Back
पटना के बाद DEARCH ग्रुप का धमाकेदार आगाज़ दिल्ली में!
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 11, 2025 12:37:19
Delhi, Delhi
पटना के बाद DEARCH ग्रुप दिल्ली में
आज ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हुआ इनॉग्रेशन
डी आर्क ग्रुप के डायरेक्टर ने कहा कि दिल्ली में काम करना थोड़ा चैलेंजिंग जरूर है लेकिन सर्वाइवल भी है
बाईट : रंजन कुमार - संस्थापक
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 11, 2025 17:02:40Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
दुबई कमाने गए एक श्रमिक के शव की आखिरकार वतन वापसी हो गई।
झुंझुनूं के मलसीसर उपखंड क्षेत्र के रामपुरा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सुमेर सिंह मीणा का शव दोपहर बाद घर पहुंचा तो मातम छा गया। घर की महिलाओं ने रोते हुए अंतिम दर्शन किए। पत्नी और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्हें महिलाओं ने संभाला। बेटे को परिवार के सदस्यों ने सांत्वना दी। गमगीन माहौल में मृतक के बेटे प्रदीप मीणा ने मुखाग्नि दी।
सुमेर सिंह एजेंट के जरिए नौकरी के लिए झुंझुनूं से दुबई गया था। 8 महीने जॉब करने के बाद वह लापता हो गया था। मार्च के बाद से परिवार से संपर्क नहीं हो पाया था। इसके बाद सूचना मिली कि उनकी बॉडी बरामद हुई है।
परिवार के लोगों ने बताया कि दुबई में नौकरी के लिए 1 लाख रुपए का कर्ज लिया था। अब वह कर्ज चुका नहीं बल्कि परिवार में एकमात्र कमाने वाला भी इस दुनिया में नहीं रहा है।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (RANA) के अध्यक्ष प्रेम भंडारी के प्रयासों से शव की वतन वापसी संभव हुई। भंडारी ने दुबई पुलिस से मौत की जांच और साजिश या लापरवाही की आशंका की पड़ताल की मांग की है। साथ ही, परिवार को कानूनी सहायता, मुआवजा और कर्ज की राशि वापसी की मांग की
बाइट01-कृष्ण सिंह मृतक रिश्तेदार
बाइट02-मृतक का पुत्र प्रदीप मीणा
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Share
Report
PSPramod Sinha
FollowJul 11, 2025 17:02:29Khandwa, Madhya Pradesh:
*ओंकारेश्वर में मां नर्मदा की आरती अपने भव्य रूप में पुनः शुरू हुई*
एंकर...
ओंकारेश्वर में पवित्र नर्मदा की भव्य आरती पुनः शुरू की गई । 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिदिन होने वाली नर्मदा की आरती बंद हो गई थी। आज श्रावण माह के पहले दिन कलेक्टर ऋषव गुप्ता की पहल पर जिला प्रशासन एवं मंदिर संस्थान की और से यह आरती प्रारंभ की गई है, जो प्रतिदिन नियमित चलती रहेगी।
शाम के समय ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पास नर्मदा नदी के कोटितीर्थ घाट पर मां नर्मदा की आरती अब भव्य रूप में शुरू की गई है। अब प्रतिदिन शाम को वैदिक आचार्यजन विधि विधान से मां नर्मदा का पूजन, अभिषेक एवं महाआरती करेंगे।
देश दुनिया से यहां आने वाले तीर्थयात्री हरिद्वार और ऋषिकेश की तरह ओंकारेश्वर नगरी में मां नर्मदा के तट पर होने वाली महाआरती में बड़ी संख्या में शामिल हो सकेंगे। मंदिर प्रशासन के इस निर्णय की श्रद्धालुओं ने सराहना की है।
Footage
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 11, 2025 17:02:09Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण आभियान में लापरवाही बरतने वाले 3 शिक्षकों को किया गया सस्पेंड, एक शिक्षक का रोका गया वेतन और मांगा गया जवाब, डीईओ ने कहा लापरवाही बरतने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
Anchor - बिहार में इन दिनों मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण आभियान का काम तेजी से चल रहा है और ऐसे में जो भी कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं उनपर कार्रवाई भी हो रही है.इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने बरी कारवाई करते हुए मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है और वहीं एक शिक्षक का वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया गया है.
