आग लग गई फिलहाल अधारताल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जहां शुरू कर दी है
बाइट विजय सोनी की प्रेमिका
बाइट प्रवीण कुमरे टी आई अधारताल
2
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 11, 2025 12:22:12Raipur, Chhattisgarh:
नवा रायपुर अटल नगर के माना-तूता में राज्योत्सव स्थल के सामने 70 एकड़ में प्रस्तावित ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का निर्माण निजी कंपनी पीपीपी मॉडल के तहत करेगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इसकी मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने तैयारियां तेज कर दी हैं और एक महीने के भीतर टेंडर बुलाने की योजना है। 95 करोड़ की लागत से बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
7
Share
Report
Bari, Uttar Pradesh:
जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव निवासी 55 वर्षीया राजकुमारी पत्नी रामानंद शुक्रवार सुबह पशुओं को भूसा डालने के लिए भूसा निकालने के लिए घर के बगल में स्थित भूसा में गयी उसी दौरान भूसा घर में छिपे सर्प ने महिला के पैर में डस लिया महिला ने चीख-पुकार करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दीया महिला की हालत बिगड़ते देख परिजन उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि सर्पदंश से पीड़ित महिला का उपचार किया जा रहा है महिला की स्थिति सामान्य है
7
Share
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार, झालावाड़
Braking News
*ग्रामीणों के लगातार ज्ञापन दिए जाने के बाद हरकत में आया राजस्व विभाग, चारागाह भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त, गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के लूणाखेड़ी गांव का मामला एसडीएम छत्रपाल सिंह चौधरी के नेतृत्व में तहसीलदार जतिन दिनकर की टीम ने की कार्यवाही लूनाखेड़ी गांव में करीब 100 बीघा जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त ग्रामीणों ने जताया एसडीएम छत्रपाल चौधरी का आभार, प्रशासन अन्य गांवों में भी कर सकता हे कार्यवाही*
6
Share
Report
Bairad, Madhya Pradesh:
बैराड़ थाना क्षेत्र के मडरका गांव पुल पर से एक अज्ञात व्यक्ति तालाब में डूब कर लापता हो गया है, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से लगाई गुहार। Collector Shivpuri SP Shivpuri
11
Share
Report