बताया गया है कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने को लेकर यह बरी कारवाई की गई है.बताया जा रहा है कि मुशहरी प्रखंड के भगवानपुर उत्कर्मित मध्य विद्यालय के शिक्षा सेवक सह बीएलओ जगलाल चौधरी का वेतन फिलहाल रोक दिया गया है.जबकि प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक सह बीएलओ रमेश कुमार मिश्रा को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.जबकि कांटी प्रखंड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय प्रतापपुर पूर्वी के शिक्षक सह बीएलओ मृत्युंजय कुमार सिंह को भी निलंबित कर विभागीय कार्रवाई में शामिल किया गया है.इसके अलावा राजकीय बुनियादी विद्यालय केशरावां के शिक्षक सह बीएलओ राज कुमार दास को भी निलंबित किया गया है और इनके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण आभियान में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और एक शिक्षक से जवाब तलब किया गया है.उन्होने साफ तौर पर कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण आभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी शिक्षको को निर्देष दिया गया है कि समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करे, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
WT - जिला शिक्षा भवन से
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 11, 2025 17:01:59Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से खबर है जहां बिजली करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है घटना नरकटियागंज के ब्लॉक रोड़ की है युवक देर शाम दुकान से पलक निकालने की कोशिश कर रहा था तभी करंट के चपेट में आ गया आनन फानन में युवक को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया मृत युवक का नाम अर्जुन कुमार बताया जा रहा है जो दुकान में काम करता था दुकान बन्द करने के समय हादसे का शिकार हो गया परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है
बाइट_____ परिजन
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 11, 2025 17:01:53Churu, Rajasthan:
विधानसभा क्षेत्र तारानगर
जिला चुरू
स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय
naresh@151974
9414894327
तारानगर।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना पहुंचे ग्राम पंचायत ढिंगी,
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण-चारागाह विकास कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विकास कार्यों का किया निरीक्षण।
तारानगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढिंगी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत सघन वृक्षारोपण एंव चारागाह विकास कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने की।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना एंव भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने के ग्राम पंचायत ढिंगी में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा पंचायत के कायाकल्प,शानदार कार्यों के लिए सरपंच महोदय का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों से इस पहल में जुड़कर पर्यावरण संरक्षण करने हेतु अपील की।
जिला परिषद सीईओ श्वेता कोचर,उपखंड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद,पंचायत समिति विकास अधिकारी अशोक कुमार ,ऊर्जावान सरपंच प्रतिनिधि संदीप सिंह राठौड़, पं.स.सहायक अभियंता विनोद धायल,रेंजर सुनील उपसरपंच
समेत अनेक मौजूद रहे।
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
*बुलंदशहर* पूर्व मंत्री बाहुबली डीपी यादव बोले व्यापारी सुरक्षा फोरम मे ही व्यापारियों की सुरक्षा और हित सम्भव, जिलाध्यक्ष रविन्द्र गोयल के घर पहुचे थे डीपी यादव, इस दौरान प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, लोकसभा अध्यक्ष प्रीतम प्रेम, जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता और मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
1
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 11, 2025 17:01:27Sirohi, Rajasthan:
एंकर: सिरोही से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है… जहां सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रों से पैसे लेकर ट्यूशन कराने का दबाव डालने और फेल करने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि इसके चलते एक छात्रा ने सुसाइड करने तक का प्रयास किया है। फिलहाल स्कूल प्रशासन पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गया है।
आइए पहले ये पूरी रिपोर्ट देखते हैं —
VO : सिरोही के सरकारी स्कूल नवीन भवन में भौतिक विज्ञान के शिक्षक राजेंद्र जैन पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 11वीं के करीब 40 छात्रों को जानबूझकर फेल कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने छात्रों से प्राइवेट ट्यूशन के नाम पर प्रति छात्र 15 हजार रुपए की मांग की थी। आरोप है कि कक्षा में ना तो सही से पढ़ाया गया और ना ही किसी तरह की अतिरिक्त क्लास कराई गई… परिणामस्वरूप 40 बच्चे फेल हो गए।
VO : सिरोही राजकीय उच्च माधमिक नवीन भवन विद्यालय में रिजल्ट आने के बाद आक्रोशित अभिभावक सैकड़ों की संख्या में स्कूल पहुंच गए। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके निलंबन की मांग की। एक छात्रा के मा ने बताया कि सबसे दुखद बात ये रही कि फेल हुई छात्रा ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। वहीं आरोपी शिक्षक ने इन सभी आरोपो को भी बुनियाद बताया।
बाइट - छात्रा की मां अभिभावक
बाइट - अभिभावक
बाइट - राजेंद्र सिंह, आरोपी शिक्षक
vo - स्कूल के प्रिंसिपल भगवत सिंह देवड़ा ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है… लेकिन अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बाइट - भगवत सिंह देवड़ा, प्रिंसिपल
vo - फिलहाल सवाल यह है कि क्या दोषी शिक्षक पर कार्रवाई होगी? क्या छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच होगी? और क्या इन बच्चों का भविष्य बच पाएगा?
अब सबकी नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 11, 2025 17:01:08Jalore, Rajasthan:
जालोर :बागरा पुलिस की ऑपरेशन अखरोट के तहत बड़ी कार्रवाई
अवैध रूप से स्टॉक की गई करीब 400 टन बजरी को किया सीज,बिना परमिट भंडारण करने पर खनन विभाग को बुलाकर कार्रवाई जारी,आरोपी सूरज भारती की तलाश में गांव रायपुरिया में दबिश,आरोपी के घर के पीछे बिना परमिट 400 टन अवैध बजरी की जब्त,सरहद सतापुरा में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालक को दस्तयाब कर बरलुट थाना को किया सुपुर्द,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में एसआई भागीरथराम मय टीम ने गई कार्रवाई।
0
Share
Report
MPMahesh Pareek
FollowJul 11, 2025 17:00:58Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाई कोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील फतेहराम मीणा की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम के बीच हुई मारपीट के बाद समरावता में हुए उपद्रव को लेकर नरेश मीणा को राहत दी है। जस्टिस प्रवीर भटनागर की एकलपीठ ने आरोपी नरेश मीणा की तीसरी जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। निचली अदालत में जमानत-मुचलके पेश होने के बाद मीणा जेल से बाहर आएगा। वह बीते 13 नवंबर से जेल में बंद है।
बॉडी- याचिका में नरेश की ओर से अधिवक्ता फतेहराम मीणा ने कहा कि उसके खिलाफ राजनीतिक दुर्भावना के चलते केस दर्ज किया है। उपद्रव में उसका कोई हाथ नहीं है और ना ही उसकी इसमें कोई सक्रिय भूमिका नहीं रही है। मामले में निचली अदालत ने उसके खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इसके अलावा प्रकरण में 144 गवाहों के बयान होने है। जिसमें लंबा समय लगेगा। इसके अलावा प्रकरण से जुड़े सह आरोपियों को पूर्व में ही जमानत दी जा चुका है। इसके जवाब में राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि नरेश मीणा ने ही लोगों को उपद्रव के लिए उकसाया था। उसके कहने पर ही वाहन जलाए व पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई। इस घटना में 27 पुलिसकर्मियों को चोटें आई है और 42 वाहन जले हैं। इसलिए उसे जमानत नहीं दी जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान समरावता गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर रखा था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा वहां ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठा था। इस दौरान मीणा ने अधिकारियों पर ग्रामीणों से जबरन मतदान कराने का आरोप लगाया और मतदान बूथ पर मौजूद एसडीएम अमित चौधरी से धक्का-मुक्की की और थप्पड मार दिया। घटना के बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ अलग-अलग कई मामले दर्ज किए थे। गत तीस मई को हाईकोर्ट ने थप्पड कांड में नरेश मीणा की द्वितीय जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे।
BYTE- फतेहराम मीणा, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 11, 2025 17:00:49Sirohi, Rajasthan:
एंकर : सिरोही जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है — जहाँ पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग बालिका से शादी रचाकर दुष्कर्म करने वाले एक हिस्ट्रीशीटर तांत्रिक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यही नहीं, उसके सहयोगी को भी दस साल के कठोर कारावास से दंडित किया गया है।
vo: मामला सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र का है, जहां तांत्रिक रामलाल उर्फ रामाराम हरिजन ने पहले तो अंधविश्वास के नाम पर एक नाबालिग को अपने जाल में फंसाया, फिर जंगल में ले जाकर शादी रचा डाली।
इतना ही नहीं, पंचायत में भी इस शादी को मंदिर विवाह बताकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवा दिए गए। आरोपी ने नाबालिग के आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलकर उसे बालिग साबित करने की कोशिश भी की — लेकिन पुलिस जांच में स्कूल रिकॉर्ड और मूल दस्तावेजों से पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।
vo: विशेष पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अनूप कुमार पाठक ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया। कोर्ट ने तांत्रिक को आजीवन कारावास के साथ एक लाख रुपये का आर्थिक दंड भी सुनाया है। वहीं उसके सहयोगी को दस साल के कठोर कारावास और बीस हजार रुपये के आर्थिक दंड से दंडित किया गया है। कोर्ट ने स्पष्ट टिप्पणी की कि विकलांगता अपराध करने का अधिकार नहीं दे सकती।
vo: पीड़ित परिवार ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद अनादरा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अनादरा थानाधिकारी हिंगलाज दान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गुजरात के डीसा के चाणौद से गिरफ्तार किया। मामले की विस्तृत जांच थानाधिकारी सरिता विश्नोई ने की और अप्रैल में चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई। लोक अभियोजक मोहन सिंह और प्रो बोनो एडवोकेट भैरूलाल सिंह ने इस केस की पैरवी की और कोर्ट में 34 गवाह और 190 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए गए।
बाइट - भैरूपाल सिंह, प्रो बोनो एडवोकेट
बाइट - अनिल बेनीवाल, एसपी, सिरोही
vo: कोर्ट ने अपने फैसले में सख्त संदेश दिया है कि नाबालिगों के साथ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस फैसले से पीड़ित परिवार को न्याय मिला है और समाज को एक बड़ा संदेश भी।
शरद टाक
जी राजस्थान, सिरोही
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 11, 2025 17:00:22Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में कावड़ यात्रा को लेकर एटा जिला प्रशाशन और एटा पुलिस दिखी अलर्ट मोड पर...एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह और एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, करीब 20,000 हजार रुपए वसूला गया जुर्माना,
आज से शुरू हुआ सावन का पवित्र पर्व, एसडीएम और ईओ नगर पालिका प्रभारी सतीश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान,
शहर के शिकोहाबाद रोड,हाथी गेट,जीटी रोड और माया पैलेस चौराहा सहित अन्य जगहों पर चलाया गया अतिक्रमण अभियान,
एसडीएम और नगर पालिका टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुये दर्जनों अतिक्रमणकारी व्यापारियों के काटे 5000-5000 रुपए के चालान,
कावड़ यात्रा रूट पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा-EO
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowJul 11, 2025 17:00:15Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर—खबर भदोही से है जहां इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है ,पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है
वीओ 1—दरअसल पूरा मामला सुरियावां थाना क्षेत्र बनवासी बस्ती का है जहां घर के बाहर सो रही 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची को रात में एक युवक उठा ले गया और घर से 1 किलोमीटर दूर एक पुल के पास जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया बच्ची को लहुलुहान देख आरोपी युवक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया सुबह जब परिजन बच्ची को खोजते हुए वहां पहुंचे तो देखा कि बच्ची लहुलुहान है और शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था जिसे देखकर परिजन रोने चिल्लाने लगे परिजनों के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर इलाज के लिए ले गई जहां पर डाक्टरों ने पुष्टि किया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है और बच्ची की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया और पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई लड़की के पिता ने बताया कि बच्ची घर पर सोई थी रात को अचानक आरोपी युवक उठा ले गया जिसे खोजते रहे तो घर से 1 किलोमीटर दूर बच्ची का कपड़ा और बच्ची बेहोश हालत में पड़ी हुई थी और आरोपी का शर्ट और मोबाइल पड़ा हुआ मिला था फिलहाल पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया है और उसके खिलाफ कठोरतम कारवाई की तैयारी में जुट गई है।
बाइट—अभिमन्यु मांगलिक, Sp भदोही
0
Share
Report
Patna, Bihar:
जौनपुर के थाना बरसठी पुलिस ने जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले 10 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है । बीते 9 जुलाई को कुछ युवकों ने चैन पुलिग कर पुरानी रंजिश में ट्रेन रोकी । यात्रियों से मारपीट की विरोध पर उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव किया, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन के कई कोच के शीशे टूट गए ।पुलिस ने कार्रवाई की और 10 उपद्रवियों को पकड़ा जो तस्वीरों में लंगड़ा के चलते देखे जा सकते हैं ।
3
Share
Report
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धारदार हथियार से वार कर तहेरे/मौसेरे भाई की हत्या करने वाले हत्यारोपी भाई को किया गिरफ्तार।जिसके कब्जे/निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बलकटी बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा शराब पीने के दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार (बलकटी) से वार कर अपने तहेरे/मौसेरे भाई की हत्या करने की घटना कारित की गयी थी।
2
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 11, 2025 16:33:35Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- यूपी सरकार में कृषि मंत्री के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
- कृषि मंत्री ने खाद के दुकानों का किया औचक निरीक्षण
- यूरिया खाद की उपलब्धता की जानी जमीनी हकीकत
- थोक बिक्री रजिस्टर,स्टाक रजिस्टर की गहनता जांच
- खाद के दुकानों का भी कृषि मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
- निर्धारित दर से अधिक दाम पर बेचने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की कही बात
- सरकार द्वारा निर्धारित है यूरिया खाद की तय रकम 266.50 रुपये
- यूरिया की कोई कर रहा कालाबाजारी तो करे सख्त कार्रवाई
- हाटा क्षेत्र का पूरा मामला।
5
Share
Report